Sunday, February 13, 2022

नए नाम और दाम के साथ आ सकती है टाटा नैनो इलेक्ट्रिक, ये भी जान लें कि आप खरीद सकेंगे या नहीं? February 13, 2022 at 07:42PM

नई दिल्ली।Tata Nano Electric Launch Price Features: बीते दिनों भारत में एक बार फिर से लखटकिया कार टाटा नैनो की चर्चा तब जोर-शोर से शुरू हुई, जब लोगों ने उद्योगपति रतन टाटा को टाटा नैनो के साथ देखा। हालांकि, इस बार टाटा नैनो कुछ अलग थी। जी हां, इस बार टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वेरिएंट था, जो कि रतन टाटा के लिए खास तौर पर तैयार की गई है। लेकिन चर्चा तो जोर पकड़नी ही थी कि क्या टाटा नैनो इलेक्ट्रिक लॉन्च होने वाली है और क्या यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी, जो कि लोगों को पेट्रोल खर्च से निजात दिलाएगी? अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं तो आज हम आपको टाटा नैनो इलेक्ट्रिक लॉन्च, संभावित कीमत और बैटरी रेंज समेत सारी जानकारी देने वाले हैं। ये भी पढ़ें- टाटा नैनो इलेक्ट्रिक की कहानी... भारत में टाटा मोटर्स ने लखटकिया कार नैनो को बड़ी शिद्दत से लॉन्च किया था, लेकिन यह इंडियन मार्केट में सफल नहीं हो पाई और आखिरकार कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। इसके बाद साल 2018 में कोयंबटूर बेस्ड कंपनी जयेम (Jayem) ने अपने बैज के साथ इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट जयेम नियो इलेक्ट्रिक (Jayem Neo) लॉन्च किया और इसकी 400 यूनिट को कैब एग्रिगेटर ओला को देने का फैसला किया। हालांकि, इसके बारे में आने वाले समय में क्या कुछ होगा, ये देखने वाली बात होगी। ये भी पढ़ें- क्या आप खरीद सकेंगे?मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जयेम नियो या टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को सिर्फ कॉमर्शियल वीइकल के रूप में बेचा जाएगा और सामान्य लोग इसे नहीं खरीद पाएंगे। ऐसे में आप अगर प्राइवेट यूज के लिए नैनो इलेक्ट्रिक का इंतजार कर रहे हैं तो शायद आपको निराशा हाथ लग सकती है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने जयेम का अधिग्रहण कर नैनो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का जिम्मा उन्हें सौंप दिया। हाल ही में इलेक्ट्रा ईवी द्वारा डिवेलप टाटा नैनो इलेक्ट्रिक के साथ रतन टाटा की तस्वीर सामने आने के बाद फिर से नैनो इलेक्ट्रिक को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें- संभावित कीमत और खासियतमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में 5 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में नैनो इलेक्ट्रिक को मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस कार में 72V का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज 200 किलोमीटर तक की हो सकती है। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट लॉकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले समेत कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं। ये भी पढ़ें-

पूरी ज़िंदगी कड़ी मेहनत कर किसान ने 88 साल की उम्र में खरीदी मर्सिडीज कार, देखें इमोशनल वीडियो February 13, 2022 at 05:27PM

नई दिल्ली।A Farmer Buys Mercedes Benz Car in Chennai: जागती आंखों से जो सपने देखे जाते हैं, उन्हें पूरा करने पर जो खुशी मिलती है, वो शायद ही दुनिया की किसी खूबसूरत चीजों में हो। चेन्नै के एक किसान ने ठीक ऐसा ही किया है, जिसकी दुनिया मिसाल दे रही है। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि भूमिका बांधने की बजाय क्यों न मैं मुद्दे की बात कर रहा हूं, तो आपको बता दें कि दरअसल बात ही इतनी खूबसूरत है कि जिसे बयां करने के लिए शब्दों के पुल जरूरी हैं। तो हुआ यूं कि आज से 80 साल पहले चेन्नै के एक 8 साल के बच्चे ने पहली बार मर्सिडीज कार देखी और प्रण लिया कि मैं अपने जीवन में कभी न कभी यह कार जरूर खरीदूंगा। अब 88 जीवन के बसंत देखने के बाद उन्होंने मर्सिडीज कार खरीद 80 साल पहले खुद से किए वादे और खुली आंखों से देखे सपने को पूरा किया। तो चलिए, अब जरा विस्तार से कहानी बताते हैं। ये भी पढ़ें- एक किसान की अनोखी कहानी...SBS AVIATION नामक यूट्यूब चैनल पर A true story of a Farmer- Childhood dream to own a Mercedes-Benz नाम से पब्लिश वीडियो में कहानी चेन्नै से सटे कांचीपुरम जिले के एक किसान देवराजन की है, जिन्होंने बैलगाड़ी से मर्सिडीज का सफर 80 वर्षों में पूरा किया। जी हां, यह कहानी एक किसान के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की है, जहां उन्होंने 80 वर्ष कड़ी मेहनत कर इतना पैसा बनाया कि वह 88 वर्ष की उम्र में मर्सिडीज-बेंज खरीद सकें। यह वीडियो साल 2018 का है, जो कि अब काफी वायरल हो रहा है और लोग देवराजन की मिसाल दे रहें। ये भी पढ़ें- सपने तो सपने होते हैं...88 वर्षीय किसान कहते हैं- मैं 8 साल का था, उस समय साइकल ही हमारी सवारी हुआ करती थी। मैंने उस समय पहली बार मर्सिडीज कार देखी, जो कि या तो किसी फिल्म स्टार की होगी या किसी बिजनेसमैन की। उस समय मुझे उस कार का नाम भी नहीं पता था। उसी समय मैंने ठान लिया कि किसी न किसी दिन मैं यह कार जरूर खरीदूंगा। उम्र और जीवन के पड़ाव बढ़ते गए और अब ऐसा समय आ गया कि मुझे लगा कि अब सपने को पूरा करने का समय आ गया है। इस बुजुर्ग किसान के लिए मर्सिडीज बेंज डीलरशिप द्वारा केक का इंतजाम किया गया और घर वालों की मौजूदगी में मर्सिडीज बेंज की चाबी सौंपी गई। तो कहते हैं न कि शौक और जरूरत आदमी को मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है और उस मेहनत का कैसा फल मिलता है, चेन्नै के इस किसान ने बता दिया। ये भी पढ़ें-

सेफ्टी फीचर्स से भरपूर हैं टाटा और महिंद्रा समेत इन कंपनियों की ये 10 कारें, हादसे में बच सकेगी जान February 13, 2022 at 02:43AM

नई दिल्ली।Safest Tata Mahindra Maruti Cars In India: कार ऐसी हो, जो किसी भी तरह के हादसों में आपकी जान बचाए। जी हां, अब तो हर कोई शख्स कार खरीदने से पहले उसके सेफ्टी फीचर्स जरूर देखता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने भारत में टाटा नेक्सॉन, टाटा पंच और टाटा अल्ट्रोज समेत कई ऐसी धांसू कार और एसयूवी पेश की है, जिन्हें Glabal NCAP Car Crash Test में एडल्ट ऑक्यूमेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट में 5 और 4 सेफ्टी रेटिंग्स मिले हैं। देसी कार कंपनी महिंद्रा की कारें भी सेफ्टी में जबरदस्त हैं। चलिए, आज आपको भारत में बिक रहीं टॉप 10 सेफेस्ट कारों के बारे में बताते हैं, जिसके बाद आपको कार खरीदते समय आसानी होगी। ये भी पढ़ें- Global NCAP देती है सेफ्टी रेटिंग्सभारत में 20 सबसे सुरक्षित कारों की बात करें तो ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में जिस इंडियन कार को सबसे ज्यादा पॉइंट मिले हैं, वो टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी Tata Punch है। टाटा पंच को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा की धांसू मिड साइज एसयूवी Mahindra XUV300 है, जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स की धांसू हैचबैक Tata Altroz है, जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स का टॉप 4 में जलवा चौथे नंबर पर टाटा मोटर्स की ही बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन है, जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये सभी प्रमुख कारें हैं, जो कि भारतीय हैं और ये सबसे सुरक्षित मानी जाती हैं। इसके बाद टॉप 20 सबसे सुरक्षित कारों में किसी को 4 सेफ्टी रेटिंग, तो किसी को 3 या 2 सेफ्टी रेटिंग मिली हैं। ये भी पढ़ें- सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंगभारतीय सड़कों पर चलने वाली जिन कारों को ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हैं, उनमें क्रमश: महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo), फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo), महिंद्रा थार (Mahindra Thar), टाटा टिएगो (Tata Tiago), टाटा टिगोर (Tata Tigor), मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) और रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) जैसी प्रमुख हैचबैक, सेडान और एसयूवी हैं। ये भी पढ़ें- इन कारों को 3 और 2 स्टार सेफ्टी रेटिंगजिन कारों को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हैं, उनमें मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga), रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी कारें हैं। बाद बाकी 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वालीं कारों में मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), ह्यूंदै नियॉस आई10 (Hyundai Nios i10), मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) और ह्यूंदै सेंट्रो (Hyundai Santro) जैसी पॉपुलर हैचबैक कारें हैं। इसके बाद डैटसन रेडी-गो (Datsun Redi-Go) है, जिसे एक स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये भी पढ़ें-

इंडिया की नंबर 1 बेस्टसेलर सिडैन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कीमत ₹6.09 लाख से शुरू February 13, 2022 at 01:05AM

नई दिल्ली भारत में सिडैन कारों के लिए एक बहुत बड़ा कस्टमर बेस है। हालांकि कुछ वक्त से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पॉप्युलैरिटी बढ़ी है और इस वजह बाकी सेगमेंट्स की डिमांड में कुछ कमी जरूर देखी जा रही है। बावजूद इसे भारत में अभी भी कुछ सिडैन कारें हैं जो काफी पसंद की जाती है। ऐसी ही एक कार है मारुति सुजुकी डिजायर। मौजूदा वक्त में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली है। फरवरी में डिजायर पर डिस्काउंट अगर आप मारुति सुजुकी डिजायर इस महीने खरीदते हैं तो आप इस कार पर 27,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ये बेनेफिट्स आपको अलग अलग रूप में मिलेंगे। यानी यह कार इस महीने आप अगर खरीदते हैं तो यह फायदे का सौदा साबित हो सकता है। नंबर 1 सिडैन कार वर्तमान में यह कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन है। जनवरी 2022 में इस कार की सेल भी खूब हुई है। जनवरी में कंपनी ने इस कार की 14,976 यूनिट्स सेल की, जो दिसंबर के मुकाबले 400 यूनिट्स ज्यादा हैं। वहीं बात अगर करें इयर ऑन इयर सेल की तो जनवरी 2021 में कंपनी ने 15,125 यूनिट्स सेल की थीं। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89bhp पावर और 113Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये है वहीं टॉप मॉडल खरीदने के लिए 9.13 लाख रुपये आपको खर्च करने होंगे। बेस्टसेलिंग सिडैन कारों की लिस्ट में इस कार ने होंडा सिटी और होंडा अमेज को पीछे छोड़ दिया। बेस्टसेलिंग सिडैन की लिस्ट में अमेज जहां दूसरे नंबर पर रही वहीं होंडा सिटी तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन रही।

देश को कोविशील्ड वैक्सीन देने वाले अदर पुनावाला के कार कलेक्शन देख कहेंगे- कारों के महाराजा February 13, 2022 at 12:21AM

नई दिल्ली।Adar Poonawalla Car Collections Price: भारत में लग्जरी कारों के प्रति दीवानगी की जब भी बात आती है तो लोगों के जेहन में बड़े-बड़े फिल्म स्टार, सिलेब्रिटी, स्पोर्ट्सपर्सन और बिजनेसमैन का नाम लिया जाता है। ऐसे में एक बिजनेसमैन हैं अदर पूनावाला, जिनकी कंपनी सेरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना को हराने में कारगर वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण किया। अगर अपनी फैमिली, पत्नी और बिजनेसमैन से इतर अपनी लग्जरी कारों के लिए भी जाने जाते हैं और उनके पास रॉल्स रॉयस फैंटम, मैक्लॉरेन, फेरारी और बेंटले के साथ ही कस्टमाइस्ड मर्सिडीज समेत अन्य धांसू कारें हैं। चलिए, आज हम आपको अदर पूनावाला की लग्जरी कारों के साथ ही उनकी लाइफस्टाइल की फोटो के जरिये झलक दिखलाते हैं।

कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सेरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदर पूनावाला के पास रॉल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom), फेरारी 360 स्पाइडर (Ferrari 360 Spider), मैक्लॉरेन 720एस (McLaren 720s), बेंटले कंटिनेंटल जीटी (Bentley Continental GT) और द बैट मोबाइल (The Bat Mobile) जैसी शानदार लग्जरी कारें हैं। देखें इनकी तस्वीरें।


देश को कोविशील्ड वैक्सीन देने वाले अदर पुनावाला के कार कलेक्शन देख कहेंगे- कारों के महाराजा

नई दिल्ली।
Adar Poonawalla Car Collections Price:

भारत में लग्जरी कारों के प्रति दीवानगी की जब भी बात आती है तो लोगों के जेहन में बड़े-बड़े फिल्म स्टार, सिलेब्रिटी, स्पोर्ट्सपर्सन और बिजनेसमैन का नाम लिया जाता है। ऐसे में एक बिजनेसमैन हैं अदर पूनावाला, जिनकी कंपनी सेरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना को हराने में कारगर वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण किया। अगर अपनी फैमिली, पत्नी और बिजनेसमैन से इतर अपनी लग्जरी कारों के लिए भी जाने जाते हैं और उनके पास रॉल्स रॉयस फैंटम, मैक्लॉरेन, फेरारी और बेंटले के साथ ही कस्टमाइस्ड मर्सिडीज समेत अन्य धांसू कारें हैं। चलिए, आज हम आपको अदर पूनावाला की लग्जरी कारों के साथ ही उनकी लाइफस्टाइल की फोटो के जरिये झलक दिखलाते हैं।



Adar Poonawalla Rolls Royce Phantom
Adar Poonawalla Rolls Royce Phantom

पुणे स्थित सेरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदर पूनावाला की सबसे महंगी कारों में रॉल्स रॉयस फैंटम भी है, जिसमें वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ नजर आते हैं। रॉल्स रॉयस फैंटम की भारत में कीमत फिलहाल 9 करोड़ रुपये से लेकर 11 करोड़ रुपये तक है।



Adar Poonawalla Ferrari 360 Spider
Adar Poonawalla Ferrari 360 Spider

41 वर्षीय अदर पूनावाला लग्जरी कारों के शौकीन हैं और उनकी गैराज में वर्षों से फेरारी 360 स्पाइडर सुपरकार है। अदर पूनावाला पुरानी तस्वीरों में अपनी लाल कलर की फेरारी के साथ देखें गए थे। भारत में फिलहाल फेरारी 360 स्पाइडर की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है।



Adar Poonawalla McLaren 720s
Adar Poonawalla McLaren 720s

फैशन आइकन और बिजनेसवुमन नताशा पूनावाला के पति अदर पूनावाला की लग्जरी कारों में एक नायाब सुपरकार मैक्लॉरेन 720 एस भी है, जो कि सुपकार की दुनिया में सबसे स्पेशल मानी जाती है। अदर की मैक्लॉरेन की कीमत 4.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है। माना जाता है कि भारत में सबसे पहली मैक्लॉरेन 720एस अदर पूनावाला ने ही खरीदी थी।



Adar Poonawalla Bentley Continental GT
Adar Poonawalla Bentley Continental GT

अदर पूनावाला जब भी पूणे में होते हैं तो अपनी फेवरेट कार बेंटले कंटिनेंटल जीटी से ही सफर करते हैं। इस लग्जरी सुपरकार की बात ही कुछ और है और इसकी मौजूदा कीमत 4.2 करोड़ रुपये के करीब है। यह कार स्पीड और कंफर्ट का कॉम्बो है।



Adar Poonawalla The Bat Mobile
Adar Poonawalla The Bat Mobile

अदर पूनावाला की सबसे खास कारों में द बैट मोबाइल भी है, जो कि Mercedes Benz S350 को कस्टमाइज कर बनाई गई है। मुंबई के पॉपुलर कार मोडिफाई करने वाले एक शख्स ने अगर पूनावाला के लिए यह खास कस्टमाइज कार तैयार की है, जो कि बैटमैन थीम पर बेस्ड है और अगर अपने बेटे के साथ इस कार में नजर भी आए थे।




बड़ी खबर ! सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के साथ भारत में वापसी करेगी Ford, टाटा की बढ़ सकती है टेंशन February 13, 2022 at 12:04AM

नई दिल्ली भारत में फोर्ड (Ford) ने लंबे समय तक बिजनस किया औक कुछ वक्त पहले ही भारत में इस कंपनी ने अपने ऑपरेशन बंद किए थे। इस कंपनी का भारत में काफी बड़ा कस्टमर बेस है। अगर आप भी फोर्ड की कारें पसंद करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। खबर यह है कि फोर्ड जल्द ही भारतीय बाजार में वापसी कर सकती है। सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लाएगी फोर्ड मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में वापसी करेगी और सस्ती कारें भारतीय बाजार में उतारेगी। इस लिहाज से फोर्ड की अब सीधी टक्कर टाटा से होने वाली है क्योंकि वर्तमान में टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर कब्जा है। कंपनी की टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) और टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigore EV) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में शामिल है। सितंबर में भारत से निकली फोर्ड फोर्ड उन 20 ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है, जिसे 25,938 करोड़ रुपये की पीएलआई स्कीम () के तहत चयनित किया गया है। आपको बता दें यह इलेक्ट्रिक्स उत्पादों के निर्माण और उनकी बिक्री के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंटेंसिव स्कीम है। फोर्ड इंडिया () ने भारत के बाजार से बाहर निकलने का फैसला किया था। अब भारत में इलेक्ट्रिक वीकल्ज मार्केट का लगातार ग्रोथ कर रहा है और कई बड़े कार निर्माता ब्रैंड यहां अपने मॉडल्स लॉन्च करने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अब फोर्ड भी इस सेगमेंट में एंट्री करने को तैयार है। मौजूदा समय में भारत में फोर्ड के पास दो कार प्लांट्स हैं। Ford ने कुछ वक्त पहले ईवी और बैटरी में 30 बिलियन डॉलर का निवेश करने की प्लानिंग की जानकारी दी थी।