Sunday, January 26, 2020

महंगी होने के बाद भी ऐक्टिवा की 'धूम', जानें क्यों? January 26, 2020 at 09:06PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया () अब तक एक लाख से ज्यादा BS6 कंप्लायंट टू वीलर्स सेल कर चुकी है। मौजूदा समय में कंपनी के पास 3 BS6 मॉडल्स मौजूद हैं। इनमें Activa 125 BS-VI, SP 125 और Activa 6G शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में ऐक्टिवा 6G लॉन्च की थी। होंडा BS6 के साथ स्कूटर पेश करने वाली पहली कंपनी थी। सबसे पहले कंपनी ने ऐक्टिवा 125 BS6 लॉन्च की थी। भारत में ऐक्टिवा 6G कीमत 63,912 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह स्कूटर स्टैंडर्ड और डीलक्स दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया था। ऑनगोइंग मॉडल से 7,500 रुपये महंगी Activa 6G ऑनगोइंग मॉडल BS4 5G से करीब 7,500 रुपये महंगी है। नए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इस इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। नए ऐक्टिवा 6जी का इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का पावर थोड़ा कम है। ऐक्टिवा 5जी में दिया गया बीएस4 इंजन 7.96hp का पावर जेनरेट करता है। नए ऐक्टिवा में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन-की समेत अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं। नए स्कूटर में नया साइलेंट-स्टार्ट ACG मोटर दिया गया है, जो कंपनी ने पहली बार पिछले साल लॉन्च हुए ऐक्टिवा 125 में दिया था। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले नए मॉडल की सीट लंबी है और वीलबेस भी बढ़ा है। महंगे होने के बावजूद सेल होंडा ने न सिर्फ इन टू वीइलर्स में इंजन को BS6 में अपग्रेड किया है बल्कि कई इंट्रेस्टिंग फीचर्स भी दिए हैं। इसीलिए स्कूटर्स की कीमत बढ़ने के बावजूद भी कंपनी ने काफी अच्छी सेल की। नई ऐक्टिवा 6G में ऐक्टिवा 125 की तरह ACG स्टार्टर या साइलेंट स्टार्ट टेक्नॉलजी दी गई है। जिससे यह कोई नॉइस नहीं करती है। स्कूटर स्टार्ट करते समय आपको इंजन स्टार्ट होने की आवाज आती है। कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि कंपनी BS6 सेगमेंट को डेडलाइन से 6 महीने पहले ही लीड कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स में ACG स्टार्टर जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देती है। इसके अलावा माइलेज भी पहले से बेहतर है।

2020 Maruti Suzuki Alto launched at Rs 4.33 lakh, gets S-CNG BSVI upgrade January 26, 2020 at 09:18PM

Maruti Suzuki India Limited on Monday launched the S-CNG variant of hatchback Alto in two variants, starting at Rs 4,32,700 (ex-showroom, Delhi). The CNG-powered Alto BSVI offers a mileage of 31.59 km/kg, the carmakers say.

बजाज, TVS के बाद अब होंडा ला रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर January 26, 2020 at 08:12PM

शर्मिष्ठा मुखर्जी, नई दिल्लीदेश में प्रमुख टू-वीलर कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री कर रही हैं। बजाज और टीवीएस के बाद अब एक और बड़ी कंपनी Honda भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। जापान की होंडा चीन में बिक रहे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक मॉडल भारत में ला रही है। इस मॉडल से वह भारतीय बाजार में उसकी क्षमताओं का पता लगाना चाहती है। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया, 'हम चीन में पहले से बिक रहे स्कूटर को यहां लाएंगे। घरेलू बाजार के लिहाज से उसकी क्षमता का पता लगाने के लिए सर्वे किया जाएगा। इसमें एक साल का समय लग सकता है।' गुलेरिया ने चीन से लाए जाने वाले मॉडल की जानकारी देने से मना कर दिया। होंडा ने हाल में शंघाई में हुए ऑटो शो में लीथियम इलेक्ट्रिक स्कूटर 'VGO' पेश किया है। कंपनी सर्वे के माध्यम से स्कूटर के परफॉर्मेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को समझना चाहती है। गुलेरिया ने बताया, 'सर्वे में इन सब चीजों का पता लगाया जाएगा। नतीजों के आधार पर हम इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) पर अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे।' इलेक्ट्रिक टू-वीलर सेगमेंट में आने वाली तीसरी बड़ी कंपनीहोंडा तीसरी बड़ी कंपनी है, जो भारत के इलेक्ट्रिक टू-वीलर सेगमेंट में बड़ा कदम उठाने जा रही है। इससे पहले टीवीएस और बजाज देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुके हैं। चेन्नै की TVS मोटर कंपनी ने पिछले सप्ताह इलेक्ट्रिक स्कूटर आइक्यूब को 1.15 लाख रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, बजाज ऑटो ने इसी महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को 1 लाख-1.15 लाख रुपये में बाजार में उतारा है। भी ला रही इलेक्ट्रिक टू-वीलर मार्केट लीडर हीरो मोटोकॉर्प भी इलेक्ट्रिक टू-वीलर तैयार कर रही है, जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के हेड (स्ट्रैटेजी, परफॉर्मेंस, ट्रांसफॉर्मेशन ऐंड ग्लोबल बिजनस) रजत भार्गव ने हाल में ईटी को बताया था, 'जब हमने बेंगलुरु की अथर एनर्जी में निवेश किया था, तब हम इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में कदम रखने वाली चुनिंदा कंपनियों में से एक थे। हमारे सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी (CIT) और हीरो टेक सेंटर GmbH, जर्मनी (HTCG) में ईवी और ऑल्टरनेट मोबिलिटी प्रोग्राम भी चल रहे हैं। मार्केट पर हमारी नजर है और सही समय पर प्रॉडक्ट लॉन्च किए जाएंगे।' पढ़ें: टू-वीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वीकल्स की बड़ी क्षमताटू-वीलर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रोथर्म जैसी कंपनियां कई सालों से स्कूटर बेच रही हैं। हालांकि, इनकी सालाना बिक्री एक लाख यूनिट तक ही सीमित है। बजाज और TVS जैसी बड़ी कंपनियों ने हाल में इस सेगमेंट में दिलचस्पी लेनी शुरू की है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि टू-वीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वीकल्स की बड़ी क्षमता है। देश में टू-वीलर्स की सालाना बिक्री लगभग दो करोड़ यूनिट है। पढ़ें:

BS6 का असर, मारुति की कारें ₹84,000 तक सस्ती January 26, 2020 at 07:39PM

नई दिल्ली 1 अप्रैल 2020 से भारत में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। ऐसे में सभी बड़े ऑटोमोबाइल निर्माता ब्रैंड अपने बचे हुए BS4 स्टॉक को क्लियर करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। दिसंबर से ही सभी बड़े ब्रैंड्स अपने ज्यादातर मॉडल्स पर अट्रैक्टिव ऑफर्स और डिस्काउंट दे रहे हैं। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी और हीरो मोटोकॉर्प भी इस रेस में पीछे नहीं हैं। दोनों ही कंपनियां अपने BS4 मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस मॉडल पर कंपनी कितना डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मारुति के इन BS4 मॉडल्स पर डिस्काउंट वैगन आर यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार का BS4 मॉडल खरीदने पर आपको 35,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑल्टो मारुति की ऑल्टो देश की सबसे पॉप्युलर कार में से एक है। इस कार का BS4 मॉडल आप 50,100 रुपये में खरीद सकते हैं। मारुति एस-प्रेसो कंपनी ने कुछ समय पहले ही यह कार लॉन्च की था। इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। मौजूदा समय में इस कार को आप 17,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। विटारा ब्रेजा मारुति की इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया। अगर आपको भी यह कार पसंद है तो इसे आप 84,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। मारुति डिजायर यह कार कंपनी की सबसे सफल कारों की फेहरिस्त में शामिल है। मारुति डिजायर का BS4 मॉडल आप 77,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। स्विफ्ट मारुति स्विफ्ट पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप इस कार BS4 वर्जन खरीदते हैं तो आप 70,750 का डिस्काउंट पा सकते हैं। सिलैरियो और ईको सिलैरियो और ईको दोनों कारों के BS4 मॉडल पर डिस्काउंट मिल रहा है। सिलैरियो जहां आप 45,100 रुपये सस्ती खरीद सकते हैं वहीं मारुति ईको पर 40,100 रुपये का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प मॉडल्स भी मिल रहे सस्ते हीरो की इस बाइक के BS4 वेरियंट पर 2,020 रुपये का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। इसके अलावा एक्सट्रीम स्पोर्ट्स पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हीरो मोटोकॉर्प के डेस्टिनी स्कूटर पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट आपको मिलेगा।

TVS लाया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें 5 बड़ी बातें January 26, 2020 at 06:39PM

नई दिल्लीTVS ने अपना पहला TVS iQube भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने कहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अडवांस्ड इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन और नेक्स्ट-जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लैटफॉर्म से लैस है। मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला हाल में लॉन्च हुए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक से है। यहां हम आपको के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं। 1- पावर, रेंज और चार्जिंग टाइमTVS iQube में 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी है, जिसे फुल चार्ज होने पर 5 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर तक चलेगा। 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.2 सेकंड का समय लगेगा। स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर में पावर और इकॉनमी नाम से दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। 2- कनेक्टेड टेक्नॉलजीटीवीएस आईक्यूब कनेक्टेड टेक्नॉलजी से लैस है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर और iQube ऐप के साथ नया TVS SmartXonnect कनेक्टेड प्लैटफॉर्म दिया गया है। स्कूटर में जियो-फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट सहित अन्य फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें क्यू-पार्क असिस्ट, डे ऐंड नाइट डिस्प्ले और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। 3- नियो-रेट्रो लुकटीवीएस आईक्यूब नियो-रेट्रो स्टाइल वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके डिजाइन एलिमेंट्स कंपनी के पॉप्युलर स्कूटर्स जूपिटर और एनटॉर्क से लिए गए हैं। इसके फ्रंट में हैंडल के बीच में ब्लैक काउल है। स्कूटर में U-शेप एलईडी डीआरएल, क्रिस्टल-क्लियर एलईडी हेडलैम्प और एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं। 4- कीमत और बुकिंगआईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.15 लाख रुपये है। यह इसकी बेंगलुरु में ऑन रोड कीमत है। टीवीएस की वेबसाइट या कंपनी की डीलरशिप पर 5 हजार रुपये में इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी इस स्कूटर को खरीदने के लिए डेडिकेटेड कस्टमर रिलेशनशिप असिस्टेंस देगी। साथ ही कंपनी टीवीएस क्रेडिट के माध्यम से ग्राहकों को अट्रैक्टिव स्कीम भी ऑफर कर रही है। पढ़ें: 5- उपलब्धताटीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल सिर्फ बेंगलुरु में उपलब्ध है। कंपनी ने घोषणा की है कि बेंगलुरु में यह स्कूटर 27 जनवरी से मिलेगा, जहां स्कूटर कंपनी की 10 डीलरशिप पर उपलब्ध है। टीवीएस आईक्यूब कुछ समय बाद अन्य मेट्रो शहरों में उपलब्ध होगा। पढ़ें:

Connected cars poised to become common phenomenon in India: Report January 26, 2020 at 03:27AM

Connected cars are set to become a common phenomenon in the Indian market in the near future with rapid adoption of electric vehicles, according to a Deloitte report. The consumers' willingness to pay for advanced and connected technologies has improved over the last two years which is evident in the rising sales of cars that are internet connected, despite the slowdown in sale of passenger vehicles, according to the report.

Force Motors plans Rs 600-crore capex to develop 2 new models January 26, 2020 at 05:57AM

"We have lined up Rs 600 crore in fresh capital investment to develop two new models for the next two years. These new vehicles will come out from our next generation monocoque platform coming up at our Pithampur, Indore, works for T1N," Prasan Firodia, managing director, Force Motors, said.

What's new in 2020 Tata Harrier; first teaser released January 26, 2020 at 04:49AM

Tata Motors teased the new iteration of its top-of-the-line SUV - Harrier - on YouTube, revealing a glimpse of what the new avatar may look like. The Indian auto major will be on its tip-toe at the upcoming Auto Expo 2020, where it plans to showcase a lineup of 26 vehicles -- 14 CVs and 12 PVs. We expect the BSVI avatar of the Harrier to premiere at the marquee event.

Bugatti touts green ambitions while storming full speed ahead January 26, 2020 at 03:07AM

Supercar manufacturer Bugatti, fresh off one of its best years, wants the world to know it has taken environmental concerns to heart even as it prepares a next generation of heart-pounding -- and gas-guzzling -- speed machines.

Chinese invasion decimates Indian mobile players, automakers next? January 26, 2020 at 02:42AM

The Great Wall has slowly but strategically spread its roots in the Indian IT/technology and allied sectors in India, and there is no stopping the dragon which has only grown fierce -- threatening industries after industries across the spectrum as India celebrates its 71th Republic Day.

Bajaj to ride with Triumph, 1st bike in 2022 January 24, 2020 at 12:30PM

Bajaj Auto said it will bring out the first of the Triumph Motorcycles in 2022, as the two companies announced their non-equity partnership, the first such globally for the UK-based premium bike maker.

We’d like to promote electric as mainstream: Tata Motors January 24, 2020 at 04:30PM

With Altroz and its new BS6-ready passenger vehicle range, Tata Motors is looking to ride out the slowdown and shift to the new emission norms smoothly. Guenter Butschek, CEO & managing director, Tata Motors, spoke to tric variant. As for the Omega architecture, this too is battery electric-protected.

Eyeing leadership position in electric vehicle segment: Tata Motors January 26, 2020 at 12:36AM

Tata Motors aims to establish itself as the leader in the electric vehicle (EV) market in the country as it looks to roll out new products for both private and fleet segments, a senior company official said. The company, which sells its Tigor EV primarily to fleet customers, is now gearing up to cater to the personal segment with the introduction of the electric version of compact SUV Nexon which comes with a range of over 300 kms.

Higher taxes, other levies hurting luxury car sales; govt must address: Audi January 26, 2020 at 02:08AM

High GST rates, import duties and registration taxes are limiting the growth of luxury car market in India and the government must consider reducing these in the upcoming Budget, according to German luxury car maker Audi. Indian luxury car market comprising top five players -- Mercedes, BMW, Audi, JLR and Volvo -- witnessed a total sales of 40,340 units in 2018 and is expected to see a decline in 2019. Some of the companies are, however, yet to release their up to date sales data.

Delhi-Mumbai electric highway in the works, says Gadkari January 26, 2020 at 01:56AM

The government is working on an electric highway between New Delhi and Mumbai at a cost of about Rs 1 lakh crore and has already awarded 60% of the contract for that, Nitin Gadkari, union minister for road transport and highways, said.

How to check FASTag account balance without internet January 25, 2020 at 05:30PM

In order to know the NHAI prepaid wallet, user can now avail the 'missed call alert facility'. FASTag users who have registered their mobile number can now get the balance of their NHAI prepaid wallet by giving a missed call from their registered mobile number to-- +91-8884333331. This facility is available only to NHAI FASTag users linked to NHAI prepaid wallet.

रॉयल एनफील्ड की पावरफुल बाइक्स हुईं महंगी January 26, 2020 at 02:03AM

नई दिल्लीRoyal Enfield ने हाल में क्लासिक 350 और हिमालयन का वेरियंट लॉन्च किया है। अब कंपनी ने BS6 कम्प्लायंट Interceptor 650 और Continental GT 650 की बुकिंग शुरू कर दी है। बीएस4 वेरियंट के मुकाबले अब इन दोनों पावरफुल बाइक्स की कीमत करीब 10 हजार रुपये बढ़ गई है। इंजन वाली इंटसेप्टर 650 की शुरुआती कीमत 2.65 लाख और जीटी 650 की 2.80 लाख रुपये है। की इन दोनों बाइक्स में पहले की तरह 648cc, एयर कूल्ड, पैरलल ट्विन सिलिंडर इंजन है, जो बीएस6 में अपग्रेड कर दिया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 47 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 52 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। और कॉन्टिनेंटल की अब कितनी कीमत? बीएस6 इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.65 लाख से 2.86 रुपये के बीच है, जबकि बीएस4 वेरियंट का दाम 2.55 लाख से 2.76 लाख रुपये के बीच था। इसी तरह बीएस6 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 2.80 लाख से 3.01 है, जो बीएस4 वेरियंट में 2.70 लाख से 2.91 लाख रुपये की बीच थी। बीएस6 इंजन वाली इन दोनों बाइक्स को 10 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। पढ़ें: हिमालयन और क्लासिक 350 की कीमत में भी इतना ही इजाफा हाल में लॉन्च हुई बीएस6 इंजन वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत में भी लगभग इतना ही इजाफा हुआ है। बीएस4 वेरियंट के मुकाबले बीएस6 हिमालयन की कीमत करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। अब इस बाइक की कीमत 1.86-1.91 लाख रुपये है, जबकि पहले 1.80-1.82 लाख रुपये के बीच थी। बीएस6 क्लासिक 350 बाइक की कीमत में भी लगभग इतनी ही बढ़ोतरी हुई थी। पढ़ें:

TVS Motor in electric scooter segment after Ather and Bajaj January 26, 2020 at 01:47AM

TVS Motor, the second largest scooter manufacturer in the country, has entered the electric vehicle segment with the launch of its scooter iQube. The move comes days after Bajaj Auto made an entry with the launch of its e-scooter Chetak.

MG Motor India eyes increasing production of SUV Hector by up to 30% January 26, 2020 at 01:22AM

MG Motor India plans to increase production of its SUV Hector by around 30 per cent after BS-VI emission norms come into effect from April 1, according to a senior company official. The company has received good response to Hector, its first model in India, and retailed 3,021 units in December 2019. Since its launch in July 2019, the carmaker recorded total sales of 15,930 units of the Hector.

Eyeing leadership position in electric vehicle segment: Tata Motors January 26, 2020 at 12:36AM

Tata Motors aims to establish itself as the leader in the electric vehicle (EV) market in the country as it looks to roll out new products for both private and fleet segments, a senior company official said. The company, which sells its Tigor EV primarily to fleet customers, is now gearing up to cater to the personal segment with the introduction of the electric version of compact SUV Nexon which comes with a range of over 300 kms.

मारुति S-प्रेसो की टक्कर में ह्यूंदै की माइक्रो-SUV January 26, 2020 at 12:49AM

नई दिल्लीHyundai भारतीय बाजार के लिए की एक बड़ी रेंज तैयार कर रही है। इस साल कंपनी भारत में नेक्स्ट-जेनरेशन क्रेटा और टूसॉन फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। कंपनी भारत के लिए एक माइक्रो-SUV पर भी काम कर रही है, जो ह्यूंदै की लाइनअप में वेन्यू से नीचे रहेगी। इसे कोडनाम दिया गया है। ह्यूंदै की इस माइक्रो-एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो और टाटा की आने वाली H2X कोडनाम वाली माइक्रो-एसयूवी से होगा। उम्मीद है कि ह्यूंदै फरवरी में होने वाले में AX कॉन्सेप्ट को पेश करेगी। यह कॉन्सेप्ट भारतीय बाजार के लिए कंपनी की आने वाली माइक्रो-एसयूवी की झलक दिखाएगा। कोरियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ह्यूंदै इसी साल अपनी इस माइक्रो-एसयूवी का प्रॉडक्शन साउथ कोरिया में शुरू करेगी। इंटरनैशनल मार्केट में यह पुरानी जेनरेशन Hyundai Atos (भारत में पुरानी सैंट्रो) के रिप्लेसमेंट के रूप में आएगी। कंपनी ने एक साल में इसकी 70 यूनिट प्रॉडक्शन का लक्ष्य रखा है। लॉन्चिंग और कीमत ह्यूंदै की यह छोटी एसयूवी नई सैंट्रो वाले K1 प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। भारतीय बाजार में इसे वित्त वर्ष 2021-22 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 4-6 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। पढ़ें- इंजन ह्यूंदै की यह नई कार न सिर्फ माइक्रो एसयूवी, बल्कि मारुति इग्निस और टाटा टियागो जैसी एंट्री लेवल हैचबैक कारों को भी टक्कर देगी। इसमें सैंट्रो वाला 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 68bhp का पावर और 99Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। पढ़ें:

अल्ट्रॉज, बलेनो और ह्यूंदै i20, जानें किसका माइलेज ज्यादा January 25, 2020 at 11:32PM

नई दिल्लीTata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक भारतीय बाजार में उतार दी है। यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा की पहली कार है। यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। टाटा की इस नई कार का मार्केट में सीधा मुकाबला मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 से माना जा रहा है। अल्ट्रॉज के दोनों और बलेनो के सिर्फ पेट्रोल इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। बलेनो का डीजल और आई20 के दोनों इंजन बीएस4 हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन तीनों कारों में सबसे ज्यादा माइलेज किसका है। यहां दिए गए माइलेज के आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिचर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार और मैन्युअल गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के आधार पर हैं। टाटा अल्ट्रॉज, मारुति बलेनो व ह्यूंदै आई20 के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स का माइलेज और कीमत
कार माइलेज कीमत
टाटा अल्ट्रॉज 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर 5.29-7.74 लाख
मारुति बलेनो 21.01/23.87 किलोमीटर प्रति लीटर 5.59-7.87 लाख
ह्यूंदै आई20 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर 5.60-8.16 लाख
बता दें कि मारुति बलेनो दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें एक स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है। इन तीनों कारों में बलेनो के हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का माइलेज सबसे ज्यादा और ह्यूंदै आई20 का सबसे कम है। टाटा अल्ट्रॉज, मारुति बलेनो व ह्यूंदै आई20 के डीजल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स का माइलेज और कीमत
कार माइलेज कीमत
टाटा अल्ट्रॉज 25.11 किलोमीटर प्रति लीटर 6.99-9.34 लाख
मारुति बलेनो 27.49 किलोमीटर प्रति लीटर 6.69-8.68 लाख
ह्यूंदै आई20 21.76 किलोमीटर प्रति लीटर 6.98-9.41 लाख
डीजल इंजन के हिसाब से भी आपको सबसे ज्यादा माइलेज मारुति बलेनो में मिलेगा। माइलेज के लिहाज से इन तीनों कारों में दूसरे नंबर पर है। पढ़ें- टाटा अल्ट्रॉज का पावर अल्ट्रॉज का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 86hp का पावर और 1.5-लीटर डीजल इंजन 90hp का पावर जेनरेट करता है। अभी दोनों इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन है। अल्ट्रॉज का ऑटोमैटिक वेरियंट कुछ समय बाद लॉन्च होगा। पढ़ें:

TVS या बजाज: जानें, किसका इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट January 25, 2020 at 09:30PM

नई दिल्लीTVS ने अपना पहला TVS iQube भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट या चुनिंदा डीलरशिप पर 5 हजार रुपये में के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर हाल में लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक से मानी जा रही है। यहां हम आपको टीवीएस और बजाज के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खूबियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन बेस्ट है। पावर: टीवीएस आईक्यूब में दिया गया 4.4kW इलेक्ट्रिक मोटर 6 bhp का पावर जेनरेट करता है। वहीं, का इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp का पीक पावर जेनरेट करता है। बैटरी और चार्जिंग: टीवीएस आईक्यूब में 4.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक, जबकि चेतक इलेक्ट्रिक में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। दोनों स्कूटर्स की बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा। रेंज: टीवीएस का दावा है कि उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 75 किलोमीटर तक चलेगा। वहीं, एक बार फुल चार्ज होने पर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की रेंज 95 किलोमीटर से ज्यादा होने का दावा कंपनी करती है। स्पीड: टीवीएस आईक्यूब की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। 4.2 सेकंड में यह स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। राइडिंग मोड: दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड हैं। टीवीएस आईक्यूब में इकॉनमी व पावर और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में इको और स्पोर्ट नाम से राइडिंग मोड दिए गए हैं। कीमत: टीवीएस आईक्यूब की कीमत 1.15 लाख रुपये है। यह इसकी बेंगलुरु में ऑन रोड कीमत है। वहीं, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक दो वेरियंट- अर्बन और प्रीमियम में उपलब्ध है। अर्बन वेरियंट की कीमत 1 लाख और प्रीमियम की 1.15 लाख रुपये है। चेतक इलेक्ट्रिक की ये कीमत एक्स शोरूम की हैं। पढ़ें: उपलब्धता: टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल सिर्फ बेंगलुरु में उपलब्ध है, जबकि चेतक इलेक्ट्रिक अभी सिर्फ पुणे और बेंगलुरु में मिलता है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ समय बाद अन्य शहरों में उपलब्ध होंगे। पढ़ें: