Sunday, September 12, 2021

90 kmpl का माइलेज देने वाली ये है देश की सबसे सस्ती बाइक, जानें क्या है इसमें खास September 12, 2021 at 06:49PM

नई दिल्ली। अगर आप एक शानदार माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं और आपका बजट 55,000 रुपये से कम ( rupees) है तो, हमारी आज की यह खबर सिर्फ आपके लिए है। क्योंकी, आज हम आपको देश की सबसे सस्ती बाइक (cheapest bikes in india) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 55000 रुपये से भी कम है। खास बात यह है कि सस्ती होने के अलावा यह बाइक किफायत के मामले में भी शानदार है, जिसमें ग्राहकों को 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज (best mileage bikes) मिलता है। यह बाइक कोई और नहीं बल्कि, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की लोकप्रिय बाइक Bajaj CT100 है। आज हम आपको '' के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह बाइक कितनी फिट है। तो डालते हैं एक नजर.... Bajaj CT100: इंजन इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्पलायंट वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। Bajaj CT100: परफॉर्मेंस इसका 102 सीसी का इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj CT100: ट्रांसमिशन इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक में सभी गियर नीचे की तरफ लगते हैं। Bajaj CT100: डायमेंशन इसकी लंबाई 1945 मिलीमीटर, चौड़ाई 752 मिलीमीटर और ऊंचाई 1072 मिलीमीटर है। इसमें 170 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। Bajaj CT100: सस्पेंशन इसमें 125 मिलीमीटर ट्रैवल का फ्रंट हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर व्हील ट्रैवल का SNS सस्पेंशन मिलता है। Bajaj CT100: ब्रेक इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें पीछे वाले टायर में CBS फीचर दिया गया है। Bajaj CT100: रफ्तार इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। Bajaj CT100: कीमत यह बजाज ऑटो की सबसे सस्ती बाइक है। Bajaj CT100 की शुरुआती कीमत 52,832 रुपये है।

Royal Enfield Classic 350, Jawa या Honda H'Ness CB 350: कौन है सबसे धांसू बाइक? September 12, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली (2021 350) हाल ही में लॉन्च हुई है। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अपनी इस आइकॉनिक बाइक में कई नए फीचर्स दिए हैं। यह बाइक अब J प्लेटफॉर्म पर काम करती है। भारतीय बाजार में इसका Jawa (जावा) और () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन तीनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। डालते हैं एक इन बाइक्स के कम्पेरिजन (2021 vs Jawa price and specification comparison) पर.... इंजन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है।
  • Honda H'Ness CB 350 में पावर के लिए 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन दिया गया है।
  • Jawa में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC, BS6 इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
2021 Royal Enfield Classic 350 Honda H'Ness CB 350 Jawa
मैक्सिमम पावर 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp 5,500 आरपीएम पर 20.8bhp 36.51 PS
पीक टॉर्क 4000 आरपीएम पर 27 Nm 3,000 आरपीएम पर 30Nm 28Nm
ट्रांसमिशन
2021 Royal Enfield Classic 350 Honda H'Ness CB 350 Jawa
5-स्पीड गियरबॉक्स 5-स्पीड गियरबॉक्स 6-स्पीड गियरबॉक्स
फ्यूल क्षमता
2021 Royal Enfield Classic 350 Honda की H'Ness CB 350 Jawa
13 लीटर 15 लीटर 14 लीटर
सस्पेंशन
2021 Royal Enfield Classic 350 Honda H'Ness CB 350 Jawa
फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक, 41 मिलीमीटर फॉर्क्स, 130 मिलीमीटर ट्रेवल टेलिस्कोपिक फॉर्क्स टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क
रियर सस्पेंशन ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर्स के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड ट्विन रियर शॉक्स गैस केनिस्टर- ट्विन हाईड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर
ब्रेक
2021 Royal Enfield Classic 350 Honda H'Ness CB 350 Jawa
फ्रंट ब्रेक ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक, ABS 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक, ABS फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 280 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक, ABS
रियर ब्रेक सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक, ABS 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक, ABS 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रैक
डायमेंशन
2021 Royal Enfield Classic 350 Honda H'Ness CB 350 Jawa
लंबाई 2145 मिलीमीटर 2163 मिलीमीटर
चौड़ाई 785 मिलीमीटर 800 मिलीमीटर
ऊंचाई 1090 मिलीमीटर 1107 मिलीमीटर
व्हीलबेस 1390 मिलीमीटर 1441 मिलीमीटर 1369 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर 166 मिलीमीटर
सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर 800 मिलीमीटर 765 मिलीमीटर
वजन
2021 Royal Enfield Classic 350 Honda की H'Ness CB 350 Jawa
195 किलोग्राम 181 किलोग्राम 172 किलोग्राम
कीमत
2021 Royal Enfield Classic 350 Honda H'Ness CB 350 Jawa
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये 1.94 लाख रुपये 1.93 लाख रुपये
टॉप वैरिएंट की कीमत 2.51 लाख रुपये 1.99 लाख रुपये

अगले साल आ रही है 2022 Kia Seltos Facelift, लुक और फीचर्स होंगे और जबरदस्त September 11, 2021 at 11:29PM

नई दिल्ली। India Launch Look Price: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में तेजी से आगे बढ़ रही कोरियन कंपनी Kia Motors अगले साल अपनी बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी Kia Seltos का फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है, जिसे 2022 Kia Seltos Facelift नाम दिया जा रहा है। अगले साल लॉन्च की जाने वाली किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट बेहतर लुक और शानदार फीचर्स से लैस होगी। खबर आ रही है कि अपकमिंग किआ सेल्टॉस को मौजूदा मॉडल से अलग डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- दिखेगी नई डिजाइन फिलॉसफीहाल ही में रेंडरिंग आर्टिस्ट प्रत्युष राउत ने किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट की रेंडर इमेज क्रिएट की है, जिसमें सेल्टॉस के डिजाइन में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, यह रेंडर इमेज है, जिसका कंपनी की ऑफिशल सेल्टॉस फेसलिफ्ट इमेज से फिलहाल कोई लेना-देना नहीं हैं। रेंडर इमेज कंपनी की डिजाइन फिलॉसफी के तौर पर तैयार की जाती है, जिसमें लोगों के हल्के तौर पर अंदाजा होता है कि अपकमिंग कार ऐसी दिख सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी की नई डिजाइन फिलॉसफी ‘Opposites United’ पर किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट बेस्ड होगी और यह देखने में ज्यादा स्पोर्टी होगी। ये भी पढ़ें- किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में दिखेंगे खास फीचर्स2022 Kia Seltos Facelift के संभावित लुक, फीचर्स और इंजन की बात करें तो रेंडर इमेज के मुताबिक इसके फ्रंट में दोनों साइड C-Shaped LED DRL के साथ ही 3डी इफेक्ट वाले ग्रिल्स देखने को मिलेंगे। अपकमिंग किआ सेल्टॉस में मस्कुलर फ्रंट बंपर में LED फॉग लैंप्स के साथ ही फॉक्स सिल्वर कलर स्किड प्लेट और वाइड एयर डैम लगे हैं। किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में बहुत कुछ इसके मौजूदा मॉडल्स जैसे फीचर्स दिखेंगे। किआ सेल्टॉस में मौजूदा मॉडल जैसे ही इंजन देखने को मिलेंगे। आने वाले समय में किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट की खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-

अगस्त महीने में किस कंपनी के दोपहिया वाहनों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री? September 11, 2021 at 11:28PM

नई दिल्ली। सभी दोपहिया वाहन कंपनियों ने अगस्त महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। ऐसे में आज हम आपको सभी दोपहिया वाहन कंपनियों की अगस्त महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप जान सकें कि पिछले महीने किस कंपनी के स्कूटर और बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर... हीरो मोटोकॉर्प () दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,31,137 यूनिट्स 5,68,674 यूनिट्स 24.19 फीसदी बिक्री घटी
मोटरसाइकिलों की बिक्री
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,20,609 यूनिट्स 5,44,658यूनिट्स 22.78 फीसदी बिक्री घटी
स्कूटरों की बिक्री
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
33,270 यूनिट्स 39,798 यूनिट्स 16.40 फीसदी बिक्री घटी
(बजाज ऑटो) दोपहिया वाहनों की बिक्री
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,38,310 यूनिट्स 3,21,058 यूनिट्स 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
3,38,310 यूनिट्स 3,30,569 यूनिट्स 3,10,578 यूनिट्स
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,57,971 यूनिट्स 1,78,220 यूनिट्स 11 फीसदी घटी बिक्री
रॉयल एनफील्ड ()
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
45,860 यूनिट्स 50,144 यूनिट्स 9 फीसदी घटी बिक्री
टीवीएस () दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,79,999 यूनिट्स 2,18,338 यूनिट्स -
मोटरसाइकिलों की बिक्री
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,33,789 यूनिट्स 1,19,878यूनिट्स -
स्कूटरों की बिक्री
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
87,059 यूनिट्स 87,044 यूनिट्स -
सुजुकी मोटरसाइकिल ( Motorcycle) दोपहिया वाहनों की बिक्री
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
73,463 यूनिट्स 57,909 यूनिट्स 27 फीसदी की बढ़ोतरी आई

पिछले 30 दिनों में किस कंपनी की गाड़ियों की भारत में हुई सबसे ज्यादा खरीदारी? September 11, 2021 at 10:06PM

नई दिल्ली। सभी कार कंपनियों ने अगस्त महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त महीने में लगभग-लगभग सभी कार कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, जुलाई 2021 के मुकाबले कई कंपनियों की बिक्री में गिरावट भी दर्ज की गई है। आज हम आपको सभी कार कंपनियों की अगस्त महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी () मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अगस्त 2021 में कुल 1,03,187 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 1,13,033 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, भारतीय बाजार में अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में मारुति की गाड़ियों की बिक्री घटी है। ह्यूंदै () ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अगस्त 2021 में कुल 46,866 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 45,809 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, भारतीय बाजार में अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में कंपनी की बिक्री 2.3 फीसदी बढ़ी है। टोयोटा () टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अगस्त 2021 में 12,772 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 5,555 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री 130 फीसदी बढ़ी है। हालांकि, जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री 2.5 फीसदी घटी है। बता दें कि जुलाई 2021 में कंपनी ने 13,105 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। स्कोडा (Skoda) स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने अगस्त 2021 में कुल 3,824 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में स्कोडा ने 1,003 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री 282 फीसदी बढ़ी है। वहीं, जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में स्कोडा ने 3,080 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। एमजी मोटर (MG Motor) एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अगस्त 2021 में कुल 4315 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 2851 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में कंपनी की बिक्री 51 फीसदी बढ़ी है। वहीं, जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में एमजी मोटर ने 2.1 फीसदी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। बता दें कि जुलाई 2021 में MG Motor ने 4,225 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। किया इंडिया ( India) किया इंडिया (Kia India) ने अगस्त 2021 में कुल 16,750 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। अगस्त 2020 के मुकाबले कंपनी की बिक्री 55 फीसदी बढ़ी है। अगस्त 2021 में Kia Seltos कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही, जहां इसके 8,619 यूनिट्स की बिक्री हुई। महिंद्रा () महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अगस्त 2021 में कुल 15,973 पैसेंजर गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 13,651 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, भारतीय बाजार में अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में महिंद्रा की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 17 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। टाटा मोटर्स () टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अगस्त 2021 में कुल 54,190 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने 35,420 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, भारतीय बाजार में अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त महीने में टाटा की गाड़ियों की बिक्री में 53 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।