Tuesday, December 7, 2021

इस धांसू SUV का सिर चढ़कर बोल रहा जादू, 30 दिनों में 10000 से भी ज्यादा लोगों ने खरीद डाली गाड़ी December 07, 2021 at 09:07PM

नई दिल्ली। नवंबर महीने की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी () की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही। पिछले महीने यानी कि नवंबर 2021 में Creta ने (किया सेल्टॉस), (महिंद्रा स्कॉर्पियो), Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक), (मारुति सुजुकी एस-क्रॉस), Nissan Kicks (निसान किक्स) और Renault Duster (रेनो डस्टर) जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया। नवंबर महीने में कितनी बिक्री हुई? पिछले महीने Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) को 10,300 लोगों ने खरीदा। जबकि, पिछले साल नवंबर महीने में इसे 12,000 ग्राहकों ने खरीदा था। यानी, पिछले महीने भले ही Creta देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही, लेकिन पिछले साल (नवंबर 2020) के मुकाबले इसकी बिक्री 14.29 फीसदी घटी है। नवंबर महीने में कौन रहा टॉप-3 की रेस में? Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) के बाद पिछले महीने सबसे ज्यादा Kia Seltos (किया सेल्टॉस) की बिक्री हुई। नवंबर 2021 में Seltos को 8,859 ग्राहकों ने खरीदा जो पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले 3.76 फीसदी कम रहा। बता दें कि नवंबर 2020 में Seltos को 9,205 ग्राहकों ने खरीदा था। टॉप-3 की रेस में Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) ने भी अपनी जगह बनाई, जहां इसे 3,370 लोगों ने खरीदा। नवंबर 2020 में इसके 3,725 यूनिट्स बिके थे। यानी, नवंबर 2020 के मुकाबले नवंबर 2021 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री 9.53 फीसदी घटी है। क्यों है Hyundai Creta खास? यहां जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai Creta भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। परफॉर्मेंस Hyundai Creta भारतीय बाजार में तीन इंजन में आती है। इनमें 1.5 लीटर MPi पेट्रोल, 1.4 लीटर Kappa टर्बो GDi पेट्रोल, और 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल शामिल हैं। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल इनटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है। डायमेंशन Hyundai Creta के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4300 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1635 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2610 मिलीमीटर है। माइलेज और फ्यूल क्षमता इसमें 50 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 16.8 से लेकर 21.4 kmpl तक का माइलेज देती है। कीमत Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,016,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 1,778,000 रुपये तक जाती है। ब्रेक और सस्पेंशन इसके फ्रंट में McPherson स्ट्रट के साथ क्वाइल स्प्रिंग और रियर में कपल्ड टॉरसन बीम एक्सल दिया है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम और डिस्क दोनों का विकल्प मिलता है।

नए साल से पहले मारुति सुजुकी ऑल्टो पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, होगी बंपर बचत December 07, 2021 at 08:49PM

नई दिल्ली भारत जैसी प्राइस सेंसिटिव ऑटोमोबाइल मार्केट में सस्ती और बजट कारों को खूब पसंद किया जाता है। यही कारण है कि (Maruti Suzuki Alto) को यहां खूब पसंद किया जाता है। अगर आप भी यह कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही वक्त है। कंपनी इस कार पर इयर एंड डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऑल्टो पर 48,000 रुपये तक बचत इस कार के STD वेरियंट पर कंपनी इस महीने 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार पर आप कुल 38,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं बाकी ट्रिम्स पर आप 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। इस कार का CNG मॉडल भी इंडिया में काफी पसंद किया जाता है। इसमें पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है। इसके सीएनजी मॉडल में लगा इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS का मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। मारुति की सबसे सस्ती सीएनजी कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 60 लीटर की क्षमता (वाटर इक्विवेलेंट फिलिंग कैपेसिटी) मिलती है। Maruti Suzuki Alto का CNG मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। यही कारण है कि यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज (best mileage cng car) देने वाली सीएनजी कारों में गिनी जाती है।

मारुति की कारों डिस्काउंट की बौछार, यहां देखें किस कार पर कितनी बचत December 07, 2021 at 07:11PM

नई दिल्ली साल खत्म होने वाला है और ऐसे में कार खरीदना आपके लिए फायदेमंद सौदा हो सकता है। क्योंकि साल के इस वक्त में कंपनियां कारों पर डील्स और डिस्काउंट ऑफर करते हैं। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मारुति ऑल्टो इस कार के STD वेरियंट पर कंपनी इस महीने 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार पर आप कुल 38,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं बाकी ट्रिम्स पर आप 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। मारुति एस-प्रेसो मारुति एस प्रेसो पर भी आप इस महीने 33,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। मारुति वैगन आर इस कार के पेट्रोल और CNG वर्जन पर 33,000 रुपये तक का फायदा आप उठा सकते हैं। यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस महीने आप इसे बचत के साथ खरीद सकते हैं।

डुअल टोन कलर के साथ Honda Activa 125 Premium Edition लॉन्च, देखें प्राइस और फीचर्स December 07, 2021 at 02:22AM

नई दिल्ली। Price Features: होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycles And Scooters India) ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा का प्रीमियम एडिशन (Honda Activa Premium Edition) भारत में लॉन्च कर दिया है, जो कि डुअल टोन बॉडी कलर के साथ है। होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन को Pearl Amazing White और Matte Magnificent Copper Metallic के साथ ही Matte Steel Black Metallic और Matte Earl Silver Metallic जैसे धांसू डुअल टोन कलर में पेश किया है, जो कि देखने में काफी खूबसूरत हैं। ये भी पढ़ें- दोनों वेरिएंट की कीमत देख लेंहोंडा ने 125 सीसी वाले एक्टिवा का प्रीमियम एडिशन पेश किया है। 110 सीसी वाले एक्टिवा को प्रीमियम एडिशन में लॉन्च नहीं किया गया है। होंडा एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन की कीमत की बात करें तो Activa 125 Premium Edition Drum Alloy वेरिएंट की कीमत 78,725 रुपये (एक्स शोरूम) और Honda Activa 125 Premium Edition Disc variant की कीमत 82,280 रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें- देखने में शानदार और पावरफुलहोंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन बॉडी कलर के साथ ही ब्लैक कलर में इंजन और प्रीमियम ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। इस स्कूटर में 124cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 8.26 एचपी की पावर और 10.3 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन लगे हैं। इसमें इंजन किल स्विच को भी काफी बेहतर किया गया है। आपको बता दें कि 125 सीसी सेगमेंट में हाल ही में TVS Jupiter 125 और Suzuki Avenis 125 जैसे धांसू स्कूटर लॉन्च हुए हैं, जिसके बाद होंडा ने भी अब एक्टिवा को बेहतर लुक के साथ पेश किया है। ये भी पढ़ें-

इंडियन कार मार्केट में किस कंपनी की धाक सबसे ज्यादा, टाटा-महिंद्रा के कितने पर्सेंट शेयर, देखें पूरी डिटेल December 07, 2021 at 01:02AM

नई दिल्ली।Maruti Hyundai Tata : भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी (Top Car Company) है और उसके बाद ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) का नंबर है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कार मार्केट में मारुति और ह्यूंदै का मार्केट शेयर कितना है? साथ ही टाटा और महिंद्रा (Tata And Mahindra Cars) जैसी कंपनियां मार्केट शेयर में कितने स्थान पर है? आप अगर जानना चाहते हैं कि इंडियन कार मार्केट में किन कंपनियों का मार्केट शेयर कितना है और बाजार में किस देसी-विदेशी कंपनी की सबसे ज्यादा धमक है तो चलिए, आज हम आपको कारों की दुनिया के आंकड़े दिखाते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी की बादशाहतभारतीय कार कंपनियों के मार्केट शेयर की बात करें तो बीते नवंबर की कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 44.75 पर्सेंट है। इसके बाद ह्यूंदै मोटर्स का कुल 15.09 पर्सेंट मार्केट शेयर है। टाटा मोटर्स तीसरे नंबर पर है, जिसका मार्केट शेयर 12.14 पर्सेंट है। टाटा ह्यूंदै मोटर्स को कड़ी टक्कर दे रही है और आने वाले समय में टाटा की रफ्तार ऐसी ही रही तो वह देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन सकती है। टाटा के बाद महिंद्रा का भारत में जलवा है और इसका मार्केट शेयर 7.94 पर्सेंट है। ये भी पढ़ें- किआ मोटर्स ने कई पॉपुलर कंपनियों को पीछे छोड़ाभारत में 4 प्रमुख कंपनियों के बाद किआ मोटर्स का सबसे ज्यादा 5.80 पर्सेंट मार्केट शेयर है। किआ ने बेहद कम समय में बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इसके बाद टोयोटा का नंबर है, जिसका कुल मार्केट शेयर 5.30 पर्सेंट है। होंडा सातवें नंबर पर है, जिसका कुल मार्केट शेयर 2.23 पर्सेंट है। रेनो का मार्केट शेयर 2.06 पर्सेंट है। फॉक्सवैगन का मार्केट शेयर 1.22 पर्सेंट है और 10वें नंबर पर काबिज निसान का मार्केट शेयर 1.08 पर्सेंट है। तो ये रहीं देश की टॉप 10 कार कंपनियों के मार्केट शेयर, इसके बाद एमजी, स्कोडा, जीप और सिट्रोएन जैसी कंपनी भी है। ये भी पढ़ें-

लॉन्च से पहले Maruti Baleno Facelift के संभावित लुक देखें, मिलेंगे कनेक्टेड कार फीचर्स December 06, 2021 at 11:46PM

नई दिल्ली।2022 : भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले साल, यानी 2022 में अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिनमें मारुति बलेनो फेसलिफ्ट (Maruti Baleno Facelift) के साथ ही मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट (Maruti Ertiga Facelift), नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा (Next Gen Maruti Brezza), नई मारुति ऑल्टो (2022 Maruti Alto) और नेक्स्ट जेनरेशन मारुति एक्सएल6 (Next Gen Maruti XL6) समेत अन्य कारें हैं। ये भी पढ़ें- दिखेंगे काफी सारे नए फीचर्समारुति की अपकमिंग कारों में जिस एक कार का बेसब्री से इंतजार है, वह है मारुति बलेनो फेसलिफ्ट। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बलेनो बेहतर लुक और फीचर्स के साथ 2022 मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के रूप में जल्द लॉन्च होने वाली है। अपकमिंग बलेनो में मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी सारे नए फीचर्स दिख सकते हैं, जिनमें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी है। लुक और डिजाइन के मामले में भी नई बलेनो मौजूदा मॉडल से ज्यादा अडवांस और अग्रेसिव होगी। इसमें बड़ी ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, नए डिजाइन की अलॉय व्हील्ज और टेलगेट दिखेंगे। ये भी पढ़ें- कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा और लेटेस्ट 9 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही रियल टाइम ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग, इंस्ट्रूजन डिटेक्शन जैसी फीचर्स वाली कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी का सपोर्ट भी दिख सकता है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज के साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल फीचर के लिए नए स्विच गियर देखने को मिलेंगे। इंजन और पावर की बात करें तो अपकमिंग बलेनो फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 90bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। यह कार 12V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस हो सकती है। ये भी पढ़ें-

नए साल से पहले टाटा का धमाकेदार ऑफर, कार खरीदने पर बंपर बचत का मौका December 06, 2021 at 11:28PM

नई दिल्ली साल 2021 खत्म होने को है। यह साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए मिला जुला रहा। सेमीकंडक्टर चिप की शॉर्टेज के चलते कई कारों के वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा देखने को मिला। बहरहाल अब चूंकि यह साल खत्म होने को है तो कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। आइए जानते हैं टाटा की कोरों पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में। टाटा टिआगो इस कार पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस (XT,XT) और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी मिल रहा है। टाटा टिगोर इस कार पर 28,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी मिल रहा है। टाटा हैरियर इस कार पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। इस तरह आप कुल 45,000 रुपये तक की बचत इस कार पर कर सकते हैं। टाटा सफारी इस आइकॉनिक कार पर भी आप इस महीने बचत कर सकते हैं। हैरियर की तरह इस पर भी आप 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस का फायदा उठा सकते हैं। इस तरह आप कुल 45,000 रुपये तक की बचत इस कार पर कर सकते हैं।

2021 Volkswagen Tiguan भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें December 06, 2021 at 10:29PM

नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया (Skoda Auto Volkswagen India) ने भारत में अपनी फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे केवल एक वैरिएंट में उतारा है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 31.99 लाख रुपये है। नई Tiguan () को भारत में लोकली एसेंबल किया जाएगा। कंपनी केवल इसके पेट्रोल मॉडल की बिक्री करेगी। साल 2020 में कंपनी ने इस एसयूवी को ग्लोबली पेश किया था, लेकिन भारत में यह अब लॉन्च हुई है। नई Tiguan के स्टाइल को अपटेड किया गया है। इसके अलावा इसके कैबिन में भी हल्के बदलाव किए गए हैं। नई Volkswagen Tiguan फेसलिफ्ट का भारतीय बाजार में Jeep Compass, Hyundai Tucson, और Citroen C5 AirCross से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा।

Kia Carens स्केच इमेज जारी, बोल्ड लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी किआ की नई MPV December 06, 2021 at 09:57PM

नई दिल्ली।Kia Carens MPV Sketch Photo Look Features: किआ मोटर्स ने अपनी अपकमिंग एमपीवी किआ कैरेन्स (Kia Carens) को अनवील करने से पहले इसका ऑफिशियल स्केच जारी किया है, जिसमें पता चल रहा है कि किआ अपनी नई कार (Kia New Car) को भारत में शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। किआ कैरेन्स का स्केच जारी करते हुए कंपनी ने कहा है कि यह कार देखने में बोल्ड और एडवेंचरस होगी। वहीं इसमें प्रीमियम और एलिगेंट केबिन के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स दिखेंगे, जो कि मॉडर्न इंडियन फैमिली को काफी पसंद आएगी। ये भी पढ़ें- 16 दिसंबर को उठेगा पर्दाKia Carens से आगामी 16 दिसंबर को पर्दा उठेगा। जी हां, किआ मोटर्स अपनी नई एमपीवी को भारत से ग्लोबली अनवील करने जा रही है। यह कार तीन कतारों के साथ आएगी, यानी ज्यादातर संभावना है कि यह एमपीवी सेगमेंट की होगी और इसमें 6-7 लोग बैठ सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया है। फिलहाल किआ कैरेन्स स्केच इमेज में जो कुछ जानकारी मिल रही है, उससे पता चलता है कि किआ एक बार फिर से इंडियन मार्केट में हंगामा करने के लिए तैयार है और इस बार वह मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और महिंद्रा मराजो जैसी एमपीवी को टक्कर देने वाली है। ये भी पढ़ें- देखें लुक, डिजाइन और फीचर्सKia Carens को कंपनी की ‘Opposites United’ डिजाइन फिलॉसफी पर डिवेलप किया गया है। यह कार बोल्ड फॉर नेचर थीम पर बेस्ड होगी। इसके फ्रंट में टाइगर फेस डिजाइन, एलईडी हेडलैंप्स, डीआरएल, इनटेक ग्रिल समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। कुल मिलाकर इसका एक्सटीरियर काफी मस्कुलर होगा, ऐसे में यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी धांसू कार से भी मुकाबला कर सकेगी। ये भी पढ़ें- Kia Carens के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें लग्जरी केबिन की फील आएगी, जिसमें 10.25 इंच का ऑडियो-वीडियो नैविगेशन टेलिमैटिक्स, दरवाजे पर क्रोम गार्निश समेत कई अन्य खूबियां देखने को मिलेंगी। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और ऑटोनोमस फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें-

RE Classic 350 के फैन्स के लिए खास! इन 6 एक्सेसरीज से करें बनाएं अपनी लॉन्ग राइड को लाइट और कम्फर्टेबल December 06, 2021 at 09:52PM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने कुछ महीने पहले अपनी नई () को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। पहले के मुकाबले कंपनी ने इस बाइक में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिस पर हमने रिव्यू भी किया है। लेकिन, आज इस सेगमेंट में हम आपको इस बाइक के ऑफिशियल एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कंपनी की तरफ से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन एक्सेसरीज के जरिए आप अपनी Royal Enfield Classic 350 को अपनी पसंद के मुताबिक अपग्रेड कर सकते हैं। इससे लंबी यात्रा के दौरान आपको जबरदस्त राइडिंग का अनुभव मिलेगा। तो डालते हैं एक नजर... डीलक्स फुटपेग्स (Deluxe Footpegs) लंबी राइड को आरामदायक बनाने के लिए डीलक्स फुटपेग्स एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें लगा रबड़ बाइक की वाइब्रेशन को कम करता है। इससे राइडर और पिलन पोजिशन दोनों को आसामदायक राइड का अनुभव मिलता है। टूरिंग राइडर सीट (Touring Rider Seat) इस एक्सेसरीज की मदद से आपको राइड के दौरान बेहतर कम्फर्ट और स्पोर्ट मिलेगा। इसके बीस्पोक सीट कुशन और फ्लैट बड़े बेस सरफेस की मदद से लंबी दूरी तय करने के दौरान थकान कम महसूस होगी। इसमें 3डी नेट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे वजन बराबर बंट जाता है और बेहतर कम्फर्ट मिलता है। इसमें की गई अतिरिक्त सिलाई और लोगो के कारण इसका सीट काफी प्रीमियम फील देता है। एयरफ्लाई ईवो इंजन गार्ड (Airfly Evo Engine Guard) इस एक्सेसरीज की मदद से आप अपनी नई Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) को अतिरिक्त सेफ्टी से लैस कर सकते हैं। इसका Airfly Evo इंजन गार्ड 32 मिलीमीटर के स्टील ट्यूब से बना है, जो एंटी रजिस्टेंट है। यानी इस पर जंग नहीं लगती है। पैसेंजर बैकरेस्ट माउंट्स और पैड (Passenger Backrest Mounts & Pad) इस एक्सेसरीज के जरिए राइडर के पीछे बैठे व्यक्ति को फुल स्पोर्ट मिलेगा। इसकी मदद से लंबी यात्रा के दौरान कमर पर प्रेशर नहीं पड़ेगा, जिससे बेहतर राइडिंग अनुभव मिलेगा। इस पैड को बाइक की सीट की तरह ही बनाया गया है। बाइक की सीट्स पर राइडर को यूनिफॉर्म सीटिंग अलाइनमेंट मिलता है। पैसेंजर बैकरेस्ट कास्ट एल्युमिनियम बैकरेस्ट आर्म्स के साथ आता है। सम्प गार्ड (Sump Guard) कम्फर्ट राइड के लिए जरूरी है कि आपकी बाइक बेहतर परफॉर्म करे, और इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपकी बाइक किस कंडीशन में है? बाइक की सेफ्टी सबसे जरूरी है। ऐसे में अपनी बाइक के इंजन और फ्रेम रेल्स को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए आप Sump Guard का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रेस्ड हेवी ड्यूटी एल्युमिनियम अलॉय प्लेट का बना है, जिसे ड्यूरेबल फिनिश दी गई है। इसमें माउंटिंग ब्रैकेट्स के साथ रबड़ इंटीग्रेट किया गया है, जिससे वाइब्रेशन को कम करने में मदद मिलती है। ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रेट कट साइलेंसर Black and Silver Straight Cut Silencer बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए आप अपनी क्लासिक 350 को स्टेनलेस स्टील से बने ड्यूरेबल साइलेंसर से अपग्रेड कर सकते हैं। यह नॉइज और एमिशन दोनों को कम करता है। इसकी अपनी अलग आवाज है, जो ग्लास फाइबर अब्जॉप्शन और स्पेशली ट्यून किए गए इंटरनल के जरिए मिलती है। इससे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में स्मूथ राइडिंग का अनुभव मिलता है।