Saturday, October 23, 2021

इंडिया की सबसे बड़ी कंपनियां लॉन्च करेंगी 7 नई कारें, देखें पूरी लिस्ट October 23, 2021 at 08:24PM

नई दिल्ली बीते 5 सालों में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी बदलाव देखने को मिले। बायर्स का रुझान सिडैन और हैचबैक कारों से ज्यादा यूटिलिटी वीकल्स की ओर बढ़ा है। इसीलिए ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स भी इस सेगमेंट में एक के बाद एक नए मॉडल्स उतारते हैं। पिछले 2 सालों में किआ (Kia) और एमजी (MG) जैसे ब्रैंड्स की भी यहां एंट्री कर चुके हैं। इन दोनों ब्रैंड्स की एंट्री बिल्कुल धमाकेदार रही है और कई मॉडल्स ये दोनों ब्रैंड्स भारतीय बाजार में उतार चुके हैं। मारुति और ह्यूंदै ला रही SUVs, MPVs नए ब्रैंड्स की एंट्री के साथ ही भारतीय बाजार में पहले से मौजूद ब्रैंड्स के लिए कॉम्पटिशन काफी बढ़ गया है। इसालिए मारुति सुजुकी और ह्यूंदै ने भी इन्हें टक्कर देने की तैयारी कर ली है और कई नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली हैं। अपकमिंग मारुति एसयूवी/एमपीवी अपडेटेड XL6 5 डोर जिम्नी बलेनो बेस्ड मिनी एसयूवी मारुति टोयोटा मिड साइज एसयूवी आने वाले सालों में मारुति 5 नई एसयूवी/एमपीवी कंपनी भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इसमें न्यू जेनेरेशन विटारा ब्रेजा, XL6 MPV, 5 डोर जिम्नी जैसे बहुप्रतीक्षित मॉडल शामिल हैं। ह्यूंदै अपकमिंग एसयूवी/एमपीवी क्रेटा फेसलिफ्ट अपडेटेड कोना ईवी नई कॉम्पैक्ट एमपीवी ह्यूंदै भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी के बाद सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल ब्रैंड है जिसका कस्टमर बेस बहुत बड़ा है। खबर है कि कंपनी ह्यूंदै स्टारगेजर () नाम से नई एमपीवी भी लॉन्च करेगी। आपको बता दें इन दोनों कंपनियों ने भारत को कई आइकॉनिक कारें दी हैं और हर वर्ग के कस्टमर्स इन दोनों कंपनियों की कारों को खूब पसंद करते हैं।

पर्सनल और कॉमर्शियल यूज के लिए यह कार Alto से भी सस्ती, मिलती है 35 KMPL की माइलेज October 23, 2021 at 08:09PM

नई दिल्ली।Cheapest Car Bajaj Qute Price Features Mileage: भारत में कम दाम में अच्छी कार खरीदने वाले लाखों लोग हैं और उनके लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कई सस्ते कार पेश किए हैं, जिनकी माइलेज भी अच्छी है। कम दाम में आपके पास मारुति ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto 800), Datsun Redi-GO, रेनो क्वीड (Renault Kwid), मारुति सिलेरियो (Maruti Celerio) समेत अन्य कारें खरीदने का विकल्प है, जिनकी कीमतें 3.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे सस्ती भी एक कार कहें या क्वॉड्रीसाइकल Bajaj Qute या Bajaj RE60 है, जिसकी कीमत महज 2.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम, महाराष्ट्र) है। ये भी पढ़ें- इससे सस्ता क्या मिलेगा?आपको जानकर हैरानी होगी कि Bajaj Qute भारत की सबसे सस्ती कार है, जिसे आप पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इससे भी खास बात यह है कि इसकी माइलेज 35 KMPL तक की है, जो कि बेहतरीन है। कम दाम में इतनी अच्छी माइलेज आपको किसी कार में नहीं मिलती। आप चाहें तो इसे अपनी छोटी फैमिली कार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं या चाहें तो कॉमर्शियल यूज के लिए खरीद सकते हैं। इस 4 सीटर कार में 216.6cc का लिक्विड कूल्ड DTS-i इंजन लगा है, जो कि पेट्रोल और CNG ऑप्शन के साथ है। यह पेट्रोल इंजन के साथ 13.1PS तक की पावर और 18.9Nm टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं सीएनजी ऑप्शन 10.98 PS की पावर और 16.1Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- माइलेज के मामले में सुपर से ऊपरBajaj Qute पेट्रोल इंजन के साथ 35kmpl तक की माइलेज देती है, वहीं CNG पर इसकी माइलेज 43km/kg तक की है। यह काफी फ्यूल एफिसिएंट कार है, जिसकी वजह से इसे कॉमर्शियल और पर्सनल यूज के लिए लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। हालांकि, इसके लुक की वजह से लोग इसे खरीदने से पहले हिचकते हैं, लेकिन कॉमर्शियल यूज के लिए यह क्वॉड्रीसाइकल परफेक्ट हैं, क्योंकि इसकी माइलेज काफी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- कुछ सस्ती कारों की कीमतें देख लेंभारत की कुछ सबसे सस्ती हैचबैक कारों की बात करें तो Maruti Alto 800 की कीमत 3.15 लाख रुपये से लेकर 4.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं, Datsun redi-GO की कीमत 3.83 लाख रुपये से लेकर 4.95 लाख रुपये तक है। Renault KWID की कीमत 4.06 लाख रुपये से लेकर 5.59 लाख रुपये तक है। भारत में ये सभी पॉपुलर कंपनियों की कारें हैं, जिनकी माइलेज भी अच्छी हैं और कुछ कारें सीएनजी ऑप्शन में भी हैं। ये भी पढ़ें-

देश की सबसे बड़ी कंपनी 2 साल बाद लॉन्च कर रही अपनी पहली कार, यहां जानें डीटेल October 23, 2021 at 06:52PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पॉप्युलर कार ऑल न्यू मारुति सुजुकी सिलैरियो () लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के बाद यह कंपनी का पहला लॉन्च होगा। 2 साल पहले साल 2019 में कंपनी ने मारुति सुजुकी एस-प्रेसो () लॉन्च की थी। 10 नवंबर को उठेगा पर्दा इस कार के लॉन्च के बारे में कई बार रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं और भारतीय कार बायर्स को नई सिलैरियो का इंतजार लंबे समय से था। अब ग्राहकों का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी आगामी 10 नवंबर को इस कार से पर्दा उठाने वाली है और आखिरकार इस हैचबैक का इंतजार खत्म हो जाएगा। आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। पावर और परफॉर्मेंस नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। फीचर्स और सेफ्टी अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।

हम किसी से कम नहीं ! विदेशी ब्रैंड्स के छक्के छुड़ाने आ रही 13 मेड इन इंडिया 'देसी' कारें October 23, 2021 at 06:46PM

नई दिल्ली यूटिलिटी वीकल (Utility Vehicle) सेगमेंट में आने वाले कुछ समय में कई शानदार मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं। इस सेगमेंट भारत के कई बड़े कार निर्माता ब्रैंड्स अपने मॉडल उतारने वाल हैं। चूंकि भारत दुनिया के सबसे बड़े मार्केट्स में से एक है इसलिए यहां दुनिया भर के कई बड़े ब्रैंड्स अपनी कारें लॉन्च करते हैं। लेकिन इन विदेशी ब्रैंड्स को दो इंडियन ब्रैंड्स कड़ी टक्कर देने वाले हैं। तो आइए जानते हैं उन कारों के बारे में जो आने वाले समय में टाटा और महिंद्रा भारत में उतारने वाले हैं। टाटा की अपकमिंग एसयूवी और एमपीवी स्वदेशी कार निर्माता ब्रैंड टाटा आने वाले कुछ समय में एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में कई कारें लाने वाला है और इसमें नई टाटा नेक्सॉन से लेकर नई टाटा हैरियर जैसी पॉप्युलर कारें भी शामिल हैं। टाटा की आने वाली कारें
  • नई टाटा नेक्सॉन - 2022- 23
  • ऑल न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी - 2023-24
  • न्यू टाटा हैरियर- 2023-24
  • टाटा एसयूवी कूप- 2023-24
  • टाटा मिड साइज एसयूवी - 2023-24
महिंद्रा भी पीछे नहीं जहां टाटा एक ओर 5 नई कारें अगले 2 साल में लॉन्च करने वाला है तो वहीं एक इंडियन ब्रैंड महिंद्रा भी अपनी प्रॉडक्ट रेंज के साथ तैयार है। महिंद्रा भारतीय बाजार में अगले दो सालों में 8 नई कारें लॉन्च करने वाला है।
  • टाटा महिंद्रा स्कॉर्पियो - 2022
  • महिंद्रा ई-केयूवी 100- 2022
  • महिंद्रा ई-एक्सयूवी 300- 2022 (सेकेंड हाफ)
  • 5 डोर महिंद्रा थार - 2022
  • महिंद्रा बलेरो- 2023-24
  • महिंद्रा एक्सयूवी 900 - 2024
  • नई महिंद्रा ई-एक्सयूवी 300- 2024
  • न्यू महिंद्रा एक्सयूवी 500 - 2024

70 हजार से कम के इस स्कूटर के आगे सभी फेल, पिछले महीने 2.45 लाख लोगों ने खरीदा, माइलेज भी धांसू October 23, 2021 at 06:16PM

नई दिल्ली। Price Mileage: भारत में हीरो (Hero) के साथ ही होंडा (Honda) कंपनी भी टू-व्हीलर सेक्टर में धमाल मचा रही ह। बात यहां बेस्ट सेलिंग बाइक और स्कूटर (Best Selling Bike And Scooters) की हो रही है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मामले में हीरो और होंडा की जबरदस्त टक्कर हो रही है। जी हां, होंडा के स्कूटर (Honda Scooters) होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa) के आगे हीरो मोटोकॉर्प की बाइक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) को छोड़कर सभी फेल हैं, यानी होंडा एक्टिवा टॉप सेलिंग स्कूटर तो है ही, साथ ही यह Bajaj, TVS, Suzuki समेत अन्य कंपनियों के बाइक और स्कूटर से काफी आगे है। ये भी पढ़ें- हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा में कड़ी टक्करभारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की लिस्ट में Honda Activa पहले नंबर पर रहा, जिसकी 2,45,352 यूनिट की बिक्री हुई। आपको जानकर हैरानी होगी कि बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स यानी सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक और स्कूटर की लिस्ट में लंबे समय से होंडा एक्टिवा का जलवा देखने को मिल रहा है और यह Hero Splendor के बाद दूसरे नंबर पर है। भारत में स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus) की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। हालांकि, एक्टिवा और स्प्लेंडर (Hero Splendor Plus Vs Honda Activa Sale) की हर महीने बिकने वाली यूनिट में ज्यादा का अंतर नहीं है। ये भी पढ़ें- बजाज, टीवीएस की बाइक्स रह गईं पीछेबिक्री के मामले में Honda Activa 6G ने टॉप सेलिंग बाइक्स Honda CB Shine, Hero HF Deluxe, Bajaj Platina, Bajaj Pulsar और TVS Apache को काफी पीछे छोड़ दिया है, जिससे पता चलता है कि लोगों को होंडा एक्टिवा काफी पसंद आ रही है। होंडा एक्टिवा लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी सही है। होंडा एक्टिवा की माइलेज 50kmpl की है। वहीं कीमत (Honda Activa Price) की बात करें तो होंडा एक्टिवा आपको 69,645 रुपये से लेकर 72,891 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक में मिल जाएगा। ये भी पढ़ें- इन स्कूटर की बंपर बिक्रीआपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर की सितंबर सेल्स रिपोर्ट बताएं तो होंडा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) है, जिसकी 56,339 यूनिट की बिक्री हुई। इसके बाद सुजुकी ऐक्सेस 125 (Suzuki Access 125) की 45,040 यूनिट पिछले महीने बिकी है। तीसरे नंबर पर रहे Honda Dio की 34,557 यूनिट की बिक्री हुई। टॉप 5 में आखिरी नंबर पर रहे TVS Ntorq 125 की 29,452 यूनिट पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बिकी है। इन सभी स्कूटर्स की माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। ये भी पढ़ें-

Royal Enfield की 'धाकड़' अडवेंचर बाइक को मिली ग्रीन लाइट, जानें कब होगी लॉन्च October 23, 2021 at 02:24AM

नई दिल्ली Royal Enfield भारत के टू वीलर मार्केट में सबसे पॉप्युलर ब्रैंड्स में से एक है। कंपनी की 650 ट्विन्स काफी सक्सेसफुल रहीं जिसके बाद से ही बायर्स को ज्यादा पावरफुल हिमालयन का इंतजार था। Royal Enield का प्रोजेक्ट कंपनी की ओर से अस्थाई रूप से कैंसल कर दया गया था और अब बाइकिंग के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है कि इस प्रोजक्ट अब फिर से ग्रीन लाइट मिल गई है। कब तक लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड 650 इस बाइक की लॉन्च के बारे में स्वाभाविक है कि अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बाइक के लॉन्च की टाइमलाइन के बारे में जानकारी जरूर सामने आई है। कंपनी हिमालयन 650 को 2024 की आखिरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। यानी पावरफुल हिमालयन के लिए इंतजार अभी लंबा है। मीडिया रिपोरट्स के मुताबिक 18 महीने से कंपनी इस बाइक के प्रोजक्ट की तैयारी में जुटी हुई है। शुरुआती दौर में कपनी को लगा कि एक अडवेंचर बाइक में इतना हैवी इंजन लगाना मुश्किल होगा। अब बाइक की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने 650 हिमालयन को मंजूरी दे दी है। 650cc सेगमेंट में एनफील्ड की दो बाइक रफ्तार के शौकीन लोगों के लिए रॉयल एनफील्ड ने दो शानदार बाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुकी है, जो कि 650 सीसी की हैं। इनमें Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत 2.81 लाख रुपये से लेकर 3.03 लाख रुपये तक है। 648 cc की यह बाइक 47.65 PS की पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 25.35 kmpl तक की है। वहीं Royal Enfield Continental GT 650 को आप 2.98 लाख रुपये से लेकर 3.20 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं। 648 cc का इसका इंजन 47.65 PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है।

6 लाख रुपये से कम में Tata Punch या Nissan Magnite में कौन है सबसे किफायती फैमिली कार? पढ़ें कम्पेरिजन October 23, 2021 at 03:41AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने त्योहारों से ठीक पहले अपनी () को भारत में लॉन्च किया। यह कंपनी की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। यही कारण है कि Tata Nexon (टाटा नेक्सन) और Tata Altroz (टाटा अल्ट्रॉज) के साथ यह कंपनी की तीसरी ऐसी कार है, जिसे कार क्रैश टेस्ट में Global NCAP की तरफ से 5 स्टार रेटिंग दी गई है। लॉन्च के बाद अब भारतीय बाजार में इसका () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। बता दें कि Magnite कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। आज हम इन दोनों कारों का स्पेसिफिकेशन ( specification comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि 6 लाख रुपये से कम की कीमत में इनमें से कौन सी कार आपके लिए सबसे किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Tata Punch माइक्रो एसयूवी में पावर के लिए 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में Nissan Magnite दो इंजन में आती है। इनमें 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल हैं।
पावर परफॉर्मेंस
  • Tata Punch का इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Nissan Magnite का 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS का पावर और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 5000 आरपीएम पर 100 PS का पावर और 2800-3600 आरपीएम पर 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Tata Punch में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
  • Nissan Magnite में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CVT का विकल्प भी मिलता है।
वेरिएंट्स
  • Tata Punch चार वैरिएंट्स में आती है। इनमें Pure, Adventure, Accomplished और Creative शामिल हैं।
  • Nissan Magnite चार ट्रिम्स में आती है। इनमें XE, XL, XV और XV Premium शामिल हैं।
कलर वेरिएंंट्स
  • Tata Punch कुल 7 कलर ऑप्शन्स में आती है।
  • Nissan Magnite कुल 8 कलर ऑप्शन्स में आती है।
फ्यूल क्षमता
  • Tata Punch में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • Nissan Magnite में 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
डायमेंशन
  • Tata Punch की लंबाई 3827 मिलीमीटर, चौड़ाई 1742 मिलीमीटर और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है। इसमें 2445 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।
  • Nissan Magnite की लंबाई 3994 मिलीमीटर, चौड़ाई 1758 मिलीमीटर और ऊंचाई 1572 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है।
ब्रेक
  • Tata Punch के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Nissan Magnite के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
सस्पेंशन
  • Tata Punch के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोवर विशबोन, क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सेमी-इंडीपेंडेंट ट्विस्ट बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।
  • Nissan Magnite के फ्रंट में McPherson Strut के साथ लोवर ट्रांसवर्स लिंक दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन ट्यूब टेलिस्कोपिक शॉक अब्जॉर्बर दिया है।
कीमत
  • Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है।
  • Nissan Magnite की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये है।

MG Astor ने पूरे इंडिया में मचाया तहलका, जानें कितना मिलेगा माइलेज October 23, 2021 at 03:11AM

नई दिल्ली MG ने अपनी Mid Size एसयूवी के लिए हाल ही में बुकिंग शुरू की है। इस कार की शुरुआती कीमत 9.78 लाख रुपये है। यह कार 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। कार में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलता है। भारत जैसे बाजार में कार के लुक के साथ उसकी कीमत और माइलेज भी बहुत महत्वपूर्ण होता है और कार बायर्स की नजर भी माइलेज पर जरूर रहती है। अब इंटरनेट पर लीक एक डॉक्युमेंट के जरिए कार के माइलेज फीगर की जानकारी सामने आई है। कितना है Astor का माइलेज इस कार में नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो 110 PS पावर 144 Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। यह कार 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ यह कार आपको 14 से 15 किमी का माइलेज देती है वहीं 10 से 12 किमी प्रति लीटर का माइलेज आपको ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिलता है। कीमत और अन्य फीचर्स भारत में एमजी मोटर्स ने अपनी लेटेस्ट मिड साइज एसयूवी को Style, Super, Smart, Sharp और Savvy जैसै ट्रिम लेवल में कई वेरिएंट्स के साथ पेश किया है, जिसकी कीमतें 9.78 लाख रुपये से लेकर 17.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। MG Astor भारत की पहली एसयूवी है, जिसमें पर्सनल AI Assistant और सेगमेंट फर्स्ट Autonomous Level 2 टेक्नॉलजी देखने को मिलती है। 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस इस एसयूवी में पावरफुल इंजन और बेहतरीन लुक के साथ ही ढेर सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। एस्टर का बायर्स के बीच जबरदस्त क्रेज इस कार को लॉन्च से पहले ही भारतीय ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और इसकी सारी यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। कंपनी ने शुरुआती दौर में 5,000 यूनिट्स डिलिवर करने का टारगेट सेट किया है और 1 नवंबर से कंपनी डिलिवरी की शुरुआत भी कर देगी।

Yamaha Fascino और RayZR पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इस दिवाली होगी इतने रुपये की भारी बचत October 23, 2021 at 02:31AM

नई दिल्ली। Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपने Yamaha Fascino 125 FI और Yamaha RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटरों को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने इन दो स्कूटरों पर शानदार ऑफर्स () दे रही है। यामाहा अपने Fascino () और RayZR () के हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड दोनों स्कूटरों पर 4000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। यहां जानना जरूरी है कि यह ऑफर केवल 31 अक्तूबर 2021 तक के लिए है। Yamaha Fascino 125 FI Hybrid इसमें 125 सीसी का ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 6500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है। इसमें हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। नई Fascino 125 FI में पुरानी Fascino के मुकाबले ज्यादा पावर और माइलेज मिलता है।
  • Yamaha Fascino 125 FI Hybrid ( 125 FI हाइब्रिड) इस साल जुलाई महीने में लॉन्च हुई थी।
  • इसकी भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,500 रुपये है, जो 78,530 रुपये तक जाती है।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT से लैस है। यह स्कूटर दो वैरिएंट्स में आता है।इसमें हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
  • Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid ( 125 Fi हाइब्रिड) इस साल सितंबर महीने में लॉन्च हुई थी।
  • इसकी भारतीय बाजार में शुरुआती (ड्रम ब्रेक वैरिएंट) दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,830 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 79,830 रुपये तक जाती है।

इस दिवाली Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid पर मिल रहा 4000 रुपये तक का कैशबैक, पढ़ें ऑफर October 23, 2021 at 12:42AM

नई दिल्ली। Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपने () को इस साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था। यह स्कूटर दो वैरिएंट्स में आता है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती (ड्रम ब्रेक वैरिएंट) दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,830 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 79,830 रुपये तक जाती है। इस त्योहारी सीजन कंपनी नई RayZR पर कैशबैक ऑफर (festive offer on Hybrid) दे रही है। इस तहत अगर आप इस फेस्टिव सीजन इसे खरीदते हैं तो Fi पर आपको 4000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता। कंपनी इस पर फाइनेंस स्कीम भी दे रही है। बता दें कि कंपनी Yamaha RayZR के नॉन-हाइब्रिड वर्जन पर भी यही ऑफर दे रही है। यह ऑफर () केवल 31 अक्तूबर 2021 तक के लिए है। Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid का परफॉर्मेंस नई Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid में पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT से लैस है। Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid के कलर वैरिएंट्स Ray ZR डिस्क वैरिएंट: इसमें कॉकटेल येलो, रेसिंग ब्लू, स्थान ब्लू, मैट रेड और मैटेलिक ब्लैक कलर का ऑप्शन्स मिलता है। Ray ZR ड्रम वैरिएंट: इसमें स्यान ब्लू और मैटेलिक ब्लू कलर का ऑप्शन्स मिलता है। Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid के फीचर्स इसमें यामाहा का ब्लूटूथ इनेबल्ड यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट-X एप दिया गया है। इसके जरिए आप आंसर बैक, राइडिंग हिस्ट्री, लोकेट माई व्हीकल,पार्किंग रिकॉर्ड और हजार्ड जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इसमें क्लास-सी एलईडी हेडलाइट्स और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें सीट ओपनर के साथ मल्टी-फंक्शन की, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, एलईडी पोजिशन लाइट, पास स्विच, पावर असिस्ट इंडिकेटर, वाइड 100 मिलीमीटर रियर टायर और बड़ा 21 लीटर का अंडर स्टोरेज दिया गया है। Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid में क्या है खास? इसमें एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम दिया गया है। यानी इसमें हाइब्रिड सिस्टम का एक अतिरिक्त फंक्शन मिलता है, जहां SMG इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है। यह रूके हुए स्कूटर को स्पीड देने पर पावर असिस्ट का काम करता है। इसका फायदा यह है कि इससे पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान या टैंडम राइडिंग की स्थिति में स्कूटर के डगमगाने के कारण होने वाली असुरक्षा का खतरा कम होता है। स्कूटर को स्टार्ट करने के लगभग तीन सेकंड बाद या थ्रॉटल कट बैक होने या इंजन आरपीएम पर निर्धारित स्तर से अधिक होने के बाद पावर असिस्ट फंक्शन अपने आप बंद हो जाता है।

जल्दबाजी पड़ेगी महंगी ! थोड़ा इंतजार, भारत में अगले महीने लॉन्च हो रही 4 जबरदस्त कार October 22, 2021 at 11:35PM

नई दिल्ली भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाल बाजार में से एक है। दुनिया के ज्यादातर बड़े ब्रैंड्स भारत के बाजार में बिजनस करते हैं और लगातार अपने लेटेस्ट मॉडल लॉन्च करते रहते हैं। कार बायर्स के लिए अगला महीना यानी नवंबर 2021 बहुत एक्साइटिंग होने वाला है। , जैसी कई कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं। तो आइए नजर डालते हैं कि अगले किन कारों की एंट्री भारत में होने वाली हैं। मारुति सुजुकी सिलैरियो मारुति सुजुकी सिलैरियो () आगामी 10 नवंबर को लॉन्च की जाएगी और उसी दिन कार की कीमत की भी घोषणा कंपनी की ओर से की जाएगी। नई सिलैरियो पहले से ज्यादा बड़ी और अपमार्केट होगी। टाटा टिआगो CNG टाटा टिआगो ने हाल ही में इस कार के लिए बुकिंग शुरू की है। कंपनी इस कार को नवंबर 2021 में लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च इवेंट में इसकी कीमत का पता चलेगा। कार का CNG वेरियंट रेग्युलर वेरियंट से 50 हजार से 60,000 रुपये तक महंगा हो सकता है। आउडी Q5 आउडी Q5 फेसलिफ्ट के लिए इंडिया में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस कार के लिए आप 2 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुकिंग करनी होगी। यह अपडेटेड मॉडल 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फॉक्सवैगन टिग्वान इस कार के लॉन्च के लिए भी आपको अगले महीने का इंतजार करना पड़ेगा। नवंबर में कंपनी इसे बाजार में उतारेगी। इस कार के अपडेटेड 2021 मॉडल में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

इन 10 बाइक्स की बंपर डिमांड से हिला बाजार, दिवाली से पहले हाथों-हाथ बिके रहे इनके मॉडल October 22, 2021 at 11:23PM

नई दिल्ली। अगर आप दिवाली से पहले एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको देश में बिकने वाली टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स () के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, पिछले महीने (सितंबर 2021) की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट आ गई है। इस बार भी टू-व्हीलर सेगमेंट में () का एक तरफा दबदबा देखने को मिला, जहां यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। दूसरे नंबर पर Shine (होंडा शाइन सीबी) और तीसरे नंबर पर () रही। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स (best selling bikes) में पांचवे नंबर पर (बजाज पल्सर) और छठे नंबर पर (टीवीएस अपाचे) जैसी हाई परफॉर्मेंस स्पीड वाली बाइक्स रहीं।
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,77,296 यूनिट्स 2,80,250 यूनिट्स 1.05 फीसदी बिक्री घटी
2 Honda CB Shine 1,42,386 यूनिट्स 1,18,004 यूनिट्स 20.66 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 HeroHF Deluxe 1,34,539 यूनिट्स 2,16,201 यूनिट्स 37.77 फीसदी बिक्री घटी
4 Bajaj Platina 82,559 यूनिट्स 55,496 यूनिट्स 48.77 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Bajaj Pulsar 52,974 यूनिट्स 1,02,698 यूनिट्स 48.42 फीसदी बिक्री घटी
6 TVS Apache 40,661 यूनिट्स 37,788 यूनिट्स 7.60 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Hero Glamour 26,866 यूनिट्स 69,477 यूनिट्स 61.33 फीसदी बिक्री घटी
8 Bajaj CT 100 25,852 यूनिट्स 45,105 यूनिट्स 42.68 फीसदी बिक्री घटी
9 Hero Passion 17,191 यूनिट्स 63,296 यूनिट्स 72.84 फीसदी बिक्री घटी
10 Honda Dream 15,210 यूनिट्स 19,667 यूनिट्स 22.66 फीसदी बिक्री घटी
Hero Splendor, सितंबर 2021 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, जहां इसके 2,77,296 बिके। वहीं, इस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही Honda CB Shine को 1,42,386 ग्राहकों ने खरीदा। टॉप-3 में शामिल HeroHF Deluxe के 1,34,539 यूनिट्स बिके। सितंबर महीने में टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में Hero Motocorp की सबसे ज्यादा 4 बाइक्स शामिल रहीं। वहीं, इस लिस्ट में Bajaj और Honda की 2-2 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। जबकि, टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में TVS की 1 मोटरसाइकिल शामिल है।

दिवाली से पहले इस कार का सिर चढ़कर बोल रहा जादू, 22.05 kmpl का देती है धांसू माइलेज October 22, 2021 at 09:03PM

नई दिल्ली। अगर आप इस दिवाली या धनतेरस एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 4 लाख रुपये (Cars under 4 lakh) से कम है तो आज की हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। आज हम आपको देश की सबसे सस्ती कार (Cheapest car in India) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये से भी कम है। इस कार का नाम () है, जो पिछले महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पिछले महीने मारुति ऑल्टो ने Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) से लेकर Kia Seltos (किया सेल्टॉस) और Tata Nexon (टाटा नेक्सन) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार (Best Selling Car) का खिताब अपने नाम किया था। आज हम आपको इस कार के सभी वैरिएंट्स की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे पहले कि हम आगे बढ़ें यहां बताना जरूरी है कि हर वैरिएंट्स में फीचर्स के मामले में कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में किस वैरिएंट्स में आपको क्या नए फीचर्स मिल रहे हैं यह आप कंपनी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। डालते हैं एक नजर...
Maruti Suzuki Alto के वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Maruti Suzuki Alto STD 3.15 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto STD (O) 3.21 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI 3.87 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI (O) 3.93 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto VXI 4.13 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto VXI+ 4.26 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI CNG 4.77 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI (O) CNG 4.83 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Maruti Suzuki Alto का पेट्रोल मॉडल 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। वहीं, इसका CNG मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। Maruti Alto में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Maruti Alto के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, इसके फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में 3-लिंक रिजिड एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है।