Friday, January 21, 2022

ओमेगा सेकी मोबिलिटी और SUN Mobility ने मिलाया हाथ, 10000 कॉमर्शियल ईवी के साथ बनाएंगे स्वेपेबल बैटरी January 21, 2022 at 04:09AM

नई दिल्ली। एंग्लियन ओमेगा समूह का हिस्सा (ओएसएम) ने बेंगलुरु स्थित के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। गठबंधन की योजना शुरू में देश भर में स्मार्ट, स्वैपेबल बैटरी के साथ OSM Rage+ की 10,000 यूनिट लॉन्च करने की है। यह साझेदारी OSM को क्विक इंटरचेंज स्टेशन (QIS') के साथ के स्वैप प्वाइंट के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क तक रीच देगी और अत्याधुनिक, IOT आधारित, एंड-टू-एंड एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट के माध्यम से रीयल-टाइम विजिबिलिटी देगा। सन मोबिलिटी के स्वैप प्वाइंट आईओसीएल ईंधन स्टेशनों जैसे सुविधाजनक स्थानों पर उपलब्ध हैं और ड्राइवर को बैटरी स्वैप करने में 2 मिनट से भी कम समय लगता है। यह साझेदारी ओमेगा सेकी मोबिलिटी के पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आसानी से बदलने योग्य बैटरी के साथ नया वैल्यू। इन लिथियम-आयन बैटरियों को अत्यधिक कुशल, टिकाऊ और अत्याधुनिक तकनीक के साथ भारत में सन मोबिलिटी की तरफ से विकसित और असेंबल किया गया है। सन मोबिलिटी का QIS इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ड्राइवरों को 2-3 मिनट में अपनी डिस्चार्ज की गई बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने के साथ स्विच करने की अनुमति देता है, जिससे रेंज, लंबे चार्जिंग समय और अपर्याप्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के आसपास ग्राहकों की चिंताओं का समाधान होता है। सन मोबिलिटी की विश्व स्तरीय स्वैपेबल बैटरी तकनीक की प्रमुख यूएसपी यह है कि यह दो और तीन पहिया वाहनों में इंटरऑपरेबिलिटी प्रदान करती है। ड्राइवरों को बिना किसी अतिरिक्त निवेश या गुणवत्ता, जीवन या गिरावट के बारे में चिंता किए बिना सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास बैटरी का लाभ मिलता है जिससे उनका ईवी अनुभव परेशानी मुक्त हो जाता है।

इस राज्य में होंडा के दोपहिया वाहनों को मिला ग्राहकों का बंपर साथ, 15 लाख बिक्री का आंकड़ा पार January 21, 2022 at 03:52AM

नई दिल्ली। प्राइवेट लिमिटेड ने ओडिशा में एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। कंपनी ने राज्य में अपने 15 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक होंडा को ओडिशा में पहले 5 लाख दोपहिया वाहनों को बेचने में 15 साल लगे थे। जबकि, आखिर के 10 लाख दोपहिया वाहनों को कंपनी ने पिछले 6 सालों में बेचा है। यानी ओडिशा में होंडा को 15 लाख दोपहिया वाहनों को बेचने में कुल 21 साल लग गए। कंपनी के मुताबिक ओडिशा में होंडा के दोपहिया वाहनों ने कुल बाजार के 32 फीसदी हिस्से पर अपनी दावेदारी जमाई हुई है। कंपनी के मुताबिक आने वाले समय में यह और तेजी से बढ़ेगा। इस उपलब्धि पर ग्राहकों को धन्यवाद देते हुए, यदविंदर सिंह गुलेरिया, निदेशक - सेल्स और मार्केटिंग, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, "हम ओडिशा में अपने ग्राहकों के आभारी हैं, जिन्होंने होंडा ब्रांड में उनके निरंतर प्यार और विश्वास के लिए। हम अपने ग्राहकों को राज्य में उनके स्थान के करीब गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और बिक्री के बाद की सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” टू-व्हीलर्स की बढ़ती मांग के साथ, () और होंडा शाइन () सबसे पसंदीदा टू-व्हीलर मॉडल के रूप में उभरे। पूरे राज्य में होंडा के 220 टचप्वाइंट (डीलरशिप, अधिकृत सर्विस सेंटर और बेस्ट डील आउटलेट सहित) है।

Skoda Slavia का भारत में प्रोडक्शन शुरू, मार्च में कीमत का खुलासा, लॉन्च से पहले देखें डिटेल January 21, 2022 at 02:41AM

नई दिल्लीSkoda Slavia Sedan Production Begins In India: स्कोडा ऑटो ने इंडिया 2.0 प्रोजेक्‍ट के तहत उत्‍पादन को लगातार जारी रखने के आक्रामक अभियान को तेजी देते हुए पुणे के चाकण स्थित अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट से अपकमिंग प्रीमियम मिडसाइज सिडैन स्कोडा स्लाविया का उत्पादन शुरू कर दिया है। भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार की गई स्लाविया के प्रोडक्शन से कंपनी ने ऑल-न्यू सिडैन के निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। स्कोडा ऑटो ने इस प्लांट के साथ भारत और पूरी दुनिया के लिए नई विरासत की शुरुआत की है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और फीचर्स वाली सिडैनइंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ऑटो के MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप स्कोडा स्लाविया 1.0 लीटर के इंजन से लैस 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर के 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल के वेरिएंट में मिलेगी। इस सिडैन को भारत में 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक या 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। कैंडी वाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू जैसे आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ आने वाली स्कोडा स्लाविया देखने में तो शानदार है ही, उसके फीचर्स भी लाजवाब हैं। स्कोडा स्लाविया को Active, Ambition और Style जैसे 3 शानदार वेरिएंट में पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- मार्केट में छाने की तैयारी में स्कोडास्लाविया के प्रोडक्शन शुरू किए जाने के मौके पर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन क्रिश्चियन कैन वॉन सीलेन ने कहा कि 4 साल पहले इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा के साथ हमने भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता को नए सिरे से लाने का वादा किया था। वास्तव में इसकी सफलता दुनियाभर और भारत में हमारी टीमों के साथ शानदार तालमेल को उभारती है। 2 एसयूवी की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के साथ हमने पहला चैप्टर पूरा कर लिया है। आज स्कोडा स्लाविया का उत्पादन शुरू होने के साथ हम अपनी इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट कैंपेन के तहत हम अगले चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं। स्लाविया से न केवल प्रीमियम सिडैन सेगमेंट को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह डिजाइन, पैकेजिंग, गतिशीलता, टेक्‍नॉलजी और कीमत में स्कोडा ऑटो की विशेषज्ञता, वंशावली और विरासत का भी प्रदर्शन करेगी। ये भी पढ़ें-

महंगी हो गईं मारुति की सभी CNG कारें, जानें Alto से Ertiga तक की नई कीमतें January 21, 2022 at 01:54AM

नई दिल्ली। Hike: मारुति सुजुकी ने अपनी सीएनजी कारों की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपनी मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति सुजुकी अर्टिगा और मारुति सुजुकी वैगनआर जैसी सीएनजी कारों की कीमतों में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। आज हम आपको इन तीनों ही कारों के सभी सीएनजी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि हर सीएनजी कार की कीमत को पहले के मुकाबले कितना महंगा किया गया है। तो डालते हैं एक नजर... कितनी महंगी हुई ? मारुति सुजुकी ऑल्टो के LXI CNG वैरिएंट की कीमत में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी () हुई है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.77 लाख रुपये के बजाए 4.89 लाख रुपये हो गई है। मारुति सुजुकी ऑल्टो के LXI (O) सीएनजी वैरिएंट की कीमत में भी 12,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.83 लाख रुपये के बजाए 4.95 लाख रुपये हो गई है। कितनी महंगी हुई मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी? मारुति सुजुकी अर्टिगा का सीएनजी मॉडल केवल VXI वैरिएंट में आता है। मारुति ने अपनी अर्टिगा की सीएनजी कार को 21,000 रुपये महंगा () कर दिया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब मारुति अर्टिगा की सीएनजी कार की कीमत 9,66,500 रुपये की जगह 9,87,500 रुपये हो गई है। कितनी महंगी हुई ? मारुति सुजुकी ऑल्टो के LXI सीएनजी वैरिएंट की कीमत में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी () हुई है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,83,000 रुपये के बजाए 6,13,000 रुपये हो गई है। मारुति सुजुकी ऑल्टो के LXI (O) सीएनजी वैरिएंट की कीमत में भी 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,89,000 रुपये के बजाए 6,19,000 रुपये हो गई है।

टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक के साथ ही Altroz EV का लोगों को इंतजार, जानें कब होगी लॉन्च? January 21, 2022 at 01:09AM

नई दिल्ली।Tata Altroz Electric Launch India: भारत में इस साल देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स बीते साल के मुकाबले और ज्यादा अग्रेसिव होकर मार्केट में छाने की कोशिश में है और इसके लिए उसे अलग-अलग सेगमेंट में अच्छी कारें लानी होगी। साथ ही टाटा नेक्सॉन ईवी की सफलता भुनाते हुए और भी इलेक्ट्रिक कारें लानी होंगी। इसी कोशिश में टाटा मोटर्स इस साल अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लाने की तैयारी में है। साथ ही कंपनी इस साल अल्ट्रोज को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी पेश करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- किस वजह से देरी?हाल ही में कारएंडबाइक से बातचीत के दौरान टाटा मोटर्स पैसेंजर वीइकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी सैलेश चंद्र ने कहा कि इस साल अल्ट्रोज ऑटोमैटिक आने वाली है। वहीं टाटा अल्ट्रोज ईवी लॉन्च को लेकर टाटा मोटर्स के इस बड़े अधिकारी ने कहा कि सही समय में टाटा की एक और इलेक्ट्रिक कार आ जाएगी। इन सबके बीच आपको बता दें कि सेमीकंडक्टर की ग्लोबल शॉर्टेज की वजह से अल्ट्रोज ऑटोमैटिक लॉन्च में देरी हो रही है। वहीं, कुछ महीने पहले टाटा मोटर्स ने टिगोर इलेक्ट्रिक लॉन्च की है, ऐसे में कंपनी थोड़े गैप के बाद अल्ट्रोज ईवी भी इंडियन मार्केट में उतारने की तैयारी में है। दरअसल, ऑटो एक्सपो 2020 अल्ट्रोज ईवी देखने के बाद लोगों में इसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें- देखें खूबियांमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक को कंपनी की पॉपुलर Ziptron टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें IP-67 सर्टिफाइड लीथियम आयन बैटरी और मैग्नेट एसी मोटर लगा होता है। इसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 250km से लेकर 300km तक की हो सकती है। Altroz EV को कंपनी कई खास फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। वहीं टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में बात सामने आई है कि इसमें 7 स्पीड DT-1 डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। अल्ट्रोज के 1.2 लीटर 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

गोल्डन गर्ल अवनी लेखरा को मिली आनंद महिंद्रा की स्पेशल गिफ्ट एक्सयूवी700, फोटो में देखें खास डिजाइन January 20, 2022 at 11:39PM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 Gold Edition Avani Lekhara: अपनी दरियादिली के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने तोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक 2020 में भारत को गोल्ड दिलाने वाले एथलीट्स और स्पोर्ट्सपर्सन से किया वादा पूरा कर दिया है। जी हां, पिछले साल नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को अपनी खास एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 के पर्सनलाइज्ड महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन देने के बाद अब आनंद महिंद्रा ने तोक्यो पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा को भी महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन एसयूवी भेंट की है। महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन में अवनी के लिए पर्सनलाइज्ड सीट के साथ ही और भी कई खास खूबियां हैं।

आनंद महिंद्रा ने अपना वादा पूरा करते हुए तोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक 2020 में भारत को गोल्ड दिलाने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल के बाद अब अवनी लेखरा को भी महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन एसयूवी भेंट की है, जिसमें स्पेशल सीट समेत कई खास बातें दिखती हैं। आप भी फोटो के माध्यम से इन खास एसयूवी और अवनी की उपलब्धि देखें।


गोल्डन गर्ल अवनी लेखरा को मिली आनंद महिंद्रा की स्पेशल गिफ्ट एक्सयूवी700, फोटो में देखें खास डिजाइन

नई दिल्ली।
Mahindra XUV700 Gold Edition Avani Lekhara:

अपनी दरियादिली के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने तोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक 2020 में भारत को गोल्ड दिलाने वाले एथलीट्स और स्पोर्ट्सपर्सन से किया वादा पूरा कर दिया है। जी हां, पिछले साल नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को अपनी खास एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 के पर्सनलाइज्ड महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन देने के बाद अब आनंद महिंद्रा ने तोक्यो पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा को भी महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन एसयूवी भेंट की है। महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन में अवनी के लिए पर्सनलाइज्ड सीट के साथ ही और भी कई खास खूबियां हैं।



पैरालिंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला
पैरालिंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला

अवनी लेखरा ने 2020 तोक्यो पैरालिंपिक की 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 कैटिगरी में में 249.6 स्कोर हासिल करते हुए रेकॉर्ड बनाया था और भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। पैरालिंपिक में यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह पहली महिला भारतीय हैं।



खास तौर से कस्टमाइज्ड
खास तौर से कस्टमाइज्ड

अवनी लेखरा दिव्यांग हैं और वह चल नहीं सकती, इसलिए उनके लिए महिंद्रा ने महिंद्रा ने खास तौर पर ऐसी सीट बनाई है, जिसे नीचे किया जा सकता है और फिर वह व्हील चेयर से सीट पर बैठ सकती हैं और रिमोट के सहारे ड्राइविंग पोजिशन तक जा सकती हैं।



प्रताप बोस ने यह खास एसयूवी डिजाइन की है
प्रताप बोस ने यह खास एसयूवी डिजाइन की है

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने तोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक 2020 के इंडियन गोल्ड मेडलिस्ट के लिए खास तौर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन डिजाइन किया है, जिसमें इन ओलिंपियन की उपलब्धियों का भी जिक्र है।



गोल्ड प्लेटेड एसयूवी
गोल्ड प्लेटेड एसयूवी

अवनी लेखरा, नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को मिले महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन में फीचर्स तो खास हैं ही, साथ ही इसमें गोल्ड प्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल्ड प्लेटेड महिंद्रा लोगो, सीट और आईपी पैनल पर गोल्डेन छाप है।



नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को भी मिली थी
नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को भी मिली थी

नीरज चोपड़ा ने पिछले साल तोक्यो ओलिंपिक में जैवलीन थ्रो कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया था। वहीं सुमित अंतिल पैरालिंपियन हैं और उन्होंने भी जैवलीन थ्रो कैटिगरी में ही गोल्ड जीता था।