Monday, March 1, 2021

Citroen C5 Aircross bookings begin at Rs 50,000 March 01, 2021 at 09:07PM

Citroen has commenced the bookings for their maiden offering in India, the C5 Aircross. The Citroen C5 Aircross will be retailed through the automaker’s La Maison dealerships.

Betting on death of petrol cars, Volvo to go all electric by 2030 March 01, 2021 at 09:07PM

Volvo's entire car lineup will be fully electric by 2030, the Chinese-owned company said on Tuesday, joining a growing number of carmakers planning to phase out fossil-fuel engines by the end of this decade. The Swedish carmaker said 50% of its global sales should be fully-electric cars by 2025 and the other half hybrid models.

2021 TVS Star City Plus भारत में हुई लॉन्च, 15 फीसदी ज्यादा देगी माइलेज, पढ़ें कीमत March 01, 2021 at 08:50PM

नई दिल्ली। 2021 भारत में लॉन्च हो गई है। टीवीएस मोटर कंपनी () ने अपनी नई Star City Plus के Roto Petal Disc ब्रेक्स की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 68,465 रुपये रखी है। दरअसल हाल ही में कंपनी ने अपनी इस स्पेशल एडिशन वाली बाइक का टीजर लॉन्च किया था, जिसके बाद हमने आपके बताया था कि यह नई बाइक Star City Plus का स्पेशल एडिशन होगी। बाजार में रेड ब्लैक डुअल टोन कलर स्कीम में उपलब्ध है। इस नई बाइक में कंपनी की तरफ से ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिससे पुराने मॉडल की तुलना में यह बाइक 15 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल इफीशियंट (माइलेज देगी) है। बता दें कि TVS Star City Plus कंपनी की एक लोकप्रिय बाइक है, जिसने भारतीय बाजार में पिछले 15 सालों से अपनी धाक जमा रखी है। इस मोटरसाइकिल को अब तक 30 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो TVS Star City Plus में पावर के लिए बीएस6 कम्प्यांट वाला 110 सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,350 आरपीएम पर 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रफ्तार की बात करें, तो TVS Star City Plus में 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। TVS Star City Plus के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 5-स्टेप अडजस्टेबल रियर शॉक्स दिया गया है। इसमें 17 इंच का व्हील दिया गया है, जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है। बता दें कि सीबीएस फीचर से लैस 2़021 TVS Star City Plus के ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 65,865 रुपये है। इसका रेगुलर मॉडल पांच कलर ऑप्शन्स के साथ आता है। इनमें ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू, ग्रे ब्लैक, रेड ब्लैक और व्हाइट ब्लैक शामिल हैं।

Renault Kiger की कल से शुरू होगी डिलीवरी, जानें आपके बजट में कौन सा वेरिएंट है सबसे किफायती? March 01, 2021 at 06:42PM

नई दिल्ली।Renault India अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कल यानी 3 मार्च 2021 से डिलीवरी शुरू करने जा रही है। दरअसल कंपनी ने इसे पिछले महीने भारतीय बाजार में ही लॉन्च कर दिया था, लेकिन तब इसकी डिलीवरी शुरू नहीं की गई थी। बता दें कि Renault Kiger कंपनी के CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करती है और भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है। Renault Kiger: वेरिएंट्स की कीमतें
Renault Kiger: वेरिएंट्स RXE RXL RXT RXZ
Energy MT 5.45 लाख रुपये 6.14 लाख रुपये 6.60 लाख रुपये 7.55 लाख रुपये
Easy-R AMT 6.59 लाख रुपये 7.05 लाख रुपये 8.00 लाख रुपये
Turbo MT 7.14 लाख रुपये 7.60 लाख रुपये 8.55 लाख रुपये
X-Tronic CVT 8.60 लाख रुपये 9.55 लाख रुपये
नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। Renault Kiger: इंजन Renault Kiger दो इंजन ऑप्शन्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इनमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। Renault Kiger: परफॉर्मेंस
  • 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2800-3600 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 6250 आरपीएम 72 PS और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।
  • 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2400-4400 आरपीएम पर 152 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन X-Tronic-CVT से लैस है।
Renault Kiger: कलर वेरिएंंट्स यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 6 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें कैसपियन ब्लू, रेडियंट रेड, मूनलाइट सिल्वर, प्लेनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट और महोगेनी शामिल हैं। Renault Kiger: डायमेंशन Renault Kiger की डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 3,991 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,600 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर है।

Hydrogen-powered Hyundai Nexo scores a 5-star Green NCAP rating March 01, 2021 at 07:41PM

Hyundai Nexo on Tuesday scored a 5-star Green NCAP rating. Green NCAP is an independent organization that rates cars based on energy efficiency and emissions.

Why did Delhi govt suspend subsidy on Nexon EV March 01, 2021 at 06:18PM

Tata Nexon EV, the most-affordable electric SUV is priced between Rs 13.99 lakh and Rs 16.40 lakh (ex-showroom, Delhi). The EV is fitted with a 30.2 kWh battery pack with a claimed range of up to 312 kilometres against one full charge.

Toyota की कारों को मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, फरवरी में 36 फीसदी बढ़ी बिक्री March 01, 2021 at 05:56AM

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि फरवरी 2021 में उसके कुल 14,075 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2020 में टोयाटा के कुल 10,352 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई थी। इसकी तुलना अगर पिछले साल के फरवरी महीने से करें, तो इस फरवरी महीने टोयोटा की बिक्री में 36 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। हालांकि, इसकी तुलना अगर जनवरी 2021 से की जाए, तो इस दौरान कंपनी की बिक्री में 27 फीसदी की महीना दर महीना बढ़त दर्ज की गई है। बता दें कि जनवरी 2021 में टोयोटा की कुल 11,126 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। टोयोटा के लिए कैसा था जनवरी महीना टोयोटा इंडिया ने जनवरी 2021 में 11,126 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री थी। जबकि, जनवरी 2020 में टोयाटा के कुल 5,804 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई थी। जनवरी महीने में कंपनी की बिक्री में 92 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। Toyota Fortuner facelift टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस साल जनवरी महीने में अपनी Fortuner फेसलिफ्ट और नए Legender वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया।Toyota Fortuner फेसलिफ्ट में अपग्रेड इंजन दिया गया है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा पावर देता है। Toyota Fortuner फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है। इसका 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 164 Bhp की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। वहीं, इसका 2.8-लीटर V-GD डीजल इंजन 204 Bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए Eco, Normal और Sport जैसे 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 37.58 लाख रुपये तक जाती है।

मोदी के इस मंत्री ने 30 दिनों के भीतर बना डाले 2 नए रिकॉर्ड, सोशल मीडिया ने दी सलामी March 01, 2021 at 04:49AM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () की अगुवाई वाली Modi 2.0 में शामिल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इसका कारण है 30 दिनों के भीतर उनका दो नए रिकॉर्ड बनाना। मोदी सरकार में बेस्ट परफॉर्मर मंत्रियों में शामिल रहने वाले नितिन गडकरी लगातार अपने फैसलों से लोगों को हैरान करते रहते हैं। चाहे फिर वह 2019 में लाया उनका ऐतिहासिक मोटर वाहन संशोधन एक्ट हो या रिकॉर्ड टाइम में सड़कों को बनाना। आज हम आपको नितिन गडकरी के कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... लिम्का बुक में बनेगा कीर्तिमान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाल ही में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल ने 18 घंटे के रिकॉर्ड समय में NH 52 पर विजयपुर-सोलापुर के बीच चार-लेन की 25.54 किलोमीटर सिंगल लेन का निर्माण करके एक विश्व रिकॉर्ड बना डाला। इस खबर की खुद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी। NHAI की इस उपलब्धि को अब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जल्द शामिल किया जाएगा। भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में देश का पहला CNG ट्रैक्टर लॉन्च किया था। इस ट्रैक्टर को रावमैट टेक्नो सॉल्यूशन्स और टॉमासेटो ऐशिल इंडिया की साझेदारी में बनाया गया है। इस रेट्रोफिटेड सीएनजी ट्रैक्टर को डीजल इंजन वाले ट्रैक्टर से बनाया गया है। सरकार का दावा है कि इस ट्रैक्टर के जरिए एक आम किसान साल भर में 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकता है। इसके अलावा यह सीएनजी ट्रैक्टर डीजल के मुकाबले 50 फीसदी से भी कम कार्बन उत्सर्जन करेगा। यानी, यह पर्यावरण के लिए डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले बहुत बेहतर है। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की मिलेगी सौगात नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा कि वे जल्द एक नए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च करेंगे। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को किस दिन लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। इसके अलावा ट्रैक्टर से जुड़ी किसी भी जानकारी का उन्होंने खुलासा नहीं किया। बता दें कि Sonalika ने पिछले साल दिसंबर महीने में भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया था। टाइगर इलेक्ट्रिक (Tiger Electric) नाम से लॉन्च किए गए इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की इंट्रोडक्ट्री कीमत 5.99 लाख रुपये है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने दिखाया दम, फरवरी महीने में मारुति की 11.8% बढ़ी बिक्री March 01, 2021 at 03:06AM

नई दिल्ली। इंडिया ( India) ने फरवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। फरवरी 2021 में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी की बिक्री में 11.8 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में मारुति सुजुकी ने बताया कि फरवरी 2021 में उसके कुल 1,64,469 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2019 में कंपनी ने 147,110 यूनिट्स की बिक्री की थी। Maruti Suzuki की कितनी कारों की भारतीय बाजार में हुई बिक्री?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,52,983 यूनिट्स 1,36,849 यूनिट्स 11.8 फीसदी बढ़ी बिक्री
जनवरी के मुकाबले कैसी रही भारत में बिक्री?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,52,983 यूनिट्स 1,48,307 यूनिट्स 3 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर Maruti Suzuki की कितनी कारों की बिक्री हुई?
फरवरी 2021 में कितना निर्यात हुआ फरवरी 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
11,486 यूनिट्स 10,261 यूनिट्स 12 फीसदी बढ़ी बिक्री
पैसेंजर सेगमेंट
फरवरी 2021 में Alto और S-Pressoकितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में Alto और S-Pressoकितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
23,959 यूनिट्स 27,499 यूनिट्स 13 फीसदी घटी बिक्री
कॉम्पैक्ट सेगमेंट
फरवरी 2021 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S WagonR और Balenoबिक्री फरवरी 2020 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S WagonR और Balenoबिक्री कितना अंतर आया
80,517 यूनिट्स 69,828 यूनिट्स 15.3 फीसदी बढ़ी बिक्री
सेडान सेगमेंट
फरवरी 2021 में Ciazबिक्री हुई फरवरी 2020 में Ciazबिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1,510यूनिट्स 2,544 यूनिट्स 40.6 फीसदी घटी बिक्री
यूटिलिटी सेगमेंट
फरवरी 2021 में Ertiga, Vitara Brezza, XL6, S-Cross और Gypsyबिक्री फरवरी 2020 में Ertiga, Vitara Brezza, XL6, S-Cross और Gypsyबिक्री कितना अंतर आया
26,884 यूनिट्स 19 फीसदी बढ़ी बिक्री
वैन सेगमेंट
फरवरी 2021 में Eecoबिक्री फरवरी 2020 में Eecoबिक्री कितना अंतर आया
11,891 यूनिट्स 6 फीसदी बढ़ी बिक्री

Kiger vs Triber: Renault downscales to jump into new segment March 01, 2021 at 02:58AM

TOI Auto closely looks at all the aspects that set the Kiger and the Triber apart and also what is common between them to help you decide which one suits you best. This comparison gives you a gist of which one actually offers the ‘value for money’ quotient more.

Maruti Suzuki's sales up 11.8 % in Feb at 1.64 lakh units February 28, 2021 at 09:39PM

Maruti Suzuki on Monday reported total sales of 1.64 lakh units during February, up 11.8 per cent from 1.47 lakh units year-on-year. ​​The country's largest carmaker said total sales included domestic sales of 147,483 units, sales to other OEMs of 5,500 units and exports of 11,486 units.

MG Motor sales increase over three-fold to 4,329 units in February February 28, 2021 at 08:42PM

MG Motor India on Monday said it recorded its best-ever retail sales in February at 4,329 units. The company's sales rose over three-fold last month to 4,329 units, as compared to 1,376 units in the same month a year ago.

Huawei aims to make electric cars later this year February 28, 2021 at 07:09PM

Richard Yu, head of Huawei's consumer business group, who was in charge of the company's amazing rise in the smartphone world, is said to shift his focus to EVs, which will target the mass-market segment. Huawei is planning to make electric cars under its own brand, and some models may even be launched before the end of this year.

Exploring possibility of exporting H'ness CB350 to various global markets: HMSI February 28, 2021 at 07:54PM

Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) is exploring the possibility of exporting its mid-sized premium bike H'ness CB350 to various markets across the globe even as it works to cater to the robust demand for the model in the domestic market, The company rolls out the bike with over 90 per cent localisation from its Manesar (Haryana) based manufacturing facility.

Piaggio, KTM, Honda and Yamaha to create swappable batteries consortium February 28, 2021 at 10:13PM

Italian scooter maker Piaggio said on Monday it signed a letter of intent with KTM AG, Honda Motor Co. and Yamaha Motor Co. to set up a consortium for swappable batteries for motorcycles and light electric vehicles.

Hyundai की कारों ने भारत में मचाया तहलका, फरवरी महीने में 29 फीसदी बढ़ी मांग February 28, 2021 at 11:14PM

ह्यूंदै मोटर इंडिया () ने फरवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। साल के दूसरे महीने में कंपनी की बिक्री में 26.4 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में ह्यूंदै मोटर ने बताया कि फरवरी 2021 में उसके कुल 61,800 यूनिट्स की बाजार में बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2019 में कंपनी ने 48,910 यूनिट्स की बिक्री की थी। Hyundai की कितनी कारों की भारतीय बाजार में हुई बिक्री?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
51,600 यूनिट्स 40,010 यूनिट्स 29 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर Hyundai की कितनी कारों की बिक्री हुई?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
10,200 यूनिट्स 8,900 यूनिट्स 14.6 फीसदी बढ़ी बिक्री
जनवरी 2021 में Hyundai की कितनी कारों की बिक्री हुई थी? इससे पहले ह्यूंदै मोटर इंडिया के लिए जनवरी महीना भी फायदेमंद साबित रहा। जनवरी 2021 में ह्यूंदै के कुल 52,005 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। जबकि, जनवरी 2019 में ह्यूंदै ने 42,002 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 23.8 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई थी। वहीं, दिसंबर 2020 में ह्यूंदै के कुल 47,400 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। जनवरी 2021 में Hyundai ने कितने वाहनों का निर्यात किया था? जनवरी महीने में ह्यूंदै के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई। जनवरी 2021 में ह्यूंदै ने कुल 8,100 यूनिट्स की भारत से बाहर बिक्री की थी। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने 10,000 वाहनों का निर्यात किया था। यानी, जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी के निर्यात में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। बता दें कि ह्यूंदै ने भारतीय बाजार में अपनी आने वाली 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी के नाम पर से हाल ही में पर्दा हटाया है। भारतीय बाजार में कंपनी इसे नाम से लॉन्च करेगी।

A-Class Limousine, most-affordable Mercedes, reviewed February 28, 2021 at 08:00PM

TOI Auto took the Mercedes-Benz A-Class Limousine for a spin to see how the car actually feels and if it can be called a worthy successor to the CLA. And what would be better than to test the car out in the narrow and vibrant bylanes and lazy highways of Goa?