Sunday, August 9, 2020

फॉर्च्यूनर की टक्कर में नई SUV, जानें खास बातें August 09, 2020 at 08:41PM

नई दिल्ली एमजी मोटर भारतीय बाजार में अपने प्रॉडक्ट की रेंज बढ़ा रहा है। हाल में कंपनी ने 6-सीटर एसयूवी हेक्टर प्लस लॉन्च की है। अब एमजी यहां 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी Gloster लाने की तैयारी में है। को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसे फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इंडियन मार्केट में इसकी सीधी टक्कर टोयोटा और फोर्ड एंडेवर से होगी। हाल में ग्लॉस्टर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइए आपको इस नई प्रीमियम एसयूवी के बारे में 5 खास बातें बताते हैं। 1- फॉर्च्यूनर और एंडेवर से बड़ी चीन में उपलब्ध Maxus D90 पर आधारित है। यह फॉर्च्यूनर और एंडेवर से बड़ी है। इसकी लंबाई 5005mm, चौड़ाई 1932mm और ऊंचाई 1875mm है। यह काफी भारी-भरकम दिखती है। 2- बोल्ड लुक ग्लॉस्टर के फ्रंट में क्रोम स्लैट्स के साथ बड़ी ऑक्टागोनल ग्रिल, LED DRL के साथ स्वेप्टबैक LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, राउंड क्रोम बेजल के साथ फॉग लैम्प और स्कल्प्टिड बंपर व हुड मिलते हैं। ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज, बोल्ड शोल्डर क्रीज, विंडो लाइन के चारों ओर क्रोम, रूफ रेल्स, क्रोम डोर हैंडल्स और एलईडी टेललैम्प्स एसयूवी के शानदार लुक को और बढ़ाते हैं। 3- शानदार फीचर्स लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि ग्लॉस्टर के ज्यादातर डिजाइन एलिमेंट्स मैक्सस डी90 से लिए गए हैं। में एमजी की कनेक्टेड कार आईस्मार्ट टेक्नॉलजी, फ्लैट बॉटम 3-स्पोक स्टीयरिंग वील, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वॉइस कमांड और लेदर सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। 4- पावरफुल एसयूवीपावर की बात करें, तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। यह इंजन 220bhp की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करता है। चीन में आने वाली मैक्सस डी90 में 215bhp पावर वाला 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ग्लॉस्टर में भी डीजल इंजन का ऑप्शन दे सकती है। 5- कितनी हो सकती है कीमत? एमजी ग्लॉस्टर को जल्द पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

Toyota Urban Cruiser: What we know so far about most affordable off-roader August 09, 2020 at 08:12PM

The Toyota Urban Cruiser launch is scheduled for the upcoming festive season and the carmaker claims that it will appeal to those who love to travel in style. The Urban Cruiser comes at a time when there is a growing demand in the sub-compact SUV segment in India.

Hyundai expects new family of Ioniq vehicles to drive global EV sales August 09, 2020 at 05:42PM

Hyundai said the elevation of Ioniq from an individual vehicle nameplate to a brand will help support its goal of capturing 10% of global EV sales in 2025.

Mercedes-Benz best-selling E-Class series receives major overhaul August 09, 2020 at 06:39PM

The styling has a more sporty touch, with the front sections in particular being given a fresh look. The all-LED headlamps have been given flatter housings, while the interior of the LED tail lights has been reworked.

क्रेटा-सेल्टॉस की टक्कर में MG की नई SUV August 09, 2020 at 02:51AM

नई दिल्ली की इंडियन मार्केट में तीन कारें मौजूद हैं। इनमें हेक्टर, प्लस और इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV शामिल हैं। अब कंपनी फेस्टिव सीजन के दौरान यहां 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी लॉन्च करने वाली है। दूसरी ओर, एमजी मोटर की पेट्रोल इंजन वाली MG को देश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। MG ZS का टेस्टिंग मॉडल भारतीय बाजार में मौजूद कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV की तरह दिख रहा है। कार के एग्जॉस्ट मफलर से साफ है कि यह पेट्रोल इंजन मॉडल है। इलेक्ट्रिक वर्जन की तरह इसमें भी 5-स्पोक अलॉय वील्ज, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना दिए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एमजी मोटर ने भारत में के पेट्रोल और हाइब्रिड वेरियंट्स को इम्पोर्ट किया है। इन कारों में 105 bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 110 bhp पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है। अभी यह साफ नहीं है कि इनमें से किस पावरट्रेन के साथ एमजी अपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश करेगी। हालांकि, कंपनी इन दोनों पावरट्रेन ऑप्शन्स का मूल्यांकन कर रही है। शानदार कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स इलेक्ट्रिक वर्जन की तरह ZS एसयूवी के पेट्रोल मॉडल में भी शानदार कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। एसयूवी के टॉप वेरियंट में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेदर सीट्स, पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए एमजी की इस एसयूवी में 6-एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा व सेंसर्स और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर होंगे। अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद MG ZS एसयूवी को इंडियन मार्केट में साल 2021 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एमजी मोटर की लाइनअप में यह हेक्टर एसयूवी से नीचे रहेगी। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस और मारुति एस-क्रॉस जैसी गाड़ियों से होगी।

किआ की छोटी SUV में 5 धांसू फीचर, जानें डीटेल August 09, 2020 at 01:38AM

नई दिल्ली ने अपनी नई एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। यह इस साल देश में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सब-कॉम्पैक्ट (4-मीटर से छोटी) एसयूवी सेगमेंट में आ रही है। इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू समेत कई एसयूवी पहले से मौजूद हैं। किआ मोटर्स कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) के दम पर इस सेगमेंट में सॉनेट की जगह बनाने की तैयारी में है। यहां हम आपको में मिलने वाले टॉप-5 सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। 1- वेंटिलेटेड सीट्ससॉनेट एसयूवी में वेंटिलेटेड सीट्स मिलेंगी। इस फीचर के साथ आने वाली यह पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। सेल्टॉस की तरह, इसमें भी एयर-फ्लो के लिए 3-लेवल सेटिंग्स के साथ वेंटिलेटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स दी गई हैं। 2- बोस प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टमकिआ सॉनेट में 5 स्पीकर, 2 ट्वीटर और 1 सब-वूफर सेट-अप के साथ 7.1 चैनल बोस सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें सभी दरवाजों में एक-एक स्पीकर और एक स्पीकर डैशबोर्ड में इंटीग्रेटेड है। वहीं, दोनों ट्वीटर ए-पिलर्स में और सब-वूफर एसयूवी के बूट में दिया गया है। यही सराउंड साउंड सिस्टम किआ मोटर्स की सेल्टॉस एसयूवी में मिलता है। 3- 10.25-इंच HD टचस्क्रीनसॉनेट एसयूवी में इस सेगमेंट की सबसे बड़ी टचस्क्रीन मिलेगी। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और किआ की UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो किआ सेल्टॉस से लिया गया है। 4- इंटीग्रेटेड एयर प्योरिफायरसब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू में एयर प्योरिफायर मिलता है, लेकिन किआ सॉनेट में फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट में इंटीग्रेटेड स्मार्ट एयर प्योरिफायर दिया गया है। इस फीचर्स को भी सेल्टॉस एसयूवी से लिया गया है। 5- कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जरवायरलेस चार्जर के माध्यम से स्मार्टफोन को चार्ज करने पर फोन काफी गर्म हो जाता है। सॉनेट एसयूवी में आपको यह समस्या नहीं होगी। ह्यूंदै वेन्यू में वायरलेस चार्जर मिलता है, लेकिन सॉनेट पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जर मिलेगा।

नई महिंद्रा थार की तस्वीरें लीक, जानें खास बातें August 08, 2020 at 08:54PM

नई दिल्लीनई () का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इस ऑफ-रोड एसयूवी को 15 अगस्त को पेश किया जाएगा। इससे पहले नई Mahindra की कई तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें पहली बार यह बिना कवर के दिखी है। लीक तस्वीरों से एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के काफी डीटेल सामने आए हैं। का फ्रंट-लुक काफी हद तक Jeep Wrangler जैसा लग रहा है। LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, नया बंपर, बंपर में इंटीग्रेटेड सर्कुलर फॉगलैम्प्स और फेंडर्स पर दिए गए टर्न इंडिकेटर्स जैसे एलिमेंट्स इसके नए लुक को बढ़ाते हैं। पुराने मॉडल की तरह नई महिंद्रा थार भी बॉक्सी ओल्ड-स्कूल स्टैंस में आएगी। एंट्री-लेवल वेरियंट्स में स्टील वील्ज और टॉप वेरियंट्स में 5-स्पोक ब्लैक अलॉय वील्ज मिलेंगे। पीछे की तरफ, LED टेललैम्प और पुराने मॉडल की तरह डोर माउंटेड स्पेयर वील दिए गए हैं। नई महिंद्रा थार एसयूवी सॉफ्ट टॉप और फैक्ट्री-फिटेड हार्ड टॉप (पहली बार) ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इसमें पहली बार फ्रंट-फेसिंग रियर सीट्स मिलेंगी। इसके अलावा एसयूवी में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और USB कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। न्यू-जेनरेशन थार में नई MID यूनिट के साथ मौजूदा मॉडल वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इस ऑफ-रोड एसयूवी में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग्स और हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इंजन ऑप्शन नई महिंद्रा थार डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। पहली बार इस एसयूवी में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस ऑफ-रोड एसयूवी में नया 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और अपग्रेडेड 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 140bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। खास बात यह है कि थार के दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। लॉन्चिंग और कीमत नई महिंद्रा थार फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च की जाएगी। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर नई Force Gurkha से होगी, जो फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने वाली है। नई थार की ऑफिशल बुकिंग इस महीने के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है।