Friday, January 10, 2020

BS6 इफेक्ट: BMW F 750 GS बाइक पर मिल रहा ₹2.96 लाख का डिस्काउंट January 10, 2020 at 09:20PM

नई दिल्ली BMW Motorrad अपनी प्रीमियम बाइक BMW F 750 GS पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। कंपनी नए BS6 नॉर्म्स लागू होने से पहले स्टॉक क्लियर करने के लिए यह डिस्काउंट ऑफर कर रही है। चंडीगढ़ में यह प्रीमियम बाइक 8.99 लाख रुपये में मिल रही है जो इसकी असल कीमत से 2.96 लाख रुपये कम है। इससे पहले यह बाइक 11.95 में मिल रही थी। इस बाइक में BSIV कंप्लायंट इंजन दिया गया है। इस वजह से कंपनी BS6 की डेडलाइन से पहले स्टॉक क्लियर करना चाहती है। F 850 GS का टोन्ड डाउन वर्जन है यह बाइक BMW की यह बाइक BMW F 850 GS का टोन्ड डाउन वेरियंट है। भारत में यह दोनों बाइक 2018 में लॉन्च की गई थी। लॉन्चिंग के वक्त इन बाइक्स की कीमत क्रमश: 11.95 लाख रुपये और 12.95 लाख रुपये है। इन खूबियों से लैस है यह प्रीमियम बाइक भारत में ये दोनों बाइक साथ में ही लॉन्च की गई थी। दोनों बाइक्स सेमी-डिजिटल इंटस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हैं। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 6.5 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। बीएमडब्ल्यू ने इन दोनों बाइक्स में 853cc का ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया है। F 750 का इंजन 77bhp की पावर और 83Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, F 850 में लगा इंजन 85bhp और 92Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दो राइडिंग मोड इनके बेस वेरियंट में Rain और Road नाम से दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। कस्टमर्स Dynamic और Enduro नाम के दो अन्य ऑप्शनल राइडंग मोड चुन सकते हैं। इन मिड-रेंज अडवेंचर टूरर बाइक में नया मोनोकॉक फ्रेम और रिवाइज्ड सस्पेंशन दिया गया है। बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस और बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस के स्टैंडर्ड वेरियंट स्लिपर क्लच, एएससी (ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल और डीआरएल जैसे फीचर्स से लैस हैं। इसके अलावा दोनों नई बाइक्स के प्रो वेरियंट में डीटीसी (डाइनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल), डाइनैमिक ईएसए (सेमी ऐक्टिव सस्पेंशन सिस्टम), गियरशिफ्ट असिस्ट (क्विकशिफ्टर), कॉर्निंग एबीएस और लगेज पैक जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। वहीं, Pro Low Suspension वेरियंट में लोअर सीट हाइट के साथ सस्पेंशन कम करने की एक किट दी गई है।

Toyota Vellfire की भारत में बुकिंग शुरू, इन धांसू फीचर्स से लैस है कार January 10, 2020 at 08:18PM

नई दिल्ली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपनी लग्जरी MPV के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को बुक करने के लिए आपको 10 लाख रुपये देने होंगे। इस MPV की डिलिवरी के लिए वेटिंग पीरियड मई 2020 तक हो सकता है। भारत में नए मॉडल की कीमत 80 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। कंपनी ने अभी इस कार की कीमत नहीं बताई है। भारत में यह लग्जरी MPV कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर आ सकती है। भारत में यह कार 5 फरवरी को लॉन्च की जा सकती है। मर्सेडीज बेंज वी-क्लास को देगी टक्कर भारत में इसकी टक्कर से होगी। मर्सिडीज बेंज वी क्लास की भारत में शुरूआती कीमत 68.4 लाख रुपये है। इस प्रीमियम एमपीवी में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्प्लिट हेडलैम्प्स और मोटी क्रोम पट्टी के साथ क्रोम ग्रिल दी गई है। एमपीवी में बड़ा एयरडैम है, जिसके दोनों ओर ट्राइंग्युलर फॉग लैम्प पॉड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स हैं। इंटीरियर टोयोटा की इस प्रीमियम एमपीवी का इंटीरियर ब्लैक कलर में है। इसके डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड फिनिश मिलेगा। सेंटर कंसोल के चारों ओर सिल्वर फिनिश दी गई है, जिसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एसी मॉड्यूल हैं। इसके अलावा वेलफायर में लेदर-वुडन फिनिश मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग इस प्रीमियम एमपीवी में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स मिलेंगी, जिनमें मेमरी और रेक्लाइनिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर साइड और रियर डोर, ट्विन मोनोरूफ, सनशेड्स, ऐम्बिएंट लाइटिंग, सीट टेबल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पर्सनल स्पॉट लाइट्स और 7-एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। भारत में टोयोटा वेलफायर को 2.5-लीटर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इंजन कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) से लैस होगा।

What's the deadliest time for Indians to be on the road? January 10, 2020 at 05:30PM

Deathly months: Turns out, January — the month we are currently in — as well as May, are the two deadliest months for Indians, with the highest number of road traffic accidents happening in these two months in 2018.

First look: Sony showcases Vision S concept EV at CES 2020 January 09, 2020 at 04:30PM

Lens on motor covers may aid buyers January 10, 2020 at 12:30PM

The dynamics of motor insurance in India is set to change with the insurance regulator taking a tough stance on auto companies controlling insurance distribution through broking firms.

Road safety week: Can India meet its 2020 target? January 10, 2020 at 04:30PM

Five years ago, India committed itself to reducing road accidents and fatalities to half by signing a Brasilia declaration.

Auto sales in 2019 see sharpest fall since 1997 January 10, 2020 at 03:35PM

2019 ended as the worst year that the Indian automobile industry has ever seen with sales crashing the most since 1997, the year since when the industry started tabulating data. Several reasons like cconomic slump, joblessness and impending BS4 emission switch saw the sales of cars, two-wheelers and commercial vehicles report their worst performance ever with industry body Siam projecting that tough times would continue for some more time.

Road safety week: Can India meets its 2020 target? January 10, 2020 at 04:30PM

Five years ago, India committed itself to reducing road accidents and fatalities to half by signing a Brasilia declaration.

Excess supply to keep fuel prices in check: IEA January 10, 2020 at 06:51AM

Fuel consumers are unlikely to suffer from runaway pump prices as a result of the tension between the US and Iran as a million barrels per day in excess supply from regions other than West Asia will make crude oil behave, International Energy Agency executive director Fatih Birol said on Friday.

First look: Scooter turn signal on your back? January 09, 2020 at 03:00PM

Greaves Cotton puts Rs 180 crore into Ampere January 09, 2020 at 12:30PM

After investing Rs 180 crore into electric vehicle business Ampere, Greaves Cotton is now working with multiple partners for charging and engine platforms.

Passenger vehicle sales decline 1.24% in December January 09, 2020 at 10:55PM

Domestic passenger vehicle sales declined 1.24% to 2,35,786 units in December from 2,38,753 units in the year-ago period. Domestic car sales were down 8.4% to 1,42,126 units as against 1,55,159 units in December 2018, according to the Society of Indian Automobile Manufacturers data.

Despite sales dip, Mercedes maintains pole position for 5th straight year January 09, 2020 at 11:37PM

Mercedes-Benz India on Friday said it remained the market leader in the domestic luxury car segment for the fifth straight year in 2019, selling 13,786 units. In the December quarter, the Pune-based company clocked sales growth of 3.3 per cent, selling 3,781 units -- its highest ever quarterly volume, it said in a statement.

In pictures: Concept cars at CES 2020 January 10, 2020 at 04:25AM

Facelift Range Rover Evoque set for January 30 India launch January 09, 2020 at 08:01PM

Two years after the global debut, the second-generation Range Rover Evoque is set to be unveiled in India on January 30, 2020. The new Evoque is likely to be priced around Rs 50 lakh (ex-showroom) and would compete against Audi Q5, Volvo XC60 and Mercedes-Benz GLC on launch.

ऑल न्यू मर्सिडीज बेंज GLE 28 जनवरी को होगी लॉन्च, दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन मिलेगा January 10, 2020 at 12:07AM

ऑटो डेस्क. मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में अपनी ऑल-न्यू GLE 28 जनवरी को लॉन्च करेगी। ये इस साल यहां लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली कार भी है। कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2020 से पहले ही भारतीय बाजार में उतार रही है। GLE का साइज पहले से ज्यादा बड़ा है। इसमें लंबा व्हीलबेस मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने बीते साल (2019) भारतीय बाजार में 13,786 यूनिट्स बेची हैं।

दो डीजल इंजन में आएगी कार

न्यू GLE को कंपनी दो डीजल इंजन वैरिएंट में लॉन्च करेगी। वहीं, इसका पेट्रोल वैरिएंट भी आएगा। GLE 300d का डीजल इंजन वैरिएंट 2.0-लीटर, फोर सिलेंडर का है, जिसका पावर 256hp और टॉर्क 500Nm है। वहीं, GLE 400d का डीजल वैरिएंट 3.0-लीटर का है, जिसका पावर 330hp और टॉर्क 700Nm है। दूसरी तरफ, पेट्रोल वैरिएंट में 3.0-लीटर, सिक्स सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है, जिसका पावर 367hp और टॉर्क 500Nm है। ये सभी इंजन BS6 हैं।

मर्सिडीज-बेंज GLE के स्पेसिफिकेशन

इस कार में फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, LED हेडलैम्प्स, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट एंड इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम, हैंड्स-फ्री पार्किंग, इलेक्ट्रिक एडजेस्ट फ्रंट सीट, पावर्ड टेलगेट जैसे कई फीचर्स दिए हैं। सिक्स-सिलेंडर वैरिएंट में सिक्स-वे एडजेस्टेबल पावर्ड रियर सीट, 360 डिग्री कैमरा और एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन दिया है।

इसकी एक्सपेक्टेड एक्स-शोरूम कीमत करीब 75 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। ये कार भारतीय बाजार में ऑडी Q7 और बीएमडब्ल्यू X5 को टक्कर दे सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Mercedes-Benz GLE India launch on January 28

₹6 लाख से कम में 5 बेस्ट ऑटोमैटिक कारें January 10, 2020 at 12:15AM

नई दिल्लीऑटोमैटिक कारें अब देश में पॉप्युलर होने लगी हैं। सिटी के बिजी ट्रैफिक में वाली कारें चलाना आसान होता है। साथ ही कम दाम में भी कई ऑटोमैटिक कारें बाजार में उपलब्ध हो गई हैं। इन वजहों से लोग अब इन कारों को खरीदना पसंद करते हैं। यहां हम आपको 6 लाख रुपये से कम की 5 बेस्ट ऑटोमैटिक कारों के बारे में बता रहे हैं। दैटसन गो सीवीटीदैटसन गो का ऑटोमैटिक वर्जन 6 लाख रुपये के कम में आने वाली बेस्ट ऑटोमैटिक कारों में से एक है। सीवीटी गियरबॉक्स से लैस दैटसन गो में आपको स्मूद ड्राइविंग का एक्सपीरियंस मिलेगा। दैटसन गो सीवीटी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपये है। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 68PS का पावर जेनरेट करता है। मारुति सुजुकी सिलेरियोफरवरी 2014 में लॉन्च हुई सिलेरियो ने देश में एएमटी गियरबॉक्स को पॉप्युलर बनाया। हालांकि, सिलेरिया में मिलने वाली एएमटी यूनिट में पिछले कुछ सालों में बदलाव हुए हैं और अब यह ज्यादा स्मूद है। सिलेरियो में 68hp पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। सिलेरियो के ऑटोमैटिक वेरियंट की शुरुआती कीमत 5.08 लाख रुपये है। ह्यूंदै सैंट्रोएएमटी गियरबॉक्स के साथ आने वाली यह ह्यूंदै की पहली कार है। गियर शिफ्ट्स के बीच कम ठहराव के साथ सैंट्रो का ट्रांसमिशन स्मूद और रिफाइंड है। इसमें 69hp पावर जेनरेट करने वाला 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन है। सैंट्रो के एएमटी वेरियंट की शुरुआती कीमत 5.53 लाख रुपये है। टाटा टियागो6 लाख रुपये के कम कीमत में आप एएमटी गियरबॉक्स वाली टाटा टियागो भी खरीद सकते हैं। इसके एएमटी के साथ 'स्पोर्ट' मोड मिलता है, जो कुछ हद तक परफॉर्मेंस में मदद करता है। टियागो ऑटोमैटिक की शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 85PS का पावर जेनरेट करता है। पढ़ें: मारुति वैगनआरमारुति वैगनआर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन- 68hp पावर वाले 1.0-लीटर और 83hp पावर वाले 1.2-लीटर में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है। वैगनआर का एएमटी काफी स्मूद है। वैगनआर के 1-लीटर इंजन वाले एएमटी वेरियंट की शुरुआती कीमत 5.34 लाख और 1.2-लीटर इंजन वाले एएमटी वेरियंट की कीमत 5.57 लाख रुपये है। पढ़ें:

टाटा का ग्रैंड शोकेस, ऑटो एक्सपो में 26 गाड़ियों से उठेगा पर्दा January 09, 2020 at 10:14PM

नई दिल्ली फरवरी में होने वाले में बड़ी तैयारी के साथ आ रहा है। कंपनी में 26 गाड़ियां प्रदर्शित करेगी। इनमें 12 पैसेंजर कारें और 14 कमर्शल वीइकल शामिल हैं। टाटा के इस ग्रैंड शोकेस में 4 मॉडल्स का ग्लोबल डेब्यू (दुनिया के सामने पहली बार पेश किया जाएगा) होगा। ऑटो एक्सपो में की जो 26 गाड़ियां पेश होने वाली हैं, उनमें नेक्सॉन फेसलिफ्ट, नेक्सॉन ईवी, अल्ट्रॉज ईवी और कंपनी की आने वाली 7 सीटर फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैविटस के शामिल होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स ने इस साल 75वें साल में एंट्री की है। कंपनी लेटेस्ट टेक्नॉलजी और इनोवेटिव वीइकल्स पर फोकस करके देश में अपने कामकाज को मजबूती देगी। ऑटो एक्सपो में कंपनी के स्टॉल की थीम भी इसी पर आधारित होगी। टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी गुंटेर बुश्वेक ने अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो को लेकर टाटा की योजना के बारे में कहा कि इसमें कंपनी कनेक्टेड, इलेक्ट्रिक, शेयर्ड और सेफ वीइकल्स पर ध्यान देगी। जनवरी से बीएस-6 मॉडल की तैयारीबीएस6 एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। कई कंपनियों ने नए नॉर्म्स लागू होने से पहले ही बीएस6 मॉडल लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह जनवरी से अपने पैसेंजर और कमर्शल वीइकल्स के बीएस6 मॉडल लॉन्च करना शुरू करेगा। इसकी शुरुआत कंपनी की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज से होगी। पढ़ें: अल्ट्रॉज कब होगी लॉन्च मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20 और होंडा जैज जैसी कारों की टक्कर में आने वाली अल्ट्रॉज 22 जनवरी को लॉन्च होगी। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन होंगे। लॉन्चिंग के समय दोनों इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। कुछ समय बाद कंपनी ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च कर सकती है। (पीटीआई से इनपुट के साथ) पढ़ें: