Thursday, August 13, 2020

फिर महंगा हुआ Honda Activa 6G स्कूटर, जानें कितनी बढ़ी कीमत August 13, 2020 at 08:29PM

नई दिल्ली Honda ने एक बार फिर अपने सबसे पॉप्युलर स्कूटर Honda Activa 6G की कीमत में बढ़ोतरी की है। कीमत बढ़ने के बाद इस स्कूटर के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 65,419 रुपये हो गई है। वहीं डीलक्स वेरियंट 66,919 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह दूसरी बार है जब कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत बढ़ाई है। इससे पहले अप्रैल में कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में 552 रुपये का इजाफा किया था। होंडा ने जनवरी 2020 में होंडा ऐक्टिवा 6G लॉन्च किया था। कीमत के अलावा स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत में होंडा का सबसे पॉप्युलर मॉडल ऐक्टिवा स्कूटर भारत में कंपनी का सबसे पॉप्युलर मॉडल है। मौजूदा समय में इस स्कूटर का 6th जेनरेशन मॉडल सेल किया जा रहा है। होंडा का यह स्कूटर अपने शानदार लुक और धांसू फीचर्स की वजह से काफी पसंद किया जाता है। स्कूटर को कंपनी ने कुछ समय पहले BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया था। नए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ऐक्टिवा के इंजन में नया साइलेंट-स्टार्ट एसीजी स्टार्टर मोटर दिया गया है, जिससे स्टार्टर मोटर में किसी भी तरह गियर मेशिंग नॉइज नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। ऐक्टिवा के लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल में का वीलबेस ऐक्टिवा 5जी से ज्यादा और सीट भी लंबी है। नए स्कूटर में फ्लोर स्पेस भी ज्यादा है। ऐक्टिवा 6जी में 12 इंच का फ्रंट वील दिया गया है, जबकि ऐक्टिवा 5जी में 10 इंच का वील है। नए स्कूटर का सस्पेंशन भी अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में 3-स्टेप अजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं। नए ऐक्टिवा में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट सीट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन इग्निशन-की, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं।

Hyundai launches mobility membership to offer 3 core ownership benefits August 12, 2020 at 11:50PM

Hyundai Motor India on Thursday launched ‘Hyundai Mobility Membership’ - a one stop solution to fulfil different needs of customers throughout their ownership journey. Hyundai mobility membership’ has been curated across categories to provide exclusive benefits and enhanced convenience for all our new customers.

Honda Amaze pips 4 lakh sales, demand for automatic rises August 12, 2020 at 10:43PM

Honda Cars India on Thursday announced that Amaze sub-compact sedan has cumulatively sold four lakh units since its introduction in 2013. The Amaze, now in its second-generation, is currently Honda’s largest selling model in India.

Next-gen Porsche Panamera clocks quicker lap time at Nürburgring August 12, 2020 at 10:19PM

मारुति ऑल्टो का नया रिकॉर्ड, सेल्स 40 लाख के पार August 12, 2020 at 09:41PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी की पॉप्युलर कार ऑल्टो (Alto) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। मारुति सुजुकी ने गुरुवार को घोषणा की है कि ऑल्टो की सेल्स 40 लाख यूनिट्स को पार कर गई है। ऑल्टो भारत में 40 लाख की सेल्स को पार करने वाली पहली कार बन गई है। मारुति की यह छोटी कार 20 साल पहले लॉन्च हुई थी। इस कार ने अपने माइलेज और अफॉर्डेबिलिटी के कारण लगातार मार्केट में हलचल बनाए रखी है। BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाली देश की पहली एंट्री-लेवल कार ऑल्टो, लगातार 16 साल भारत की टॉप-सेलिंग कार रही है और अब भी इसकी अच्छी बिक्री हो रही है। मारुति ऑल्टो ने साल 2008 में 10 लाख यूनिट्स की सेल्स के आंकड़े को पार किया था। वहीं, साल 2012 में ऑल्टो की सेल्स 20 लाख यूनिट को पार कर गई। साल 2016 में इसकी सेल्स 30 लाख यूनिट पहुंची। लेटेस्ट क्रैश और पेडेस्ट्रियन सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के साथ BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाली यह देश की पहली एंट्री-लेवल कार है। मारुति सुजुकी के मुताबिक, ऑल्टो इंडियन कार बायर्स की पसंदीदा कार है। कंपनी का कहना है कि उसके 76 फीसदी कस्टमर्स इसे अपनी फर्स्ट कार के रूप में चुनते हैं। यह भी पढ़ें- 2.94 लाख रुपये है ऑल्टो की शुरुआती कीमत मौजूदा समय में मारुति सुजुकी ऑल्टो, 6 पेट्रोल और 2CNG वेरियंट्स में आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीत 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है। मॉडल, BS6 कंप्लायंट 800cc, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ऑल्टो का पेट्रोल वेरियंट 47.3bhp का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मॉडल 41bhp का पावर जेनरेट करता है। यह भी पढ़ें- ऑल्टो में दिए गए हैं कई शानदार फीचर अगर मारुति ऑल्टो के कुछ प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोज, रिमोट लॉकिंग, हीटर के साथ मैन्युअल AC, ड्यूल टोन इंटीरियर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और EBD के साथ ABS दिया गया है।

Toyota to open Urban Cruiser booking by August-end, reveals theme August 12, 2020 at 09:04PM

In Pics: Hyundai launches New Elantra N Line Sedan August 12, 2020 at 09:14PM

2021 Bentley Bentayga Speed unveiled August 12, 2020 at 08:57PM