Thursday, October 14, 2021

क्या सड़क हादसे में आपकी जान बचा पाएगी Tata Punch? जानें हैरान करने वाले नतीजे October 14, 2021 at 04:49AM

नई दिल्ली। Tata Punch (टाटा पंच) माइक्रो एसयूवी भारतयी बाजार में लॉन्च के लिए तैयार है। भारत की दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) इसे 20 अक्तूबर 2021 को भारत में लॉन्च () करेगी। हालांकि, लॉन्च से पहले ही टाटा पंच ने अपने नाम का लोहा मनवा दिया है और ये देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बन गई है। दरअसल, Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की तरफ किए गए कार क्रैश टेस्ट में Tata Punch को सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग () दी गई है। बता दें कि यह सबसे हाई रेटिंग है। आसान भाषा में समझें तो अगर Tata Punch हादसे का शिकार होती है तो इसमें बैठे यात्री सबसे ज्यादा महफूज रहेंगे। कितनी सुरक्षित है Tata Punch? Global NCAP की तरफ से Tata Punch को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है। टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 16.45 अंक दिया गया। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली। चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 40.89 अंक दिए गए। Tata Punch का 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर क्रैश टेस्ट किया गया। जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया उसमें दो एयरबैग्स दिए गए हैं। क्रैश के दौरान पाया गया कि Tata Punch की बॉडी स्थिर थी। ऐसे में अब Global NCAP की तरफ से किए सभी कार क्रैश टेस्ट में Tata Punch भारतीय प्रोग्राम की सबसे सुरक्षित कार बन गई है। इन कारों से है मुकाबला भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद Tata Punch (टाटा पंच) का Maruti Suzuki S-Press (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) और Renault Kwid (रेनो क्विड) जैसी कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला (Tata Punch rivals) होगा। क्या होगी कीमत? रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे Tata Altroz की कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है। बुकिंग के लिए कितनी देनी होगी टोकन राशि? कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू () कर दी है। ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप के जरिए इसे प्रीबुक (Tata Punch pre booking) कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 21,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।

धांसू फीचर्स से लैस नए अवतार में लॉन्च हुई Hero Xtreme 160R, जानें कीमत और खासियतें October 14, 2021 at 04:23AM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प () ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल का Stealth Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। यह 160 सीसी सेगमेंट में आने वाली एक नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल है। () को कंपनी ने नए मैट ब्लैक कलर स्कीम में लॉन्च किया है। इसमें डबल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल एबीएस फीचर दिया गया है। भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,16,600 रुपये है। इसमें LED विंकर्स के साथ साइड-स्टेंड इंजन कट-ऑफ और कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर, LCD ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और स्पीडोमीटर कंसोल पर नया गियर पोजिशन इंडीकेटर दिया गया है। Hero Xtreme 160R Stealth एडिशन में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 2-वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। Hero Xtreme 160R Stealth एडिशन के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 7-स्टेप राइडर- एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 276 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का पीटर डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रेम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में सिंगल चैनल ABS दिया गया है। यह बाइक 4.7 सेकंड्स में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। Hero Xtreme 160R के स्टील्थ एडिशन के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2029 मिलीमीटर, चौड़ाई 793 मिलीमीटर, ऊंचाई 1052 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1327 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 167 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है।

इस त्योहारी सीजन इन 7 CNG कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, घर बैठे होगी तगड़ी बचत October 14, 2021 at 03:21AM

नई दिल्ली। भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में गाड़ियों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में अगर आप इस त्योहारी सीजन एक नई सीएनजी कार (CNG Cars) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इस महीने 18,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। दरअसल, इस अक्तूबर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki discount offers) और ह्यूंदै (Hyundai cng cars discount offers) अपनी सीएनजी कारों पर बंपर डिस्काउंट (CNG Cars Discount Offers) दे रही हैं। इस महीने Maruti Suzuki WagonR CNG (मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी), Maruti Suzuki S-Presso CNG (मारुति सुजुकी एसप्रेसो सीएनजी), Maruti Suzuki Alto CNG (मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी), Hyundai Santro CNG (ह्यूंदै सैंट्रो), Hyundai NIOS CNG (ह्यूंदै NIOS सीएनजी), Maruti Suzuki Eeco CNG (मारुति सुजुकी इको सीएनजी) और Hyundai Aura CNG (ह्यूंदै औरा सीएनजी) जैसी सीएनजी कारों (offers on CNG cars ) पर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Alto CNG (मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी) Maruti Suzuki Alto की CNG कार पर इस महीने कुल 18,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस एंट्री लेवल सीएनजी कार पर कंपनी की तरफ से,
  • कोई कैश डिस्काउंट नही्ं मिल रहा है
  • 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
  • 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
क्या है कीमत?
  • Maruti Suzuki Alto CNG के बेस वैरिएंट (LXi) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.77 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट (LXi O) पर 4.83 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Suzuki S-Presso CNG (मारुति सुजुकी एसप्रेसो सीएनजी) Maruti Suzuki S-Presso की CNG कार पर इस महीने कुल 18,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर,
  • कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है
  • 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
  • 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
क्या है कीमत?
  • Maruti Suzuki S-Presso CNG के बेस वैरिएंट (LXi) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट (LXi O) पर 5.89 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Suzuki WagonR CNG (मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी) Maruti Suzuki WagonR की CNG कार पर इस महीने 12,500 रुपये की बचत करने का मौका है। कंपनी की तरफ से इस पर,
  • कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है
  • 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
  • 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
क्या है कीमत?
  • Maruti Suzuki WagonR के बेस वैरिएंट (LXi) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.83 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट (LXi O) पर 5.89 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Suzuki Eeco CNG (मारुति सुजुकी इको सीएनजी) Maruti Suzuki Eeco की CNG कार पर इस महीने 12,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस पर,
  • कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है
  • 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
  • 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
क्या है कीमत?
  • मारुति सुजुकी इको सीएनजी की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.39 लाख रुपये है, जो 5.81 लाख रुपये तक जाती है।
Hyundai Santro CNG (ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी) Hyundai Santro की CNG कार पर कुल 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें,
  • कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है
  • 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
  • 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
क्या है कीमत?
  • ह्यूंदै सैंट्रो के CNG मॉडल के बेस वैरिएंट (Magna) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये है, जो इसके Sport वेरिएंट पर 6,21,100 रुपये तक जाती है।
Hyundai NIOS CNG (ह्यूंदै NIOS सीएनजी) Hyundai NIOS CNG पर कुल 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर,
  • कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है
  • 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
  • 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
क्या है कीमत?
  • इसके Magna वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6,99,710 रुपये है, जो इसके Sport वेरिएंट पर 7,53,450 रुपये तक जाती है।
Hyundai Aura CNG (ह्यूंदै औरा सीएनजी) Hyundai Aura CNG पर कुल 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें
  • कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है
  • 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
  • 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
क्या है कीमत?
  • Hyundai Aura के CNG मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7,67,000 लाख रुपये है।

आ रहीं Maruti Ertiga और Ciaz जैसी दिखने वालीं Toyota की दो धांसू कारें, फीचर्स होंगे खास October 13, 2021 at 10:45PM

नई दिल्ली।Toyota Rumion MPV Toyota Belta Sedan India Launch: भारत में Urban Cruiser और Glanza जैसी कारों के बाद Toyota फिर से Maruri Suzuki के साथ मिलकर दो धांसू कार लॉन्च करने वाली है, जो कि एमपीवी और मिड साइज सिडैन सेगमेंट की हैं। जी हां, टोयोटा और मारुति सुजुकी के जॉइंट वेंचर की अगली कारें भी टोयोटा ही लॉन्च करेंगी और इनका नाम Toyota Rumion और Toyota Belta होगा। MPV सेगमेंट की कार होगी Rumion, वहीं मिड साइज सेगमेंट की कार Toyota Belta होगी। ये भी पढ़ें- अगले साल होंगे लॉन्चटोयोटा की अपकमिंग कारें मारुति सुजुकी की अपने-अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारें Maruti Suzuki Ertiga और Maruti Suzuki Ciaz जैसी होंगी। आने वाले 6 महीनों में इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। अपकमिंग Toyota Rumion MPV में एर्टिगा के मुकाबले कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें अलग ग्रिल, टोयोटा की बैजिंग के साथ ही वूडेन ट्रिम के साथ ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलेंगे। वहीं मारुति सिआज के री-बैज्ड वर्जन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजन से लैसSuzuki-Toyota पार्टनरशिप में आ रही अपकमिंग कारों में Toyota Belta और Toyota Rumion के इंजन और पावर की बात करें तो Belta में 1.5 लीटर का 4सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 104bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस सिडैन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। टोयोटा Rumion को 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जााएगा, जो कि 105bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस एमपीवी को भी 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटौमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- इन कारों से मुकाबला होगा टोयोटा की अपकमिंग कारों काबेहतर लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस टोयोटा की दोनों कारें Toyota Belta और Toyota Rumion भारत में और भी कंपनियों की पॉपुलर कारों से मुकाबला करेगी और चूंकि ये दोनों कारें मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारों का री-बैज्ड वर्जन है, इसलिए इन्हें लोगों का प्यार मिलने की संभावना है। टोयोटा बेल्टा का भारत में Honda City, Hyundai Verna, Skoda Rapid और Volkswagen Vento जैसी कारों से मुकाबला होगा, वहीं Toyota Rumion का मुकाबला Mahindra Marazzo, Kia Seltos समेत अन्य कारों से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें-

आ गई Kia Sonet Anniversary Edition, देखें लुक, फीचर्स और कीमत, सीमित समय के लिए मौका October 13, 2021 at 09:29PM

नई दिल्ली। Launch Price Features: भारत में Kia Motors ने अपनी धांसू सब-कॉम्पैक्ट SUV किआ सॉनेट का लिमिटेड एडिशन वेरिएंट Kia Sonet Anniversary Edition लॉन्च किया है, जिसमें रेगुलर मॉडल की अपेक्षा एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं। किआ सॉनेट एनिवर्सरी एडिशन को सीमित समय के लिए ही भारतीय बाजार में पेश किया गया है और आप अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके पास मार्च 2022 तक का ही समय है, जिसके बाद इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया जाएगा। चलिए, अब आपको बताते हैं कि किआ सॉनेट की कीमत और खासियत क्या है और इसमें क्या खास बदलाव देखने को मिलेंगे? ये भी पढ़ें- प्राइस और वेरिएंट्सKia Sonet Anniversary Edition को भारत में 4 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें Kia Sonet Anniversary Edition Petrol Turbo iMT वेरिएंट की कीमत 10,79,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं, Kia Sonet Anniversary Edition Petrol Turbo DCT वेरिएंट की कीमत 11,49,000 रुपये, Kia Sonet Anniversary Edition Diesel MT वेरिएंट की कीमत 11,09,000 रुपये और Kia Sonet Anniversary Edition Diesel AT वेरिएंट की कीमत 11,89,000 रुपये है। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्सKia Sonet Anniversary Edition के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें किआ के सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल के साथ ऑरेंज ऐक्सेंट देखने को मिलता है। इस खास एडिशन एसयूवी के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पावर अडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, मल्टी फंक्शनल स्टीरियरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, ब्रेक असिस्ट और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। इंजन ऑप्शन इसमें Sonet HTX वेरिएंट जैसे ही हैं। ये भी पढ़ें-

Tata Punch लॉन्च डेट, बुकिंग और डिलिवरी के साथ ही संभावित प्राइस और फीचर डिटेल्स देखें October 13, 2021 at 08:20PM

नई दिल्ली।Tata Punch Launch Date Booking Delivery Details: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित Micro SUV Tata Punch को बीते दिनों अनवील किया और टाटा की इस धांसू कार को दुनियाभर ने देखा। अब कंपनी टाटा पंच को अगले हफ्ते 18 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि उसी दिन इसकी कीमत के बारे में पता चलेगा। आप भी अगर टाटा पंच खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको टाटा मोटर्स की इस छोटी एसयूवी की खासियत, बुकिंग और डिलिवरी डिटेल्स के साथ ही संभावित कीमत के बारे में भी बताएंगे। ये भी पढ़ें- दीवाली से पहले शुरू हो सकती है डिलिवरीTata Punch की ऑफिशल बुकिंग बीते 4 अक्टूबर से ही शुरू है। आप इसे 21000 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। दीवाली से पहले टाटा पंच की डिलिवरी भी शुरू हो सकती है। फिलहाल आपको टाटा पंच अनवील के दौरान जारी डिटेल्स की बात बताएं तो इसे XE, XM, XT, XZ वेरिएंट्स के साथ ही Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे ट्रिम लेवल के साथ पेश किया गया है। वहीं कलर ऑप्शंस की बात करें तो टाटा पंच को 7 कलर में पेश किया गया है, जो कि मीटियॉर ब्रोंज, एटॉमिक ऑरेंज, डायटोना ग्रे, टोरनैडो ब्लू, कैलिप्सो रेड, ऑर्कस वाइट और ट्रॉपिकल मिस्ट कलर ऑप्शंस हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनTata Punch को कंपनी के ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। टाटा पंच में Eco और City जैसे 2 ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के मामले में इसे Global NCAP कार क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स जबरदस्तTata Punch का एक्सटीरियर और इंटीरियर भी काफी शानदार है। इसका रियर और फ्रंट लुक काफी मस्कुलर है, ऐसे में भले यह साइज में छोटी हो, लेकिन देखने में काफी पावरफुल है। फीचर्स की बात करें तो टाटा पंच में 7 इंच का हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iRA Connected Car Technology, 90 डिग्री ओपनिंग डोर, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्ज समेत कई खास खूबियां हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आएगी। टाटा पंच की संभावित कीमत की बात करें तो इसे भारत में 5.5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-