
नई दिल्ली Bajaj लगातार अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में इजाफा कर रहा है। अब कंपनी ने अपनी पॉप्युलर बाइक की कीमत में फिर इजाफा किया है। भारत में BS6 लॉन नियम लागू होने के बाद से इस बाइक की कीमत कंपनी 3 बार बढ़ा चुकी है। अब कंपनी ने फिर इसकी कीमत बढ़ाई है जिसके पीछे कंपनी की ओर से कोई कारण नहीं दिया गया है। 6 फीसदी बढ़ी की कीमत कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 6 फीसदी का इजाफा किया है। अब यह बाइक आपको खरीदने के लिए 123,245 रुपये खर्च करने होंगे। यह इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस है। बजाज की यह सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक है जो 15 साल पहले बाजार में लॉन्च की गई थी। भारत में जब BS6 नॉर्म्स लागू हुए तब इस बाइक की कीमत 1.16 लाख रुपये थी। अप्रैल में नए इंजन के साथ हुई थी लॉन्च बजाज पल्सर को इसी साल अप्रैल में कंपनी ने नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। इस बाइक के साथ कंपनी ने प्लसर 180F को भी बीएस 6 इंजन के साथ पेश किया था। बीएस6 बजाज पल्सर 220एफ में 220cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 20.12 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 18.55 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इनके साथ ही अब पल्सर रेंज की सभी बाइक बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। अपडेटेड पल्सर 180एफ के इंजन के साथ कार्ब्युरेटर की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। हालांकि, पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। बाइक में दिया गया 178.6cc का इंजन 8,500 rpm पर 16.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14.52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।