Thursday, January 16, 2020

मारुति के बाद यह कंपनी बंद कर रही डीजल कारें January 16, 2020 at 09:18PM

नई दिल्ली अप्रैल से लागू होने के साथ भारतीय बाजार में वाली कारें बेचना बंद कर देगी। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी अब अपने मौजूदा और नए मॉडल्स में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक इंजन पर फोकस कर रही है। इसी के साथ भारतीय बाजार में आने वाली कंपनी की Q3 व Q5 SUV और A3, A4 और A8 सिडैन कारों में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। पिछले कुछ सालों से आउडी की कारों की बिक्री की रफ्तार सुस्त है। इसे देखते हुए अब कंपनी एक नई रणनीति पर काम कर रही है। इसके तहत आउडी इस साल 8 नए मॉडल लॉन्च करेगी। साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी फोकस करेगी। डीजल कारें बंद करने से कंपनी को हो सकता है नुकसान इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि डीजल कारें बंद करना आउडी के लिए चुनौती भरा होगा, क्योंकि कंपनी की कुल बिक्री में 65 पर्सेंट हिस्सेदारी डीजल कारों की है। अचानक डीजल कारें बंद करने से इस साल आउडी की बिक्री में गिरावट हो सकती है। दूसरी ओर, 2018 के मुकाबले 2019 में इसकी बिक्री 29 पर्सेंट कम रही है। 2018 में 6,463 यूनिट कारों के मुकाबले 2019 में आउडी की 4,594 कारें ही बिकीं। सबसे पहले मारुति ने की थी डीजल कारें बंद करने की घोषणा बता दें कि अप्रैल 2019 में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने सबसे पहले डीजल इंजन वाली कारें बंद करने की घोषणा की थी। मारुति का कहना है कि डीजल इंजन को में अपग्रेड करने की लागत ज्यादा होगी। इससे पेट्रोल इंजन वाली कारों के मुकाबले डीजल कारों की कीमत का अंतर काफी अधिक हो जाएगी, जो कारोबारी लिहाज से अच्छा नहीं होगा। इसके बाद फोक्सवैगन, स्कोडा और रेनॉ समेत अन्य कंपनियों ने भी अप्रैल 2020 में बीएस6 लागू होने के साथ ही भारतीय बाजार में डीजल इंजन वाली कारें बंद करने का ऐलान किया। अब इस लिस्ट में आउडी भी शामिल हो गई है। यूज्ड कार मार्केट पर आउडी की नजर आउडी को 2019 में लग्जरी कार सेगमेंट में भले ही मार्केट शेयर से हाथ धोना पड़ा हो, लेकिन कंपनी ने यूज्ड लग्जरी कार स्पेस में 11 पर्सेंट से अधिक की सेल्स दर्ज की है। कंपनी के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन के अनुमान के मुताबिक 2020 में नई लग्जरी कारों का मार्केट ठंडा रह सकता है। इस अनुमान के बाद भी उसका यूज्ड कार डिवीजन- आउडी अप्रूव्ड प्लस 2020 में लगभग 50 पर्सेंट वृद्धि हासिल करने पर नजर बनाए हुए है। पढ़ें: ढिल्लन ने कहा, 'जहां मेनस्ट्रीम लग्जरी कार मार्केट चुनौतियों से जूझ रहा है, वहीं यूज्ड कार सेगमेंट में लोगों ने जमकर खरीदारी की है। हमारे यूज्ड कार डिवीजन आउडी अप्रूव्ड प्लस ने 2019 में 30 पर्सेंट से अधिक की ग्रोथ दर्ज की है। 2020 में भी वृद्धि की यही रफ्तार बनी रह सकती है।' कंपनी ने अपने आउडी अप्रूव्ड प्लस डिवीजन के अंतर्गत लगभग 2,000 कारों की बिक्री की है। ढिल्लन के मुताबिक यह आंकड़ा 3,000 यूनिट्स तक जा सकता है। पढ़ें:

Auto industry roots for GST reduction, scrappage policy from the budget January 16, 2020 at 12:30PM

The automobile industry is stressing on a scrappage policy and a 4% cut in GST as top demands from Budget 2020. The sector which has been hit by the worst slowdown in 20 years is also facing a host of safety and emission regulations which will increase the price of vehicles substantially, hurting consumer sentiments even more.

Hyundai and Kia bet on London startup for electric cars January 16, 2020 at 12:24AM

South Korea's Hyundai and its Kia affiliate announced plans Thursday for a major investment in London-based startup Arrival to produce next-generation electric vehicles that cost less than standard-engine models.

Hero Cycles targets 5% of global e-bike market January 16, 2020 at 12:30PM

Bicycle major Hero Cycles is riding on its overseas acquisitions to plan carve out a 5% share of the global electric bikes market. The company which has recently acquired a strategic stake in a German premium e-bike manufacturer.

MG मोटर की 14 गाड़ियों से जल्द उठेगा पर्दा January 16, 2020 at 08:13PM

शर्मिष्ठा मुखर्जी, नई दिल्लीचाइनीज ग्रुप SAIC के मालिकाना हक वाली कंपनी MG मोटर इंडिया अगले महीने ग्रेटर नोएडा में होने वाले में इंटरनेट, इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस कारों में की झलक दिखाएगी। कंपनी इसमें अपने मौजूदा ग्लोबल पोर्टफोलियो और फ्यूचर प्लेटफॉर्म्स से सभी मार्केट सेगमेंट्स में 14 गाड़ियों का प्रदर्शन करेगी। एक्सपो में कंपनी के प्रॉडक्ट लाइन-अप पर MG मोटर इंडिया के प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा, 'MG मोटर भारत में लंबे समय में इको-फ्रेंडली, नेक्स्ट जेनरेशन मोबिलिटी सलूशन्स के अडॉप्शन में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह लक्ष्य हासिल करने के लिए हमारा ध्यान टेक्नॉलजी लीडरशीप हासिल करने और बाद में भारतीय ऑटोमोटिव स्पेस में अपनी पकड़ मजबूत करने पर है।' डिस्प्ले में लगी गाड़ियां हैचबैक, सिडैन और यूटीलिटी वीइकल में इंटरनेट, इलेक्ट्रिक, ऑटोनॉमस टेक्नॉलजी का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने बताया, 'एक्सपो में दिखाए जाने वाले MG के सभी प्रॉडक्ट इनोवेशन, कस्टमर्स के अनुभव और सस्टेनेबिलिटी आधारित डिवेलपमेंट पर जोर देंगे।' करीब 60 प्रॉडक्ट्स की होगी लॉन्चिंगMG मोटर इंडिया इस मोटर शो में दिलचस्पी दिखाने वाली कई चाइनीज ऑटोमेकर्स में से एक है। वह इस साल पहली बार एक्सपो का हिस्सा बनेगी। 6 फरवरी, 2020 को शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में कुलमिलाकर 90 कंपनियां अपने प्रॉडक्ट दिखाएंगी। इस मोटर शो के 15वें संस्करण में करीब 60 प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग होगी। 26 गाड़ियां डिस्प्ले करेगा टाटा रेवेन्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने महीने की शुरुआत में घोषणा की थी वह इस शो में 26 वीइकल्स का डिस्प्ले करने की तैयारी में है। इनमें उसके 4 ग्लोबल लॉन्च, 14 कमर्शल वीइकल और 12 पैसेंजर वीइकल होंगे। पढ़ें: पिछले ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुए थे 22 प्रॉडक्टनेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में हर दो साल में आयोजित होने वाले इंडिया मोटर शो में औसतन हर दिन लगभग एक लाख लोग आते हैं। पिछला संस्करण एक हफ्ते तक चला था। उसमें फुटफॉल मामूली बढ़ोतरी के साथ 6,05,000 रहा था। पिछले एडिशन में 119 एग्जिबिटर्स की ओर से 22 प्रॉडक्ट लॉन्च, 81 प्रॉडक्ट्स की घोषणा और 18 कॉन्सेप्ट्स के साथ ही 500 से अधिक प्रॉडक्ट्स शोकेस किए गए थे। उसमें 11 स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया था। आउडी, फॉर्ड, FCA, JLR, निसान, फॉक्सवैगन, बजाज ऑटो, रॉयल एनफील्ड और हार्ली-डेविडसन 2018 में एक्सपो से नदारद रही थीं। पढ़ें:

इंतजार खत्म, आ रही MG की इलेक्ट्रिक SUV January 16, 2020 at 12:14AM

नई दिल्लीMG ZS EV भारत में 27 जनवरी को लॉन्च होगी। शुरुआती एक हजार ग्राहकों के लिए यह इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध होगी। यह भारत में एमजी की पहली इलेक्ट्रिक कार और हेक्टर के बाद कंपनी की दूसरी कार है। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग चालू है। कंपनी की बेवसाइट और चुनिंदा डीलरशिप पर 50 हजार रुपये में इसे बुक किया जा सकता है। एमजी जेडएस ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 141 bhp का पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। चार्जिंगएमजी जेडएस ईवी की लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। फीचर्सहेक्टर एसयूवी की तरह जेडएस ईवी में भी फीचर्स की लंबी लिस्ट होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री/गो, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 17-इंच अलॉय वील्ज और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। टॉप वेरियंट में पैनोरमिक सनरूफ, लेदर फिनिश सीट्स, पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर प्योरिफायर और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। पढ़ें: सेफ्टी एमजी की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो वेरियंट- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में आएगी। दोनों वेरियंट में ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, 6-एयरबैग्स, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर्स फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। कीमत एमजी जेडएस ईवी की कीमत 22 लाख रुपये के आसपास रखे जाने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक से होगी। पढ़ें:

Maruti Suzuki Ciaz best-selling mid-size sedan in 2019 January 15, 2020 at 11:17PM

India's largest car manufacturer Maruti Suzuki on Thursday announced over 29,000 units of sedan Ciaz were sold between January-December 2019. Ciaz cruised to the apex position in the mid-sized sedan class with 28% market share.

होंडा ऐक्टिवा 6G: जानें, नए स्कूटर की 5 बड़ी बातें January 15, 2020 at 10:54PM

नई दिल्लीHonda Activa भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। कंपनी ने इसका छठा जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह नया स्कूटर अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स BS6 के अनुरूप है। पुराने मॉडल के मुकाबले नए ऐक्टिवा को काफी अपडेट किया गया है, जिसमें हल्के कॉस्मेटिक अपग्रेड, नए फीचर्स और अपग्रेडेड इंजन शामिल हैं। आइए आपको नए होंडा ऐक्टिवा के बारे में 5 बड़ी बातें बताते हैं। 1-इंजन और माइलेजनए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ऐक्टिवा के इंजन में नया साइलेंट-स्टार्ट एसीजी स्टार्टर मोटर दिया गया है, जिससे स्टार्टर मोटर में किसी भी तरह गियर मेशिंग नॉइज नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। 2- साइज में हुए हैं बदलावनया ऐक्टिवा पुराने मॉडल से बड़ा है। ऐक्टिवा 6जी का वीलबेस ऐक्टिवा 5जी से ज्यादा और सीट भी लंबी है। नए स्कूटर में फ्लोर स्पेस भी ज्यादा है। ऐक्टिवा 6जी में 12 इंच का फ्रंट वील दिया गया है, जबकि ऐक्टिवा 5जी में 10 इंच का वील है। नए स्कूटर का सस्पेंशन भी अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में 3-स्टेप अजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं। 3- डिजाइन ऐक्टिवा 6जी का लुक पुराने मॉडल से पूरी तरह अलग नहीं है। इसका ओवरऑल लुक काफी हद तक ऐक्टिवा 5जी की तरह ही है। हालांकि, न्यू-जेनरेशन मॉडल होने के चलते इसमें कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी में नए फ्रंट ऐप्रन और रिवाइज्ड एलईडी हेडलैम्प के साथ पीछे की तरफ और साइड पैनल पर भी हल्के बदलाव हुए हैं। यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 4- फीचर्सनए ऐक्टिवा में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट सीट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन इग्निशन-की, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं। पढ़ें- 5- वेरियंट और कीमतहोंडा ऐक्टिवा 6जी दो वेरियंट- स्टैंडर्ड और डीलक्स में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 63,912 रुपये और डीलक्स की 65,412 रुपये है। ये दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है। पढ़ें: