Saturday, January 23, 2021

Maruti Suzuki की इस कार ने मचाया धमाल, 23 लाख यूनिट्स की सेल January 23, 2021 at 07:03PM

नई दिल्ली ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि कंपनी की पॉप्युलर हैचबैक कार ने 23 लाख यूनिट्स का सेल का आंकड़ा पार कर लिया है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे सफल कारों में से एक है। 15 साल में बिकी 23 लाख यूनिट्स कंपनी ने इस कार को भारत में साल 2005 में लॉन्च किया था। यानी इस कार ने 23 लाख यूनिट्स सेल करने में 15 सालों का वक्त लिया। इस कार का करंट जेनेरेशन मॉडल ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था। पहली 5 लाख यूनिट सेल होने में इस कार को 5 साल का वक्त लगा। वहीं अगली 5 लाख यूनिट सेल करने में कंपनी ने सिर्फ 3 साल का वक्त लिया। वहीं लाख पहुंचने में कंपनी ने साल 2016 तक वक्त लिया। इसके बाद अगले 4 साल में कंपनी ने 8 लाख यूनिट्स की बंपर सेल की। पिछले साल कंपनी ने 160,700 यूनिट्स की सेल की। स्विफ्ट फेसलिफ्ट का इंतजार कंपनी इस हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसकी टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी थी। 2021 Maruti Swift Facelift में नई ग्रिल, डुअल टोन एक्सटीरियर और नया इन्फोटेनमेंट सिस्टस समेत कई धांसू और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसके बाद यह हैचबैक और ज्यादा खास हो जाएगी। मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को पिछले साल ही इंटरनैशनल मार्केट में उतार दिया गया था, लेकिन भारत में इसका बेसब्री से इंतजार होता रहा और अब जाकर नई और बेहतर मारुति स्विफ्ट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फेसलिफ्ट वर्जन को मार्च 2021 में लॉन्च कर सकती है। साथ ही 2021 Maruti Swift Facelift में नई अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेगी।

भारत में हो रही इस धांसू कार की वापसी, 5 महीने सोल्ड आउट हो गया था पहला बैच January 23, 2021 at 01:54AM

नई दिल्ली भारत में अपनी एक सफल कार की भारतीय बाजार में वापसी कर रहा है। को भारत में वापस ला रहा है। इससे पहले भारतीय बाजार में इस कार का एक बैच आ चुका है जो महज 5 महीने में सोल्ड आउट हो गया था। भारत में सोल्ड आउट हुआ पहला बैच भारत में Skoda Karoq का पहला बैच महज 5 महीने में ही सोल्ड आउट हो गया था। इस बैच में कंपनी ने 1000 यूनिट सोल्ड की थी। कंपनी ने अक्टूबर 2020 तक ये यूनिट्स सेल कर दी थी। CKD यूनिट्स ला रही है कंपनी इस बार कंपनी इस कार की कंप्लीटली नॉक डाउन (CKD) यूनिट्स लाएगी। इससे पहले कंपनी ने कंप्लीटली बिल्ट यूनिट्स (CBU) का आयात किया था। कार को मिले अच्छे रिस्पॉन्स को लेकर उत्साहित कंपनी इस कार को भारत में वापस ला रही है। स्कोडा की यह 5-सीटर एसयूवी भारतीय बाजार में जीप कंपस और ह्यूंदै टक्सन जैसी गाड़ियों के मुकाबले उतारी गई थी। कैरक एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आती है। इसमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो फोक्सवैगन T-ROC में दिया गया है। 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 148bhp का पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कैरक की लंबाई 4,382mm, चौड़ाई 1,814mm और ऊंचाई 1,605mm है। एसयूवी का वीलबेस 2,638mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है। इसमें 521-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे पीछे वाली सीट्स को पूरी तरह फोल्ड करके 1,810-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। स्कोडा कैरक अपनी कैटिगरी की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है। यूरो एनसीएपी से इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है।

2021 Toyota Fortuner facelift: First impression January 23, 2021 at 02:30AM

In its first launch of the year, Toyota Kirloskar Motor has shunned its protractors, ensuring the facelift is more powerful and torquey, with better creature comforts and design changes, which are not abrupt.

Tata Altroz vs Hyundai i20 vs VW Polo: Turbo price comparison January 23, 2021 at 03:37AM

The Tata Altroz iTurbo is the automaker’s shot at redemption as the line-up is now fully-loaded and versatile enough to take on its prime rival, the 3rd-gen Hyundai i20. TOI Auto takes a look at the pricing of the three main rivals and which suits your wallet best.

Ducati Scrambler रेंज की तीन नई मोटरसाइकिलें भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें January 22, 2021 at 11:54PM

नई दिल्ली। Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी तीन नई BS6 Scrambler मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है। बीएस6 मॉडल वाली की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। वहीं, बीएस6 मॉडल वाली Scrambler Icon की कीमत 8.49 लाख रुपये है। जबकिस बीएस6 मॉडल वाली की कीमत 10.99 लाख रुपये है। कंपनी ने इन मोटरसाइकिलों की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर अपनी पसंद की बाइक को बुक कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर बाइक को बुक किया जा सकता है। नए BS6 Scrambler रेंज की डिलीवरी 28 जनवरी 2021 से शुरू हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले Ducati ने पिछले साल सितंबर महीने में अपनी बीएस6 मॉडल वाली Scrambler 100 Pro बाइक को भारत में लॉन्च किया था। 2021 और Scrambler Icon Dark के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इन बाइक्स में पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 803 सीसी का L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8,250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,750 आरपीएम पर 66.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Scrambler Icon में ग्राहकों को 62 Yellow कलर स्कीम के अलावा अब Ducati Red का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इसमें अपडेट सस्पेंशन सेटअप और कॉर्नरिंग एबीएस फीचर मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक इन मोटरसाइकिलों में डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम का भी ऑप्शन चुन सकते हैं। Scrambler 1100 Dark Pro के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें रेगुलर Scrambler 1100 का 1,079 सीसी का L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 85 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,750 आरपीएम पर 88 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें राइड-बाई-राइड के साथ तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें एक्टिव, सिटी और जर्नी शामिल हैं।

बुरी खबर! Suzuki Access 125 की कीमतें हो गई महंगी, जानें कितने बढ़ें दाम, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट January 22, 2021 at 10:50PM

नई दिल्ली।सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपने स्कूटर की कीमतों को महंगा कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में केवल 186 रुपये की ही बढ़ोतरी की है। बता दें कि मौजूदा समय में Access 125 के पांच वेरिएंट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हो रही है। Suzuki Access 125 के सभी वेरिएंट्स की नई कीमतें
  • Suzuki Access 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट- 70,686 रुपये
  • Access 125 ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट- 72,386 रुपये
  • Access 125 स्पेशल एडिशन ड्रम ब्रेक वेरिएंट के साथ अलॉय व्हील- 74,086 रुपये
  • Access 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट- 73,286 रुपये
  • Access 125 स्पेशल एडिशन डिस्क ब्रेक वेरिएंट- 74,986 रुपये
सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। इंजन Suzuki Access 125 की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT से लैस है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया है। डायमेंशन नई Suzuki Access 125 की लंबाई 1870 मिलीमीटर, चौड़ाई 690 मिलीमीटर और ऊंचाई 1160 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 773 मिलीमीटर है। फ्यूल टैंक और वजन Suzuki Access 125 में 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, अगर इसके वजन की बात करें, तो इसके स्टील ड्रम का कर्ब वजन 104 किलोग्राम है। जबकि, इसके अलॉय डिस्क और अलॉय ड्रम का कर्ब वजन 103 किलोग्राम है।