
नई दिल्ली।इस फेस्टिवल सीजन अगर आप जीप कंपस जैसी धांसू एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो जीप इंडिया आपके लिए बेस्ट ऑफर लेकर आई है, जिसमें आपको 1.5 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। हालांकि, इसपर कई टर्म एंड कंडीशंस भी है, जिनका आपको ध्यान रखना पड़ेगा। फिलहाल भारत में इस धांसू एसयूवी के शुरुआती मॉडल Sports Plus की कीमत 16.49 लाख रुपये है, जो कि एक्सेसरीज वगैरह को लगाकर और ज्यादा हो सकती है। जीप इंडिया ने ज्यादा जानकारी नहीं दी कि कंपस की खरीद पर ग्राहकों को किस तरह डेढ़ लाख रुपये का लाभ मिलेगा। कंपनी की साइट पर जाने के बाद पता चलता है नियम एवं शर्तो को ध्यान में रखते हुए जीप कंपस की खरीद पर फायदे मिलेंगे। ये भी पढ़ें- 6 मॉडल में 15 वेरियंट्सभारत में जीप कंपस के SPORT PLUS, NIGHT EAGLE, LONGITUDE, LONGITUDE PLUS, LIMITED PLUS और TRAILHAWK मॉडल मिल रहे हैं, जिनके कई वेरियंट्स हैं। जहां स्पोर्ट्स प्लस की कीमत 16.49 लाख रुपये है, वहीं नाईट ईगल मॉडल की कीमत 19.95 लाख रुपये से शुरू होती है। जीप कंपस के लॉन्गिट्यूड मॉडल की कीमत 19.40 लाख रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- टॉप मॉडल की कीमत 26.8 लाखकंपस के लॉन्गिट्यूड प्लस मॉडल की कीमत 19.69 लाख रुपये से शुरू होती है। जीप कंपस के लिमिटेड प्लस मॉडल की कीमत 21.92 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल ट्रेलहॉक की कीमत 26.80 लाख रुपये है। इस मॉडल्स के कई वेरियंट्स की अलग-अलग कीमतें हैं, जिनके साथ टर्म एंड कंडीशंस जुड़े हैं। जीप कंपस के भारत में फिलहाल 15 वेरियंट्स हैं, जो कि अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल और बड़ी एसयूवी जीप कंपस देखने में काफी पावरफुल लगती है। यह एसयूवी डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। 2.0 लीटर डीजल इंजन 1956 सीसी पावर के साथ है और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और 1368 सीसी पावर के साथ है। जीप कंपस मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में है। 5 सीटर एसयूवी जीप कंपस के मेजरमेंट की बात करें तो इसकी लंबाई 4395mm, चौड़ाई 1818mm और व्हील बेस 2636mm है। कंपनी का दावा है कि यह 14.01 से 18.01 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। ये भी पढ़ें- जीप कंपस की खास बातेंजीप कंपस की खूबियां यानी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर सेफ्टी एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ओटो और ऐपल कारप्ले समेत अन्य कई खूबियां हैं।