Wednesday, July 7, 2021

बुरी खबर! Honda Activa 6G के सभी वैरिएंट्स हुए महंगे, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट July 07, 2021 at 06:23PM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी (होंडा एक्टिवा) सीरीज को महंगा कर दिया है। कंपनी ने () रेंज की कीमतों में 1,237 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हम आपको सभी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि के इन वैरिएंट्स की कीमतों में कितने रुपये की बढ़ोतरी की है। Honda Activa 6G STD
  • पुरानी कीमत: 67,843 रुपये
  • नई कीमत: 69,080 रुपये
  • कीमत में कितना अंतर आया: 1,237 रुपये
Honda Activa 6G DLX
  • पुरानी कीमत: 69,589 रुपये
  • नई कीमत: 70,825 रुपये
  • कीमत में कितना अंतर आया: 1,236 रुपये
Activa 6G '20th Anniv Edition' STD
  • पुरानी कीमत: 69,343 रुपये
  • नई कीमत: 70,580 रुपये
  • कीमत में कितना अंतर आया: 1,237 रुपये
Honda Activa 6G '20th Anniv Edition' DLX
  • पुरानी कीमत: 71,089 रुपये
  • नई कीमत: 72,325 रुपये
  • कीमत में कितना अंतर आया: 1,236 रुपये
Honda Activa 125 Drum
  • पुरानी कीमत: 71,674 रुपये
  • नई कीमत: 72,367 रुपये
  • कीमत में कितना अंतर आया: 693 रुपये
Honda Activa 125 Drum Alloy
  • पुरानी कीमत: 75,242 रुपये
  • नई कीमत: 76,206 रुपये
  • कीमत में कितना अंतर आया: 964 रुपये
Honda Activa 125 Disc
  • पुरानी कीमत: 78,797 रुपये
  • नई कीमत: 79,760 रुपये
  • कीमत में कितना अंतर आया: 963 रुपये

बुरी खबर! इस साल तीसरी बार महंगी हुई Honda Shine, जानें कितनी बढ़ी कीमत July 07, 2021 at 07:44AM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए एक बार फिर अपनी की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस लोकप्रिय बाइक की कीमत में 1,200 रुपये की बढ़ोतरी की है। Honda Shine के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत अब 71,550 रुपये से बढ़ कर 72,787 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 76,346 रुपये से बढ़कर 77,582 रुपये हो गई है। ये सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने ही अपनी Shine की कीमतों को 1,072 रुपये बढ़ाया था। पिछले तीन महीनों में यह तीसरा मौका है, जब कंपनी ने अपनी Honda Shine की कीमतों को महंगा किया है। बता दें कि यह होंडा की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 125 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.72 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.9 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-speed गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसके डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 115 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का कर्ब वजन 114 किलोग्राम है। इसके डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 2046 मिलीमीटर, चौड़ाई 737 मिलीमीटर और ऊंचाई 1116 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिलीमीटर है। इसकी सीट की लंबाई 651 मिलीमीटर और ऊंचाई 791 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाईड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। Honda Shine के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है।

Citroen C5 Aircross ने भारत में पार किया 1000 बुकिंग का आंकड़ा, पढ़ें फीचर्स और कीमतें July 07, 2021 at 05:07AM

नई दिल्ली। () भारत में इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च हुई थी। यह कंपनी की भारतीय बाजार में पहली कार है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि लॉन्च से अब तक में इसे 1000 से ज्यादा ग्राहकों ने बुक कर लिया है। सिट्रॉन के ब्रांड हेड इंडिया सौरभ वत्स ने मीडिया को बताया कि इस एसयूवी ने 1000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कंपनी ने अपने चेन्नई प्लांट से इसके 325 यूनिट्स को डीलरशिप्स पर डिस्पैच भी कर दिया है। Citroen C5 Aircross भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें Feel और Shine शामिल हैं। कंपनी ने इस एसयूवी को 7 कॉम्बीनेशन में उतारा है। इनमें 4 बॉडी कलर और 3 बाई-टोन रूफ ऑप्शन शामिल हैं। इसके फील मोनोटोन की एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये, फील डुअल-टोन की 30.40 लाख रुपये और शाइन की 31.90 लाख रुपये है। सिट्रॉन C5 Aircross के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 175 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है। कंपनी के दावों के मुताबिक यह एसयूवी 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 4500 मिलीमीटर, चौड़ाई 2099 मिलीमीटर और ऊंचाई 1710 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2730 मिलीमीटर है। Citroen C5 Aircross के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें 52.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ESP, हिल डीसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, और ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS) दिया गया है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा, ISOFIX माउंट्स, ऑटोडोर अनलॉक जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

बुरी खबर! Suzuki Burgman Street हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमतें July 07, 2021 at 03:55AM

नई दिल्ली। () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने मैक्सी स्कूटर को महंगा कर दिया है। जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता ने अपने स्कूटर के दोनों वैरिएंट्स की कीमतों 1,600 रुपये बढ़ा दिया है। भारतीय बाजार में अब Burgman Street () के स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 84,300 रुपये हो गई है। वहीं, इसके Ride Connect Edition की एक्स-शोरूम कीमत 87,800 रुपये हो गई है। बढ़ी कीमतों के बाद अब 125 सीसी सेगमेंट में Burgman Street सबसे महंगे स्कूटरों में से एक हो गया है। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि स्कूटर को बनाने में आने वाली लागत में बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ा। 'सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट' में कीमत के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 124 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, 2-वाल्व, SOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 ps की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है। Suzuki Burgman Street के फ्रंट में ड्रम ब्रेक के साथ डिस्क ब्रेक चुनने का भी विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है। Suzuki Burgman Street की लंबाई 1880 मिलीमीटर, चौड़ाई 715 मिलीमीटर और ऊंचाई 1140 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है। महंगी हो गई Suzuki Gixxer सीरीज इससे पहले सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपनी Gixxer (जिक्सर) सीरीज को महंगा कर दिया। कंपनी ने अपनी Gixxer 155 (सुजुकी जिक्सर 155) को 2,000 रुपये और Gixxer 250 (सुजुकी जिक्सर 250) सीरीज को 3,500 रुपये महंगा कर दिया। बता दें कि यह दूसरा मौका है, जब कंपनी ने अपनी Gixxer 250 रेंज की कीमतों को बढ़ाया है। इससे पहले कंपनी ने इसकी कीमतों को फरवरी महीने में बढ़ाया था। Suzuki Gixxer 155 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,18,800 रुपये हो गई है। वहीं, Suzuki Gixxer SF 155 (सुजुकी जिक्सर एसएफ 155) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,29,300 रुपये हो गई है। Suzuki Gixxer 250 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,71,200 रुपये हो गई है। जबकि, Suzuki Gixxer SF 250 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,81,900 रुपये हो गई है। MotoGP वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,82,700 रुपये हो गई है।

Tata Altroz, Nexon, Nexon EV और Harrier का Dark Edition भारत में लॉन्च, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट July 06, 2021 at 11:31PM

नई दिल्ली। Tata Motors () ने अपनी Altroz, Nexon, Nexon EV और Harrier का 2021 Dark Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। () की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.71 लाख रुपये है। वहीं, () की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.40 लाख रुपये है। जबकि, Dark Edition () की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है। () की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 18.04 लाख रुपये है। Tata Harrier में ग्राहकों को पहले से Dark Edition मिलता आ रहा है। लेकिन, अब Altroz, Nexon और Nexon EV में भी ग्राहकों को डार्क एडिशन्स मिलेंगे।

15 अगस्त को भारत के बाजार में होगी इस 'स्वदेशी' कार की एंट्री July 06, 2021 at 09:56PM

नई दिल्ली कुछ वक्त पहले हमने आपको अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि (Mahindra XUV 700) जुलाई 2021 के अंत तक लॉन्च हो जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इस कार के लिए टीजर भी जारी करने शुरू कर दिए हैं। अब खबर आ रही है कि इस कार का लॉन्च कंपनी थोड़ा आगे पुश करके 15 अगस्त को कर सकती है। 15 अगस्त 2021 को कंपनी नई लॉन्च कर सकती है। भी 15 अगस्त को हुई थी लॉन्च इससे पहले कंपनी ने पिछले साल अपनी पॉप्युलर ऑफरोडर महिंद्रा थार को 15 अगस्त 2020 को लॉन्च किया था और अब एक्सयूवी 700 के साथ भी कंपनी ऐसा ही कुछ करने की तैयारी कर रही है। स्पीड लिमिट के लिए पर्सनलाइज वॉइस मेसेज लेटेस्ट रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि इस कार में कंपनी पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट्स फीचर भी दे रही है। जब भी आप सेट स्पीड लिमिट से ज्यादा स्पीड पर ड्राइव करेंगे तो कार आपको पर्सनलाइज्ड ऑडियो सेफ्टी अलर्ट मेसेज देगी। इन कारों से होगी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 की टक्कर Tata Safari, और Hyundai Alcazar जैसी कारों से होगी। बात करें इस कार की कीमत की तो इसे 15 लाख की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ 4 डिस्क ब्रेक दे सकती है।