Saturday, April 25, 2020

कोरोना से बचाने को बदल दिया रिक्शा का डिजाइन, आनंद महिंद्रा ने दिया बड़ा गिफ्ट April 25, 2020 at 02:31AM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी है। लॉकडाउन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना तो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में एक ई-रिक्शा चालक ने अपनी रिक्शा को कुछ ऐसा डिजाइन दिया है कि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियम फॉलो होते हैं। इस डिजाइन को देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इस शख्स की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। ऐसा है रिक्शा का डिजाइन इस ई-रिक्शा के डिजाइन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। रिक्शा का विडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रिक्शा चालक पश्चिम बंगाल का लग रहा है। इस रिक्शा को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी सवारी एक दूसरे को टच नहीं कर पाएगी। रिक्शा में चालक समेत 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। हर सवारी के बैठने के लिए अलग सेक्शन तैयार किया गया है। आप भी देखिए विडियो- आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब ऑफर आनंद महिंद्रा ने इस खोज की तो तारीफ की ही, साथ ही इस शख्स को जॉब का ऑफर भी दिया है। उन्होंने कंपनी के कार्यकारी निदेशक (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर से इस ड्राइवर को रिसर्च एंड डिवेलपमेंट टीम में बतौर एडवाइजर अपॉइंट करने की सलाह दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'हमारे देश के लोगों की तेजी से नया खोजने की और नई परिस्थितियों में ढल जाने की क्षमता देख मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं।'

₹5000 में ऑनलाइन बुक हो रही BS6 महिंद्रा XUV500, लॉन्चिंग जल्द April 25, 2020 at 01:10AM

नई दिल्ली। महिंद्रा जल्द ही अपनी एसयूवी कार को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसके सभी वेरियंट के फीचर्स बताए थे। अब कंपनी ने नई कार की लॉन्चिंग से पहले इसकी ऑनलाइन प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अपडेटेड कार चार वेरियंट - W5, W7, W9 और W11 (O) में आएगी। ग्राहक 5000 रुपये देकर इस अपडेटेड मॉडल की बुकिंग कर सकते हैं। BS6 इंजन के साथ कंपनी ने एंट्री लेवल W3 वेरियंट को हटाने का फैसला किया है। ऐसा होगा कार का इंजन नई महिंद्रा XUV500 में पहले वाला ही 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन बीएस6 तकनीक के साथ मिलेगा। यह इंजन 153bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 मॉडल 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा। यह भी पढ़ें: कार के बेस वेरियंट में मिलने वाले स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिल्वर ग्रिल इंसर्ट, रूफ रेल्स, ब्लैक कलर फॉगलैंप बेजल, 6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, साउंड सिस्टम, वॉइस कमांड, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग लॉक, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार के टॉप मॉडल में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 तरफ इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल ड्राइवर सीट, कल्टेड लेदर, कनेक्टेड ऐप, साइड व कर्टन एयरबैग्स और माइक्रो हाइब्रिड टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

सेल्टॉस की तरह धूम मचाएगी Kia Sonet कार? जल्द होगी लॉन्च April 24, 2020 at 09:37PM

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2020 के सेकंड हाफ में दिवाली से पहले लांच करेगी। कंपनी ने इस कार को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। भारत में यह कंपनी की सबसे सस्ती कार हो सकती है। इससे पहले खबरें आ रही थी कि इसे अगस्त में लांच किया जा सकता है, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग एक महीना देरी से होगी। इस कार का प्रॉडक्शन आंध्र प्रदेश में कंपनी के अनंतपुर प्लांट में किया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का टारगेट पहले साल में ही इसकी 70 हजार यूनिट बेचने का है। किआ सॉनेट को वाले प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार का सीधा मुकाबला , टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300 और ह्यूंदै वेन्यू जैसी कारों से रहेगा। इसकी कीमत 7 लाख से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ऐसा होगा कार का इंजन Kia Sonet एसयूवी 3 इंजन ऑप्शन में आएगी। 1-लीटर पंट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन। कार का 1.0 लीटर इंजन 118bhp की पावर, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 1.5 लीटर डीजल इंजन 99bhp की पावर जेनरेट करेगा। ऐसे होंगे कार के फीचर्स सेल्टॉस की तरह किआ की यह नई एसयूवी भी फीचर लोडेड होगी। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। एसयूवी UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस होगी, जिसमें 5 अलग-अलग कैटिगरी के तहत 37 फीचर्स मिलेंगे। इनके अलावा सॉनेट में कई और लेटेस्ट फीचर होंगे।

8 लाख से कम की इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलेगी 300 किलोमीटर April 24, 2020 at 08:13PM

नई दिल्ली। चीन के ऑटोमोबाइल मार्केट में नई Maple 30X लॉन्च हुई है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को Fengsheng Automotive नाम की कंपनी ने लॉन्च किया है। कार की कीमत 9,778 डॉलर (करीब 7.46 लाख रुपये) रखी गई है। बता दें कि इन दिनों भारत ही नहीं, दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है, हालांकि अधिकतर इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल या डीजल गाड़ियों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार बाजार में तहलका मचा सकती है। यह 4 मीटर से कम वाली सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार है। दुनियाभर में यह कार का सबसे ज्यादा पॉप्युलर सेग्मेंट है। यह कार चार वेरियंट और पांच कलर ऑप्शन में आती है। इसका ड्यूल-टोन ऑप्शन काफी हद तक की याद दिलाता है। फुल चार्ज पर चलेगी 300 किलोमीटर इलेक्ट्रिक कार में 95PS की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कंपनी दावा करती है कि यह फुल चार्ज होकर 306 km की रेंज तक चल जाएगी। कार की बैटरी फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ आती है। यह फास्ट चार्जर से 30 मिनट में ही 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल, GKUI इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्लैट-बॉटम स्टियरिंग वील मिलता है। कार के टॉप वेरियंट में सनरूफ भी दिया गया है। चीन में इस कार की बिक्री जल्द ही शुरू होगी। मैपल 30X के ग्रिल से लेकर हेडलैंप और बोनट तक टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट जैसा है। बता दें कि इसी डिजाइन वाली टाटा नेक्सॉन EV भारत की सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक SUV कार है।