
नई दिल्ली। () को भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने जैसे ही इसकी बुकिंग शुरू की वैसे ही 24 घंटे के अंदर इसे 1 लाख बुकिंग मिल गई। बता दें कि इस को ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए केवल 499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है। माना जा रहा है कि बुकिंग शुरू होने के बाद कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि जो भी ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ( scooter) को बुक करेंगे उन्हें डिलीवरी के दौरान पहले प्राथमिकता दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है। इसके अलावा इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। हाल ही रिलीज एक वीडियो में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक देखने को मिली थी। इस वीडियो में स्कूटर का अंडर सीट स्टोरेज, तेज एक्सीलरेशन और सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज को फोकस किया गया। हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में कोई भी दावा नहीं किया जा सकता है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु में Ola Electric के प्लांट में बनाया जा रहा है, जो इंडस्ट्री के 4.0 स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है। इस प्रोडक्शन प्लांट में हर साल 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाया जा सकता है। इसकी क्षमता फेज-1 में 20 लाख प्रति सालाना है। इस प्रोडक्शन प्लांट में 10 जनरल एसेंबली लाइन्स हैं, जिनकी मदद से हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल आउट किया जा सकता है। इसके अलावा इस प्रोडक्शन प्लांट में प्रति दिन 25,000 बैटरीज को बनाया जा सकता है। भारत में बनने वाली ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का यूरोप, ब्रिटेन, लैटिन अमेरिका, एशिया पैसिफिक, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में निर्यात किया जाएगा।