Wednesday, September 30, 2020

फोर्ड ला रही 3 दमदार एसयूवी, इनसे होगा मुकाबला September 30, 2020 at 07:59PM

नई दिल्ली अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर्स ( Motor Company) भारत में जल्द ही 3 एसयूवी लॉन्च करने वाली है और इसके लिए उसने भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) से पार्टनरशिप की है। इन तीनों एसयूवी के नाम फोर्ड सी-एसयूवी (), फोर्ड बीएक्स775 () और नेक्स्ट जेनरेशन इकोस्पोर्ट (Next Generation Ecosport) हो सकते हैं। ये तीनों एसयूवी महिंद्रा के मालिकाना हक वाली इटैलियन कंपनी Pininfarina की मदद से डिजाइन की जाएंगी। टोयोटा और मारुति सुजुकी की पार्टनशिप के बाद अब फोर्ड और महिंद्रा ने भी पार्टनरशिप की है, जिसके तहत भारतीय एसयूवी मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे, जो बाकी कार कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके और एसयूवी सेगमेंट में बाकी कंपनियों के वर्चस्व को चुनौती दे। इस पार्टनरशिप के तहत जहां महिंद्रा भारत में फोर्ड की कारों के डेवलपिंग, डिस्ट्रिब्यूशन और सेलिंग का ध्यान रखेगी, वहीं फोर्ड महिंद्रा को ग्लोबल मार्केट में पकड़ मजबूत करने में मदद करेगी। यह भी पढ़ें- Ford C-SUV पर टिकी निगाहें फोर्ड और महिंद्रा पार्टनरशिप के तहत पहली कार अगले साल लॉन्च हो सकती है, जिसका नाम है C-SUV। यह एसयूवी फोर्ड इंडिया की डीलरशिप में बेची जाएगी। इस एसयूवी को महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी XUV500 की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी है और यह न्यू फ्रंट वील ड्राइव प्लैटफॉर्म पर डेवलप होगी।फोर्ड की इस नई एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसे 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। फोर्ड सी-एसयूवी का 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन 180 ब्रेक हॉर्सपावर जेनरेट कर सकता है। फोर्ड C-SUV की टक्कर जीप कंपस और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होने वाली है। यह भी पढ़ें- फोर्ड की बाकी दोनों एसयूवी में क्या है खास महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ पार्टनरशिप के तरह लॉन्च होने वाली फोर्ड की दूसरी कार का नाम Ford BX745 है। यह मिड साइज एसयूवी है, जिसकी ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस और निसान किक्स जैसी कार से टक्कर होने वाली है। इस एसयूवी को फोर्ड इकोस्पोर्ट और फिगो की तरह ही Ford B-platform पर डेवलप करने की तैयारी है। आने वाले समय में इसी प्लैटफॉर्म पर महिंद्रा अपनी मिड साइज एसयूवी Mahindra XUV400 डेवलप कर सकती है। महिंद्रा की एसयूवी की तरह ही फोर्ड बीएक्स745 के 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की संभावना है। फोर्ड की तीसरी एसयूवी है, जो कि मौजूदा मिड साइज एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट का अपग्रेडेड वर्जन है। यह एसयूवी काफी सारे बदलाव और नए फीचर्स के साथ साल 2020 में लॉन्च होगी। इसे मौजूदा Fiesta B-platform पर डेवलप किए जाने की संभावना है। नेक्स्ट जेनरेशन फोर्ड इकोस्पोर्ट महिंद्रा के 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी।

रॉयल एनफील्ड की टक्कर में होंडा की हाइनेस, दोनों में कौन सी बाइक खरीदें September 30, 2020 at 02:32AM

रॉयल एनफील्ड की टक्कर में होंडा की हाइनेस, दोनों में कौन सी बाइक खरीदें

नई दिल्ली

होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी क्लासिक बाइक Honda Hness CB350 लॉन्च कर दी है। जो भारत में सीधे Royal Enfield Classic 350 से होगी। इसके जावा की क्लासिक बाइक्स से भी इस बाइक की टक्कर होगी, तो आइए जानते हैं दोनों बाइक्स में से कौन सी बेहतर है।



​होंडा हाईनेस Vs क्लासिक 350: कीमत
​होंडा हाईनेस Vs क्लासिक 350: कीमत

होंडा ने अपनी इस बाइक 1.90 लाख की कीमत के साथ लॉन्च किया है। वहीं रॉयल एनफील्ड 350 की शुरुआती कीमत 1.61 लाख रुपये है। वहीं टॉप एंड मॉडल 1.86 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।



​होंडा हाईनेस Vs क्लासिक 350: इंजन
​होंडा हाईनेस Vs क्लासिक 350: इंजन

होंडा हाईनेस में 348.36cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो 20.8hp पावर और 30Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। वहीं रॉयल एनफील्ड 346cc इंजन दिया गया है जो 19.1bhp पावर और 28Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।



​आधुनिक फीचर्स
​आधुनिक फीचर्स

होंडा की यह बाइक कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है। बाइक में LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं। यह बाइक DLX और DLX Pro वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। बाइक में सभी तरह के टेरेंस को ध्यान में रखते हुए हैंडलिंग डिजाइन की गई है। राइडर अपराइट बॉडी पोजीशन में भी आसानी से हैंडल रीच कर सकता है।




बजाज की दमदार बाइक पल्सर हुई महंगी, जानें नई कीमत September 30, 2020 at 12:37AM

नई दिल्ली बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी सबसे पॉप्युलर बाइक पल्सर (Bajaj Pulsar) के दो सेगमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी 125 सीसी और पल्सर 150 सीसी में हुई है। बीते जुलाई में करीब 1000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने अब पल्सर के इन दोनों सेगमेंट के प्राइस में 128 रुपये और जोड़ दिए हैं। कंपनी का कहना है कि हालिया बढ़त बेहद मामूली है और इससे ग्राहकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। बजाज पल्सर के इन दो सेगमेंट के दाम बढ़े जरूर हैं, लेकिन इसके विजुअल्स या मैकेनिकल पार्ट्स में किसी तरह का अपग्रेड देखने को नहीं मिल रहा है। बजाज पल्सर 125 सीसी और 150 सीसी की नई कीमत बजाज ऑटो लिमिटेड के पल्सर के 2 सेगमेंट की कीमतों में 128 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब बजाज पल्सर 125 नियॉन (Bajaj Pulsar 125 Neon) की कीमत 71,123 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 70,995 रुपये थी। वहीं, बजाज पल्सर 125 नियॉन के डिस्क वैरिएंट की कीमत 75,923 रुपये हो गई है, जो कि पहले 75,795 रुपये थी। बजाज पल्सर 125 सीसी के स्प्लिट सीट ट्रिम ऑप्शन की कीमत अब 79,219 रुपये हो गई है, जो कि पहले 79,091 रुपये थी। ये सभी दिल्ली स्थित एक्स शो रुम के प्राइस हैं। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- Pulsar 150 Neon की कीमत अब 91,130 रुपये बजाज पल्सर 150 सीसी की नई कीमतों की बात करें तो इसके नियॉन वैरिएंट (Bajaj Pulsar 150 Neon) की कीमत अब 91,130 रुपये हो गई है, जो कि पहले 91,002 रुपये थी। वहीं बजाज पल्सर 150 सीसी स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 98,086 रुपये हो गई है, जो कि पहले 97,958 रुपये थी। बजाज पल्सर 150 सीसी के ट्वीन डिस्क ट्रिम ऑप्शन की कीमत अब 1,01,965 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1,01,837 रुपये थी। यानी बजाज पल्सर के दो सेगमेंट के इन वैरिएंट्स की कीमतों में 128 रुपये की मामूली बढ़त हुई है, जिसपर आपका ध्यान ज्यादा नहीं अटकेगा। हाल के महीनों में लॉकडाउन के दौरान कई ऑटोमोबाइल और टू वीलर कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है, जिसके पीछे कम प्रोडक्शन समेत अन्य कारणों का हवाला दिया गया है।

Royal Enfield को टक्कर देने आई Honda की नई क्लासिक बाइक, जानें पूरी डीटेल September 29, 2020 at 10:53PM

Royal Enfield को टक्कर देने आई Honda की नई क्लासिक बाइक, जानें पूरी डीटेल

नई दिल्ली

Honda Motorcycle and Scooter India (HSMI) ने भारत में अपनी नई क्सासिक बाइक पेश की है। Honda H'Ness CB 350 को कंपनी ने मिड साइज टू वीलर सेगमेंट में लॉन्च किया है। भारत में इस बाइक की सीधी टक्कर Royal Enfield से होगी। इस मिड साइज क्लासिक बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड देश के सबसे पॉप्युलर ब्रैंड्स में से एक है।



​आधुनिक फीचर्स से लैस है बाइक
​आधुनिक फीचर्स से लैस है बाइक

होंडा की यह बाइक कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है। बाइक में LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं। यह बाइक DLX और DLX Pro वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। बाइक में सभी तरह के टेरेंस को ध्यान में रखते हुए हैंडलिंग डिजाइन की गई है। राइडर अपराइट बॉडी पोजीशन में भी आसानी से हैंडल रीच कर सकता है।



​कितनी होगी कीमत
​कितनी होगी कीमत

लॉन्च इवेंट में कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि इस बाइक की कीमत 1.90 लाख रुपये के आस पास होगी। यह बाइक अगले महीने से उपलब्ध होगी। भारत में इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का काफी दबदबा है। आधुनिक फीचर्स से लैस यह बाइक रॉयल एनफील्ड को भारत में तगड़ा कॉम्पटिशन दे सकती है।



​मिलेंगे 6 कलर ऑप्शन
​मिलेंगे 6 कलर ऑप्शन

होंडा की यह क्लासिक बाइक 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। वहीं DLX Pro वेरियंट ड्यूल टोन ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा। इस बाइक को कंपनी बिगविंग डीलरशिप के जरिए सेल करेगी। यह प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी।




1.1 करोड़ रुपये में बिकेगी नई महिंद्रा थार, जानें वजह September 29, 2020 at 10:13PM

नई दिल्ली () की वापसी हो रही है और दिल्ली के आकाश मिंडा ने इस ऑफ-रोड एसयूवी की पहली यूनिट को 1 करोड़ 11 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते 19 सितंबर को खास मकसद से सेकेंड जेनरेशन थार की पहली यूनिट के लिए 1.10 करोड़ की बोली लगाई थी और पहले ही दिन यह 80 लाख रुपये तक चली गई। बीते 29 सितंबर को आकाश मिंडा ने 1.11 करोड़ की बोली लगाकर महिंद्रा थार 2020 की पहली यूनिट पर कब्जा जमा लिया। 5500 लोगों ने बिड में हिस्सा लेने के लिए कराया था रजिस्ट्रेशनअब महिंद्रा इतनी ही कीमत अपने तरफ से दान करेगी और कुल 2.22 करोड़ रुपये कोविड-19 से लड़ाई में नांदी फाउंडेशन, स्वदेश फाउंडेशन और पीएम केयर्स फंड में से किसी एक को सौंपा जाएगा। करीब 5500 लोगों ने इस बिड में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। यह भी पढ़ें- बेहद स्पेशल है महिंद्रा थार 2020 की पहली यूनिट महिंद्रा थार की पहली यूनिट पर #1 नाम का स्पेशल बैज होगा। साथ ही लेदर शीट और डैशबोर्ड पर भी थार #1 लिखा होगा। ऑल न्यू महिंद्रा थार 2020 आगामी 2 अक्टूबर को लॉन्च हो रही है। महिंद्रा की इस ऑफ-रोड एसयूवी का लंबे समय से इंतजार था। लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी और संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर के आखिर तक महिंद्रा थार 2020 की डिलिवरी शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि महिंद्रा थार को 10 से 15 लाख के बीच लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला फोर्स गुरखा से होगा। यह भी पढ़ें- महिंद्रा थार 2020 में क्या है खास महिंद्रा की नई थार को 2 इंजन ऑप्शन, 5 वैरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च करने की तैयारी है। ऑल न्यू महिंद्रा थार में AX और LX दो ट्रिम ऑप्शंस हैं। नई थार में इंटीरियर पर खास जोर दिया गया है और इसकी सीट के साथ ही डैशबोर्ड को भी बेहतर बनाया गया है। नई थार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इंजन की बात करें तो इसका 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी पावर जेनरेट करता है और 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी पावर जेनरेट करता है, जो कि ऑफ रोडिंग के लिए अच्छा है। ऑल न्यू महिंद्रा थार में एडजस्टेबल सीट, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा समेत अन्य फीचर्स हैं। जल्द ही मार्केट में नई महिंद्रा थार का 5 फोर ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है।

आ रही नई मारुति सुजुकी ऑल्टो, पहले से ज्यादा लंबी और दमदार September 29, 2020 at 09:24PM

नई दिल्ली अपने की मॉडल्स को नए अवतार में लाने की तैयारी कर ही है। बीते काफी समय से यह खबर चल रही है कि कंपनी ऑल्टो, वैगनआर और विटारा ब्रेजा को नए अवतार में पेश करने वाली है। नई ऑल्टो दिसंबर 2020 में डेब्यू करेगी। वहीं भारत में यह कार अगले साल लॉन्च हो सकती है। ऑल्टो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। मौजूदा समय के मॉडल की तुलना में नई ऑल्टो ज्यादा लंबी हो सकती है। इसके अलावा कार में नए वील्ज, अपडेटेड बंपर और रिवाइज्ड टेल लैम्प भी दी जा सकती है। कार के नए डिजाइन से आपको ज्यादा सेफ राइड और बेहतर हैंडलिंग मिलती है। नई ऑल्टो में 796cc इंजन दिया जा सकता है। यह कार मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगी। यह मोटर 48bhp की पीक पावर और 69Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। यह हैचबैक CNG किट के साथ भी आएगी। CNG मॉडल 31.59Km/kg और पेट्रोल मॉडल 22.05kmpl का माइलेज देती है। ऑल्टो जापान में कंपनी की सबसे पुरानी कारों में से एक है। जापान में यह कार 1979 में लॉन्च हुई थी। कंपनी इस मॉडल को अभी तक 7 जेनेरेशन में अपडेट कर चुकी है। सुजुकी विटारा का 5th जेनेरेशन मॉडल जनवरी 2021 में लॉन्च हो सकता है। इस कार में नया हाईब्रिड पावरट्रेन, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 48V माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट्स भी दी जी सकती है। नेक्स्ट जेनेरेश वैगनआर भारत में दिसंबर 2021 में लॉन्च हो सकती है। मौजूदा समय में यह कार अपने 6th जेनेरेशन मॉडल में है। कंपनी अगले साल के अंत तक इस कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल पेश कर सकती है।