Tuesday, August 17, 2021

2021 Honda Amaze Facelift भारत में लॉन्च, जानें आपके लिए क्या है खास August 17, 2021 at 08:30PM

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India)ने अपनी ( फेसलिफ्ट) का लॉन्च इवेंट शुरू कर दिया है। ऐसे में हम आपको इस नई सेडान से जुड़ी हर नई अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं। लुक 2021 Honda Amaze Facelift में नई ग्रिल, प्रोजेक्टर लेंस वाले LED हेडलैंप्स, नए सिग्नेचर LED DRLs और C-शेप वाली LED टेललाइट्स दिए गए हैं। कलर ऑप्शन्स होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई सेडान को भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। इनमें मेटेरॉइड ग्रे, प्लेटिनम पर्ल व्हाइट, रेडिएंड रेड, लुनार सिल्वर और गोल्डन ब्राउन शामिल हैं।

अब से कुछ देर में लॉन्च होगी 2021 Honda Amaze Facelift, जानें क्या होगा खास August 17, 2021 at 07:51PM

नई दिल्ली। (2021 फेसलिफ्ट) भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इसे अब से कुछ देर में लॉन्च () करेगी। बता दें कि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग (2021 Honda Amaze Facelift booking) पहले ही शुरू कर दी है, जहां ग्राहक होंडा की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप के जरिए इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 21,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। इसके अलावा () ने पहले ही इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया था, जहां कंपनी अपनी इस नई सबकॉम्पैक्ट सेडान को राजस्थान के टपुकारा प्रोडक्शन प्लांट में बना रही है। इसके अलावा होंडा कार्स ने इसको डिस्पैच करना भी शुरू कर दिया है। होंडा अमेज फेसलिफ्ट में हाइटेक फीचर्स के साथ अपडेटेड लुक मिलेगा। इसमें नए एलईडी हेडलैंप, ट्वीक्ड ग्रिल और बंपर, नए अलॉय व्हील और रियर में हल्के बदलाव किए जाने की उम्मीद है। कार के इंटीरियर में, रीवाइज्ड अपहोलस्ट्री, ट्वीक्ड डैशबोर्ड लेआउट के साथ कई नए फीचर्स मिलेंगे। कंपनी इसमें नए इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ और भी कई अपडेट दे सकती है। बता दें कि दूसरी जेनरेशन वाली Honda Amaze साल 2018 में लॉन्च हुई थी। इस कार ने भारतीय बाजार में तीन साल पूरे कर लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में Honda Amaze फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है। इनमें मौजूदा इंजन दिया जा सकता है। बता दें कि मौजूदा 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 89 bhp की मैक्सिमम पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, इसमें ग्राहकों को CVT ऑटोमैटिक का अतिरिक्त विकल्प मिल सकता है। बता दें कि डीजल CVT वर्जन में केवल 79 bhp की मैक्सिमम पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क मिलता है।

आपके बजट में कितना पैसा वसूल इलेक्ट्रिक स्कूटर है Ola S1, दो मिनट में खुद करें फैसला August 17, 2021 at 06:12PM

नई दिल्ली। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स में भारतीय बाजार में उतारा है। इनमें बेस वैरिएंट Ola S1 और टॉप स्पेसिफिकेशन वाला Ola S1 Pro वैरिएंट शामिल है। दोनों ही वैरिएंट्स की बेसिक डिजाइन एक जैसी है। हालांकि, परफॉर्मेंस, रफ्तार, रेंज और कलर के मामले में इनमें बदलाव किए गए हैं। आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी स्पेसिफिकेशन्स ( specifications) और कीमतों (Ola S1 electric scooter price) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.... परफॉर्मेंस Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 और S1 Pro वैरिएंट के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इनमें पावर के लिए एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 8.5 kW की मैक्सिमम पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बैटरी Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2.98 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है।
मैक्सिमम स्पीड
Ola S1 Ola S1 Pro
90 किलोमीटर प्रति घंटा 115 किलोमीटर प्रति घंटा
रफ्तार की बात करें तो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 Pro वैरिएंट में सबसे ज्यादा 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड
Ola S1 Ola S1 Pro
3.6 सेकंड में 3 सेकंड में
रेंज
Ola S1 Ola S1 Pro
121 किलोमीटर 181 किलोमीटर
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर बिना रुके चलता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर का सफर देता है। मोड्स
Ola S1 Ola S1 Pro
नॉर्मल, स्पोर्ट्स नॉर्मल, स्पोर्ट्स, हाइपर
बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वैरिएंट में 2 और S1 Pro में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। कलर
Ola S1 Ola S1 Pro
5 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं 10 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं
मैक्सिमम पावर
Ola S1 Ola S1 Pro
8.5 kW 8.5 kW
कीमतें
एक्स-शोरूम कीमतें Ola S1 Ola S1 Pro
दिल्ली 85,099 रुपये 1,10,149 रुपये
गुजरात 79,999 रुपये 1,09,999 रुपये
महाराष्ट्र 94,999 रुपये 1,24,999 रुपये
राजस्थान 89, 968 रुपये 1,19,138 रुपये
दूसरे सभी राज्यों में 99,999 रुपये 1,29,999 रुपये
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है।

हो जाएं तैयार ! आ रही अब तक की सबसे 'बड़ी' बजाज पल्सर August 17, 2021 at 03:52AM

नई दिल्ली Bajaj Auto अपनी पॉप्युलर बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी नवंबर 2021 तक इस बाइक के नए मॉडल को बाजार में उतार सकती है। बजाज पल्सर देश की सबसे पॉप्युलर बाइक्स में शुमार की जाती है. पल्सर को एक ब्रैंड के तौर पर नवंबर में 20 साल पूरे हो जाएंगे. कंपनी के MD राजीव बजाज ने इस बाइक के लॉन्च की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि नई पल्सर अभी तक आए सभी मॉडल्स से बड़ी होगी। जबरदस्त डिजाइन और स्टाइलिंग यह बाइक आई कैचिंग डिजाइन और एलिगेंट स्टाइलिंग के साथ बाजार में एंट्री करेगी। इस बाइक में कंपनी BS6 इंजन का इस्तेमाल करेगी. इन सबके अलावा कॉम्पटिशन को देखते हुए कंपनी कई आधुनिक फीचर्स के साथ इस बाइक को पेश करोगी। मिलेगी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी Bajaj Pulsar 250 में मस्क्यूलर फ्यूल टैंक दिया जाएगा। बाइक में पिलियन ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट सीट मिलेगी. यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फुल LED सेटअप और ब्लैक्ड आउट अलॉय वील्ज से लैस होगी। इंजन और पावर बजाज पल्सर 250 में BS6 कम्प्लायंट 250cc, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाने वाला है जो 24hp पावर और 20Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. वहीं लिक्विड कूल्ड मोटर 27hp पावर और 23.5Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. यह मोटर 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाला है।

399 रुपये में लॉन्च हुआ Steelbird का गॉगल स्टाइल Face Shield, जानें क्या है इसमें खास August 17, 2021 at 02:23AM

नई दिल्ली। हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया (एसबीएचटी) ने अपनी स्टाइलिश 'स्टीलबर्ड गॉगल-स्टाइल फेस शील्ड' को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ट्रांसपेरेंट, क्रोम और एंटी-फॉग फेस शील्ड पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए एक यूनिसेक्स फैशन प्रोटेक्टिव वियर है। इसकी कीमत 399 रुपये है। एक्स्ट्रा स्मॉल से लार्ज साइज तक में उपलब्ध है। ये फेस शील्ड सभी स्टीलबर्ड आउटलेट्स और steelbirdhelmet.com पर उपलब्ध है। इसे धोया जा सकता है। इसलिए इसे पानी या कीटाणुनाशक से साफ करके कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। गॉगल स्टाइल फेस शील्ड बिना किसी असुविधा के हानिकारक वायरस से बचाने के लिए 180 डिग्री यानि संपूर्ण सुरक्षा कवरेज के साथ आता है। फेस शील्ड, डिजाइन में क्लीयर यानि स्पष्ट फेस वाइजर और एंटी-स्क्रैच ग्लास को इंटीग्रेट करता है। इससे यह प्रदूषित और हानिकारक हवा को रोककर व्यक्ति को सुरक्षित रखता है। स्टीलबर्ड गॉगल-स्टाइल फेस शील्ड के लॉन्च पर स्टीलबर्ड ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने कहा,“हमारे देश ने हाल ही में कोरोना महामारी की दूसरी जानलेवा एवं घातक लहर का सामना किया है और यह सुरक्षा के लिए कदम बढ़ाने का सही समय है। इसलिए, फेस शील्ड समय की मांग है और पैनडेमिक फैशन को ध्यान में रखते हुए, हम सुरक्षा के लिए इस अल्ट्रा-कूल गॉगल को लाकर बेहद खुश हैं, जो विंडप्रूफ और वाटरप्रूफ दोनों है।" फेस शील्ड स्टाइलिश और प्रभावी दोनों है, क्योंकि यह सुरक्षा प्रदान करता है, जो दोनों तरफ और सामने के चेहरे पर फैलता है, यानी माथे से ठुड्डी तक 180 डिग्री की सुरक्षा। यह सुनिश्चित करता है कि आंख, नाक और मुंह खतरनाक और अवांछित बैक्टीरिया, वायरस और वायुजनित संक्रमणों से सुरक्षित रहें। गॉगल फेस शील्ड में क्रिस्टल-क्लियर एचडी ग्लास है और यह पूरे चेहरे को कवर करता है। यह अटूट पॉली कार्बोनेट शील्ड से बना है जो इसकी स्थायित्व सुनिश्चित करता है। इसमें आरामदायक फिट के साथ एक्टिव आई सेफ्टी भी है। ताकि, उपयोगकर्ता इसे लंबे समय तक पहन सके। इसे चश्मे के ऊपर भी पहना जा सकता है। गॉगल स्टाइल फेस शील्ड वनज में भी काफी हल्के हैं और आंखों से दूर पर्याप्त जगह प्रदान करते हैं, जो हवा के मुक्त प्रवाह को ऊपर और नीचे की अनुमति देते हैं, किसी भी कोहरे या भाप को बनने से रोकते हैं। फेस शील्ड कार्यस्थल के वातावरण जैसे हेयर सैलून और स्पा पेशेवरों, रेस्तरां, खाद्य सेवाओं में बेहद उपयोगी साबित होगी। चूंकि फेसशील्ड पूरी तरह से पारदर्शी है, यह पहनने वाले के होंठों को विजिबल यानि उसके होंठ सामने वाले को दिखते रहते हैं, जिससे होंठ पढ़ने में सुविधा होती है और स्पीकर के चेहरे के भाव देखने में मदद मिलती है।