नई दिल्ली।New TVS Apache RTR 200 4V Launched In India Price Features: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) अपनी अपाचे सीरीज बाइक्स को एक-एक करके अपडेट कर रही है और बीते दिनों New TVS Apache RTR 160 4V के बाद अब New TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च की है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है। 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को अडजस्टेबल ब्रेक और 3 स्टेप क्लच लीवर्स के साथ पेश किया गया है। स्पोर्टी लुक और स्पीड के दीवानों के लिए यह बाइक काफी अपडेट होकर आई है, जिसे वे काफी पसंद करने वाले हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस और वेरिएंट्सNew 2022 Apache RTR 200 4V को भारत में 2 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें Single-Channel ABS वेरिएंट की कीमत 1,33,840 रुपये और Dual Channel ABS वेरिएंट की कीमत 1,38,890 रुपये है। ये दोनों एक्स शोरूम कीमतें हैं। नई अपाचे 200 देखने में काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसी ही है, लेकिन इसमें नई डीआरएल के साथ नया हेडलैंप डिजाइन देखने को मिल रहा है। नई अपाचे को Sport, Urban और Rain जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ ही ग्लॉस ब्लैक, पर्ल वाइट और बैट ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। नई अपाचे में अडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- पावर और फीचर्स2022 TVS Apache RTR 200 4V के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 197.75cc का सिंगल सिलिंडर 4-स्ट्रोक 4V ऑयल कूल्ड इंजन इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 20.5PS की पावर और 16.8Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। नई अपाचे को TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जिसमें रेस डेटा एनालिटिक्स और रेसिंग स्टाइल के बारे में जानकारी मिलती है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment