Tuesday, January 21, 2020

Hyundai to delay new plant by 2-3 years January 21, 2020 at 02:42PM

Korean carmaker Hyundai has said that it will not construct a new factory in India till at least two-three years as the economic slowdown and poor consumer sentiment have dented sales and depressed future market forecast. The company’s “current capacity is sufficient” to meet its domestic and export demand, and thus plans for any major expansion will not happen immediately, Hyundai Motor India MD & CEO S S Kim said.

Maruti Suzuki touches milestone, 5 lakh BSVI vehicles sold in 10 months January 21, 2020 at 07:29PM

Market leaders Maruti Suzuki (MSIL) is reaping rewards for offering slew of BSVI vehicles in the market. The carmakers have sold five lakh BSVI-compliant vehicles cumulatively with 10 offerings in the category currently.

Hyundai इस साल लॉन्च करेगी आधा दर्जन नए मॉडल January 21, 2020 at 07:30PM

शर्मिष्ठा मुखर्जी दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटो कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) मोटर इस साल भारत में करीब आधा दर्जन नए मॉडल लॉन्च करेगी। Hyundai को इससे देश में अपनी सेल्स बढ़ाने में मदद मिलेगी। पिछले साल कंपनी की बिक्री 7.2 पर्सेंट घटकर 5,10,260 यूनिट्स रही थी। कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में बीएस-VI एमिशन नॉर्म्स में ट्रांजिशन के चलते बिक्री सुस्त बने रहने का अनुमान है। हालांकि, दूसरी छमाही में बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। क्रेटा, टकसॉन, एलीट i20 और वर्ना का अपग्रेडेड मॉडल ह्यूंदै मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एस एस किम ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, '2020 में इंडस्ट्री की ग्रोथ लो-सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है। हमारा लक्ष्य इस साल मार्केट को आउटपरफॉर्म करना और अपना मार्केट शेयर बढ़ाना है।' कंपनी ने मंगलवार को एंट्री-लेवल सेडान कार ऑरा (Aura) लॉन्च की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.80 लाख रुपये है। यह इस साल ह्यूंदै मोटर की ओर से पहली लॉन्चिंग है। इसके अलावा, कंपनी इस साल SUV क्रेटा, SUV टकसॉन, प्रीमियम हैचबैक कार एलीट i20 और सेडान वर्ना के अपग्रेडेड वर्जन भी लॉन्च करेगी। कंपनी MPV सेगमेंट में भी एक मॉडल लॉन्च करने की संभावनाओं को लेकर स्टडी कर रही है। डीजल इंजन का विकल्प जारी रखेगी कंपनी ह्यूंदै मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव एस एस किम ने बताया कि अभी इन लॉन्चिंग को लेकर कोई समय सीमा नहीं तय की गई है। किम ने बताया कि बीएस-VI एमिशन नॉर्म्स से कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी डीजल इंजन का विकल्प ऑफर करना जारी रखेगी। उन्होंने बताया, 'हम Aura में बीएस-VI अनुपालन वाला 1.2 लीटर डीजल इंजन ऑफर कर रहे हैं। ऐसा करने वाली हम इकलौती कार कंपनी हैं। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में करीब 30-40 पर्सेंट बिक्री डीजल वेरिएंट से आती है। बीएस-VI डीजल टेक्नोलॉजी बेहतर माइलेज, बेहतर एमिशन और बेहतर प्रदर्शन ऑफर करती हैं। हम अपने ग्राहकों को डीजल इंजन का विकल्प देना जारी रखेंगे।' कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में डिजायर का दबदबा कॉम्पैक्ट सेडान (4 मीटर से कम लंबाई वाली कारें) सेगमेंट में 2019 में कुल 3,38,000 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। फिलहाल मारुति सुजुकी की डिजायर का इस सेगमेंट में दबदबा है। ह्यूंदै के पास एसेंट मॉडल है, लेकिन उसकी सीमित उपस्थिति है। मारुति सुजुकी ने बीएस-VI नॉर्म्स के लागू होने के बाद डीजल वेरिएंट की बिक्री बंद करने का फैसला किया है। ऐसे में ह्यूंदै अपनी नई मॉडल के जरिए इस मौके का लाभ उठाने की उम्मीद कर रही है। इसके लिए हुंडई ने अपनी बीएस-VI डीजल इंजन वाली Aura की शुरुआती कीमत इसी फीचर वाले पेट्रोल वर्जन से सिर्फ 1.18 लाख रुपये अधिक रखी है। हालांकि, इसके बावजूद बीएस-VI डीजल इंजन वाले मॉडल पेट्रोल वर्जन के मुकाबले 1 लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। देश में बिकने वाली कुल सेडान कारों में करीब 74 पर्सेंट हिस्सा कॉम्पैक्ट सेडान कारों का हैं। कुल पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में इनका योगदान 11 पर्सेंट है।

Tata आज लॉन्च करेगी 4 नई कार, यह हो सकती है कीमत January 21, 2020 at 05:44PM

नई दिल्ली भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी भारत में आज चार नई कारें लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 22 जनवरी को टाटा नेक्सॉन, टाटा टियागो और टाटा टिगोर के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी, साथ ही एक दम नई प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज को भी आज ही लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि को कंपनी ने 3 दिसंबर को पेश किया था और हाल ही में इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार मिले थे। इन सभी गाड़ियों की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। 5.50 लाख से शुरू होगी टाटा अल्ट्रॉज टाटा अल्ट्रॉज दो इंजन ऑप्शन- 86 bhp पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 90 bhp पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन में आएगी। दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे और कार 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। टाटा अल्ट्रॉज का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी Baleno और ह्यूंदै Elite i20 से रहेगा। इस कार की कीमत 5.50 लाख रुपये से 8.50 लाख रुपये तक हो सकती है। अल्ट्रॉज के बाद जिस कार पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी होंगी वह टाटा 2020 फेसलिफ्ट है। इस कार का डिजाइन काफी हद तक टाटा नेक्सन EV जैसा रहेगा। यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी। कार के डिजाइन में बदलाव करने के साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। नई टाटा नेक्सॉन की कीमत 7 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक हो सकती है। वहीं, 2020 और गाड़ियां बीएस6 वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल के साथ आएंगी। इन गाड़ियों में 6-स्पीड मैनुअल और AMT का ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा बाद में कंपनी सीएनजी का विकल्प भी ला सकती है। टाटा टियागो फेसलिफ्ट की कीमत 5 लाख से 7 लाख रुपये और टाटा टिगोर फेसलिफ्ट की कीमत 6 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक हो सकती है।

मारुति की इलेक्ट्रिक एसयूवी Futoro-E की पहली झलक, टीजर जारी January 21, 2020 at 04:25PM

नई दिल्ली डेब्यू से पहले मारुति ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Futoro-E का ऑफिशल फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। कार की पहली इमेज से यह बलेनो हैचबैक की तरह नजर आती है पर मारुति का कहना है कि यह एक SUV कूप है। इंटरनेट पर पहले से ही ऐसी चर्चा थी कि यह कार एस-प्रेसो का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगी। अब फर्स्ट लुक से यह नजर आता है कि कार बलेनो पर आधारित हो सकती है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक SUV के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ऑटो एक्सपो में हो सकती है पेश मारुति की यह इलेक्ट्रिक SUV फरवरी में ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में पेश हो सकती है। वैगन आर के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है यानी कंपनी दो इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। ऑटो एक्सपो 2020 में कॉन्सेप्ट शोकेस करके मारुति को खुद को भविष्य के लिए तैयार ब्रैंड के रूप में पेश करने में मदद मिलेगी। वह भी खासकर ऐसे समय में, जब टाटा और महिंद्रा जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के लिए बड़ी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही हैं। वहीं, महिंद्रा इलेक्ट्रिक केयूवी100 और इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 पर काम कर रहा है। वैगन आर इलेक्ट्रिक की भी चल रही टेस्टिंग दूसरी ओर, लंबे समय से देश भर में इलेक्ट्रिक वैगनआर की टेस्टिंग कर रही है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी। इसकी कीमत 12 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Mercedes-Benz opens dealership in Vizag January 21, 2020 at 06:19AM

Luxury car manufacturer Mercedes-Benz India inaugurated the 'Silver Star' facility here on Tuesday, the luxury carmaker said in a release. The inauguration also marked the delivery of record 50 cars, the biggest by any luxury carmaker in Andhra Pradesh. With this facility Mercedes-Benz India will boast of 96 outlets in 48 cities across the country.

SIAM hopes Auto Expo to be harbinger of good times January 21, 2020 at 05:15AM

With automobile companies expected to bring to the market the car models showcased in the upcoming Auto Expo - The Motor Show in Delhi, the consumer sentiment is expected to go into positive lane, said a top official of Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM).

New product launches to help sustain sales momentum next fiscal: Hyundai January 21, 2020 at 03:51AM

Hyundai Motor India Ltd (HMIL) expects new product launches to help the company sustain sales momentum next fiscal even as it sees short-term challenge to demand after BS-VI norms come into effect from April 1, a top company official said.

Triumph Rocket 3 R first batch sold out, deliveries begin January 21, 2020 at 02:36AM

Triumph Motorcycles has started deliveries of its flagship motorcycle – the Rocket 3 R, the British premium motorcycle brand informed. The Rocket 3 R is available in India in two paint schemes – Korosi Red and Phantom Black and is priced at Rs 18 lakh (ex-showroom).

Truck & bus makers expect rise in demand on back of BSVI pre-buying January 20, 2020 at 12:30PM

The truck and bus market, which has been battered by a slowdown in sales, is seeing some revival particularly in tipper and medium-duty intermediate trucks as well as bus segments. According to commercial vehicle marketers, a combination of factors including pre-buying, infrastructure spending and e-commerce boom have all contributed to the trend.

KTM की नई पावरफुल बाइक, 2.99 लाख रुपये है कीमत January 21, 2020 at 02:14AM

नई दिल्ली केटीएम (KTM) ने भारत में ऐडवेंचर 390 बाइक लॉन्च की है। बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है। इस प्राइस पॉइंट पर KTM की इस पावरफुल बाइक का मुकाबला BMW G310 GS और कावासाकी वर्सेस X-300 से होगा, जिनकी कीमत क्रमशः 3.49 लाख रुपये औऱ 4.69 लाख रुपये है। KTM की इस बाइक को 2019 इंडिया बाइक वीक में पेश किया गया था। KTM 390 ऐडवेंचर, KTM 390 ड्यूक से करीब 30,000 रुपये महंगी है। बाइक में 373cc सिंगल-सिंलिडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन KTM 390 Adventure बाइक में 373cc सिंगल-सिंलिडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। KTM 390 ड्यूक में भी यही इंजन दिया गया है। बाइक का BS6 कंप्लायंट इंजन 9000rpm पर 43bhp का पावर और 7,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर फीचर दिया गया है। KTM 390 Adventure बाइक के फ्रंट में 100/90-19 और रियर में 130/80-17 मेटजेलर टूरेंस टायर दिए गए हैं। कुछ ऐसे हैं KTM की पावरफुल बाइक के स्पेसिफिकेशंस एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप के साथ आने वाले ग्लोबल मॉडल से अलग इंडिया में आई KTM 390 Adventure बाइक में नॉन-एडजस्टेबल 43mm USD फॉर्क अपफ्रंट यूनिट दिए गए हैं। बाइक के रियर मोनोशॉक सस्पेंशन एडजस्टेबल हैं। KTM 390 ड्यूक बाइक के मुकाबले नई KTM 390 Adventure बाइक लॉन्ग ट्रेवल WP सस्पेंशन (170mm अपफ्रंट और 177mm रियर) दिया गया है। अगर बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के फ्रंट वील में 320mm रोटर और 230mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा, KTM 390 Adventure बाइक में स्विचेबल ट्रांजैक्शन कंट्रोल, ऑफ-रोड ABS, कॉर्निंग ABS, ऑप्शनल टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, KTM MyRide स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फुल कलर TFT डिस्प्ले स्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं।

Passenger vehicle retail sales dip 9% in December: FADA January 21, 2020 at 01:57AM

Automobile dealers' body FADA on Tuesday said retail sales of passenger vehicles in December 2019 declined 9 per cent to 2,15,716 units year-on-year, as even the best offers failed to lift weak consumer sentiments.

Mahindra XUV300 awarded 5-star in Global NCAP crash test January 21, 2020 at 01:15AM

Mahindra XUV300 scored 5-star safety ratings in crash test conducted by Global NCAP. XUV300 scored 37.44 points out of 49 points while the Nexon and the Altroz scored 25 and 29 points respectively.

Mercedes to launch AMG GT 63 S, showcase A-Class limousine at Auto Expo January 21, 2020 at 12:59AM

Luxury carmaker Mercedes-Benz India on Tuesday said it will launch AMG GT 63 S 4MATIC 4 door Coupe in the Auto Expo next month. Besides, the company will unveil all-new A-Class limousine, showcase the new GLA and EQC Edition 1886 during the biennial show.

Hyundai Aura may fly high with a firm footing January 21, 2020 at 12:24AM

The upcoming Hyundai offering - Aura - is backed by a segment-first 1.2-litre, BS-VI compliant, Ecotorq diesel engine. At a time, when carmakers are taking their foot off the small displacement diesel powertrains, Hyundai believes a third of Aura sales will be driven by it.

Self-drive platform Zoomcar raises $30 million January 20, 2020 at 08:33PM

Bengaluru-based Zoomcar, a self-drive mobility platform, has raised $30 million as part of its ongoing $100 million Series D round, led by existing and new investors including Sony Group's venture arm Sony Innovation Fund by IGV.

Hyundai Aura launched, starts at Rs 5.8 lakh January 20, 2020 at 09:40PM

Hyundai Motor India launched the all-new compact sedan Aura here on Tuesday in multiple engine and gearbox options, starting at Rs 5.8 lakh (ex-showroom, Delhi).