Thursday, August 19, 2021

दोपहिया वाहन खरीदने से पहले जान लें क्या है देश का मूड, पढ़ें जुलाई महीने की टॉप-10 लिस्ट August 19, 2021 at 07:09PM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई बाइक या नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। क्योंकि, आज हम आपको जुलाई महीने के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इन दोपहिया वाहनों की लिस्ट में बेस्ट सेलिंग स्कूटर () और () दोनों शामिल हैं। इस खबर के बाद आप जान सकेंगे कि जुलाई महीने में वो कौन से 10 दोपहिया वाहन हैं, जिन्हें ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक दोपहिया कंपनियों के नाम जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,50,794 यूनिट्स 2,13,413 यूनिट्स 17.52 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Honda Activa 1,62,956 यूनिट्स 1,18,859 यूनिट्स 37.10 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Honda CB Shine 1,16,128 यूनिट्स 88,969 यूनिट्स 30.53 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Hero HF Deluxe 1,06,304 यूनिट्स 1,54,142 यूनिट्स 31.04 फीसदी बिक्री घटी
5 Bajaj Pulsar 65,094 यूनिट्स 73,836 यूनिट्स 11.84 फीसदी बिक्री घटी
6 Bajaj Platina 54,606 यूनिट्स 35,103 यूनिट्स 55.56 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 TVS XL 100 49,279 यूनिट्स 58,403 यूनिट्स 15.62 फीसदी बिक्री घटी
8 Suzuki Access 46,985 यूनिट्स 23,171 यूनिट्स 102.78 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 TVS Jupiter 38,209 यूनिट्स 48,995 यूनिट्स 22.01 फीसदी बिक्री घटी
10 Bajaj CT100 27,962 यूनिट्स 33,774 यूनिट्स 17.21 फीसदी बिक्री घटी
कुल बिक्री 9,18,317 यूनिट्स 8,48,665 यूनिट्स 8.21 फीसदी बिक्री बढ़ी
Hero Splendor, जुलाई 2021 में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रहा, जहां इसके 2,50,794 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, इस दौरान दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा, जहां इसके 1,62,956 यूनिट्स बिके। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स में Honda CB Shine ने अपनी जगह बनाई। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों की लिस्ट में Active एक मात्र ऐसा स्कूटर है, जिसने अपनी जगह बनाई है। जुलाई 2021 के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों की लिस्ट में Bajaj के सबसे ज्यादा 3 दोपहियावाहन शामिल हैं। वहीं, Hero, TVS और Honda के दो-दो वाहन शामिल हैं। जबकि, इस लिस्ट में Suzuki का 1 दोपहिया वाहन शामिल है।

मोदी सरकार का बड़ा फैसला! घर में पड़ी कबाड़ गाड़ी से होगी भारी बचत, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार August 19, 2021 at 06:21PM

नई दिल्ली। (Prime Minister Narendra Modi) ने हाल ही में ऑटोमोटिव स्क्रैपेज नीति () को लॉन्च किया है। बता दें कि, पर काफी समय से काम चल रहा था, जिसे केंद्र सरकार की तरफ से अब हरी झंडी भी मिल चुकी है। लॉन्च के दौरान एम मोदी (PM Modi) ने दावा किया कि इस नीति से करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि क्या है वाहन कबाड़ नीति? इसका आपकी जिंदगी और भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा? तो डालते हैं एक नजर... वाहन कबाड़ नीति में क्या होगा?
  • रजिस्ट्रेशन की सीमा समाप्त होते ही सभी वाहनों का फिटनेस टेस्ट करना अनिवार्य होगा।
  • पैसेंजर (यात्री) वाहन का लाइफटाइम (समय सीमा) 20 साल और कॉमर्शियल वाहना की समय सीमा 15 साल होगी।
  • फिटनेस टेस्ट में फेल वाहन को "एंड-ऑफ-लाइफ" माना जाएगा। यानी फिर इस वाहन की समय सीमा को खत्म मान लिया जाएगा।
  • आसान भाषा में समझें तो अगर आपका वाहन पुराना होगा, तो उसे स्क्रैप किया जाएगा।
क्या होगा फायदा?
  • वाहन मालिक को सरकार की तरफ से 4-6 फीसदी का स्क्रैप मूल्य दिया जाएगा।
  • नया वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 25 फीसदी तक की छूट मिलेगी।
  • स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट दिखाने पर वाहन कंपनियों की तरफ से पांच फीसदी तक की छूट देने की सलाह दी जाएगी।
  • स्क्रैप वाहन को एक्सचेंज करने कुल 10 से 15 फीसदी तक का फायदा होगा।
क्या है सरकार का दावा? सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने लोकसभा में व्हीकल स्क्रैपेज (वाहन परिमार्जन) पॉलिसी की घोषणा करते समय कहा था कि इससे,
  • ऑटोमोबाइल सेक्टर को जबरदस्त तेजी मिलेगी।
  • बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होगा।
किस पर पड़ेगा असर स्क्रैप पॉलिसी का सबसे बड़ा और सीधा असर मध्यम और निम्न वर्ग पर पड़ेगा। प्रदूषण पर लगेगा लगाम स्क्रैप पॉलिसी के तहत सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाएगी। इस कदम को वायु प्रदूषण के खिलाफ सबसे बड़ी जंग के तौर पर देखा जा रहा है। 2000 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार हवा को साफ करने के लिए सरकार आने वाले 5 सालों में 2000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। क्या है सरकार का प्लान? स्क्रैप पॉलिसी के जरिए सरकार वायु प्रदूषण रोक लगाएगी। वहीं, सरकार का मानना है कि इससे देशभर में रोजगार पैदा होगा और अर्थव्यवस्था को भारी मदद मिलेगी। वाहन कबाड़ नीति पर क्या है पीएम मोदी का दावा?
  • वाहन मालिक को पुरानी कार को स्क्रैप करने पर एक प्रमाण पत्र मिलेगा।
  • इससे नई कार खरीदते समय पंजीकरण शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
  • वाहन मालिक को रोड टैक्स में छूट मिलेगी।
  • पुरानी कार के रखरखाव लागत, मरम्मत लागत और ईंधन दक्षता पर पैसे की बचत होगी।
  • पुराने वाहनों और पुरानी तकनीक के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी आएगी।
  • प्रदूषण पर लगाम लगेगी।
क्या होगी प्रक्रिया?
  • एक वाहन को सिर्फ इसलिए रद्द नहीं किया जाएगा क्योंकि वह पुराना है।
  • वाहनों का स्क्रैपेज सेंटरों पर फिटनेस टेस्ट किया जाएगा।
  • फिटनेस टेस्ट के बाद वैज्ञानिक तरीकों से ही इसे खत्म किया जाएगा।
सरकार ने गिनाए फायदे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (MoRTH) नितिन गडकरी के मुताबिक,
  • स्क्रैपेज नीति से कच्चे माल की लागत में लगभग 40 फीसदी की कटौती होने की संभावना है।
  • देश में लगभग 22,000 करोड़ मूल्य के स्क्रैप स्टील का आयात किया जाता है। इस नीति से इसकी निर्भरता कम होगी।
  • भारत को ऑटोमोटिव मैन्युफेक्चरिंग का औद्योगिक केंद्र बनने में मदद मिलेगी।
  • सरकार सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल का इस्तेमाल करते हुए सभी जिलों में परीक्षण केंद्र बनाएगी।

शुरू हो गई Mahindra XUV700 SUV की बुकिंग, जानें बुकिंग अमाउंट, प्राइस और लॉन्च डिटेल्स August 19, 2021 at 03:12AM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 Launch Price Variants Booking: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने बीते दिनों अपनी धांसू SUV Mahindra XUV700 से पर्दा उठाया और लॉन्च से पहले ही इसकी भारत में बंपर डिमांड है। महिंद्रा एक्सयूवी700 अपनी शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही तुलनात्मक रूप से कम कीमत होने की वजह से काफी चर्चा में है। आधिकारिक रूप से लॉन्च किए जाने से पहले ही भारत में Mahindra XUV700 के सभी वेरिएंट्स और उनकी कीमत का खुलासा हो गया है। इसके साथ ही इस धांसू एसयूवी की बुकिंग भी अनाधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। चलिए, आपको महिंद्रा एक्सयूवी700 से जुड़ीं सारी बातें बताते हैं। ये भी पढ़ें- 25,000 रुपये बुकिंग अमाउंटMahindra XUV700 की बुकिंग देश के प्रमुख शहरों में डीलरशिप लेवल पर शुरू हो गई है। हालांकि, इसकी ऑफिशल बुकिंग शुरू नहीं हुई है। खबर आ रही है कि देशभर में हर दिन इस धांसू एसयूवी की सैकड़ों यूनिट्स की बुकिंग हो रही हैं। आप भी खरीदना चाहते हैं तो पहले आप महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर 25,000 देकर यह धांसू एसयूवी बुक करा सकते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो कि इसके MX ट्रिम, पेट्रोल इंजन ऑप्शन और मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत है। ये भी पढ़ें- डीजल इंजन ऑप्शन में XUV700 MX मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये है। पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में XUV700 AX3 वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है। पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में XUV700 AX5 वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये है। पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में XUV700 AX7 वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV700 की खास बातेंमहिंद्रा एक्सयूवी के फीचर्स की बात करें तो इस पावरफुल एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, सोनी साउंड सिस्टम, एबीएस, 2198 सीसी का डीजल इंजन और 1999cc के पेट्रोल इंजन के साथ ही कई खास फीचर्स हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस एसयूवी को Zip, Zap और Zoom जैसे 3 ड्राइविंग मोड्स से लैस किया गया है, जो कि ड्राइविंग असिस्टेंस के लिए जरूरी फीचर हैं। ये भी पढ़ें-

24 अगस्त को पेश होगी नई Hyundai i20 N Line, जानें क्या होगा इसमें खास August 19, 2021 at 03:01AM

नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह भारत में परफॉर्मेंस ओरिएंटेड N लाइन रेंज की कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसे में Hyundai i20 N भारतीय बाजार में इस लाइन की पहली कार होगी। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता 24 अगस्त 2021 को इसे पेश करेगी। पेश होने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सप्ताह में कंपनी इसकी बिक्री शुरू कर सकती है। बता दें कि ह्यूंदै ने यह पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह आने वाले कुछ सालों में भारत में N लाइन के कई मॉडलों को पेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai i20 N भारतीय बाजार में तीन वैरिएंट्स में आएगी। इनमें N6 iMT, N8 iMT, और N8 DCT शामिल होंगे। N6 iMT वैरिएंट Asta ट्रिम पर बेस्ड होगा। वहीं, N8 iMT, और N8 DCT वैरिएंट्स Asta (O) पर बेस्ड होंगे। डायमेंशन की बात करें तो Hyundai i20 N लगभग-लगभग रेगुलर Hyundai i20 की तरह होगी। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1505 मिलीमीटर होगी। इसका व्हीलबेस 2580 मिलीमीटर होगा। कार के कैबिन में N बैजिंग मिलेगी। इसके अलावा इसमें स्पोर्टियर फ्रंट सीट्स के साथ रेड हाइलाइट्स, एल्युमिनियम पेडल्स और N-ब्रांडेड गियर नॉब मिलेगा। Hyundai i20 N लाइन के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें पावर के लिए 1.0-लीटर का GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। बता दें कि यही इंजन मौजूदा Hyundai i20 हैचबैक में मिलता है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 1 500 - 4 000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। माना जा रहा है कि Hyundai i20 N लाइन के पावर परफॉर्मेंस में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। ट्रांसमिशन की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6-स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 7-स्पीड डुअल-कल्च ट्रांसमिशन (DCT) यूनिट मिलेगी।

2021 Tata Tigor EV से उठा पर्दा, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा लंबा रेंज August 19, 2021 at 02:36AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नई से पर्दा उठा लिया है। यह अपडेटेड स्टाइल, नए फीचर्स और कंपनी की नई Ziptron EV पावरट्रेन तकनीक से लैस होगी। बता दें कि इस सेगमेंट में टाटा ने पहले ही टिगोर ईवी के अपडेटेड वर्जन का खुलासा कर दिया है। इसका नाम बदलकर एक्स-प्रेस-टी ईवी (X-Pres-T EV) कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक मॉडल को पर्सनल मोबिलिटी के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसका लुक Tata Tigor फेसलिफ्ट के पेट्रोल मॉडल पर आधारित है। टाटा मोटर्स ने पहले ही इसकी पुष्टी कर दी है कि Ziptron पावरट्रेन तकनीक से लैस सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में लिथियम-ऑयन बैटरी मिलेगी, जो IP-67 सर्टिफिकेशन और 8 साल की वारंटी के साथ आएगी। सभी Ziptron पावर वाली इलेक्ट्रिक कारों का रेंज सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर से ज्यादा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Tigor EV में पावर के लिए 26 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी जाएगी, जो नए पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 55 kW की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें ग्रिल की जगह नया ग्लॉसी ब्लैक पैनल,रिवाइज्ड हेडलाइट्स, पूरे सेटअप पर ब्लू स्लेट अंडरलाइनिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें नया बंपर के साथ चौड़े इनटेक्स और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, नया हॉरिजॉन्टल फॉग लैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRLs) दिए जाएंगे। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको पहले के मुकाबले ज्यादा ब्लू एक्सेंट दिखेंगे। इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, , Harman का ऑडियो सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और सीट पर प्रीमियम अपहोलस्ट्री मिलेंगे। कंपनी की तरफ से इसमें iRA कनेक्टेड कार टेक मिलेगा, जो एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) को सपोर्ट करेगा। सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक कार में डुअल एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर्स, ऑप्शनल रियर पार्किंग कैमरा और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

Ford Ecosport Facelift... बस थोड़ा इंतजार, नए अवतार में आ रही यह धांसू कार August 19, 2021 at 01:59AM

नई दिल्ली।Ford EcoSport Facelift Launch Look Features Price: भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की बंपर डिमांड के बीच पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Ford जल्द ही अपनी धांसू एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। फोर्ड इंडिया की इस कार लॉन्च का लंबे समय से इंतजार हो रहा है और अब खबर आ रही है कि जल्द ही बेहतर लुक और फीचर्स वाली फोर्ड इकोस्पोर्ट भारतीय सड़कों पर दिख जाएंगी। ये भी पढ़ें- इंजन पावर पहले जैसी?हाल ही में चेन्नै की सड़कों पर Ford EcoSport Facelift की झलक टेस्टिंग के दौरान दिखी थी। माना जा रहा है कि इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही बेहतर फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, इंजन पावर में शायद ही बदलाव देखने में मिले। हो सकता है कि लॉन्च के समय इसमें बेहतर इंजन देखने को मिले। फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि क्रमश: 121bhp तक की पावर और 149Nm टॉर्क के साथ ही 99bhp पावर और 215Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्सNew Ford EcoSport 2021 के संभावित इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ SYNC 3 इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी देखने को मिल सकती है। वहीं, एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नई ग्रिल, नई क्रोम फिनिश, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर, रिडिजाइन्ड फॉग लैंप के साथ ही L आकार के LED DRL देखने को मिलेंगे। यहां बता दें कि फोर्ड की अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नई फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट नए कलर ऑप्शन में आ सकती है। आने वाले समय में फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट के बारे में और भी जानकारी सामने आएंगी तो हम आपको इसकी जानकारी देंगे। ये भी पढ़ें-

किसानों की मदद के लिए ​सोनालीका ने लॉन्च किया नया एप, जानें क्या है इसमें खास August 18, 2021 at 11:29PM

नई दिल्ली। () ने टेक्नोलॉजी और डिजिटलकरण के माध्यम से कृषि मशीनीकरण को बढ़ाने के लिए अपना नया सोनालीका एग्रो सॉल्यूशंस (Sonalika Agro Solutions) ट्रैक्टर और इम्प्लीमेंट एप लॉन्च किया है। यह एप किसानों और हाई-टेक कृषि मशीनरी के बीच की दूरी को कम करने के लिए अनोखी पहल है। फसल की तैयारी से लेकर कटाई तक, यह ऐप किसानों को मशीनरी किराएदारों की एक विशाल श्रृंखला से जोड़ता है। इस एप के जरिए किसान अपने आसपास के क्षेत्र में किराये पर मिलने वाले कृषि उपकरण के कई विकल्पों में से अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं। कंपनी का दावा है कि 'सोनालीका एग्रो सॉल्यूशंस' ट्रैक्टर और इम्प्लीमेंट रेंटल ऐप किसानों को सही समय पर सही कृषि मशीनरी उपलब्ध कराकर प्रभावी तरीके से खेती करने में मदद करता है। इसके अलावा यह एप क्षेत्र के ऑपरेटरों को रोजगार के अवसर ढूंढ़ने के लिए भी मदद करेगा। कंपनी का कहना है कि यह एप उन किसानों के लिए कमाई का एक अतिरिक्त स्रोत तैयार करेगा जो कृषि उपकरणों को किराए पर देते हैं और वे सब फ्रीलांसर किराएदार के रूप में एप पर पंजीकृत कर सकते हैं। इस एप को () से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही, इस एप पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) मुफ्त है। पंजीकरण के दौरान किसी भी तरीके की सहायता के लिए एक टेली ग्राहक सहायता टीम भी सोनालीका ने तैयार की है। एप के लॉन्च पर सोनालीका ग्रुप के कार्यकारी निर्देशक रमन मित्तल ने कहा, “सोनालीका कृषि मशीनीकरण को किसानों तक आसानी से पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और किफायती तरीके से किसानों के लिए नई-नई तकनीकों को भारत में ला रहे हैं। इस डिजिटल युग में हमने विशेष रूप से सोनालीका एग्रो सॉल्यूशंस ट्रैक्टर और इम्प्लमेंट एप लॉन्च किया है | इसके माध्यम से किसान अपने स्मार्ट फोन से जरिए अपनी फसल की आवश्यकताओं के अनुसार आस-पास उपलब्ध उन्नत कृषि मशीनरी जैसे ट्रैक्टर और इम्प्लमेंट को किराये पर ले सकते हैं या दे सकते हैं। किसान केंद्रित ब्रांड होने के नाते, भारत सरकार ने हमें किसानों की आय को दोगुना करने की अपनी प्रेरणादायक परियोजना के लिए नीति आयोग में योगदान देने के लिए चुना है।" उन्होंने आगे कहा, "इस ऐप को लॉन्च करना कृषि मशीनीकरण को एक किफायती तरीके से बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम है।”

भारत आ रही है Harley Davidson Sportster S क्रूजर बाइक, फीचर्स देखकर मजा आ जाएगा August 18, 2021 at 11:11PM

नई दिल्ली।Harley Davidson Sportster S Cruiser Launch Price: स्पोर्ट्स और क्रूजर सेगमेंट की एक से बढ़कर एक प्रीमियम बाइक लॉन्च करने वाली अमेरिकन कंपनी Harley Davidson जल्द ही भारतीय बाजार में शानदार वापसी करते हुए अपनी धांसू Cruiser Bike Harley Davidson Sportster S लॉन्च करने वाली है। हार्ले डेविडसन की इन अपकमिंग बाइक के लुक और फीचर्स देख आपका दिल खुश हो जाएगा। पिछले साल भारतीय बाजार से अपना बोरिया-बिस्तर समेटने की घोषणा करने के बाद जब दोबारा जब हार्ले डेविडसन की हीरो मोटोकॉर्प से साझेदारी के बाद वापसी हुई तो हजारों-लाखों बाइक लवर्स के चेहरे पर मुस्कान आई कि चलो अब कम से कम भारत में हार्ले की पावरफुल बाइक बिकेगी और दिखेगी। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतआपको यहां बता दें कि भारत में हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले के बीच अग्रीमेंट के तहत हीरो मोटोकॉर्प के ऊपर ही हार्ले डेविडसन बाइक की सेल और सर्विस की जिम्मेदारी है और अब बीते जुलाई को Harley Davidson Sportster S Cruiser Bike की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद भारत में इस खास बाइक लॉन्च करने की तैयारी है। हार्ले डेविडसन स्पोर्ट्स्टर एस क्रूजर में नया Revolution Max 1250 इंजन के साथ ही काफी मस्कुलर बॉडी और चौड़ी टायर दिखेगी। भारत में इस धांसू क्रूजर बाइक को 15-16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- काफी पावरफुल इंजनHarley Davidson Sportster S के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1250cc का लिक्विड कूल्ड V-Twin इंजन लगा होगा, जो कि 121bhp की पावर और 127Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसका मोटर variable valve timing (VVT) और डुअल ओवरहेड कैमसेफ्ट्स (DOCH) टेक्नॉलजी से लैस है। इस क्रूजर बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ पेश किया गया है। हार्ले डेविडसन स्पोर्ट्स्टर एस में Road, Sport और Rain जैसे 3 राइडिंग के साथ ही दो कस्टम मोड्स भी दिए गए हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारHarley-Davidson Sportster S के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.0 इंच का TFT डिस्प्ले लगा है, जिसे आप इंस्ट्रूमेंटेशन और इन्फोटेनमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और शानदार ग्रिप के लिए सिक्स ऐक्सिस इनर्शियल मीजरमेंट यूनिट (IMU) दिया गया है। इसमें C-ABS, LED लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल के साथ ही टायर प्रेशन मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी हैं। बाद बाकी पूरी तरह अडजस्टेबल यूएसडी फॉर्क और मोनोशॉक यूनिट, डिस्क ब्रेक समेत कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। ये भी पढ़ें-

Honda Amaze, Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Aura और Tata Tigor: कौन है आपके बजट में सबसे किफायती कार August 18, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली। (2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट) भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख रुपये रखी है, जो 11.15 लाख रुपये () तक जाती है। भारतीय बाजार में नई Honda Amaze (होंडा अमेज) का Maruti Suzuki Dzire (), Hyundai Aura () और Tata Tigor () जैसी सेडान कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इन सभी कारों के पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन की कार सबसे किफायती है। तो डालते हैं एक नजर... Honda Amaze Vs Maruti Suzuki Dzire Vs Hyundai Aura Vs Tata Tigor: पेट्रोल मॉडल की कीमतें बेस वैरिएंट
पेट्रोल मॉडल Honda Amaze Maruti Suzuki Dzire Hyundai Aura Tata Tigor
शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपये 5.94 लाख रुपये 6 लाख रुपये 5.65 लाख रुपये
टॉप एंड वैरिएंट
पेट्रोल मॉडल Honda Amaze Maruti Suzuki Dzire Hyundai Aura Tata Tigor
टॉप एंड मॉडल की कीमत 9.05 लाख रुपये 9 लाख रुपये 8.22 लाख रुपये/टर्बो- 8.73 लाख रुपये 7.82 लाख रुपये
Honda Amaze Vs Maruti Suzuki Dzire Vs Hyundai Aura Vs Tata Tigor: डीजल मॉडल की कीमतें बेस वैरिएंट
पेट्रोल मॉडल Honda Amaze Maruti Suzuki Dzire Hyundai Aura Tata Tigor
शुरुआती कीमत 8.67 लाख रुपये - 7.91 लाख रुपये - लाख रुपये
टॉप एंड वैरिएंट
पेट्रोल मॉडल Honda Amaze Maruti Suzuki Dzire Hyundai Aura Tata Tigor
शुरुआती कीमत 10.25 लाख रुपये - 9.36 लाख रुपये - लाख रुपये
फेसलिफ्ट के फीचर्सइंजन कंपनी ने अपनी 2021 Honda Amaze फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में दो इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया है। इनमें 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल शामिल हैं। परफॉर्मेंस 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 3600 आरपीएम पर 80 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। माइलेज 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन में 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। वहीं, 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन में 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

धांसू फीचर्स से लैस Honda CB200X भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें August 18, 2021 at 09:35PM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी एंट्री लेवल क्रॉसओवर बाइक Honda CB200X () को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है। CB200X एक तरह से कम्यूटर बाइक है, जिसमें लंबा स्टांस, अपराइट राइडिंग पोजिशन, ADV-एस्क्यू डिजाइन और डुअल-स्पोर्ट ब्लॉक पैटर्न वाले टायर्स दिए गए हैं। ऐसे में यह Hero Xpulse 200 की तरह हार्ड-कोर ऑफ रोड मोटरसाइकिल या डुअल स्पोर्ट बाइक नहीं है। भारतीय बाजार में Honda CB200X अपने सेगमेंट में एकमात्र ऐसी बाइक है। हालांकि, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में इसका मुकाबला Hero Xpulse से होगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में ग्राहक कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए इसे बुक कर सकते हैं। CB200X की डिलीवरी अगले महीने यानी कि सितंबर 2021 से शुरू होगी। Honda CB200X में पावर के लिए 184 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें वही यूनिट दी गई है, जो Honda Hornet 2.0 में मिलती है।