Bajaj Auto on Wednesday launched BSVI-compliant Pulsar 150 and 150 Twin Disc variant, starting at Rs 94,956 (ex-showroom, Delhi). The Pulsar 150 will be available in two colours: Black Chrome and Black Red. The BSVI variant of both Pulsar 150 and 150 Twin Disc is Rs 8,998 more than the BSIV variant. Bookings at Bajaj Auto dealership have begun.
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, February 11, 2020
11 हजार रुपये में बुक करें नई मारुति ब्रेजा February 11, 2020 at 07:36PM
नई दिल्लीMaruti Suzuki ने 6 फरवरी को ऑटो एक्सपो में Vitara Brezza का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया था। नई Maruti Brezza पेट्रोल इंजन में आएगी। कंपनी इसे 18 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले मारुति ने ब्रेजा फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। 11 हजार रुपये में कंपनी की डीलरशिप पर नई मारुति ब्रेजा को बुक कर सकते हैं। मारुति ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हुआ है। नई ब्रेजा बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में आएगी, जबकि अभी तक यह 1.3-लीटर डीजल इंजन में आती थी। फेसलिफ्ट मॉडल में डीजल इंजन नहीं मिलेगा, क्योंकि मारुति पहले ही घोषणा कर चुकी है कि अप्रैल 2020 से वह डीजल इंजन वाली कारें बंद कर देगी। पावरब्रेजा फेसलिफ्ट का इंजन मारुति सियाज से लिया गया है। यह 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मौजूद हैं। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरियंट में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी मिलेगी। मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ इसका माइलेज 17.03 किलोमीटर, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। नया लुकलुक में हुए बदलाव की बात करें, तो मारुति ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल में आपको नई ट्विन-स्लेट ग्रिल, नए डिजाइन के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, L-शेप डीआरएल, 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय वील्ज, नई फॉग लैम्प हाउसिंग और बुल-बार स्टाइल स्किड प्लेट मिलेंगे। पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं, लेकिन डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अपडेटेड फीचर नई ब्रेजा के कैबिन में नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम अब लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट के साथ आता है। इनके अलावा इन्फोटेनमेंट सिस्टम पहले की तरह ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है। पढ़ें: कितनी हो सकती है कीमत? मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट की कीमत 7 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि अभी तक आने वाली डीजल इंजन ब्रेजा की कीमत 7.63 लाख रुपये थी। मार्केट में नई ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फॉर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगा। पढ़ें:
इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक, टॉप स्पीड 120 किमी February 11, 2020 at 02:45AM
नई दिल्ली में गुरुग्राम की स्टार्टअप कंपनी Rissala Electric Motors ने Evolet Hawk पेश की। यह कंपनी की पहली फुल-फेयर्ड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकल है। इसे अगले 2-3 महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला Revolt RV400 और हीरो इलेक्ट्रिक की आने वाली AE-47 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स से होगा। इवोलेट हॉक में 72V की 40 Ah लिथियम आयन बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जर से इसे 3-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। लुक इस इलेक्ट्रिक बाइक का लुक काफी शार्प है। फेयरिंग और क्लिप-ऑन हैंडलबार इसे स्पोर्टी बनाते हैं। इवोलेट हॉक में स्प्लिट सीट्स, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक हैं। ट्यूबलेस टायर वाली इस बाइक के दोनों वील्ज 17-इंच के हैं। फीचर्स यह इलेक्ट्रिक बाइक इवोलेट मोबाइल ऐप सपॉर्ट करेगी, जिसमें कई फीचर्स मिलेंगे। इनमें सर्विस रिमाइंडर, सर्विस अपॉइंटमेंट, ओवर-द-एयर अपडेट्स और सिक्यॉरिटी के लिए जियो-फेंसिंग जैसी खूबियां शामिल हैं। पढ़ें: 2019 में लॉन्च हुआ इवोलेट ब्रैंड रिसाला इलेक्ट्रिक मोटर्स ने सितंबर 2019 में इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए Evolet ब्रैंड लॉन्च किया था। में कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट्स की पूरी रेंज शोकेस की है। देश के 12 राज्यों में इसकी 17 डीलरशिप हैं, जिसे कंपनी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। पढ़ें:
आ रही नई होंडा सिटी, देखें पहली झलक February 11, 2020 at 01:41AM
नई दिल्लीHonda कार्स इंडिया अपनी पॉप्युलर सिडैन कार City का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल अप्रैल में लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने नई Honda City का टीजर जारी किया है। वहीं, इसकी बुकिंग मिड-मार्च में शुरू होगी। टीजर तस्वीर से नई के इंडियन मॉडल की डिजाइन के कुछ डीटेल सामने आए हैं। नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा सिटी को नंवबर 2019 में थाईलैंड में पेश किया गया था। यह होंडा सिटी का पांचवां जेनरेशन मॉडल है। टीजर तस्वीर से साफ हुआ है कि कार का इंडियन मॉडल भी काफी हद तक थाईलैंड मॉडल की तरह ही दिखता है। भारत में आने वाली में एलईडी हेडलाइट्स और 16-इंच के अलॉय वील्ज होंगे, जो थाईलैंड में बिकने वाली टॉप वेरियंट होंडा सिटी आरएस टर्बो की तरह हैं। वहीं, थाईलैंड में मिलने वाली स्टैंडर्ड सिटी में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 15-इंच के अलॉय वील्ज हैं, जिनकी डिजाइन थोड़ी अलग है। इंटीरियर कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा भारत में आने वाली नई सिटी का इंटीरियर थाईलैंड मॉडल से काफी मिलता-जुलता रहने की उम्मीद है। कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए डायल समेत थाईलैंड मॉडल में मिलने वाले अन्य फीचर देखने को मिलेंगे। सेफ्टी के लिए कार में कई एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और क्रूज कंट्रोल समेत दूसरे जरूरी फीचर होंगे। इंजन पांचवीं-जेनरेशन होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे। मौजूदा मॉडल की तरह नए मॉडल में भी पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स, जबकि डीजल मॉडल में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। नई सिटी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ भी दिया जा सकता है। पढ़ें: कीमत नई सिटी की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। अभी होंडा सिटी के पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये और डीजल मॉडल की 11.11 लाख से 14.21 लाख रुपये के बीच है। पांचवीं जेनरेशन सिटी का मुकाबला मारुति सियाज, ह्यूंदै वरना, स्कोडा रैपिड 1.0 TSI और फोक्सवैगन वेंटो जैसी कारों से होगा। पढ़ें:
Subscribe to:
Posts (Atom)