Thursday, March 11, 2021

2021 Jeep Compass review: Urban off-roader is one step closer to glory March 11, 2021 at 05:52PM

​Engine and transmissions haven't changed, and with that the fantastic ride quality is carried forward. Is it the most potent car to take off-road under Rs 30 lakh?

Centre unlikely to extend timeline for execution of norms aimed at cutting CO2 emission from vehicles from 2022 March 10, 2021 at 07:50AM

Lamborghini ने भारत में लॉन्च की नई कार, महज 3.6 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार March 11, 2021 at 03:06AM

नई दिल्ली। Lamborghini India ने अपनी नई Urus Pearl Capsule Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन में अतिरिक्त कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें नए कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ग्लॉस फिनिशिंग और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कंपनी ने Pearl Capsule एडिशन की कीमतों पर से अभी पर्दा नहीं हटाया है। बता दें कि Lamborghini Urus की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.15 करोड़ रुपये है। Lamborghini Urus Pearl Capsule Edition के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 4.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। इसका मोटर 641 bhp की मैक्सिमम पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ऑल व्हील-ड्राइव दिया गया है। रफ्तार की बात करें, तो यह दुनिया की सबसे तेज एसयूवी में से एक है। इसमें 305 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। यह कार महज 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

Aprilia RS 660 और Aprilia Tuono 660 की भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, जानें क्या होगी कीमत March 11, 2021 at 02:15AM

नई दिल्ली। और भारत में लॉन्च के लिए तैयार हैं। Piaggio India ने अपनी इन मीडियवेट मोटरसाइकिलों की प्रीबुकिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी Tuono 660 को भारतीय बाजार में करीब 13.08 लाख रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है। वहीं, RS 660 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 13.37 रुपये के आसपास हो सकती है। Aprilia RS और Tuono 660 दोनों में 659 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा। हालांकि, दोनों में अगर पावर परफॉर्मेंस मिलेगा। Aprilia RS 660 का मोटर 10,500 आरपीएम पर 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 8500 आरपीएम पर 67 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, Aprilia Tuono 660 का इंजन 10,500 आरपीएम पर 95 bhp की मैक्सिमम पावर और 8500 आरपीएम पर 67 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। भारतीय बाजार में Aprilia RS और Tuono 660 की कम्प्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री होगी। Aprilia 660 ट्विन्स में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इनमें 6-एक्सिस IMU, 3-लेवल कॉर्नेरिंग एबीएस, अडजस्टेबल व्हीली कंट्रोल, एक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल के साथ क्विकशिफ्टर और क्रूज कंट्रोल मिलेगा। Aprilia RS और Tuono 660 दोनों ही मोटरसाइकिलों में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए पांच राइडिंग मोड्स मिलेंगे। इनमें कम्यूट, डायनेमिक, इंडीविजुअल, चैलेंज और टाइम अटैक शामिल हैं। ग्राहक इन सभी सेटिंग को बाइक की टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल में मॉनिटर किया जा सकता है। भारतीय बाजार में Aprilia RS और Tuono 660 तीन कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च होंगी। इनमें एपेक्स ब्लैक, लावा रेड और एसिड गोल्ड शामिल हैं। ये मोटरसाइकिलें भारतीय बाजार में कब लॉन्च होंगी, इन्हें लेकर कंपनी ने अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इन मोटरसाइकिलों को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि इसके एक महीने बाद इन मोटरसाइकिलों की डिलीवरी शुरू हो सकती है।

देश में सिर चढ़ कर बोल रहा है इन 25 कारों का जादू, पढ़ें फरवरी महीने की पूरी लिस्ट March 11, 2021 at 01:03AM

नई दिल्ली। आज हम आपको फरवरी महीने की 25 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको इनकी बिक्री के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के फरवरी महीने की तुलना में इस साल फरवरी महीने में इन कारों को कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं देश की टॉप-25 बेस्ट सेलिंग कारों पर एक नजर... टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कार
नंबर टॉप-10 कारें फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर
1 Maruti Suzuki Swift 20, 264 यूनिट्स 18,696 यूनिट्स 8 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Maruti Suzuki Baleno 20,070 यूनिट्स 16,585 यूनिट्स 21 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Maruti Suzuki Wagon R 18,728 यूनिट्स 18,235 यूनिट्स 3 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Maruti Suzuki Alto 16,919 यूनिट्स 17,921 यूनिट्स 6 फीसदी घटी बिक्री
5 Hyundai Creta 12,428 यूनिट्स 700 यूनिट्स 1675 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Maruti Suzuki Dzire 11,901 यूनिट्स 7,296 यूनिट्स 63 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Maruti Suzuki Eeco 11,891 यूनिट्स 11,227 यूनिट्स 6 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Maruti Suzuki Vitara Brezza 11,585 यूनिट्स 6,866 यूनिट्स 69 फीसदी बढ़ी बिक्री
9 Hyundai Venue 11,224 यूनिट्स 10,321 यूनिट्स 9 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Hyundai Grand i10 10,270 यूनिट्स 10,407 यूनिट्स 1 फीसदी घटी बिक्री
टॉप: 11-20 बेस्ट सेलिंग कार
नंबर टॉप: 11-20 कारें फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर
11 Maruti SuzukiErtiga 9, 774 यूनिट्स 11,782 यूनिट्स 17 फीसदी घटी बिक्री
12 Hyundai i20 Elite 9,001 यूनिट्स 8,766 यूनिट्स 3 फीसदी बढ़ी बिक्री
13 Kia Seltos 8,305 यूनिट्स 14,024 यूनिट्स 41 फीसदी घटी बिक्री
14 Kia Sonet 7,997 यूनिट्स - यूनिट्स -
15 Tata Nexon 7,929 यूनिट्स 3,894 यूनिट्स 104 फीसदी बढ़ी बिक्री
16 Maruti Suzuki S-Presso 7,040 यूनिट्स 9,578 यूनिट्स 26 फीसदी घटी बिक्री
17 Tata Altroz 6,832 यूनिट्स 2,806 यूनिट्स 143 फीसदी बढ़ी बिक्री
18 Tata Tiago 6,787 यूनिट्स 3,921 यूनिट्स 73 फीसदी बढ़ी बिक्री
19 Maruti Suzuki Celerio 6,214 यूनिट्स 6,104 यूनिट्स 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
20 Toyota Innova Crysta 6,018 यूनिट्स 5,459 यूनिट्स 10 फीसदी घटी बिक्री
टॉप: 21-25 बेस्ट सेलिंग कार
नंबर टॉप: 21-25 कारें फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर
21 Honda Amaze 4, 939 यूनिट्स 5,814 यूनिट्स 15 फीसदी घटी बिक्री
22 Mahindra Bolero 4,843 यूनिट्स 4,067 यूनिट्स 19 फीसदी बढ़ी बिक्री
23 Hyundai Xcent/Aura 4,300 यूनिट्स 4,968 यूनिट्स 13 फीसदी घटी बिक्री
24 Renault Triber 3,927 यूनिट्स 4,187 यूनिट्स 6 फीसदी घटी बिक्री
25 MG Hector 3,662 यूनिट्स 1,218 यूनिट्स 201 फीसदी बढ़ी बिक्री

2021 ​​TVS Apache RTR 160 4V या Hero Xtreme 160R में किसे खरीदें? पढ़ें कम्पेरिजन March 10, 2021 at 11:19PM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी 2021 TVS Apache RTR 160 4V को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। नए मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इसके पावर परफॉर्मेंस को बढ़ाया गया है, जिसके बाद इस सेगमेंट में यह अब सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल बन गई है। नई Apache RTR 160 4V का भारतीय बाजार में से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेहतर रहेगी। डालते हैं एक नजर... इंजन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है।
  • Hero Xtreme 160R में पावर के लिए 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V का इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • Hero Xtreme 160R का इंजन 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Hero Xtreme 160R में मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।
डायमेंशन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V की लंबाई 1050 मिलीमीटर, ऊंचाई 2035 मिलीमीटर और ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है। जबकि, इसका व्हीलबेस 1357 मिलीमीटर है।
  • Hero Xtreme 160R की लंबाई 2029 मिलीमीटर, चौड़ाई 793 मिलीमीटर, ऊंचाई 1052 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1327 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 167 मिलीमीटर है।
फ्यूल टैंक
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
  • Hero Xtreme 160R में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।
वजन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है।
  • Hero Xtreme 160R के सिंगल डिस्ट वेरिएंट का कर्ब वजन 138.5 किलोग्राम और डबल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 139.5 किलोग्राम है।
सस्पेंशन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
  • Hero Xtreme 160R के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन ब्रश के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 7-स्टेप राइडर- एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
ब्रेक
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V ABS के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है।
  • Hero Xtreme 160R के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का पीटर डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रेम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है।
कीमत
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये है।
  • Hero Xtreme 160R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 103,900 रुपये है, जो स्पेशल एडिशन पर 108,750 रुपये तक जाती है।

आ रही नई Maruti Suzuki Celerio, जानें कब होगी लॉन्च March 10, 2021 at 07:53PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki मौजूदा समय में सेकेंड जेनेरेशन सिलैरियो हैचबैक पर काम कर रही है। इस कार के बारे में खबर थी कि कंपनी इसे साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। अब इस कार के बारे में नई खबर सामने आ रही है कि इस कार को कंपनी मई 2021 में लॉन्च कर सकती नया मॉडल नए इंटीरियर और फीचर्स के साथ आएगा। HEATECT प्लेटफॉर्म पर आधारित मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। इंजन और पावर नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। फीचर्स और सेफ्टी अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।

आ रही नई Bajaj Pulsar 250, जानें क्या होगा खास March 10, 2021 at 10:08PM

नई दिल्ली Bajaj Pulsar भारत की सबसे सफल बाइक्स में से एक है। अब कंपनी इस बाइक का नया मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस बाइक का नया 250cc वर्जन लाएगी। इस बाइक कैमोफ्लॉज्ड मॉडल टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। नई डिजाइन और पावरट्रेन इस बाइक के बारे में काफी समय से जानकारी सामने आ रही हैं। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Bajaj Pulsar बजाज डोमिनर 250 से इंस्पायर्ड हो सकती है। भारत में इस बाइक की टक्कर सुजुकी गिक्सर 250 और यामाहा FZ25 से होगी। नई बजाज प्लसर 250 की लॉन्चिंग में अभी कुछ महीनों का समय है। बाइक का लुक Dominar 250 और Pulsar NS200 से मिलता जुलता होगा। बाइक नए साइड माउंटेड एग्सॉस्ट सिस्टम के साथ आने वाली है। आपको बता दें इस बाइक के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बाइक की सामने आई इमेज में यह ब्लू कलर में नजर आ रही है। बाइक में ब्लू कलर के साथ वाइट हाइलाइट्स दी गई है। इंजन और पावर इस बाइक के इंजन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है इस बाइक में 248.77cc, सिंगल सिलिंडर, 4 वाल्व लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया जाएगा। इस इंजन का इस्तेमाल बजाज डोमिनर में भी किया जाता है।