Monday, May 3, 2021

50000 रुपये से सस्ती इन 2 धांसू बाइक्स में मिलता है 90 kmpl का शानदार माइलेज, आपकी पसंद कौन? May 03, 2021 at 06:57PM

नई दिल्ली। आज हम आपके लिए दो ऐसी मोटरसाइकिलें लेकर आए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 50,000 रुपये से भी कम है। ये मोटरसाइकिलें भारत की सड़कों पर 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबरदस्त माइलेज देती हैं। इन बाइक्स में और शामिल हैं। आज हम आपको इन दोनों ही बाइक्स की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि भारतीय बाजार में इनकी कितनी कीमत है। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि 50000 रुपये से कम के बजट में इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Bajaj CT100 Bajaj CT100 में बीएस6 कम्पलायंट 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है।
  • पेट्रोल टैंक: Bajaj CT100 में 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • माइलेज: Bajaj CT100 में ग्राहकों को 89.5 किलोमीटर प्रति लीटरका माइलेज मिलता है।
  • कीमत: Bajaj CT100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। इसके अलॉय व्हील KS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 47,654 रुपये है।
Hero HF 100 Hero HF 100 में 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है।
  • Hero HF 100 में 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Bajaj CT100 में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
  • नई Hero HF 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर पर कोरोना की मार, ये हैं टॉप 5 बेस्टसेलर May 03, 2021 at 12:24AM

नई दिल्ली भारत में इन दिनों Covid-19 की दूसरी लहर चल रही है। लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते सभी बिजनस पर काफी फर्क पड़ा है। ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है। यहां हम आपको अप्रैल महीने में कार कंपनियों की सेल के बारे में बता रहे हैं। 1. यह भारत में सबसे पॉप्युलर कार निर्माता कंपनी है। कंपनी ने अप्रैल में 1,35,879 यूनिट्स सेल की जो मार्च की तुलना में 10,324 यूनिट कम है। मार्च में कंपनी ने 1,46,203 यूनिट्स सेल की थी। 2. ह्यूंदै मोटर्स यह भारत की दूसरी सबसे पॉप्युलर कार निर्माता कंपनी है। कंपनी ने 49,002 यूनिट अप्रैल में सेल की। यह आंकड़ा मार्च की तुलना में 3598 यूनिट कम है। 3. टाटा मोटर्स स्वदेशी कार कंपनी टाटा मोटर्स ने अप्रैल में 25,095 यूनिट्स सेल की। मार्च 2021 में 52,600 यूनिट्स इस कार कंपनी ने सेल की। मार्च 2021 की तुलना में 15 फीसदी सेल कम रही। 4. महिंद्रा & महिंद्रा अप्रैल 2021 में यह कंपनी सेल के मामले में चौथे स्थान पर रही। कंपनी ने 18,285 यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की। वहीं मार्च में 29, 654 यूनिट्स इस कंपनी की बिकी थी। 5. किआ मोटर्स इस कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही भारत में एंट्री की है। किआ ने अप्रैल 2021 में 16,111 यूनिट्स सेल की। मार्च में कंपनी ने 19,100 यूनिट्स सेल की थी। कंपनी की सेल में 15.65 पर्सेंट का डाउनफॉल आया।

महंगी हो गई MG की यह कार, ₹80,000 तक बढ़ी कीमत May 02, 2021 at 10:53PM

नई दिल्ली ने अपने फ्लैगशिप मॉडल एमजी ग्लॉस्टर की कीमत भारतीय बाजार में बढ़ा दी है। अब यह एसयूवी 80,000 रुपये तक महंगी हो गई है। हालांकि ग्लॉस्टर के बेस मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अक्टूबर 2020 में हुई थी लॉन्च कंपनी ने भारत में अक्टूबर 2020 में इस कार को लॉन्च किया था। कार का बेस मॉडल 28.98 लाख रुपये और 35.38 लाख रुपये कीमत टॉप एंड मॉडल की कीमत है। यह कीमत 31 अक्टूबर तक थी। इसके बाद कंपनी ने 1 लाख रुपये कीमत बढ़ा दी थी। एमजी ने ग्लॉस्टर को दो इंजन ऑप्शन 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। एमजी ग्लॉस्टर में मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं है और यह सिर्फ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है। एमजी ग्लॉस्टर का टॉप वेरियंट यानी 6 सीटर एमजी ग्लॉस्टर सैवी अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है, जिसमें फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर ऑन-ऑफ, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, समेत कई अन्य फीचर्स हैं। एमजी ग्लॉस्टर का इंटीरियर बेहतरीन है और यह एसयूवी पूरी तरह लग्जरी है। इसकी एक खास बात ये है कि इसमें ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन भी है। अगर आप लॉन्ग ड्राइव के लिए निकलते हैं तो आपको एक समय के बाद थकान महसूस होती है, ऐसे में आप इसका लाभ उठाकर थकान मिटा सकते हैं।