Saturday, October 31, 2020

Royal Enfield Meteor 350 की पहली झलक, सामने आया विडियो टीजर October 31, 2020 at 03:06AM

नई दिल्ली अपनी लेटेस्ट मोटरसाइकल लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी 6 नवंबर 2020 को इस बाइक से पर्दा उठाएगी। बाइक के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस विडियो में इस बाइक के एग्जॉस्ट नोट का साउंड सुनाई दे रहा है। इस बाइक के बारे में लगातार लीक्स और रूमर्स सामने आते रहे हैं। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 कंपनी की पहली बाइक होगी जिसमें स्टैंडर्ड रूप में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, मशीन अलॉय वील्ज, क्रोम इंडिकेटर्स, विंड स्क्रीन और प्रीमियम सीट फिनिश सिर्फ टॉप मॉडल में दिए जाएंगे। पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन रॉयल एनफील्ड मीटियर में पहले से ज्यादा दमदार इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड के मौजूदा 350cc इंजन के मुकाबले नया इंजन 1.1hp ज्यादा पावर और 1Nm कम टॉर्क जेनरेट करेगा। अगर सस्पेंशन सेटअप की बात की जाए तो Meteor 350 में ट्विन स्प्रिंग रियर शॉक अर्ब्जावर्स के साथ कंवेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स मिलेंगे। यह Thunderbird 350 यूनिट जैसे हो सकते हैं। नई बाइक के ब्रेकिंग हार्डवेयर भी Thunderbird 350 जैसे हो सकते हैं। कितनी होगी कीमत इस बाइक को लेकर लोगों में काफी उत्साह है लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। बाइक की कीमत जानने के लिए आपको 6 नवंबर तक इंतजार करना होगा। यह कंपनी का पहला प्रॉडक्शन मॉडल होगा जो बिल्कुल नए J1C0 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी अगले साल न्यू-जेनरेशन RE क्लासिक और बुलेट बाइक लेकर आएगी। Meteor 350 के लुक में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिससे यह थंडरबर्ड 350X से थोड़ी अलग दिखेगी। बाइक में नया सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन दी जाएगी।

Ather 450X, 450 Plus bookings begin in Chennai, Bengaluru October 31, 2020 at 02:20AM

Ather Energy on Saturday announced that the bookings for the 450X and 450 Plus have commenced in Chennai and Bengaluru. The customers can pay the full amount and receive delivery within 3 weeks. The Ather 450 Plus starts at Rs 1.39 lakh, while the 450X starts at Rs 1.59 lakh.

Yamaha apparel and accessories now on Amazon October 31, 2020 at 01:37AM

Yamaha Motor India on Saturday announced that the automaker’s range of apparel and accessories will now be available online on Amazon’s retail website. Joining the bandwagon, Yamaha’s decision to make the apparel retail online is to offer an easy and convenient way for the customers to make the purchases.

TVS Jupiter पर बंपर दिवाली ऑफर, 'बाई नाऊ पे लेटर' स्कीम के साथ कैशबैक भी October 30, 2020 at 10:08PM

नई दिल्ली फेस्टिव सीजन में Motor Company अपने बेस्टसेलिंग स्कूटर पर बढ़िया ऑफर दे रही है। त्योहारों के इस सीजन में आप पर शानदार ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी जीरो फाइनेंस से लेकर कैशबैक तक की स्कीम दे रही है। 'बाई नाऊ पे लेटर' स्कीम इस ऑफर के तहत आप जूपिटर स्कूटर बिना किसी डाउन पेमेंट के घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर बैंक ऑफ बड़ौदा या ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप 5 फीसदी कैशबैक भी पा सकते हैं। 2500 रुपये से भी कम EMI इस ऑफर को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कंपनी लो ईएमआई का ऑप्शन दे रही है। आप इस स्कूटर को सिर्फ 2,222 रुपये प्रति महीने की EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी 4500 रुपये तक पेटीएम कैशबैक भी दे रही है। देश के बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स में से एक टीवीएस ने इस स्कूटर में यूएसबी चार्जर, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस और टिंटेड वाइजर जैसे नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। जूपिटर क्लासिक में 110cc का इंजन दिया गया है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। जूपिटर क्लासिक ईटी-एफआई स्कूटर कई कलर ऑप्शन में मिलता है। इनमें सनलाइट आइवरी, ऑटम ब्राउन और नया इंडिब्लू शेड शामिल हैं।

2021 Volkswagen Golf R to premiere on November 4 October 30, 2020 at 09:47PM

Volkswagen on Friday teased the all-new Golf R and announced that the hatchback will be premiered on November 4. The VW Golf R will be most powerful in the lineup yet. The all-new hatchback will be taking the Golf family to its 8th generation.

MG ने बंद कर दी अपनी ये धांसू कार, जानें पूरी डीटेल October 30, 2020 at 08:59PM

नई दिल्ली ने के एंट्री लेवल स्टाइल वेरियंट्स को बंद कर दिया है। अब यह कार स्मार्ट और शार्प वेरियंट में उपलब्ध है। स्टाइल ट्रिम पेट्रोल और डीजल वर्जन में खरीदी जा सकती है। स्टाइल ट्रिम के पेट्रोल और डीजल वेरियंट्स की कीमत 13.49 लाख रुपये से 14.44 लाख रुपये के बीच थी। अब एंट्री लेवल मॉडल की शुरुआती कीमत स्टाइल वेरिंयंट्स बंद होने के बाद अब एंट्री लेवल हेक्टर प्लस की शुरुआती कीमत 16.69 लाख रुपये है। इस वेरियंट का नाम स्मार्ट AT है। वहीं डीजल वेरियंट की शुरुआती कीमत 15.69 लाख रुपये है। हेक्टर प्लस की खूबियां हेक्टर के मुकाबले हेक्टर प्लस की लंबाई 65 mm ज्यादा है। इसके फ्रंट और रियर बंपर की डिजाइन अलग है और ये हेक्टर के बंपर से भारी-भरकम हैं, जिसके चलते एसयूवी की लंबाई बढ़ी है। हेक्टर प्लस में ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नए हेडलैम्प, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन के रियर टेललैम्प, बोल्ड दिखने वाले स्किड प्लेट्स, फ्लोटिंग सिग्नल टर्न इंडिकेटर्स, शार्क फिन एंटीना और ड्यूल टोन मशीन्ड अलॉय वील्ज दिए गए हैं, जो इसके लुक को हेक्टर से अलग बनाते हैं। इंजन और पावर हेक्टर प्लस के इंजन हेक्टर वाले ही हैं। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 ps की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। डीजल इंजन 170 ps की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है।

Friday, October 30, 2020

यामाहा Ray ZR Street Rally 125 Review: वजन कम, परफॉर्मेंस में दम! October 30, 2020 at 08:18PM

हमनें करीब एक हफ्ता तक यामाहा के Ray ZR Street Rally 125 स्कूटर का इस्तेमाल किया है। आइए जानते हैं कि क्या यह 125सीसी सेगमेंट में एक बढ़िया स्कूटर साबित होता है।

Honda H'Ness CB350 पर शानदार ऑफर, 43,000 रुपये तक बचत करने का मौका October 30, 2020 at 04:12AM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया अपनी हाल ही लॉन्च हुई क्लासिक लुक वाली बाइक पर शानदार ऑफर्स दे रहा है। इस ऑफर के तहत आप इस बाइक की खरीद पर 43,000 रुपये तक बचा सकते हैं। 100% फाइनेंस का विकल्प कंपनी ने ICICI बैंक से भी टाइअप किया है जिससे ग्राहक इस बाइक को 100 पर्सेंट फाइनेंस करा सकते हैं। बाइक को आप 5.6 पर्सेंट इंट्रेस्ट रेट के साथ खरीद सकते हैं। बाइक की EMI सिर्फ 4,999 रुपये से शुरू है। यह कंपनी का लिमिटेड पारियड ऑफर है। इस स्कीम को चुनकर आप 43000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे। आधुनिक खूबियों से लैस बाइक होंडा की यह बाइक कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है। बाइक में LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं। यह बाइक DLX और DLX Pro वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। बाइक में सभी तरह के टेरेंस को ध्यान में रखते हुए हैंडलिंग डिजाइन की गई है। राइडर अपराइट बॉडी पोजीशन में भी आसानी से हैंडल रीच कर सकता है। रॉयल एनफील्ड से टक्कर इस बाइक को कंपनी ने मिड साइज टू वीलर सेगमेंट में लॉन्च किया है। भारत में इस बाइक की सीधी टक्कर Royal Enfield से होगी। इस मिड साइज क्लासिक बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड देश के सबसे पॉप्युलर ब्रैंड्स में से एक है।

Harley-Davidson: ‘Hero’ic comeback of a falling American icon October 27, 2020 at 11:55PM

Almost a month after its announcement to quit India, Harley Davidson has probably chosen its last resort by striking a deal with Hero MotoCorp to run the business in India. The slightly more ‘Indian’ connection might turn out to be fruitful but only time will tell if the American cult bikemaker is just grasping at straws.

Nissan Magnite vs Kia Sonet vs Toyota Urban Cruiser: X-factors of festive SUV debutants October 27, 2020 at 03:30AM

The B-segment SUVs, a busy playing field, packs heavyweights like Maruti Suzuki Vitara Brezza and Hyundai Venue. Our attention, however, is towards the newcomers and their USPs. The indication has been clear and loud towards the popular choice Kia Sonet, Toyota, and Nissan’s B-segment debutants.

Mercedes-Benz rides high on festivities, delivers 550 units during Navratri October 25, 2020 at 10:54PM

The robust demand was specifically observed in the northern markets of Delhi NCR and Punjab and in the western markets comprising of Mumbai and Gujarat. Delhi NCR observed the highest sales figures with 175 units delivered.

12 years on, Hyundai's faith on i20 turns it into trendsetter October 30, 2020 at 12:32AM

The 3rd-gen i20 is just a couple of days away from hitting the Indian roads. A hatchback that has been quite popular since its Indian debut in 2008, now makes its sleekest transition into its boldest avatar yet. We take a closer look at the Hyundai i20’s Indian journey spanning over 12 years and 3 generations.

Honda expands ‘BigWing’ network, offers savings on H’ness CB350 October 29, 2020 at 11:05PM

Honda 2Wheelers India on Friday inaugurated two new BigWing Topline dealerships in Bengaluru and Mumbai. The BigWing network is exclusively for the sales and service of the automaker’s premium 300cc-1800cc range.

भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये धांसू कारें, 10 लाख रुपये से कम होगी कीमत October 29, 2020 at 10:39PM

नई दिल्ली फेस्टिवल सीजन के दौरान कई कार निर्माता ब्रैंड्स कई मॉडल्स भारत में लॉन्च कर चुके हैं वहीं कई मॉडल दिवाली तक भारत में लॉन्च होंगे। भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में बजट कारों की सेल काफी ज्यादा है। यहां हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो जल्द ही भारत में लॉन्च होंगी और जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है।

भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में बजट कारों की सेल काफी ज्यादा है। इस सेगमेंट में कई नई कारें भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं।


भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये धांसू कारें, 10 लाख रुपये से कम होगी कीमत

नई दिल्ली

फेस्टिवल सीजन के दौरान कई कार निर्माता ब्रैंड्स कई मॉडल्स भारत में लॉन्च कर चुके हैं वहीं कई मॉडल दिवाली तक भारत में लॉन्च होंगे। भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में बजट कारों की सेल काफी ज्यादा है। यहां हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो जल्द ही भारत में लॉन्च होंगी और जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है।



​नई ह्यूंदै i20
​नई ह्यूंदै i20

कंपनी ने इस कार के लिए भारत में बुकिंग्स ओपन कर दी हैं। कंपनी 5 नवंबर को यह कार भारत में लॉन्च करने वाली है। बात करें इस कार की कीमत की तो शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 11 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।



​रेनॉ HBC Kiger
​रेनॉ HBC Kiger

रेनॉ इस कार के जरिए भारतीय बाजार में पहली बार सब 4 मीटर एसयूवी लॉन्च करेगा। इस कार में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। कार की कीमत 6.5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है।



​टाटा एचबीएक्स
​टाटा एचबीएक्स

इस कार के जरिए टाटा माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कदम रखेगी। कार को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। इस छोटी एसयूवी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार की कीमत 5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है।




Hero Extreme 160R पर शानदार दिवाली ऑफर्स, होगी बंपर बचत October 29, 2020 at 08:47PM

नई दिल्ली Hero Motocorp ने अपनी पॉप्युलर बाइक Hero Extreme 160R पर दिवाली ऑफर पेश किए हैं। यह बाइक अब 3000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदी जा सकती है। इसके अलावा जिन ग्राहकों के पास पहले से हीरो बाइक है उन ग्राहकों को 2,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा। इसके अलावा हीरो ने कई कंपनियों के साथ टाई अप भी किया है और इन कंपनियों के एम्प्लॉइज को 2,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी मिलेगा। ये ऑफर्स भी मिलेंगे इस बाइक पर आप पेटीएम से पेमेंट करके 7,500 रुपये की बचत कर सकते हैं। अगर आप ICICI बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो इस बाइक की खरीद पर आप 5,000 रुपये और बचा सकते हैं। ये ऑफर्स 17 नवंबर तक वैलिड हैं। इंजन और पावर Xtreme 160R हीरो मोटोकॉर्प की पहली 160cc वाली बाइक है। बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर हैं, जो इस सेगमेंट की किसी भी मोटरसाइकल में पहली बार दिए गए हैं। हीरो एक्सट्रीम 160R में 163cc का इंजन है, जो 8,500rpm पर 15hp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक मात्र 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इस सेगमेंट की बाइक के हिसाब से काफी तेज है। धांसू है बाइक का लुक Xtreme 160R की डिजाइन काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह है, जिसके चलते यह अपने सेगमेंट की सबसे शार्प लुक वाली मोटरसाइकल में एक है। शार्प लाइन्स और ऐज के साथ यह बाइक काफी स्पोर्टी दिखती है। स्टबी एग्जॉस्ट बाइक के स्पोर्टी लुक को और बढ़ाता है।

Wednesday, October 28, 2020

स्कोडा की इस कार ने मचाया धमाल, 9 महीने में खत्म हो गया पूरा स्टॉक October 28, 2020 at 01:40AM

नई दिल्ली ने इसी साल मई में अपनी 5 सीटर SUV कार लॉन्च की थी। इस कार को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने 9 महीने में ही कार की सारी यूनिट्स सेल कर दी हैं। यानी अब इस कार का भारत में उपलब्ध पूरा स्टॉक खत्म हो गया है। भारत में था लिमिटेड स्टॉक कंपनी ने भारत में इस कार की लिमिटेड यूनिट्स ही बाजार में उतारी थी। इस कार की 1000 यूनिट्स को कंपनी ने सेल के लिए उपलब्ध कराया था। ये यूनिट्स भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट्स के तौर पर लाई गई थी। इन कारों से टक्कर स्कोडा की यह 5-सीटर एसयूवी भारतीय बाजार में जीप कंपस और ह्यूंदै टूसॉन जैसी गाड़ियों के मुकाबले उतारी गई थी। कैरक एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आती है। इसमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो फोक्सवैगन T-ROC में दिया गया है। 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 148bhp का पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कैरक की लंबाई 4,382mm, चौड़ाई 1,814mm और ऊंचाई 1,605mm है। एसयूवी का वीलबेस 2,638mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है। इसमें 521-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे पीछे वाली सीट्स को पूरी तरह फोल्ड करके 1,810-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। स्कोडा कैरक अपनी कैटिगरी की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है। यूरो एनसीएपी से इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। ये धांसू फीचर्स भी मौजूद स्कोडा की यह प्रीमियम एसयूवी शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक के साथ 9.2-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ टेलिफोनी, नेविगेशन, रिवर्स कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, 9-एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर हैं।

हो जाएं तैयार ! इन धांसू की कारों की भारत में होने वाली है एंट्री October 27, 2020 at 09:26PM

नई दिल्ली इस फेस्टिव सीजन में कई नई कारें लॉन्च होंगी। सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां नए मॉडल्स को इस दौरान बाजार में उतारते हैं। कुछ अपने मॉडल्स पहले ही लॉन्च कर चुके हैं वहीं कुछ जल्द ही बाजार में उतार दिए जाएंगे। वहीं कुछ प्रॉडक्ट्स को लॉन्च होने में समय लगेगा। कंपनियां इन कारों को अगले साल तक बाजार में उतारेंगी। आज यहां हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताएंगे।


हो जाएं तैयार ! इन धांसू की कारों की भारत में होने वाली है एंट्री

नई दिल्ली

इस फेस्टिव सीजन में कई नई कारें लॉन्च होंगी। सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां नए मॉडल्स को इस दौरान बाजार में उतारते हैं। कुछ अपने मॉडल्स पहले ही लॉन्च कर चुके हैं वहीं कुछ जल्द ही बाजार में उतार दिए जाएंगे। वहीं कुछ प्रॉडक्ट्स को लॉन्च होने में समय लगेगा। कंपनियां इन कारों को अगले साल तक बाजार में उतारेंगी। आज यहां हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताएंगे।



​टाटा ग्रैविटस
​टाटा ग्रैविटस

कंपनी अगले साल की शुरुआत में 6/7 सीटर एसयूवी लाने की योजना बना रही है। यह कंपनी का दूसरा मॉडल है जो OMEGA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। यह कार टाटा हैरियर का ज्यादा बड़ा वर्जन होगी।



​नई महिंद्रा XUV 500
​नई महिंद्रा XUV 500

महिंद्रा की यह कार कंपनी अगले साल बाजार में उतारेगी। कार के नए जेनेरेशन मॉडल में कई डिजाइन के मामले में कई बदलाव किए जाएंगे। कार में मर्सेडीज की तरह इंफोटेंटमेंट सिस्टम भी मिलेगा



​नेक्स्ट जेनेरेशन मारुति सिलैरियो
​नेक्स्ट जेनेरेशन मारुति सिलैरियो

कंपनी इस कार का नया जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कार का नया मॉडल मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ा और ज्यादा पावरफुल होगा। इस कार को अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।




Tuesday, October 27, 2020

नई Hyundai i20 के लिए बुकिंग्स ओपन, जानें कब होगी लॉन्च October 27, 2020 at 07:32PM

नई दिल्ली नई का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब यह इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने कर लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठा दिया है। ह्यूंदै 5 नवंबर को नई i20 से पर्दा उठाएगी। ह्यूंदै i20 कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। नई i20 के लिए बुकिंग्स शुरू कंपनी ने नई i20 के लिए बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है। इस कार को बुक करने के लिए आपको 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। ग्राहक इस कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या फिर नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी इस कार को बुक किया जा सकता है। 4 वेरियंट में आएगी नई i20 नई i20 चार वेरियंट में उपलब्ध होगी। इसमें मैग्ना, स्पोर्ट्ज, Asta और Asta (O) वेरियंट शामिल होंगे। यह कार पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल BS6 इंजन से लैस होगी। नई आई20 ह्यूंदै ग्लोबल डिजाइन फिलॉसॉफी पर आधारित होगी। जिसे पहले ह्यूंदै टकसन और एलांट्रा में देखा जा चुका है। मिलेंगे आधुनिक फीचर्स नई ह्यूंदै आई20 कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। इनमें 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबियां भी होंगी।

दिवाली धमाका: मारुति की इन सभी कारों पर ₹50,000 से ज्यादा डिस्काउंट October 27, 2020 at 12:51AM

नई दिल्ली त्योहारों के सीजन में भारत में लोग नई कार खरीदना काफी पसंद करते हैं। मारुति सुजुकी कई सालों सालों से भारत की नंबर ऑटोमोबाइल कंपनी है। मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में हर वर्ग के लिए कारें मौजूद हैं। कंपनी प्रीमियम से लेकर बजट सेगमेंट तक में अपने प्रॉडक्ट्स भारतीय बाजार में उतारती है। अब इस महीने कंपनी की कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यहां हम आपको उन कारों के बारे में बताएंगे जिन पर 50 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट इस महीने ऑफर किया जा रहा है।

मारुति सुजुकी कंपनी प्रीमियम से लेकर बजट सेगमेंट तक में अपने प्रॉडक्ट्स भारतीय बाजार में उतारती है। अब इस महीने कंपनी की कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।


दिवाली धमाका: मारुति की इन सभी कारों पर ₹50,000 से ज्यादा डिस्काउंट

नई दिल्ली

त्योहारों के सीजन में भारत में लोग नई कार खरीदना काफी पसंद करते हैं। मारुति सुजुकी कई सालों सालों से भारत की नंबर ऑटोमोबाइल कंपनी है। मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में हर वर्ग के लिए कारें मौजूद हैं। कंपनी प्रीमियम से लेकर बजट सेगमेंट तक में अपने प्रॉडक्ट्स भारतीय बाजार में उतारती है। अब इस महीने कंपनी की कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यहां हम आपको उन कारों के बारे में बताएंगे जिन पर 50 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट इस महीने ऑफर किया जा रहा है।



​मारुति सियाज- ₹59,200
​मारुति सियाज- ₹59,200

मारुति की यह कार खरीदना भी आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस कार पर आप अक्टूबर 2020 में 59,200 रुपये की तगड़ी बचत कर सकते हैं। वहीं इस कार का टॉप ट्रिम खरीदने पर आपको 49,200 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।



​मारुति डिजायर (प्री-फेसलिफ्ट) - ₹57,000 तक डिस्काउंट
​मारुति डिजायर (प्री-फेसलिफ्ट) - ₹57,000 तक डिस्काउंट

कंपनी ने कुछ टाइम पहले इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इस महीने अगर आप प्री फेसलिफ्ट वर्जन खरीदते हैं तो 57,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं वहीं फेसलिफ्ट वर्जन पर आप 42,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।



​मारुति एस-प्रेसो- ₹52,000 तक डिस्काउंट
​मारुति एस-प्रेसो- ₹52,000 तक डिस्काउंट

यह कंपनी की छोटी एसयूवी कार है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। कार को इस महीने 52,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। भारत में इस कार की टक्कर रेनॉ क्विड से होती है।




महिंद्रा की इस धांसू SUV पर तगड़ा ऑफर, 3 लाख रुपये से ज्यादा डिस्काउंट October 27, 2020 at 12:11AM

नई दिल्ली फेस्टिवल सीजन में सभी कार निर्माता कंपनियां अपने प्रॉडक्टस पर डिस्काउंट और बेनेफिट्स ऑफर कर रहे हैं। अब कंपनी अपनी फुल साइज एसयूवी कार महिंद्रा अल्टुरस () पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार पर आप 3.06 लाख रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। 2.2 लाख रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट महिंद्रा की इस कार पर कंपनी 2.20 लाख रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा 80 हजार से ज्यादा के बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। इसमें एक्सेचेंज ऑफऱ, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स शामिल है। इन कारों पर भी डिस्काउंट महिंद्रा की KUV NXT 100 पर आप अक्टूबर महीने में 62,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। डिजाइन और सिटिंग कंफीग्यूरेशन के मामले में यह कार बाकी कारों से काफी अलग है। इस कार पर मौजूदा समय में 62,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। यानी इस महीने यह कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। महिंद्रा XUV 500 पर भी कंपनी इस महीने डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप इस महीने यह कार खरीदते हैं तो आप इस पर अच्छी बचत कर सकते हैं। इसे कंपनी ने पहली बार साल 2011 में लॉन्च किया था। कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट 2 बार अपडेट कर चुकी है। कंपनी अगले साल इस कार का न्यू जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। इस महीने कार की खरीद पर आप 57,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

फेस्टिव सीजन में कोरों की रेकॉर्ड बिक्री, इस कंपनी ने सबको पीछे छोड़ा October 26, 2020 at 11:42PM

नई दिल्ली भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। इस दौरान ऑटोमोबाइल बाजार में भी काफी तेजी देखी गई है। कार और बाइक दोनों की खरीद में उछाल देखा गया है। खासतौर पर कारों की खरीद में काफी इजाफा देखा गया है। फेस्टिव सीजन में 2 लाख से ज्यादा कार बिकीं फेस्टिव सीजन शुरू होने के बाद भारत में सिडैन, हैचबैक और एसयूवी की खरीद काफी बढ़ी है। इस दौरान 2 लाख से ज्यादा कारों की सेल हुई। फेस्टिव सीजन की शुरुआत में ही सेल में आया यह उछाल ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अच्छा है। आने वाले समय में इस सेक्टर में और उछाल आना तय माना जा रहा है। कार की तुलना में बाइक्स की सेल कम कार बाजार की तुलना में बाइक बाजार पर फेस्टिवल सीजन का ज्यादा असर नहीं पड़ा। सोमवार को बजाज ऑटो और हीरो मोटो के शेयर में भी 6 फीसदी की गिरावट देखी गई। दिवाली से पहले बाइक्स की खरीद में भी उछाल आ सकता है। मारुति ने बेची सबसे ज्यादा कारें कार बेचने के मामले में मारुति सबसे आगे रही। कंपनी ने पिछले 5 साल का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 95,000 से ज्यादा कार सेल की। , , और का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा।

Monday, October 26, 2020

नए अवतार में आई बजाज की यह शानदार बाइक, कीमत ₹50,000 से कम October 26, 2020 at 07:23PM

नई दिल्ली Bajaj Auto ने भारत में का नया वेरियंट लॉन्च किया है। इस बाइक को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। नई CT 100 में फ्रंट सस्पेंशन के लिए रबर बेलोज, रबर टैंक पैड्स, क्रॉस ट्यूब के साथ हैंडलबार, पहले से ज्यादा थिक और फ्लैट सीट, ज्यादा बड़े ग्रैब रेल, क्लियर लेंस इंडिकेटर, एक्सटेंडेट मिरर बूट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में नया फ्यूल इंडिकेटर भी दिया गया है। नई CT 100 की कीमत कंपनी ने CT 100 के नए वेरियंट को 46,432 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। 100cc एंट्री लेवल बाइक्स में यह बाइक सबसे सस्ती बाइक है लेकिन बाइक का यह नया वेरियंट स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में 1,542 रुपये महंगा है। मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन नई CT100 KS आप तीन कलर्स में खरीद सकते हैं. इसमें ग्लोस इबोनी ब्लैक विथ ब्लू डिकल्स, मैट ऑलिव ग्रीन विद येलो डिकल्स और ग्लॉस फ्लेम रेड विथ ब्राइट रेड डिकल्स कलर ऑप्शन शामिल हैं। फेस्टिव सीजन में यह बाइक 50 हजार रुपये से कम के प्राइस टैग के साथ आई है। CT 100 बाइक्स की शानदार सेल कम दाम और बढ़िया फीचर्स के चलते बजट बाइक बायर्स इस बाइक को काफी पसंद करते हैं। कंपनी की CT रेंज की 68 लाख से ज्यादा बाइक्स अभी तक सेल हो चुकी हैं जिसका एक बड़ा कारण कंपनी की अग्रेसिव प्राइसिंग है। इस बाइक में पहली की तरह ही 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इंजन का पावर आउटपुट और टॉर्क पहले की तरह 7.7bhp और 8Nm है। बाइक पहले की ही तरह 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इन दोनों बाइक्स के बाद कंपनी आने वाले हफ्तों में अपनी कई और बाइक्स को BS6 के साथ लॉन्च करेगी।

नई Hyundai i20 की दिखी पहली झलक, जल्द होने वाली है लॉन्च October 26, 2020 at 03:06AM

नई दिल्ली कंपनी की सबसे पॉप्युलर और सफल कारों में से एक है। कंपनी इस कार को नवंबर की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने डीलरशिप्स के लिए नई आई20 डिस्पैच करना भी शुरू कर दिया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी भारत में इस कार को अगले कुछ दिनों में पेश कर सकती है। अब कंपनी ने इस कार का पहला ऑफिशल टीजर भी जारी कर दिया है। नई i20 के लिए प्री-ऑर्डर शुरू इस कार के लिए डीलरशिप्स ने प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। जिससे साफ है कि अब फैंस को इस कार के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कार को कंपनी दिवाली से पहले ही बाजार में उतारना चाहती है। धांसू है डिजाइन नई i20 का डिजाइन कंपनी के नए सेनसुअस स्पोर्टिनेस डिजाइन थीम पर आधारित है। जिसे हाल ही में ह्यूंदै टकसन और एलांट्रा में देखा गया है। यानी कंपनी की यह धांसू हैचबैक पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव डिजाइन लैग्वेंज के साथ आने वाली है। पावर और परफॉर्मेंस नई ह्यूंदै आई20 कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। इनमें 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबियां भी होंगी।

Maruti Suzuki की इस कार ने मचाया धमाल, ताबड़तोड़ सेल October 25, 2020 at 09:26PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कंपनी की सबसे पॉप्युलर हैचबैक Maruti Suzuki Baleno ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल होने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मारुति सुजुकी बलेनो ने 5 साल में यह उपलब्धि हासिल की।

मौजूदा समय में भी इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है और औसतन 15,000 यूनिट्स इस कार की हर महीने बिकती हैं। सितंबर 2020 में इस कार की 19,433 यूनिट्स सेल हुई। इस कार को भारत में मैन्युफैक्चर किया जाता है।


Maruti Suzuki की इस कार ने मचाया धमाल, ताबड़तोड़ सेल

नई दिल्ली

Maruti Suzuki ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कंपनी की सबसे पॉप्युलर हैचबैक Maruti Suzuki Baleno ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल होने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मारुति सुजुकी बलेनो ने 5 साल में यह उपलब्धि हासिल की।



​साल 2015 में लॉन्च हुई बलेनो
​साल 2015 में लॉन्च हुई बलेनो

कंपनी ने अक्टूबर 2015 में बलेनो हैचबैक लॉन्च की थी। भारत में कस्टमर्स इस कार को खूब पसंद किया और शुरुआत से ही कार की सेल जबरदस्त रही जिसके चलते इस कार ने अब 8 लाख यूनिट्स सेल करने का आकड़ा पार कर लिया है।



​सबसे तेज 8 लाख यूनिट्स की सेल
​सबसे तेज 8 लाख यूनिट्स की सेल

कंपनी का दावा है कि बलेनो ने रेकॉर्ड टाइम में 8 लाख यूनिट का आकड़ा पार किया है। लॉन्च के बाद 59 महीनों में कंपनी ने यह आंकड़ा पार किया। कंपनी की Nexa रिटेल चेन का यह दूसरा मॉडल था।



​5 साल बाद भी कार की सेल जबर्दस्त
​5 साल बाद भी कार की सेल जबर्दस्त

मौजूदा समय में भी इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है और औसतन 15,000 यूनिट्स इस कार की हर महीने बिकती हैं। सितंबर 2020 में इस कार की 19,433 यूनिट्स सेल हुई। इस कार को भारत में मैन्युफैक्चर किया जाता है। यही से इसे ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और साउथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट किया जाता है।




Tata Motors का नया रेकॉर्ड, 40 लाख से ज्यादा कारों का प्रॉडक्शन October 25, 2020 at 08:59PM

नई दिल्ली स्वदेशी ऑटोमोबाइल Tata Motors ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने हाल ही में 40 लाख पैसेंजर वीकल बनाने का आंकड़ा पार किया। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz टाटा की 40 लाखवीं कार बनी।

परंपरागत वीकल के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक वीकल मामले में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट में कंपनी ने अपना दबदबा बनाया है। मौजूदा समय में भारत में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 67 फीसदी है।


Tata Motors का नया रेकॉर्ड, 40 लाख से ज्यादा कारों का प्रॉडक्शन

नई दिल्ली

स्वदेशी ऑटोमोबाइल Tata Motors ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने हाल ही में 40 लाख पैसेंजर वीकल बनाने का आंकड़ा पार किया। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz टाटा की 40 लाखवीं कार बनी।



​32 साल में हासिल की उपलब्धि
​32 साल में हासिल की उपलब्धि

टाटा मोटर्स ने साल 1988 में भारत में अपना पहला पैसेंजर वीकल लॉन्च किया था। कंपनी ने 32 सालों में 40 लाख से ज्यादा पेसेंजर वीकल मैन्युफैक्चर किए हैं। इन 32 सालों में कंपनी ने कई आइकॉनिक और पॉप्युलर मॉडल्स लॉन्च किए हैं। इनमें Tata Indica, Tata Sierra, Tata Sumo, Tata Safari और Tata Nano जैसे मॉडल्स शामिल हैं।



​कंपनी के पोर्टफोलियो में सभी तरह की कारें
​कंपनी के पोर्टफोलियो में सभी तरह की कारें

टाटा ने इतने सालो में लगभग हर कार सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कंपनी ने हैचबैक, सबकॉम्पैक्ट सिडैन और SUV मॉडल्स लॉन्च किए। इनमें Tata Tigor, Tata Nexon, Tata Harrier और Tata Altroz जैसी कारें शामिल हैं।



​इलेक्ट्रिक वीकल मार्केट में भी टाटा की उपस्थिति
​इलेक्ट्रिक वीकल मार्केट में भी टाटा की उपस्थिति

परंपरागत वीकल के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक वीकल मामले में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट में कंपनी ने अपना दबदबा बनाया है। मौजूदा समय में भारत में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 67 फीसदी है। भारत में इस सेगमेंट में कॉम्पटिशन अभी काफी कम है। टाटा के अलावा कुछ चुनिंदा कंपनियों ने ही भारत में इलेक्ट्रिक वीकल्स लॉन्च किए हैं।




Sunday, October 25, 2020

दिवाली से पहले बड़ा धमाका, फेस्टिव सीजन के सबसे बड़े कार डिस्काउंट्स October 25, 2020 at 12:54AM

नई दिल्ली फेस्टिव सीजन में सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। Honda से लेकर Kia तक सभी कंपनियां बढ़िया डिस्काउंट ऑफर्स दे रहे हैं। यहां हम आपको अक्टूबर में कारों पर मिल रहे सबसे बड़े डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बता रहे है।

फेस्टिवल सीजन के चलते सभी कार निर्माता कंपनियां इस महीने डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इन 4 कारों पर कम से 2 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।


दिवाली से पहले बड़ा धमाका, फेस्टिव सीजन के सबसे बड़े कार डिस्काउंट्स

नई दिल्ली

फेस्टिव सीजन में सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। Honda से लेकर Kia तक सभी कंपनियां बढ़िया डिस्काउंट ऑफर्स दे रहे हैं। यहां हम आपको अक्टूबर में कारों पर मिल रहे सबसे बड़े डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बता रहे है।



​होंडा सिविक - ₹2.66 लाख
​होंडा सिविक - ₹2.66 लाख

इस महीने होंडा सिविक खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस कार पर आप 2.66 लाख रुपये तक की बंपर बचत कर सकते हैं। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है।



​फोक्सवैगन वेंटो - ₹2.2 लाख
​फोक्सवैगन वेंटो - ₹2.2 लाख

फोक्सवैगन की यह कार 2.2 लाख रुपये के बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदी जा सकती है। यह कार दमदार TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके अलावा कार पर 60,000 रुपये तक के अतिरिक्त बेनेफिट्स भी पा सकते हैं।



​किआ कार्निवल - ₹2 लाख
​किआ कार्निवल - ₹2 लाख

किआ की इस शानदार लग्जरी MPV को आप इस महीने 2 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कार पर थ्री इयर मेंटनेंस पैक और एक्सचेंज बेनेफिट्स जैसे ऑफर्स भी मिल रहे हैं।



​जीप कंपास- ₹2 लाख तक बचत
​जीप कंपास- ₹2 लाख तक बचत

जीप की इस दमदार एसयूवी पर भी आप 2 लाख रुपये तक की बंपर बचत इस महीने कर सकते हैं। कार आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मिलती है। यह डिस्काउंट कार के Trailhawk वेरियंट पर मिल रहा है।