Monday, May 11, 2020

Tesla CEO Elon Musk restarts California factory amid lockdown May 11, 2020 at 08:11PM

Tesla CEO Elon Musk confirmed Monday that the company has restarted its California factory, a move that defied local government orders involving measures to contain the coronavirus.

कावासाकी लाया सवा 6 लाख की धांसू बाइक May 11, 2020 at 07:49PM

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में कम्प्लायंट 2020 लॉन्च कर दी। इसकी कीमत 6.24 लाख रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले BS6 की कीमत 35 हजार रुपये ज्यादा है। खास बात यह है कि कंपनी ने अपडेटेड बाइक पहले जो कीमत के संकेत दिए थे, उससे कम कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है। बता दें कि डीलरशिप पर बुकिंग शुरू होने के कुछ ही दिन में अपडेटेड बाइक को बाजार में उतारा है। नई में पुराने मॉडल वाला 649cc पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो अब कम्प्लायंट है। अपडेटेड इंजन के साथ रिवाइज्ड एग्जॉस्ट और एयरबॉक्स दिए गए हैं। इंजन पावर पहले जितना ही है, लेकिन टॉर्क थोड़ा कम हुआ है। बीएस6 निन्जा 650 का इंजन 68 PS की पावर और 64Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन में इंजन का टॉर्क 65.7Nm था। इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। अपडेटेड बाइक का वजन पहले की तरह 196 किलोग्राम ही है। पहले से ज्यादा शार्प लुकअपडेटेड निन्जा 650 का फ्रंट लुक पुराने मॉडल से अलग है। बाइक का रिडिजाइन्ड फ्रंट एंड हाल में आई कंपनी की Ninja 400, ZX-6R और Versys 1000 बाइक्स जैसा है। लॉन्गर नोज के साथ फ्रंट में नई ट्विन-एलईडी हेडलाइट दी गई हैं। बाइक की विंडशील्ड और साइड फेयरिंग में भी थोड़ा बदलाव हुआ है, जिससे निंजा 650 अब पहले की तुलना में ज्यादा शार्प दिखती है। बीएस6 निन्जा 650 की रियर डिजाइन में भी कुछ चेंज हुए हैं, जिनमें चौड़ी-मोटी पिल्यन सीट और रिवाइज्ड टेललाइट शामिल हैं। फीचर्स अपडेटेड निन्जा 650 में डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स दिए गए हैं। बाइक में 4.3 इंच का फुल-टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसमें ब्लूटूथ, जीपीएस लॉग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। नई बाइक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Maruti Suzuki resumes car manufacturing at Manesar plant May 11, 2020 at 07:03PM

Toyota expects annual operating profit to drop 80% as virus saps car sales May 11, 2020 at 07:34PM

Toyota Motor Corp said on Tuesday it expects to post its lowest annual operating profit in nine years as the automaker grapples with the impact of the novel coronavirus, which has sapped global demand for cars.

India will be risking economic hara-kiri, if lockdown extended: Mahindra May 11, 2020 at 06:06AM

Leading industrialist Anand Mahindra on Monday said that if lockdown is extended for much longer duration then the country will be "risking economic hara-kiri".

Automakers warn of up to 45% sales drop as economy slumps May 11, 2020 at 05:16AM

Automakers have warned that total automobile sales could fall as much as 45% in the current fiscal year in a worst-case scenario as economic growth slumps due to the Covid-19 pandemic, and they are seeking government help through the crisis.

4 tips to keep tyres in good shape during lockdown May 11, 2020 at 05:38AM

The national lockdown has curbed the movement of people making the vehicles unused for an extended period. Any machine which is left unused is bound to give trouble when restarted. Hence, it becomes important to maintain our objects to enhance longevity.

FASTag technology ensuring safety during Covid-19 times: NHAI May 11, 2020 at 05:46AM

FASTag, an inclusive technological tool for toll collection on highways, is ensuring safety of commuters during Covid-19 times, the NHAI said on Monday. A total of 1.68 crore FASTags have been issued across the country till the beginning of May 2020.

Boost for bikes as Europeans gear up for coronavirus commute May 11, 2020 at 04:56AM

Bicycles could play a central role in more major European cities as governments scramble to get commuters back to work without crowding buses or trains after coronavirus lockdowns are eased.

फोक्सवैगन लाया 'स्पेशल' पोलो और वेंटो, जानें कीमत May 11, 2020 at 04:00AM

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में Polo और Vento के लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किए हैं। इन्हें और नाम से बाजार में उतारा गया है। TSI एडिशन की कीमत 7.89 लाख और की 10.99 लाख रुपये है। इंडिया की वेबसाइट से दोनों कारों की बुकिंग की जा सकती है। फोक्सवैगन की दोनों लिमिटेड एडिशन कारों में बीएस6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 110hp का पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों मॉडल्स के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। टीएसआई एडिशन पोलो और वेंटो में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है। माइलेज फोक्सवैगन का दावा है कि पोलो टीएसआई का माइलेज 18.24 किलोमीटर और वेंटो टीएसआई का माइलेज 17.69 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्टैंडर्ड मॉडल से सस्ते लिमिटेड एडिशन और Vento TSI मॉडल्स स्टैंडर्ड पोलो और वेंटो के टॉप वेरियंट Highline Plus पर आधारित हैं। इनके इक्विपमेंट स्टैंडर्ड मॉडल के Highline Plus वेरियंट वाले ही हैं। हालांकि, लिमिटेड एडिशन मॉडल्स की कीमत इनके बराबर वाले स्टैंडर्ड मॉडल से कम है। Polo TSI की कीमत स्टैंडर्ड पोलो Highline Plus वेरियंट से 13 हजार रुपये कम और Vento TSI की कीमत वेंटो Highline Plus वेरियंट से 1 लाख रुपये कम है। लुक फोक्सवैगन पोलो और वेंटो के इन दोनों नए मॉडल्स में स्टाइलिश हनीकॉम्ब ग्रिल, स्पोर्टी बॉडी साइड ग्राफिक्स, पैसेंजर डोर्स पर बोल्ड TSI बैज, ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ग्लॉसी ब्लैक रूफ और ग्लॉसी ब्लैक रियर स्पॉइलर दिए गए हैं।

Watch: Anand Mahindra impressed by innovative car parking technique May 11, 2020 at 03:56AM

अब नहीं खरीद पाएंगे ये तीन कारें, जानें वजह May 11, 2020 at 02:51AM

नई दिल्लीअप्रैल से देश में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ कई कारें बंद हो गईं। ने अपनी तीन कारें Micra, Micra Active और Sunny को भारतीय बाजार में बंद कर दिया है। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट से इन तीनों कारों को हटा दिया है। फिलहाल वेबसाइट पर सिर्फ दो कारें Nissan Kicks और Nissan GT-R लिस्टेड हैं। की इन तीनों कारों की बिक्री बहुत कम हो रही थी। साथ ही इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए बड़ा निवेश करना पड़ता, जो कारोबारी लिहाज से अच्छा नहीं होगा। माना जा रहा है कि इन्हीं वजह से कंपनी ने माइक्रा, और सनी को भारत में बंद कर दिया। साल 2010 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी। 2014 में कंपनी ने इसका हल्का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया। साल 2017 में माइक्रा फेसलिफ्ट आई, जिसमें बड़े बदलाव हुए। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता था, जो 76 bhp की पावर और 104 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस था। माइक्रा में 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन था, जो 63 bhp का पावर और 160 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता था। वहीं, माइक्रा ऐक्टिव की बात करें, तो इसमें 67 bhp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन था। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता था। 2011 में आई निसान सनी को 2011 में भारत में लॉन्च किया गया था। साल 2017 में इसका अपडेटेड मॉडल बाजार में उतारा गया। इस सिडैन कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते थे। पेट्रोल इंजन 98 bhp की पावर और 134 Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजल 85 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलते थे।

Volkswagen Polo, Vento TSI limited edition introduced May 11, 2020 at 02:39AM

Volkswagen Passenger Cars India on Monday introduced limited TSI edition on the Polo and Vento (Highline Plus variants) that are powered by the compact, powerful and economical 1.0-litre TSI BS6 engine and are mated to a new 6-speed manual transmission.

Why Fiat Chrysler, Peugeot $50-billion-deal is important May 11, 2020 at 02:00AM

EU antitrust regulators will decide by June 17 whether to clear Fiat Chrysler and Peugeot maker PSA's $50 billion merger, according to a European Commission filing on Monday.

Nissan India resumes manufacturing, business operations May 11, 2020 at 02:21AM

Nissan India on Monday announced that it has started dispatch of its BS6 vehicles from its alliance manufacturing facility in Chennai to its dealerships in green and orange zone across the country.

Renault restarts, introduces easy EMI schemes to woo customers May 11, 2020 at 12:35AM

Renault India has opened over 194 showrooms and workshops in line with the new safety protocols and the remaining touchpoints will be opened in a phased-wise manner based on permissions from the local authorities, the company announced on Monday.

Toyota Highlander SUV to debut in Europe in early 2021 May 10, 2020 at 11:38PM

Toyota's largest Hybrid SUV, the Highlander, is to go on sale in European markets from early 2021, the company announced on Monday. Available exclusively with a full hybrid powertrain, the Highlander - together with the D-segment RAV4, the C-segment C-HR and the forthcoming B-segment Yaris Cross - is the newest addition to Toyota's European SUV model line-up.

नई स्विफ्ट की तस्वीर लीक, जानें क्या होगा खास May 10, 2020 at 11:07PM

नई दिल्ली ने हाल में अपनी पॉप्युलर कार Swift में अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। आने वाले महीनों में कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है। लॉन्चिंग से पहले Swift फेसलिफ्ट की तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे कार के डीटेल सामने आए हैं। की लीक तस्वीर ब्रोशर की स्कैन कॉपी है। लीक तस्वीर से साफ हुआ है कि अपडेटेड स्विफ्ट में नई हनीकॉम्ब मेश रेडिएटर ग्रिल मिलेगी, जिसके बीच में एक क्रोम स्ट्रिप है। कार का फ्रंट बंपर भी रिवाइज्ड किया गया है, जो अग्रेसिव दिखता है। अपडेटेड कार में दिए गए ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज इसके नए लुक को और बढ़ाएंगे। बता दें कि लीक तस्वीर स्विफ्ट के इंटरनैशनल मॉडल की है, जिसे सुजुकी स्विफ्ट नाम से बेचा जाता है। अभी यह साफ नहीं है कि भारतीय बाजार में आने वाली नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में ये सभी बदलाव होंगे या नहीं। भारत में अपडेटेड स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले अलॉय वील्ज ही दिए जाने की उम्मीद है। इंटीरियर के इंटीरियर के डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। हालांकि, अपडेटेड मॉडल में नई सीट फैब्रिक्स और एक्सेंट्स मिलने की उम्मीद है। टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मौजूदा मॉडल वाला ही रहेगा, क्योंकि हाल में कंपनी ने स्विफ्ट में अपडेटेड इन्फोटेनमेंट दिया है। क्रूज कंट्रोल और ऑटो फोल्डिंग एक्सटीरियर मिसर्स जैसे फीचर्स भी कार में मौजूद रहेंगे। नया इंजन मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। अपडेटेड मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर ड्यूलजेट, ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन होगा, जो हाल में मारुति डिजायर फेसलिफ्ट में दिया गया है। यह नया इंजन कार के मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करेगा। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नया इंजन ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज देने वाला है। पावर और माइलेज डिजायर फेसलिफ्ट में यह नया ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन 90PS की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसका माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 23.26 किलोमीटर और एएमटी के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई स्विफ्ट का माइलेज भी डिजायर के बराबर रहने की उम्मीद है। फोटो:

Volkswagen steps up efforts to lure German buyers back to showrooms May 10, 2020 at 10:50PM

The world’s biggest carmarker will offer improved leasing and financing terms and payment-protection insurance in case buyers lose their jobs, VW’s passenger-car division said Monday in a statement. The program for new and used cars starts on Friday and runs through July 31.

Audi India begins online sales and service May 10, 2020 at 10:31PM

China auto sales mark first gain in almost 2 years as virus curbs ease May 10, 2020 at 10:05PM

China's monthly auto sales rose for the first time in almost two years in April, industry data showed, as more customers visited showrooms after the economy began to open up and authorities loosened coronavirus-related travel restrictions.

State-wise links to avail E-pass for emergency movement during lockdown May 10, 2020 at 09:21PM

The government, both states, and Centre, has, however, issue the provision of E-Pass services for medical and other emergency services. The state-wise links for E-Passes or process for movement permission have been mentioned below: