Wednesday, March 2, 2022

Nexon और Brezza को मिलेगी CNG, जानें कब होंगी लॉन्च March 02, 2022 at 07:13PM

नई दिल्ली भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियां अब डीजल-पेट्रोल के अलावा ईंधन के तौर पर अन्य विकल्पों पर काफी निवेश कर रही हैं जैसे कि CNG और इलेक्ट्रिक। इसका सबसे बड़ा कारण है कि डीजल और पेट्रोल जैसे परंपरागत ईंधन की कीमतें अब ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई हैं। ग्राहकों का रुझान भी अब दूसरे विकल्पों की ओर धीरे धीरे बढ़ रहा है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी हाल ही में CNG सेगमेंट में कदम रख दिया है और टियागो (Tiago) और टिगोर (Tigor) को कंपनी ने फ्रैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ लॉन्च किया है। टाटा लाएगी नेक्सॉन सीएनजी टियागो और टिगोर के बाद टाटा मोटर्स अब अपनी सबसे पॉप्युलर एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को भी सीएनजी किट के साथ बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है और इसे कई बार स्पॉट किया गया है। कब लॉन्च होगी Nexon CNG इस बारे में कंपनी की ओर से किसी तय तारीख की घोषणा नहीं की गई है मगर माना जा रहा है कि कंपनी इसे इसी साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। इस कार के पेट्रोल हाइब्रिड वर्जन पर भी कंपनी काम कर रही है। विटारा ब्रेजा सीएनजी मारुति सुजुकी का वर्तमान सीएनजी सेगमेंट पर दबदबा है। टाटा की एंट्री से पहले सिर्फ मारुति और ह्यूंदै ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ अपने मॉडल्स बेचती थीं। अब इस सेगमेंट में टाटा के आने के बाद कॉम्पटिशन बढ़ गया है। इसीलिए मारुति अब Vitara Brezza CNG लाने की तैयारी कर रही है। इसे इसी साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

सिर्फ 15 पैसे में 1 किमी चलती है यह इलेक्ट्रिक बाइक, फीचर्स भी जबरदस्त March 02, 2022 at 06:11PM

नई दिल्ली भारत में इलेक्ट्रिक वीकल्ज का चलन तेजी से बढ़ रहा है और बीते कुछ वक्त में इलेक्ट्रिक टू वीलर्स की डिमांड में काफी इजाफा हुआ है। इसका कारण है यह माइलेज के मामले में काफी किफायती होते हैं। यहां आज हम आपको रिवॉल्ट 400 () बाइक के माइलेज के बारे में बताएंगे। इसमें इलेक्ट्रिक बाइक में 3.24 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है। यहां समझने योग्य बात है कि एक किलोवाट की बैटरी को चार्ज करने में एक यूनिट बिजली का खर्च आता है। अगर मान लें एक यूनिट की कीमत 7 रुपये है तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में करीब 23 रुपये का खर्च आएगा। मतलब इसे इस बाइक का खर्च प्रति किलोमीटर करीब 15 पैसे होगा। यह बाइक बायर्स के बीच काफी पॉप्युलर है। जुलाई में जब कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग्स ओपन की थी तो सारी यूनिट्स मिनटों में बिक गई थी। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में इसकी बुकिंग शुरू की थी। Revolt RV 400 में 156 किलोमीटर तक का रेंज मिलता है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक बिना रुके 156 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। वहीं, रफ्तार की बात करें, तो इसमें 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसका वजन 108 किलोग्राम है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल हैं। वर्तमान में भारतीय बाजार में यह सबसे पॉप्युलर इलेक्ट्रिक बाइक्स में शुमार की जाती है ।