Tuesday, May 19, 2020

टोयोटा लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास May 19, 2020 at 08:32PM

नई दिल्ली।Toyota ने एक नई एसयूवी Venza पेश की है। यह एसयूवी मूलरूप से हाल में जापान में अनवील की गई Toyota Harrier का लेफ्ट-हैंड ड्राइव वर्जन है। इसका मतलब है कि Toyota Venza में टोयोटा हैरियर वाले प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है और इसकी डिजाइन व इंटीरियर भी काफी हद तक हैरियर की तरह ही हैं। 2021 Toyota Venza में हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। आइए आपको इस नई एसयूवी के बारे में डीटेल में बताते हैं।

टोयोटा वेन्जा में 3 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.5-लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 219bhp है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी में NORMAL, ECO और SPORT नाम से तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।

टोयोटा की यह नई एसयूवी शानदार कम्फर्ट और कन्वीनियंस फीचर्स से लैस है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 9 JBL स्पीकर्स, 7-इंच MID, डिजिटल रियर व्यू मिरर्स और 10-इंच कलर हेड-अप डिस्प्ले शामिल हैं। इनके अलावा वेन्जा एसयूवी में पैनोरमिक ग्लास रूफ और हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं।

वेन्जा में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें डेटाइम/लो-लाइट वीइकल और पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन के साथ प्री-कलिजन सिस्टम, प्लस डेटाइम बाइसाइकल डिटेक्शन, फुल-स्पीड रेंज डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम्स, लेन ट्रेसिंग असिस्ट और रोड साइन असिस्ट जैसे फीचर मौजूद हैं।

टोयोटा वेंन्जा को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 35 हजार डॉलर, यानी करीब 26.50 लाख रुपये रखी जा सकती है। इसका मुकाबला Ford Edge, Honda Passport और Hyundai Santa Fe जैसी एसयूवी से होगा। भारत में इस एसयूवी को लॉन्च करने की फिलहाल टोयोटा की कोई योजना नहीं है। इंडियन मार्केट में टोयोटा, मारुति ब्रेजा आधारित नई एसयूवी अर्बन क्रूजर लाने की तैयारी में है। इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। अर्बन क्रूजर एसयूवी टोयोटा और सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत आएगी।


पढ़ें: ऑल्टो, डिजायर... मारुति की कारों पर बंपर छूट


महिंद्रा का खास ऑफर, अभी खरीदें कार और अगले साल से दें EMI May 19, 2020 at 04:52AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप की वजह कारों की बिक्री काफी प्रभावित हुई है। लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद अब कार कंपनियों के शोरूम खुलने शुरू हो गए हैं। सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनियां कई तरह के और बेनिफिट्स दे रही हैं। ऐंड महिंद्रा ने नई पेश की हैं, जिससे कारों की बिक्री को रफ्तार दी जा सके। यहां हम आपको महिंद्रा की नई फाइनैंस स्कीम्स के बारे में डीटेल में बता रहे हैं। 1- Own Now, Pay in 2021- इस स्कीम के तहत आप आज महिंद्रा की कार खरीदें और उसकी ईएमआई अगले साल से देनी होगी। 2- 90 Days Moratorium- इस स्कीम के तहत ग्राहक अगर आज महिंद्रा की कार खरीदता है, तो उसकी ईएमआई 90 दिन बाद शुरू होगी। 3- 100% On Road Funding- इस स्कीम के तहत आप कार की ऑन-रोड कीमत का 100 पर्सेंट तक फाइनैंस करा सकते हैं। इसका मतलब आपको डाउन पेमेंट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 4- Special Schemes for Women- इसके तहत महिला ग्राहकों को ब्याज दर पर 10bps (बेसिक पॉइंट) डिस्काउंट मिलेगा। 5- Balloon EMI- यह स्कीम ग्राहकों को पहले तीन महीने के लिए तुलनात्मक रूप से कम ईएमआई का भुगतान करने का विकल्प देती है, जिसके बाद ग्राहक लोन टेन्योर (पांच वर्ष) के प्रत्येक वर्ष तीन महीने के लिए 50 पर्सेंट कम ईएमआई का भुगतान कर सकता है। अंत में लोन अमाउंट का 25 पर्सेंट लोन टेन्योर (जितने साल के लिए लोन लिया गया है) के अंतिम महीने में भुगतान करना होगा। 6- Step Up EMI- इसके तहत प्रति लाख ईएमआई 1,234 रुपये होगी। 7- Highest Loan Tenure- इसके तहत महिंद्रा की कार खरीदने वाला ग्राहक 8 साल तक के लिए लोन ले सकता है, जिससे उसे अपनी मंथली ईएमआई कम रखने में मदद मिलेगी। 8- Lowest Interest Rate- इसके तहत 7.75 पर्सेंट के कम ब्याज दर पर कार के लिए लोन ले सकते हैं। 9- Hassle-free Financing- इसका मतलब है कि ग्राहकों को पहले दिन कोई भी प्री-पेमेंट या फॉरक्लोजर चार्ज देने की जरूरत नहीं है। 10- Yellow Board Funding- महिंद्रा चुनिंदा मॉडल्स पर टैक्सी के लिए फंड भी दे रहा है। फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए खास ऑफरफाइनैंसिंग स्कीम्स के अलावा कंपनी डॉक्टर्स और पुलिस समेत फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए स्पेशल ऑफर दे रही है। डॉक्टर्स 90 Days Moratorium स्कीम के अलावा प्रॉसेसिंग फीस पर 50 पर्सेंट की छूट पा सकते हैं। पुलिसवाले ज्यादा फ्लेक्सिबल पेमेंट के लिए हायर फंड स्कीम्स का फायदा उठा सकते हैं। पिक-अप ट्रक मालिक बीएस4 मॉडल की ईएमआई पर बीएस6 महिंद्रा पिक-अप ट्रक खरीद सकते हैं।

Demand an issue, automobile industry in bad shape: Toyota May 19, 2020 at 03:01AM

होंडा की प्रीमियम कार में अब सिर्फ पेट्रोल इंजन May 19, 2020 at 02:40AM

नई दिल्लीBS6 सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। होंडा की इस प्रीमियम हैचबैक का मौजूदा मॉडल साल 2015 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है। बीएस4 वर्जन में यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में आती थी। पेट्रोल इंजन के साथ मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता था। ये दोनों इंजन बीएस6 वर्जन में होंडा अमेज में उपलब्ध हैं। मगर को कंपनी सिर्फ बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारने की तैयारी में है। दरअसल, होंडा कार्स इंडिया अपनी पावरट्रेन स्ट्रैटिजी पर काम कर रही है। 2019-20 में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री में करीब 80 पर्सेंट पेट्रोल और 20 पर्सेंट डीजल कारें थी। हालांकि, यह ट्रेंड हर सेगमेंट में अलग-अलग रहा। इसे देखते हुए कंपनी ने फैसला लिया है कि वह बीएस6 लाइन-अप में ग्राहकों की पसंद के अनुसार स्पेसिफिक सेगमेंट में डीजल मॉडल ऑफर करेगी। होंडा की 4-मीटर से छोटी तीन कारें- WR-V, Amaze और Jazz आती हैं। कंपनी ने कहा है कि इनमें डब्ल्यूआर-वी और अमेज के डीजल मॉडल की डिमांड अच्छी रही है, इसलिए इन्हें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन में पेश किया जा रहा है। वहीं, जैज के खरीदार पेट्रोल मॉडल बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। अपग्रेडेड इंजन और फ्रेश स्टाइलिंगअपडेटेड होंडा जैज में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार को फ्रेश लुक देने के लिए डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इस प्रीमियम हैचबैक में कुछ नए फीचर भी शामिल किए जाएंगे। बीएस6 जैज में एलईडी हेडलाइट्स मिलने की उम्मीद है। कब होगी लॉन्च?होंडा ने बीएस6 जैज का टीजर लॉकडाउन से पहले ही जारी किया था। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी गई है। उम्मीद है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द इसे बाजार में उतार दिया जाएगा। की मार्केट में टक्कर मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टाटा अल्ट्रॉज और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से होगा।

Watch: New normal inside automobile manufacturing plant May 19, 2020 at 01:19AM

आ रहीं ये 4 शानदार बाइक, जानें खास बातें May 19, 2020 at 12:56AM

नई दिल्ली।इंडियन टू-वीलर मार्केट दुनिया के सबसे बड़े टू-वीलर मार्केट में से एक है। देश में ज्यादातर सेगमेंट में बाइक मौजूद हैं और नई बाइक भी आ रही हैं। भारत में मिड-प्रीमियम सेगमेंट में इस साल 4 शानदार बाइक आने वाली हैं। इनकी कीमत 3 लाख रुपये से कम रहने की उम्मीद है। आइए आपको इन चारों धांसू बाइक के बारे में बताते हैं।

कावासाकी की यह शानदार स्पोर्ट्स बाइक लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉन्च होने वाली है। इसे अक्टूबर में बाजार में उतारा जा सकता है। फुल-फेयर्ड डिजाइन वाली इस बाइक में ब्लैक अलॉय वील्ज, स्प्लिट हेडलाइट और एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेंगे। अपडेटेड निन्जा 300 में BS6-कम्प्लायंट 296cc, पैरलल-ट्विन इंजन होगा, जो 39bhp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।

BMW की यह अडवेंचर-टूरर बाइक इस साल अगस्त-सितंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। इसकी कीमत 3 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। अपडेटेड बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 313cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा, जो 34bhp की पावर और 27.3Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सेमी-फेयर्ड डिजाइन वाली यह बाइक अप-स्वेप्ट एग्जॉस्ट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अलॉय वील्ज के साथ आएगी।

BMW भारतीय बाजार में अपनी इस बाइक का भी अपग्रेडेड मॉडल लाने वाला है। अपडेटेड BMW G 310 R को अपडेटेड G310 GS के साथ ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें भी बीएस6 कम्प्लायंट 313cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा, जो 34bhp की पावर और 27.3Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्ट्रीट-नेकेड बाइक के बीएस6 मॉडल की कीमत 2.70 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

पढ़ें: टाटा का धांसू ऑफर, 5 हजार EMI पर नई कार

केटीएम अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने वाला है। नई आरसी 390 को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। न्यू-जेनरेशन मॉडल को नवंबर 2020 में होने वाले EICMA ऑटो शो में पेश किए जाने की उम्मीद है, जबकि इसकी लॉन्चिंग 2021 की शुरुआत में हो सकती है। नई आरसी 390 बाइक नए फ्रंट लुक और साइड फेयरिंग के साथ आएगी। बाइक नए फेम पर आधारित होगी। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 373.3cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 42.9bhp की पावर और 36Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 2.65 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

(सभी फोटो: मौजूदा मॉडल)


पढ़ें: ऑल्टो, डिजायर... मारुति की कारों पर बंपर छूट


European auto market hit by record sales plunge May 18, 2020 at 11:35PM

New normal for travelling in cabs: No AC, only two passengers May 18, 2020 at 09:52AM

Commuting in a cab will change from today. A major cab aggregator has issued a set of new conditions to avail its service such as allowing only two passengers in a cab, no AC during the ride and requirement for customers to load and unload their own luggage. Taxi aggregator Ola released these new norms for its cabs after many of the states came out with guidelines.

Electric car sales to fall, but not as much as other vehicles: Research May 18, 2020 at 10:41PM

Cash will be the king post-lockdown: Hero MotoCorp May 18, 2020 at 10:09PM

टाटा का धांसू ऑफर, 5 हजार EMI पर खरीदें नई कार May 18, 2020 at 10:30PM

नई दिल्ली ने कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए एक नए फाइनैंस पैकेज की घोषणा की है। 'Keys to Safety' नाम के इस पैकेज में ग्राहकों को आसान फाइनैंसिंग और लंबे समय के लिए लोन के साथ सस्ती ईएमआई जैसी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए स्पेशल ऑफर भी इस पैकेज में शामिल है। इस ऑफर के तहत Tata Tiago को मात्र 5 हजार रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। की इस स्कीम के तहत टियागो पर स्पेशल लो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिल रही है। टाटा टियागो को कस्टमाइज्ड ईएमआई प्लान के तहत प्रति माह 5 हजार रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। यह ईएमआई शुरुआती 6 महीने और 5 लाख रुपये तक के लोन पर होगी। 6 महीने के बाद ईएमआई की राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी। लोन चुकाने के लिए अधिकतम समय 5 साल होगा। इसके अलावा कंपनी टियागो खरीदने वाले ग्राहकों को अंतिम ईएमआई का भुगतान करने के लिए तीन वैल्यू-ऐडिंग ऑप्शन चुनने का भी विकल्प दे रही है: 1- ग्राहक आखिरी बुलेट ईएमआई का पूरा भुगतान (5 लाख के लोन पर लगभग 90 हजार) करके कार का पूरी तरह मालिक बन सकता है। 2- आर्थिक संकट की स्थिति में ग्राहक फाइनैंसिंग पार्टनर टाटा मोटर्स फाइनैंस को कार वापस कर सकता है। 3- फाइनल ईएमआई को दोबारा फाइनैंस कराने का विकल्प। टाटा की अन्य कारों और एसयूवी पर क्या ऑफर?टियागो के अलावा टाटा मोटर्स अन्य कारों या एसयूवी खरीदने पर 100 पर्सेंट ऑन रोड फाइनैंस की सुविधा दे रहा है। इसके अलावा ग्राहक 8 साल तक की ईएमआई स्कीम ले सकते हैं, जिससे मंथली ईएमआई का बोझ कर रहेगा। फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए खास ऑफरटाटा मोटर्स फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, आवश्यक सर्विस प्रोवाइडर्स और पुलिस) के लिए 45 हजार रुपये तक के स्पेशल बेनिफिट्स दे रहा है। यह ऑफर अल्ट्रॉज को छोड़कर कंपनी की सभी कारों पर उपलब्ध है। ऑनलाइन कार बिक्री की सुविधाकोरोना के प्रकोप को देखते हुए टाटा ऑनलाइन कार बिक्री की सुविधा ‘Click to drive’ पहले ही शुरू कर चुका है। इसके तहत ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से टाटा की कार की इन्क्वॉयरी, टेस्ट ड्राइव के लिए रिक्वेस्ट, बुकिंग और अपनी सुविधा के अनुसार फाइनैंस का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकता है। बुकिंग होने के बाद सिलेक्ट किया गया डीलर, ग्राहक को कॉल करके कार खरीदने की प्रक्रिया पूरी करेगा, जो पूरी तरह ऑनलाइन होगी। प्रॉसेस पूरा होने के बाद डिलिवरी डेट मिलेगी। आप चाहें तो कार की डिलिवरी डीलरशिप से या फिर अपने घर पर ले सकते हैं।

Customers will determine future of electric vehicles: Maruti Suzuki May 18, 2020 at 09:28PM

Maruti Suzuki India believes the momentum of electric mobility in India has nothing to do with the Covid-19 pandemic. RC Bhargava, Maruti Suzuki India chairman, said, "What will make or break e-mobility is going to be a customer. If they find it to their benefit, they will buy it. Several factors like affordability, ease of ownership, battery technology work behind electric mobility."

‘3 in every 4 people want own vehicle post lockdown’ May 18, 2020 at 12:30PM