Friday, December 13, 2019

₹13.75 लाख की नई सुजुकी हायाबुसा, जानें क्या है खास December 13, 2019 at 09:05PM

नई दिल्ली ने भारत में अपनी पॉप्युलर स्पोर्ट्स बाइक का साल 2020 एडिशन लॉन्च किया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपये है। 2020 दो नए कलर्स- मेटैलिक थंडर ग्रे और कैंडी डेरिंग रेड में उपलब्ध है। नई एडिशन हायाबुसा में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है और ना ही बाइक को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। सुजुकी ने कहा है कि हायाबुसा का यह मॉडल लिमिटेड एडिशन है, यानी इसे सीमित संख्या में बेचा जाएगा। बाइक में नए ग्राफिक्स और नया फ्रंट ब्रेक कैलिपर दिया गया है। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी कोइचिरो हिराओ ने कहा, ' पिछले दो दशकों से अधिक समय से दुनिया भर में बाइक के शौकीनों की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकल है। हम लेजंडरी हायाबुसा के 2020 एडिशन पेश करने को लेकर उत्साहित हैं।' पावर और स्पीड सुजुकी हायाबुसा में 1,340 cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 9,500 rpm पर 197 bhp की पावर और 7,200 rpm पर 155 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हायाबुसा मात्र 2.74 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी लिमिटेड टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा है। पढ़ें: आखिरी मॉडलहायाबुसा का यह 2020 मॉडल भारत में इस बाइक का आखिरी मॉडल होगा, क्योंकि इसके बाद सुजुकी नेक्स्ट-जेनरेशन हायाबुसा लॉन्च करेगी। नई-जेनरेशन हायाबुसा को नई डिजाइन और नए इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। नए मॉडल को 2021 से पहले लॉन्च किए जाने की उम्मीद नहीं है। पढ़ें:

First look: Porsche Cayenne Coupe December 13, 2019 at 08:53PM

वॉल्वो ने लॉन्च की नई SUV, कीमत 39.9 लाख December 13, 2019 at 07:25PM

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में XC40 T4 R-Design पेट्रोल वेरियंट लॉन्च कर दिया। इस की एक्स शोरूम कीमत 39.9 लाख रुपये है। इसमें बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। T4 R-Design प्रीमियम स्मॉल एसयूवी सेगमेंट में की पहली पेट्रोल कार है। XC40 एसयूवी भारत में अभी तक सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध थी। XC40 T4 R-Design में BS6-कम्प्लायंट, 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 190hp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। पेट्रोल इंजन वाली यह एसयूवी फ्रंट-वील ड्राइव सपॉर्ट करती है, जबकि डीजल इंजन वाला वेरियंट ऑल-वील ड्राइव में आता है। पेट्रोल इंजन वाली एक्ससी40 सिर्फ एक वेरियंट R-Design में उपलब्ध है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन्स के लिए वायरलेस चार्जिंग, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्क-असिस्ट पायलट, डायमंड-कट अलॉय वील्ज और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। भारतीय बाजार में वॉल्वो एक्ससी40 पेट्रोल वेरियंट की टक्कर बीएमडब्ल्यू X1 (sDrive 20i xLine), मर्सेडीज बेंज GLA (GLA 200), आउडी Q3 (30TFSI) और मिनी कंट्रीमैन (Cooper S) जैसी गाड़ियों से होगी। पढ़ें- डीलज इंजन में R-Design वेरियंट बंद वॉल्वो एक्ससी40 पहली बार जब भारत में लॉन्च हुई थी, तब यह एसयूवी 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ सिर्फ R-Design वेरियंट में उपलब्ध थी। बाद में वॉल्वो ने एक्ससी40 की कीमत बढ़ाई और रेंज में दो वेरियंट शामिल किए। साथ ही कंपनी ने डीलज इंजन रेंज से R-Design वेरियंट बंद कर दिया।

Warranty package on Isuzu mu-X engine extended by 3 years December 13, 2019 at 07:43AM

Isuzu Motors India has raised the warranty package with an ‘extended three years on the Powertrain’ for an additional 50,000 km (whichever occurs earlier). The ‘5ecure’ package on the Isuzu mu-X was launched in the year 2018. It is available at no additional cost to the buyer.

Hero MotoCorp set to drive in around 10 BSVI models by Feb December 12, 2019 at 12:56AM

The country's largest two-wheeler maker Hero MotoCorp plans to drive in BS-VI upgrades of around ten products, including five top-selling bikes and scooters by February next year, as it aims to upgrade its product portfolio well before the deadline of April, 1 2020, according to sources. "Within the next 4-8 weeks, the company will launch around ten BS-VI products including its key products such as Splendor, HF Deluxe, Glamour motorcycles and Maestro Edge scooter," a company source said.

Lucknow: Track electric buses on Google map December 13, 2019 at 12:02AM

Close to 130 routes on which electric buses will ply in 14 cities will be mapped on Google. This will help in better planning and management of the routes. The directorate of urban transport is getting the routes mapped by Remote Sensing Application Centre (RSAC), Lucknow.

'Hyundai on WhatsApp': Know about chat-based medium December 13, 2019 at 05:02AM

Hyundai Motor India on Friday announced the launch of a transactional chat-based medium - Hyundai on WhatsApp. Additionally, Hyundai Care Mobile Application was also introduced.

Volvo XC40 T4 R-Design launched at Rs 39.9 lakh December 13, 2019 at 02:04AM

Volvo Cars on Friday launched XC40 T4 R-Design Petrol variant based on the Compact Modular Architecture (CMA) at Rs 39.9 lakh (ex-showroom). The XC40 is available in the R-Design trim with a two litre, four-Cylinder T4 petrol variant producing 190hp and 300Nm of peak torque, the engine is mated to the 8-speed Geartronic gearbox front wheel drive and complies with stringent BSVI emission norms.

Diversity driving Morris Garages India in fast lane December 13, 2019 at 12:35AM

Morris Garages arrived in India unceremoniously and tossed the Hector SUV six months back. The uptrend graph of Hector is known to all, yet what was behind the meteoric rise is just not technological innovations or segment-leading features. Ahead of the roll-out of MG's second product, EV EZ, we stepped into the company's manufacturing unit here to witness the other side of MG's world.

Maruti clocks just under 4 lakh BSVI sales in April-Nov December 12, 2019 at 12:30PM

Car market leader Maruti Suzuki has sold just short of four lakh BSVI vehicles in the April-November period. According to a top company official, Maruti’s BSVI model sales clocked 3,82,000 units in the first seven months of the financial year, 40% of its just under one million sales for the period.

पोर्श लाया 1.97 करोड़ की नई SUV, जानें खूबियां December 13, 2019 at 12:13AM

नई दिल्लीPorsche ने भारत में नई कार Cayenne Coupe लॉन्च की है। यह कूप दो वर्जन- Cayenne Coupe और Cayenne Turbo Coupe में बाजार में उतारी गई है। इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 1.31 करोड़ और 1.97 करोड़ रुपये है। भारत में को CBU यूनिट (पूरी तरह बनी हुई) के रूप में लाया जाएगा। की स्टाइलिंग स्टैंडर्ड केयैन से मिलती-जुलती है। दोनों कारों में फ्रंट में पोर्श की सिग्नेचर 4-डॉट एलईडी डीआरएल और पीछे की तरफ बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा) पर एक तरफ से दूसरी तरफ तक लंबी टेललाइट है। हालांकि, स्लोपिंग रूफलाइन और 20-इंच के अलग अलॉय वील्ज नई कूप एसयूवी को स्टैंडर्ड केयैन से अलग बनाते हैं। कूप केयैन स्लोपिंग रूफलाइन के चलते स्टैंडर्ड केयैन के मुकाबले 43mm छोटी, लेकिन पीछे की तरफ से 18mm चौड़ी है। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें कंपनी की पनामेरा और केयैन कारों जैसा डैशबोर्ड लेआउट है। कार में 12.3-इंच की टचस्क्रीन, एसी और ऑडियो कंट्रोल्स के लिए फेदर-टच बटन और 3-स्पोक स्टीयरिंग वील हैं। इस नई कूप एसयूवी में कल्कंटारा रूफलाइन और पैनोरमिक ग्लास रूफ के साथ ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। फीचर्स पोर्श की इस नई एसयूवी में ऑटो एलईडी हेडलैम्प, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, 18-तरफ अजस्टेबल फ्रंट सीट्स, रियर कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। वहीं, स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 8-एयरबैग्स, Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट और हिल-डिसेंट असिस्ट फीचर दिए गए हैं। पावर पोर्श केयैन कूप के बेस मॉडल में 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, V6 पेट्रोल इंजन है, जो 340hp की पावर और 450Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टॉप मॉडल, यानी केयैन टर्बो कूप में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 550hp की पावर और 770Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 8-स्पीड, टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। स्पीड पोर्श का दावा है कि केयैन कूप मॉडल 6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 243 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, केयैन टर्बो मॉडल सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकता है। इसकी टॉप स्पीड 286 किलोमीटर प्रति घंटा है। पढ़ें: इनसे होगी टक्कर पोर्श की इस नई कूप एसयूवी की भारतीय बाजार में रेंज रोवर स्पोर्ट, लैंबॉर्गिनी उरुस और आने वाली आउडी क्यू8 जैसी लग्जरी एसयूवी से टक्कर होगी। पढ़ें-

Porsche Cayenne Coupe launched, starts at Rs 1.31 crore December 12, 2019 at 11:28PM

Porsche India launched the Cayenne Coupe here on Friday, starting at Rs 1.31 crore (ex-showroom), which shares technical attributes with third-generation Cayenne. The car comes in two derivatives: Coupe and Turbo Coupe.

2020 Suzuki Hayabusa launched at Rs 13.75 lakh December 12, 2019 at 11:14PM

Suzuki Motorcycle India on Friday rolled out the 2020 edition of the iconic motorcycle Hayabusa at Rs 13,74,941. The 2020 edition will be available in two new colours: Metallic Thunder Gray and Candy Daring Red. The fresh edition, which will be the final BSIV production model available in limited quantity, will also come with new graphics and front brake caliper.

जानें, कब आ रही टाटा की प्रीमियम कार अल्ट्रॉज December 12, 2019 at 09:51PM

नई दिल्लीTata Altroz भारतीय बाजार में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। टाटा मोटर्स ने हाल में इस प्रीमियम हैचबैक से पर्दा उठाया है। अब इस कार की लॉन्चिंग की तारीख सामने आ गई है। हमारे सहयोगी टाइम्स ड्राइव को दिए इंटरव्यू में टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी गुंटर बुश्चेक ने कहा है कि अल्ट्रॉज 22 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। टाटा की यह नई कार मार्केट में मारुति बलेनो और ह्यूंदै एलीट आई20 जैसी पॉप्युलर प्रीमियम हैचबैक की टक्कर में आएगी। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रॉज में कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इनमें पैसिव एंट्री के लिए वियरेबल की, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, ऑटो हेडलैम्प, फ्रंट व रियर फॉग लैम्प और फॉलो मी होम फंक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं। अल्ट्रॉज के कैबिन में पुश रेन सेंसिंग वाइपर्स, बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऐम्बिएंट लाइटिंग, पार्ट डिजिटल-पार्ट एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, 7-इंच टीएफटी मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले (MID), 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज जैसे फीचर्स हैं। सेफ्टीसेफ्टी के लिए इस नई कार में ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इंजन इम्मोबिलाइजर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और कॉर्नरिंग फॉग लैम्प हैं। इंजन और गियरबॉक्स अल्ट्रॉज के इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। इसका पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है। 1199 cc का यह इंजन 6000 rpm पर 85 bhp की पावर और 3300 rpm पर 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो इंजन दिया गया है। यह 1497 cc का मोटर है, जो 4000 rpm पर 89 bhp की पावर और 1250-3000 rpm पर 200 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। शुरुआत में कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है। लॉन्चिंग के कुछ समय बाद कंपनी अल्ट्रॉज में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन पेश करेगी। पढ़ें: कीमत को 21 हजार रुपये में ऑफिशल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। कीमत की घोषणा इसकी लॉन्चिंग के समय होगी। यह कार 5-8 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में आ सकती है। पढ़ें-