Tuesday, November 9, 2021

लॉन्च से पहले सामने आया नई Hyundai Creta का लुक, कल उठेगा पर्दा November 09, 2021 at 08:23PM

नई दिल्ली 2022 अब लॉन्च होने को तैयार है। इस बेहद पॉप्युलर कार का कल यानी 11 नवंबर को ग्लोबल डेब्यू होने वाला है। इंडोनेशिया में में इस कार से पर्दा उठेगा। इस कार की ऑफिशियल अनवीलिंग से पहले इस कार की प्रमोशनल इमेज इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव फ्रंट एंड पर किए गए हैं। नई क्रेटा ब्रैंड की नई पैरामीट्रिक ग्रिल और न्यूली डिजाइन LED हेडलैम्प्स दिए जाएंगे जो न्यू जेनेरेशन टक्सन () में भी देखा गया है। इस कार का कार बायर्स को बेसब्री से इंतजार है। नई क्रेटा में क्या है खास ? क्रेटा में क्या नए फीचर्स जुड़ेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कंपनी कार के फीचर्स मार्केट ट्रेंड्स और कस्टमर फीडबैक के आधार पर अपडेट करेगी जिससे कार की सेल बूस्ट की जा सके। इन खूबियों से लैस है मौजूदा मॉडल ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।

हो जाएं तैयार ! आ रही Royal Enfield की सबसे 'सस्ती' बाइक November 09, 2021 at 07:28PM

नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) की टेस्टिंग काफी समय से कर रही है। रॉयल एनफील्ड इंडिया में बेहद पॉप्युलर ब्रैंड है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड हंटर कंपनी की अभी तक की सबसे अफोर्डेबल बाइक होगी यानी कंपनी की सस्ती बाइक होगी। अग्रेसिव प्राइसिंग के चलते यह बाइक बाकी कंपनियों के लिए कड़ा कॉम्पटिशन पैदा कर सकती है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। केमोफ्लॉज से इस बाइक के नई फीचर्स और डिजाइन के डीटेल सामने आए हैं। J प्लेटफॉर्म पर आधारित बाइक यह बाइक रॉयल एनफील्ड मीटियर () और नई क्लासिक 350 () के बाद पहली बाइक होगी जो J प्लेटफॉर्म पर आधारित है। हंटर के अलावा कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी लॉन्च कर रही है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी मीटियर 350 में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। भारत में Royal Enfield Meteor 350 को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने क्लासिक 350 के जरिए सेल का मूमेंटम बरकरार रखना चाहती है। New Generation Classic 350 में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा, वो है बेहतर इंजन। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 349 cc की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करेगी, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

माइलेज का बाप ! आज लॉन्च होगी मारुति सिलैरियो हैचबैक, जानें कितनी होगी कीमत November 09, 2021 at 05:40PM

नई दिल्ली अपनी बहुप्रतीक्षित कार मारुति सुजुकी सिलैरियो () आज लॉन्च होगी। कार बायर्स क बेसब्री से इस कार का इंतजार था और यह इंतजार आज कुछ ही समय में खत्म होने वाला है। देश की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार मारुति सुजुकी इस कार को देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट यानी सबसे तगड़ा माइलेज देने वाली है कार के तौर पर प्रमोट कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह कार 26 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। इंजन और पावर नई सिलैरियो में 1.0 लीटर K10C K Series ड्यूलजेट, ड्यूल VVT (वेरियेबल वॉल्व टाइमिंग) पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। नई सिलैरियो का इंजन इसके मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल होगा। सिलैरियो के करेंट जेनेरेशन मॉडल में 1.0 लीटर गैसोलीन यूनिट दी गई है जो 67bhp पावर जेनेरेट करता है। आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी नई सिलैरियो अपने सेगमेंट की पहली कार होगी जो आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी से लैस होगी। यह कार मार्केट में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम और 7 वेरियंट में उपलब्थ होगी। बायर्स के लिए यह कार 6 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में एंटर करेगी। कितनी होगी कीमत ? इस कार की कीमत से कंपनी आज ऑफिशली पर्दा उठाएगी लेकिन अभी तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक इस कार की कीमत 4.48 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक के बीच हो सकती है।

भारतीय ऑटो सेक्टर में 'अतुल्य योगदान' के लिए इन 2 दिग्गजों को मिला पद्मभूषण सम्मान November 09, 2021 at 04:33AM

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद () ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के दो दिग्गजों को पद्म भूषण अवॉर्ड () से सम्मानित किया। इनमें के चेयरमैन () और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन () हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी 2020 और 2021 के लिए पहले पद्म पुरस्कार समारोह में भाग लिया। वेणु श्रीनिवासन और आनंद महिंद्रा को पद्म भूषण के साथ ट्रेड और इंडस्ट्री में उनके विशिष्ट योगदान के लिए भी सराहा गया है। बता दें कि इन दोनों को 2010 में पद्मश्री से नवाजा गया था। वेणु श्रीनिवासन टीवीएस ग्रुप समूह के अध्यक्ष हैं। इसमें सुंदरम-क्लेटन और टीवीएस मोटर कंपनी शामिल हैं। यह ग्लोबल लेवल पर एक प्रतिष्ठित टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनियां हैं। वेणु श्रीनिवासन, श्रीनिवासन सर्विसेज ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी भी हैं जिसे 1996 में स्थापित किया गया था। यह ट्रस्ट 5000 से अधिक गांवों में काम करता है और इसके कुछ प्रमुख क्षेत्रों में महिलाओं का सशक्तिकरण और वनीकरण शामिल हैं। आनंद महिंद्रा, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष हैं जिसकी लागत 20.7 अरब अमेरिकी डॉलर है। उनके कार्यकाल के दौरान इस ग्रुप समूह ने डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर ऑटोमोबाइल और कृषि से लेकर आईटी और एयरोस्पेस तक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में विस्तार किया है। महिंद्रा, अपने परोपकारी (philanthropic) कार्यों के लिए भी जाना जाता है। इनके ट्विटर पर जो 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बता दें कि पद्म पुरस्कार, देश के महत्वपूर्ण नागरिक पुरस्कार हैं जिन्हें तीन कैटेगरीज में दिया जाता है। पहला पद्म विभूषण (असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए), दूसरा पद्म भूषण (उच्च स्तर की विशिष्ट सेवा के लिए) और तीसरा पद्म श्री (किसी भी क्षेत्र में उच्च स्तर की विशिष्ट सेवा के लिए) दिया जाता है। ये पुरस्कार अलग-अलग विषयों / एक्टिविटीज के क्षेत्रों में दिए जाते हैं। इसमें कला, सोशल सर्विसेज, पब्लिक अफेयर्स, साइंस और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार पाने वालों के योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "वर्ष 2020 और 2021 के लिए पहले पद्म पुरस्कार समारोह में भाग लिया। मुझे यह देखकर बेहद खुशी हुई कि जमीनी स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वालों को जनता की भलाई के लिए उनके प्रयासों के लिए पहचाना जा रहा है। उन सभी को बधाई जिन्हें #PeoplesPadma से सम्मानित किया गया है।"

खत्म हुआ इंतजार ! कल मार्केट में होने वाली है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार की एंट्री November 08, 2021 at 11:22PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी न्यू जेनेरेशन सिलैरियो () हैचबैक से कल पर्दा उठाने वाली है। मारुति भारतीय बाजार में सबसे सफल ऑटोमोबाइल कंपनी है और इसका काफी बड़ा कस्टमर बेस है। लिहाजा इस कार का बायर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार लगभग खत्म हो चुका है। इस कार के बारे में लगातार बीते काफी समय से खबरें आ रही हैं और इसीलिए मार्केट में नई सिलैरियो के लिए काफी बज क्रिएट हो चुका है। देश की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार मारुति सुजुकी इस कार को देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट यानी सबसे तगड़ा माइलेज देने वाली है कार के तौर पर प्रमोट कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह कार 26 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। इंजन और पावर नई सिलैरियो में 1.0 लीटर ड्यूलजेट, ड्यूल VVT (वेरियेबल वॉल्व टाइमिंग) पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। नई सिलैरियो का इंजन इसके मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल होगा। सिलैरियो के करेंट जेनेरेशन मॉडल में 1.0 लीटर गैसोलीन यूनिट दी गई है जो 67bhp पावर जेनेरेट करता है। आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी नई सिलैरियो अपने सेगमेंट की पहली कार होगी जो आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी से लैस होगी। यह कार मार्केट में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम और 7 वेरियंट में उपलब्थ होगी। बायर्स के लिए यह कार 6 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में एंटर करेगी। अपकमिंग मारुति सिलेरियो के लुक, फीचर्स और इंजन पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मौजूदा मॉडल की अपेक्षा ज्यादा ऊंची और ज्यादा स्पेस वाली होगी। इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, मल्टी फंक्शनल स्टीरियरिंग व्हील, डुअल एयरबैग समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इस हैचबैक को करीब 5 लाख रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

टाटा पंच को इस एसयूवी ने पीछे छोड़ा, बनी नंबर 1 November 08, 2021 at 09:00PM

नई दिल्ली इंडियन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स () ने कुछ वक्त पहले अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच () लॉन्च की थी। इस कार को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस महीने यह कार कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस कार की 8,453 यूनिट्स सेल हुई। बनी नंबर 1 टाटा नेक्सॉन सेल के मामले में कंपनी की नंबर 1 कार रही और टाटा पंच से ज्यादा सेल्स फिगर जेनेरेट करने में कामयाब रही। इस कार की कुल 10,096 यूनिट्स सेल हुई। तीसरे नंबर अल्ट्रॉज रही। टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें टाटा नेक्सॉन - 10,096 यूनिट्स टाटा पंच - 8,453 यूनिट्स टाटा अल्ट्रॉज - 5,142 यूनिट्स टियागो - 4,040 यूनिट्स हैरियर - 3,097 यूनिट्स सफारी - 1,735 यूनिट्स टिगोर - 1,377 यूनिट्स टाटा पंच को भारत में 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके Pure Trim Level वेरिएंट की कीमत है। इसके Adventure ट्रिम लेवल की कीमत 6.39 लाख रुपये, Accomplished ट्रिम लेवल की कीमत 7.29 लाख रुपये और Creative ट्रिम लेवल की कीमत 8.49 लाख रुपये है। ये सभी मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन वाले वेरिएंट्स की कीमत है। Tata Punch कंपनी की ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है और इसी पर Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक भी बनी थी। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85bhp तक की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT के साथ पेश किया गया है।

बड़े परिवार के लिए खास बनाई गई हैं ये कारें, 10 लाख रुपये से भी सस्ती हैं इनकी कीमतें November 09, 2021 at 12:41AM

नई दिल्ली। कुछ साल पहले तक कॉम्पैक्ट हैचबैक को भारत में फैमिली कार के तौर पर देखा जाता था। लेकिन आज के समय की बात करें तो अब यह पुरानी बात लगती है क्योंकि अब ज्यादातर लोग, जो फैमिली कार खरीदने के बारे में सोचते हैं वो एसयूवी खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं। अगर हम आपको कहें कि आप थ्री-रो वाली एसयूवी अपने बजट यानी की 10 लाख रुपये से कम में खरीद सकते हैं तो क्या आप हमारा यकीन करेंगे? यकीन करना ही होगा क्योंकि यह सच है। आप 10 लाख रुपये से कम में थ्री-रो एसयूवी खरीद सकते हैं। इन गाड़ियों में Renault Triber (रेनो ट्राइबर) से लेकर Neo ( नियो) और Maruti Suzuki XL6 (मारुति सुजुकी एक्सएल6) शामिल हैं। ये सभी भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे सस्ती 7 सीटर कारों () में आती हैं।तो चलिए देखते हैं... Renault Triber (रेनो ट्राइबर) यह कार 7-सीटर विकल्प के साथ आती है। हालांकि, ग्राहक अगर अपनी पसंद के मुताबिक इसके केबिन के अंदर ज्यादा जगह बनाने के लिए आखिर की सीट्स को हटा सकते हैं। यह भारत में बिक्री के लिए सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.50 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 7.95 लाख रुपये है। Renault Triber MPV 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो अधिकतम 70bhp का पावर आउटपुट और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) शामिल हैं। Mahindra Bolero Neo (महिंद्रा बोलेरो नियो) हाल ही में लॉन्च की गई Mahindra Bolero Neo भारत में सबसे सस्ती थ्री-रो SUV है जिसे आप खरीद सकते हैं। यह एक दमदार 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आता है जिसे 100PS और 260Nm पर रेट किया गया है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया गया है। इसका मैन्युअल रूप से लॉकिंग रियर डिफरेंशियल ऑल-व्हील ड्राइव की भरपाई करने की कोशिश करता है। इसकी आखिरी रो में एक ही परेशानी है कि यह बेंच सीटों के आती है। यह दो पैसेंजर्स के लिए न तो सुरक्षित है और न ही आरामदायक। अगर आप बोलेरो को उसकी मजबूती के लिए पसंद करते हैं, तो यह फीचर-पैक एसयूवी ज्यादा आरामदायक और बढ़िया पैकेज है। इसकी कीमत 8.48 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki XL6 (मारुति सुजुकी एक्सएल6) इसकी कीमत 9.94 लाख रुपये से 11.74 लाख रुपये तक जाती है। XL6, MPV और SUV के बीच बेहद ही हल्का अंतर देता है। लेकिन इसका Ertiga प्लेटफॉर्म थ्री-रो व्हीकल उपलब्ध कराता है। यह सेकेंड रो में उपलब्ध कैप्टन सीट्स वाली सबसे सस्ती कार है, और तीसरी रो भी काफी यूसेजबल है। यानी इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। XL6 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 105PS और 138Nm के पीक आउटपुट के लिए रेट किया गया है। यह 19kmpl के दावे के साथ आती है।

Skoda Slavia के इंटीरियर डिजाइन की दिखी पहली झलक, जानें क्या है खास November 08, 2021 at 10:50PM

नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो () ने (स्कोडा स्लाविया) का इंटीरियर डिजाइन स्केच जारी किया है। प्रीमियम मिडसाइज सेडान का केबिन मौजूदा स्कोडा इंटीरियर का कॉन्सेप्ट पेश करता है। इनमें राउंड एयर वेंट्स, कॉन्ट्रास्ट कलर में हॉरिजॉन्टल डेकोरेटिव ट्रिम स्ट्रिप, और टॉप पर उभरा हुआ शब्द चिह्न शामिल हैं। मौजूदा स्कोडा मॉडल के इंटीरियर में सेंट्रल एलीमेंट के तौर परफ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है, जो कि नए Skoda Slavia के केबिन में क्लीयर स्टैंड आउट है। इसमें 25.4 सेंटीमीटर टचस्क्रीन डिस्प्ले के नीचे स्कोडा ग्रिल के सिल्हूट को रेफर करने वाली एक कैरेक्टर लाइन है। यह डिस्प्ले को ऑपरेट करते समय हैंड-रेस्ट का भी काम करता है। इससे पहले हाल ही में कंपनी ने Skoda Slavia के दो आधिकारिक डिजाइन स्केच जारी किए थे, जो नवंबर 2021 में आधिकारिक प्रेजेंटेशन से पहले बहुप्रतीक्षित Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) की एक झलक पेश करते हैं। इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का दूसरा नया मॉडल 2021 की शुरुआत में पेश की गई कुशक एसयूवी को फॉलो करता है और यह एक प्रीमियम मिडसाइज सेडान है। कंपनी के MQB-A0-IN वर्जन पर बेस्ड SLAVIA का उत्पादन पुणे में स्थानीय रूप से किया जा रहा है और समूह के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स टूलकिट के MQB-A0-IN संस्करण पर आधारित है, जिसे विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए स्कोडा ऑटो द्वारा अनुकूलित किया गया है। कंपनी की तरफ से दो डिजाइन स्केच जारी किए गए हैं। इनमें Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) का फ्रंट और सिल्हूट शामिल है। मॉडल का नाम कंपनी के शुरुआती दिनों और 1896 से म्लाडा बोलेस्लाव में बेची गई पहली साइकिलों को संस्थापक पिता वेक्लेव लॉरिन और वैक्लेव क्लेमेंट द्वारा उद्घाटित करता है और चेक भाषा में महिमा का अर्थ है। तस्वीर में कार के निचले हिस्से को भी दिखाया गया है। इनमें हेक्सागोनल स्कोडा ग्रिल, शार्प हेडलाइट्स जिसमें L-आकार की डेटाइम रनिंग लाइट स्ट्रिप दी गई। कूप-शैली के सिल्हूट और लंबे व्हीलबेस के साथ-साथ फ्रंट के विंग्स पर स्कोडा वर्डमार्क के साथ एक विशिष्ट बैज भी दिखाई दे रहा है। दूसरा स्केच नए स्कोडा स्लाविया के पिछले हिस्से पर केंद्रित है। सेडान की रूफलाइन धीरे-धीरे पीछे की ओर झुकती है, जहां यह एलिगेंट ढंग से और आसानी से बूट लिड में मिल जाती है। मॉडल के विशिष्ट रूप में और अधिक स्पर्श जोड़ने के लिए ब्लॉक अक्षरों में स्कोडा वर्डमार्क और क्रोम स्ट्रिप के साथ एक रियर एप्रन है। इसके अलावा, दोनों तरफ रिफ्लेक्टर वाहन की चौड़ाई पर जोर देते हैं। सिग्नेचर सी-आकार की स्कोडा लाइट्स डिजाइन की विशेषता, टेललाइट्स को दो भागों में विभाजित किया गया है और बूट लिड में एक्सटेंड किया गया है।