Friday, February 28, 2020

हेक्टर और हैरियर को टक्कर देने आ रही नई SUV February 28, 2020 at 08:59PM

केतन ठक्कर चीन की सबसे बड़ी SUV मेकर ग्रेट वॉल मोटर्स () तालेगांव में जनरल मोटर्स की फैक्ट्री खरीदने के बाद अब 10 से 20 लाख रुपये की कीमत वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल्स के बड़े बाजार में अपनी एंट्री को रफ्तार देने की योजना बना रही है। मामले से वाकिफ कई लोगों ने बताया कि सिर्फ एक साल के अंदर ग्रेट वॉल ने तालेगांव की फैक्ट्री में तैयार अपनी पहली व्हीकल को 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च करने की प्लानिंग की है। इसके बाद वह 2022-2023 तक कई इलेक्ट्रिक वीइकल और मिड-साइज SUV बाजार में उतारेगी। प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV भी लाएगी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स का खास जोर टेक्नॉलजी और प्रीमियम फीचर्स पर है। इसे ध्यान में रखते हुए वह टॉप डाउन अप्रोच के साथ हैवल SUV लॉन्च करेगी। कंपनी, सबसे पहले मिड-साइज C सेगमेंट SUV लाकर प्रतिद्वंदी एमजी हेक्टर और टाटा हैरिअर का मुकाबला करेगी। इसके बाद एमजी हेक्टर E-ZS और ह्यूंदै कोना को टक्कर देने के लिए एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी। कंपनी देश में जिन हैवल (Haval) मॉडल्स को लॉन्च करेगी उनका आधार B-SUV प्लैटफॉर्म के उभरते बाजार हैं। इसे भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी 4 मीटर से छोटे वर्जन के साथ इसका 4.2 मीटर वर्जन लॉन्च कर सकती है। सभी SUV सेगमेंट में प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो बनाने का प्लान ग्रेट वॉल मोटर्स के मार्केटिंग एंड सेल्स डायरेक्टर हरदीप बरार ने इकनॉमिक टाइम्स बताया कि कंपनी की भारत में 2021 में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने और सभी SUV सेगमेंट में प्रॉडक्ट्स का पोर्टफोलियो तैयार करने की योजना है। बरार भविष्य की प्रॉडक्ट स्ट्रैटेजी और टाइमलाइन के बारे में स्पष्ट जानकारी साझा करने से परहेज करते दिखे। उन्होंने कहा, 'ऑटो एक्सपो 2020 में हैवल ब्रांड को और हमारे प्रॉडक्ट की रेंज को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। हम भारत में दमदार नींव रखने को लेकर काफी उत्साहित हैं।' कंपनी के हालिया कदम उसके आक्रामक रुख की साफ तौर पर गवाही दे रहे हैं। कंपनी ने एक्सपो शुरू होने से पहले भारत में एंट्री लेने की घोषणा करने के बाद जनरल मोटर्स का थाईलैंड वाला प्लांट भी खरीद लिया था। ये सभी कदम उसके ग्लोबल मार्केट में तेजी से विस्तार करने की योजना का हिस्सा हैं। इलेक्ट्रिक वीइकल फ्लीट में ला सकती है हैचबैक और सेडान उधर, चाइनीज मार्केट कई सालों तक दहाई अंक वाली जबरदस्त ग्रोथ करने के बाद अब बड़े स्लोडाउन का गवाह बनने लगा है। ग्रेट वॉल मोटर्स की सालाना बिक्री 19 लाख यूनिट की है। उसने घरेलू बाजार में आ रही सुस्ती के जोखिम से खुद को बचाने और अपने कारोबार को ग्लोबल लेवल पर ले जाने की जरूरत महसूस की। कंपनी के प्लान की जानकारी रखने वाले एक अन्य शख्स ने कहा, 'हैवल ब्रांड को केवल SUV सेगमेंट के लिए लाया जाएगा।' फिलहाल कंपनी SUV सेगमेंट पर फोकस कर रही है। वह हैचबैक, सेडान या MPV जैसी अन्य बॉडी स्टाइल को इलेक्ट्रिक वीकल की फ्लीट के अंतर्गत लाने के विकल्पों पर विचार कर सकती है। कंपनी फेज-2 के तहत ईवी की लॉन्चिंग करेगी।

Revolt की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक हुई महंगी, जानें नई कीमत February 28, 2020 at 08:19PM

नई दिल्ली पुणे और दिल्ली में रिवोल्ट ई-मोटरसाइकल्स को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इन दो बड़े शहरों में बाइक की शानदार सफलता को देखते हुए अब कंपनी दूसरे शहरों में दस्तक देने जा रही है। दिल्ली, पुणे के बाद रिवोल्ट ई-मोटरसाइकल्स अब चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में भी उपलब्ध होगी। हालांकि, इससे पहले कंपनी ने अपनी Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक महंगी कर दी है। कंपनी आज अहमदाबाद में अपनी बाइक लॉन्च करेगी। इसके बाद 2 मार्च को हैदराबाद में और 5 मार्च को चेन्नई में रिवोल्ट ई-बाइक्स लॉन्च करेगी। रिवोल्ट मोटर्स ने बढ़ाई कीमत बाकी शहरों में लॉन्च से पहले कंपनी ने RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत बढ़ा दी है। अब इस बाइक की नई कीमत 1,03,999 रुपये हो गई है जो पहले 98,999 रुपये थी। यह प्राइस हाइक वन टाइम पेमेंट ऑप्शन के लिए है। इसके अलावा यह बाइक बुक करने के लिए 3,999 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। इसके अलावा आपको रजिस्ट्रेशन/RTO, इंश्योरेंस, स्मार्ट कार्ड, 3 साल की 4G कनेक्टिविटी के लिए अनिवार्य शुल्क भी देना होगा। 4G LTE सिम से लैस है बाइक इलेक्ट्रिक बाइक गुरुग्राम की स्टार्ट-अप कंपनी Revolt Intellicorp का पहला प्रॉडक्ट है। बाइक दो कलर ऑप्शन- रेबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक में उपलब्ध है। रिवोल्ट आरवी400 स्मार्ट बाइक है, यानी इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। इनमें बाइक लोकेशन, जिओ फेंसिंग, टेलेमैटिक्स और साउंड सिलेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 प्री-लोडेड मोटरसाइकल साउंड्स दिए गए हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद का साउंड सिलेक्ट कर सकते हैं। बाइक में इन प्री-लोडेड साउंड्स को आप मोबाइल में रिंगटोन की तरह बदल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ओवर द एयर अपडेट्स के माध्यम से साउंड के और अधिक ऑप्शन दिए जाएंगे। रिवोल्ट आरवी400 बाइक 4G LTE सिम से लैस है, जिससे इसके सभी इंटरनेट आधारित फीचर्स काम करते हैं। रिवोल्ट RV300 भी कर सकते हैं बुक रिवोल्ट RV300 बाइक बुक करने के लिए आपको 2,999 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। वहीं इसके अलावा आपको रजिस्ट्रेशन/RTO, इंश्योरेंस, स्मार्ट कार्ड, 3 साल की 4G कनेक्टिविटी के लिए अनिवार्य शुल्क भी देना होगा। RV300 इलेक्ट्रिक बाइक छोटा मॉडल है। इसमें 1.5 kw का मोटर और 2.7 kw की बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर है। फुल चार्ज होने पर रिवोल्ट आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक चलेगी।

Truckers, owners pay Rs 48,000 crore annually in bribes February 28, 2020 at 02:44PM

Truck drivers and fleet owners shell out around Rs 48,000 crore annually as bribes to traffic or highway police, besides personnel from the transport and tax departments, according to a study carried out across 10 major transport and transit hubs. The study by SaveLife Foundation, a not-for-profit entity, claimed that over 82% respondents had admitted to having bribed “officials of one or the other department on the road” during their last trip.

2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza review: Arrival of the next bestseller February 28, 2020 at 06:35PM

We drove the Maruti Suzuki Vitara Brezza facelift. The SUV now gets an all-new petrol engine with a bunch of visual updates. What's new and what's not, find out in the review:

Watch: 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza petrol review February 28, 2020 at 05:29PM

2020 Geneva Motor Show कैंसल, कोरोना का डर February 28, 2020 at 02:42AM

नई दिल्ली बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस और फेसबुक के F8 की तरह ही 2020 को भी रद्द कर दिया गया है और इस साल यह मोटर-शो नहीं होगा। स्विस सरकार की ओर से करोनावायरस से जुड़े खतरे को देखते हुए 1,000 लोगों से ज्यादा के एकसाथ कहीं इकट्ठा होने पर बैन लगाया दिया गया है और यह फैसला 15 मार्च तक लागू रहेगा। GIMS के चेयरमैन मूरिस तुरेटिनी की ओर से कहा गया, 'हम इस स्थिति के लिए माफी मांगते हैं, लेकिन सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है।' उन्होंने कहा, 'यह उन इन्वेस्टर्स का बड़ा नुकसान है, जिन्होंने जिनेवा में अपनी मौजूदगी और इस शो का हिस्सा बनने के लिए इन्वेस्टमेंट किया है। हालांकि, हमें भरोसा है कि वे हमारी स्थिति और यह फैसला लेने की वजह जरूर समझेंगे।' इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका आयोजकों की ओर से यह फैसला के दुनियाभर में फैले संक्रमण की वजह से लिया गया है। मोटर-शो कैंसल होने से जुड़ा यह फैसला केवल आयोजकों ही नहीं, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी बड़ी खबर है। GIMS दुनियाभर में होने वाले सबसे बड़े मोटर-शो में से एक है, ऐसे में ऑटोमोबाइल मेकर्स की ओर से नए मॉडल लॉन्च के लिए बड़ा खर्च किया गया है। शोकेस होने थे कई मॉडल मोटर-शो में इस साल कई नए और वाइल्ड कॉन्सेप्ट्स इस साल पेश होने वाले थे। इनमें BMW की नई i4 कॉन्सेप्ट Hyundai Prophecy concept, Polestar's Precept जैसी कई फ्यूचरिस्टिक कारें शामिल हैं। स्विस न्यूज वेबसाइट्स की मानें तो जेनेवा इंटरनैशनल मोटर शो (GIMS) की ओर से मैन्युफैक्चरर्स को ईमेल कर इस बारे में जानकारी दी जा रही है।

मारुति ला रही धांसू कार, 10 लाख रुपये से कम होगी कीमत February 28, 2020 at 02:05AM

नई दिल्ली मारुति ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी ऑफ-रोड कार मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) पेश की थी। इसके बाद से ही इस कार के बारे में लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2021 में यह कार लॉन्च करेगी। भारत में इस कार को गुजरात के सानंद प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। इस प्लांट में कार 4000 से 5000 यूनिट्स बनाने का कंपनी का टारगेट है। भारत में इस कार को नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा। 10 लाख से कम होगी जिम्नी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। यह कंपनी की एक ऑफ-रोड एसयूवी है। ऑटो एक्सपो में इस कार का 3 डोर वेरियंट पेश किया गया था। भारत में लॉन्च हो सकता है 5 डोर मॉडल कंपनी ने इस कार का 3 डोर वेरियंट एक्सपो में पेश किया था लेकिन भारत में लॉन्च किए जाने वाला वेरियंट एक्सपो में पेश किए गए वेरियंट से अलग होगा। Cardekho की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी भारत में 3 डोर वेरियंट नहीं लॉन्च करेगी बल्कि इस एययूवी का 5 डोर वेरियंट भारत में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कंपनी अगले साल तक यह कार भारतीय बाजार में उतारेगी। इंजन और पावर भारत में सुजुकी जिम्नी को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और डिजायर समेत अन्य कारों में उपलब्ध है। इसके अलावा इस छोटी एसयूवी में कंपनी ऑल्टो के10 में मिलने वाले 1-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। जिम्नी के इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे। यह एसयूवी डीजल इंजन के साथ नहीं आएगी। भारत में लेगी जिप्सी को रिप्लेस करेगी जिम्नी बता दें कि भारत में आने वाली जिप्सी एसयूवी असल में दूसरी जनरेशन सुजुकी जिम्नी थी। नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप न होने के चलते मारुति जिप्सी अब बंद कर दी गई है। हालांकि, नई जिम्नी चौथी जनरेशन है और भारत के सभी सेफ्टी नॉर्म्स पर खरी उतरती है। भारतीय बाजार में आने वाली सुजुकी जिम्नी की कीमत 5 लाख से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Maruti Brezza पेट्रोल का जलवा, ताबड़तोड़ सेल February 28, 2020 at 01:16AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में विटारा ब्रेजा (Maruti Viatara Brezza) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इवेंट में पहली बार इस कार को कंपनी ने BS6 पेट्रोल वर्जन के साथ पेश किया था। इस कार के पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 7.34 लाख है। कार का टॉप मॉडल 11.40 लाख रुपये की कीमत के साथ आता है। इस कार के पेट्रोल वर्जन को भारत में जबरजस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने सिर्फ 20 दिन में इस कार की 10 हजार यूनिट्स सेल की हैं। भारत में बेहद पॉप्युलर कार है ब्रेजा मारुति की ब्रेजा न सिर्फ कंपनी की सबसे सफल कार है बल्कि यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसीलिए इस कार के फेसलिफ्ट की बाजार में काफी डिमांड थी। मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। मारुति ब्रेजा पेट्रोल की खूबियां मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। साथ ही एसयूवी में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है। मारुति सुजुकी का दावा है कि नई ब्रेजा का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्मार्ट हाइब्रिड के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में इस इंजन का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट के कैबिन में 7-इंच का नया स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट के साथ आता है। ब्रेजा का इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है।

BS6 इंजन के साथ आई Honda Unicorn 160, जानें नई कीमत February 27, 2020 at 11:34PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने अपनी पॉप्युलर यूनिकॉर्न मोटरसाइकल को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। 2020 को 93,593 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। BS6 इंजन के चलते इस बाइक की कीमत भी कंपनी ने बढ़ा दी है। नई यूनिकॉर्न अपने आउटगोइंग मॉडल से 13,500 रुपये महंगी है। यह बाइक सिर्फ एक ही वेरियंट में उपलब्ध होगी। जिसका यह मतलब भी है कि कंपनी इस बाइक का 150cc वर्जन को बंद कर रही है। अब यह बाइक सिर्फ 160cc ऑप्शन में उपलब्ध होगी। मिलेगा पहले से बेहतर परफॉर्मेंस Unicorn 160 BS6 में कंपनी ने सिर्फ इंजन ही अपग्रेड नहीं किया बल्कि बाइक की स्टाइलिंग में भी बदलाव किया गया है। नई यूनिकॉर्न में इंजन किल स्विच भी दिया गया है। लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग वाइस प्रेजिंडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, 'नए अडवांस्ड PGM-FI HET 160 cc इंजन ज्यादा पावर डिलिवर करता है जिससे यूनिकॉर्न BS6 होंडा के विश्वास के साथ ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगी। ' यूनिकॉर्न BS6 इंजन की खूबियां होंडा यूनिकॉर्न 160 BS6 में 162.7cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्शन और होंडा ईको टेक्नॉलजी (HET) के साथ आता है। यह इंजन 12.73 bhp पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह टॉर्क बाइक के आउटगोइंग मॉडल से ज्यादा है। आउटगोइंग मॉडल में 12.8 टॉर्क मिलता है। बाइक में 3D होंडा लोगो का इस्तेमाल किया गया है। अब इस बाइक में पहले 8mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। वहीं बाइक में सीट की लंबाई में 24mm बढ़ा दी गई है। बाइक में किल इंजन स्विच भी दिया गया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। होंडा के BS6 वीकल्ज की रेकॉर्ड सेल HMSI) ने रेकॉर्ड सेल दर्ज करते हुए 3 लाख से ज्यादा BS6 वीकल सेल किए हैं। होंडा की BS6 लाइनअप में अब कुल 5 मॉडल BS6 इंजन वाले हैं। इसमें Activa 125 BS-VI, SP 125, Activa 6G, Dio BS-VI और Shine BS-VI शामिल है। कंपनी ने यह घोषणा भी कर दी है कि अब कंपनी ने BS4 मॉडल्स का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। आपको बता दें कि भारत में 1 अप्रैल 2020 से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होंगे।

होंडा के BS6 मॉडल्स की रेकॉर्ड सेल, बेचे 3 लाख से ज्यादा वीकल February 27, 2020 at 10:01PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने रेकॉर्ड सेल दर्ज करते हुए 3 लाख से ज्यादा BS6 वीकल सेल किए हैं। होंडा की BS6 लाइनअप में अब कुल 5 मॉडल BS6 इंजन वाले हैं। इसमें Activa 125 BS-VI, SP 125, Activa 6G, Dio BS-VI और Shine BS-VI शामिल है। कंपनी ने यह घोषणा भी कर दी है कि अब कंपनी ने BS4 मॉडल्स का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। आपको बता दें कि भारत में 1 अप्रैल 2020 से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होंगे। HMSI सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा अब 3 लाख से ज्यादा कस्टमर्स होंडा की अडवांस्ड टेक्नॉलजी जैसे eSP, ACG स्टार्टर का अनुभव ले रहे हैं। होंडा के टू वीलर्स के साथ 6 साल की वॉरंटी होंडा अपने टू वीलर्स के सात 6 इयर वॉरंटी पैकेज देती है जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी के साथ 3 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेट वॉरंटी मिलती है। कंपनी आने वाले समय में अपनी BS6 लाइनअप में नए मॉडल्स पेश करेगी। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की थी BS6 होंडा शाइन कंपनी ने पिछले हफ्ते ही BS6 इंजन के साथ होंडा शाइन लॉन्च की थी। BS6 इंजन के साथ आई होंडा साइन में नया 5 स्पीड ट्रांसमिशन और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। नया इंजन 7500 rpm पर 10.72 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नए BS6 कंप्लायंट 125cc इंजन में साइलेंट स्टार्टर के साथ इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नए 125cc इंजन के कारण बाइक 14 फीसदी ज्यादा फ्यूल इफीशिएंट है। 1 अप्रैल से लागू होंगे नए BS6 एमिशन नॉर्म्स भारत में 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इसलिए सभी ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स अपने मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर रहे हैं। 1 अप्रैल से भारत में BS4 वीकल्स की सेल भी बंद हो जाएगी।