नई दिल्लीTVS मोटर कंपनी ने स्कूटर को नए येलो-ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसकी कीमत 74,365 रुपये है, जो रेड-ब्लैक कलर वाले रेस एडिशन मॉडल के बराबर है। अब तक सिर्फ रेड-ब्लैक कलर में उपलब्ध था। रेस एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड स्कूटर के डिस्क वेरियंट से करीब 3 हजार रुपये और ड्रम वेरियंट से करीब 6 हजार रुपये ज्यादा है। रेड-ब्लैक कलर वाले की तरह नए येलो-ब्लैक कलर मॉडल में भी फुल एलईडी हेडलाइट और यूनीक ग्राफिक्स मिलते हैं। पावर टीवीएस के इस स्कूटर में फ्यूल-इंजेक्टेड, 124.8 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 7,000 rpm पर 9.1 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन CVT यूनिट से लैस है। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो एनटॉर्क स्कूटर में टीवीएस का SmartXonnect स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रेड कलर हैजर्ड स्विच, इंजन किल स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
No comments:
Post a Comment