Saturday, November 27, 2021

सरकार की इस नई पॉलिसी से कार खरीदने पर 5% की छूट, रजिस्ट्रेशन फीस भी होगी माफ November 27, 2021 at 08:45PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी और टोयोटा ने हाल ही में इंडिया का पहला स्टेट ऑफ द आर्ट वीकल स्क्रैपिंग सेंटर शुरू किया। यहां वीकल्ज की रिसाइक्लिंग और स्क्रैपिंग की जाएगी। 10,993 वर्ग मीटर में फैले इस सेंटर में 44 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया गया है। सरकार की स्क्रैप पॉलिसी को लेकर लोगों में अभी ज्यादा जागरुकता नहीं है। स्क्रैपिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई स्क्रैप पॉलिसी लाई है। आइए जानते हैं यह स्क्रैप पॉलिसी कैसे आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल कार के लिए पॉलिसी इस पॉलिसी के तहत 10 साल पुरानी डीजल कार और 15 साल पुरानी पेट्रोल कार को स्क्रैप किए जाने का नियम है। कार का इंश्योरेंस कराने के लिए अब उसका फिटनेस टेस्ट सर्टिफिकेट जरूरी हो जाएगा यानी अब सभी कारों का हर साल फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। अगर आपकी कार इस फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाती है तो उसके बाद ही उसे स्क्रैप के लिए भेजा जा सकता है। 5 पर्सेंट डिस्काउंट अगर कार को स्क्रैप कराकर आप 10 लाख रुपए की नई कार खरीदते हैं तब 5% का डिस्काउंट मिलेगा और इतनी ही नहीं आपकी रजिस्ट्रेशन फीस भी वेव ऑफ हो जाएगी। यानी कार की एक्स-शोरूम कीमत पर 50 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा और 1 लाख रुपए की RTO फीस भी आप इस पॉलिसी के जरिए बचा सकते हैं। यानी आपको 1.50 लाख रुपए का फायदा होगा क्योंकि दिल्ली में 10 लाख रुपए या उससे ज्यादा कीमत वाली कार पर 10% RTO फीस लगती है। जिस भी स्क्रैपिंग सेंटर पर आपकी कार स्क्रैप होगी, वहां से आपको स्क्रैपिंग से जुड़ा डॉक्युमेंट भी दिए जाते हैं जिन्हें इसे डिपॉजिट सर्टिफिकेट कहते हैं। सर्टिफिकेट में आपकी गाड़ी की डिटेल्स और किस तारीख को स्क्रैप की गई है, इसकी जानकारी होती है। ऑटो कंपनियां इस सर्टिफिकेट पर नई गाड़ी खरीदते समय एक्स-शोरूम प्राइस का 5% तक का डिस्काउंट देंगी। इसके अलावा नए वीकल की खरीद पर रजिस्ट्रेशन फीस भी नहीं लगेगी।

No comments:

Post a Comment