Friday, October 16, 2020

Bajaj Pulsar 125 Split Seat का सस्ता वेरियंट लॉन्च, जानें कीमत October 16, 2020 at 03:13AM

नई दिल्ली Bajaj Auto ने Pulsar 125 Split Seat मॉडल का ड्रम ब्रेक वेरियंट लॉन्च किया है। इस नए वेरियंट को कंपनी ने 73,274 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। 125cc की इस बाइक के डिस्क ब्रैक वेरियंट के डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 80,218 रुपये है। यानी ड्रम ब्रेक वेरियंट डिस्क ब्रेक की तुलना में करीब 7,000 रुपये सस्ता है। यह बाइक ब्लैक रेड और ब्लैक सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जून में लॉन्च हुआ था स्प्लिट सीट वेरियंट कंपनी ने जून 2020 में इस बाइक को लॉन्च किया था। स्टैंडर्ड पल्सर 125 के मुकाबले नए स्प्लिट सीट वेरियंट में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इनमें स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और स्पोर्टी बेली पैन शामिल हैं, जो इसे स्टैंडर्ड पल्सर 125 से अलग लुक देते हैं। नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइक तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें ब्लैक रेड, ब्लैक सिल्वर और मैट ब्लैक के साथ नियॉन ग्रीन शामिल हैं। इंजन ओर पावर नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट में भी स्टैंडर्ड पल्सर 125 वाला इंजन है। बीएस6 कम्प्लायंट 125 cc का यह इंजन 8500 rpm पर 11.6 bhp की पावर और 6500 rpm पर 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई पल्सर 125 के फ्रंट में 240 mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के वील्ज 17-इंच के हैं। सस्पेंशन की बात करें, तो फ्रंट में 31 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन हैं।

नए अवतार में लॉन्च हुआ Hero Pleasure Plus स्कूटर, जानें कीमत और खूबियां October 16, 2020 at 02:45AM

नई दिल्ली Hero MotoCorp फेस्टिवल सीजन में अपनी सेल बूस्ट करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में Maestro Edge 125 का स्टेल्थ एडिशन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपने पॉप्युलर स्कूटर Pleasure Plus 110cc का प्लेटिनम वेरियंट लॉन्च किया है। प्लेटिनम वेरियंट में क्या नया ? कंपनी ने प्लेजर प्लस का प्लेटिनम वेरियंट 60,950 रुपये में लॉन्च किया है जो स्कूटर के टॉप मॉडल से भी 2000 रुपये महंगा है। इस वेरियंट में कंपनी ने कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। स्कूटर का यह नया वेरियंट मैट ब्लैक फिनिश के साथ आता है जो देखने में पहले से काफी ज्यादा आकर्षक लगता है। यह स्कूटर ब्राउन कलर्ड इनर पैनल्स और ड्यूल टोन सीट के साथ आता है। मिरर्स को भी क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है जिससे इस स्कूटर को रेट्रो लुक मिलता है। इस स्कूटर में लो फ्यूल इंडिकेटर के रूप मे नया फीचर भी दिया गया है। स्कूटर में कोई मकैनिकल बदलाव नहीं इस स्कूटर में कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है। प्लेजर प्लस में XSens टेक्नॉलजी के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 110cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 rpm पर 8.04 bhp की पावर और 5500 rpm पर 8.7 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन CVT यूनिट से लैस है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 प्लेजर प्लस 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देता है। 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हीरो प्लेजर प्लस 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें मिडनाइट ब्लैक, स्पोर्टी रेड, पोल स्टार ब्लू, पर्ल सिल्वर वाइट, मैट वर्नियर ग्रे, मैट मेटैलिक रेड और मैट ग्रीन शामिल हैं। हीरो के इस स्कूटर की मार्केट में टक्कर TVS Scooty Zest 110 से है। हालांकि, टीवीएस ने अभी अपना यह स्कूटर बीएस6 में अपडेट नहीं किया है। बीएस6 स्कूटी जेस्ट 110 जल्द लॉन्च होने वाली है।

Audi ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे 'सस्ती' SUV, जानें कितनी है कीमत October 16, 2020 at 12:12AM

Audi ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे 'सस्ती' SUV, जानें कितनी है कीमत

नई दिल्ली

Audi Q2 को भारत में ऑफिशल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह मौजूदा समय में भारत में कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल है। कंपनी ने इस कार को भारत में ₹34.99 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। यह कार एक्स्टीरियर लाइन और डिजाइन लाइन ग्रेड्स में आती है। स्टैंडर्ड, प्रीमियम, प्रीमियम प्लस I, प्रीमियम प्लस II ऐंड टेक्नॉलजी ट्रिम्स में उपलब्ध है।



​ये हैं खूबियां
​ये हैं खूबियां

इस कार में ऑउडी वर्चुअल कॉकपिट दिया गया है। कार में 12.3 इंच MMI नेविगेशन , ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8.3 इंच डिस्प्ले, सनप्रूफ, एंबिएंट लाइटनिंग, LED हेडलाइट और रिवर्स कैमरा भी दिया गया है। कार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190PS पावर 320Nm टॉर्क जेनेरेट करते है। कार में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल वील ड्राइव दिया गया है। यह कार 6.5 सेकेंड में 0-100kmpl की स्पीड पकड़ सकती है।



​Q सीरीज का एंट्री लेवल मॉडल
​Q सीरीज का एंट्री लेवल मॉडल

ऑउडी Q2 कंपनी की एंट्री लेवल SUV कार है। यह कार फॉक्सवैगन के MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस कार की लंबाई 4,191 मिमी है। इस कार की चौड़ाई 1,794 मिमी है। कार की हाइट 1,508mm है। वीलबेस 2,601mm है।



आउडी Q2 की कीमत
आउडी Q2 की कीमत

इस कार की शुरुआती कीमत 34.99 लाख रुपये है। वहीं कार के टॉप मॉडल की कीमत 48.89 लाख रुपये है। कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग्स लेनी शुरू कर दी हैं। यह कार बुक करने के लिए आपको 2 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा।




महंगी हो गई Tata Nexon EV, जानें अब कितनी हुई कीमत October 15, 2020 at 09:55PM

नई दिल्ली Tata Motors ने अपनी Nexon EV की कीमत में बढ़ोतरी की है। नेक्सॉन ईवी अब 26,000 रुपये महंगा होगा। कंपनी ने XZ+ और XZ+ LUX वेरियंट की कीमत बढ़ाई है। वहीं कार के बेस XM वेरियंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नेक्सॉन EV की कीमत टाटा नेक्सॉन ईवी के XM वेरियंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है। वहीं XZ+ और XZ+ LUX वेरियंट की कीमत अब क्रमश: 15.25 लाख और 16.25 लाख रुपये है। इससे पहले कार की कीमत 13.99 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये के बीच थी। बैटरी और परफॉर्मेंस टाटा नेक्सॉन ईवी में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 312 किलोमीटर की लंबी रेंज टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 9.9 सेकंड का समय लगेगा। स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। वहीं, फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।