Monday, February 7, 2022

नई कार खरीदने में न करें जल्दबाजी, धांसू खूबियों से लैस नई Maruti WagonR इस महीने होगी लॉन्च! February 07, 2022 at 04:11AM

नई दिल्ली। के लॉन्च की तारीखों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। ऐसे में अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी नई Maruti WagonR Facelift को इस महीने लॉन्च कर सकती है।रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लुक और फीचर्स में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इसके बंपर में बदलाव कर सकती है। इसके अलावा इसमें 15 इंच के नए अलॉय पहिए दिए जा सकते हैं। अफवाहों की मानें तो फेसलिफ्ट को कंपनी नए कलर मॉडल के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी वैगनआर में आखिरी बार साल 2019 में बदलाव देखा गया, जब कंपनी ने इसके अपडेट वर्जन को भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद यह पहला मौका होगा, जब ग्राहकों को इसमें बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लॉन्च होने के बाद इसका भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला Tata Tiago (टाटा टियागो), Maruti Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) और Hyundai Santro (ह्यूंदै सैंट्रो) जैसी फैमिली कारों से होगा। देखने को मिल सकते हैं ये बड़े बदलाव! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 मारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट में कंपनी की तरफ से नया अपहोलस्ट्री दिया जा सकता है। हालांकि, ग्राहकों को इसके डैशबोर्ड में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई मारुति वैगनआर के AMT वैरिएंट्स में हिल होल्ड असिस्ट और इंजन आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम दिया जा सकता है। नई वैगनआर के फेसलिफ्ट मॉडल में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट मिल सकता है। क्या इंजन में होगा बदलाव? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई वैगनआर फेसलिफ्ट में कंपनी कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं करेगी। यानी नए मॉडल को भी मारुति मौजूदा 1.0-लीटर और 1.2-लीटर इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति वैगनआर के सीएनजी गाड़ी की भी बिक्री होती है। क्या होगी कीमत मौजूदा मारुति WagonR के बेस वैरिएंट LXI 1.0 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,18,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6,58,000 रुपये तक जाती है। माना जा रहा है कि कंपनी 2022 Maruti WagonR को इसी रेंज के आसपास लॉन्च कर सकती है। नोट- तस्वीर मौजूदा वैगनआर की है।

एमजी मोटर इंडिया के आए अच्छे दिन, जनवरी 2022 में कार सेल 72 फीसदी बढ़ी, देखें डिटेल February 07, 2022 at 03:37AM

नई दिल्ली।MG Astor Hector Gloster ZS EV Sales Report: पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर ने साल 2021 का गम भुलाते हुए साल 2022 की अच्छी शुरुआत की है और दिसंबर 2021 के मुकाबले ज्यादा कारें बेची हैं। एमजी मोटर इंडिया ने जनवरी 2021 कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक कंपनी ने बीते महीने 4306 कारें बेची हैं, जो कि एनुअल के साथ ही मंथली ग्रोथ के साथ है। एमजी मोटर की भारत में मिडसाइज एसयूवी एमजी ऐस्टर के साथ ही एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस, एमजी ग्लॉस्टर और एमजी जेडएस ईवी जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी बिकती है। ये भी पढ़ें- एमजी जनवरी 2022 कार सेल्स रिपोर्टजनवरी 2021 एमजी कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो साल के पहले महीने में एमजी मोटर्स ने कुल 4306 कारें बेची हैं। साल 2021 के जनवरी में कंपनी ने 3602 कारें बेची थीं, ऐसे में कंपनी की कार सेल में सालाना करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं मंथली सेल्स ग्रोथ की बात करें तो एमजी ने दिसंबर 2021 के मुकाबले जनवरी 2022 में 72 फीसदी ज्यादा कारें बेची हैं। दिसंबर 2021 में एमजी ने महज 2497 कारें बेची थीं। आपको बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में सेमीकंडक्टर और चिप शॉर्टेज की वजह से कारों का प्रोडक्शन काफी प्रभावित हुआ है और ऐसे में कारों की बिक्री पर भी इसका काफी बुरा असर पड़ा है। ये भी पढ़ें- आ रही है एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्टआपको बता दें कि इस साल एमजी मोटर इंडिया का फोकस एमजी ऐस्टर ग्राहकों को समय से कार डिलिवर करने पर है। हालांकि, सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से काफी समस्या आ रही है, जिससे सुलझाने की कोशिश में कंपनी जी जान से लगी हई है। आने वाले दिनों में एमजी मोटर भारत में अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें बेहतर फीचर्स और ज्यादा बैटरी रेंज की संभावना है। ये भी पढ़ें-

Skoda Slavia का अब देशभर के 150 शोरूम में कर सकेंगे दीदार, जानें कब होगी लॉन्च February 07, 2022 at 02:02AM

नई दिल्ली। Skoda Slavia India launch: स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने आज से देशभर के शोरूम में ऑल-न्यू प्रीमियम मिडसाइज सेडान स्‍लाविया को शोकेस करने की घोषणा की है। ग्राहक शोरूम जाकर इस धांसू सेडान को देख सकते हैं। स्कोडा शोरूम पर ग्राहकों को प्रॉडक्ट के फीचर्स की विस्तार से जानकारी भी मिलेगी। हालांकि, इसकी प्री-बुकिंग अभी से शुरू हो गई है, लेकिन टेस्ट ड्राइव और ग्राहकों को इसकी डिलिवरी की शुरुआत कीमत की घोषणा के बाद मार्च से होगी। ये भी पढ़ें- स्लाविया का बेसब्री से इंतजारस्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा है क 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए स्लाविया दूसरा हीरा है। तेजी से बदलते हुए मार्केट में सेडान हमारी स्थिति को और मजबूत करेगी। यह प्रीमियम मिडसाइज सेडान सेगमेंट को एक बार फिर एनर्जी से भरकर बिल्‍कुल नये अंदाज में पेश करेगा। हमारा विश्वास है कि स्लाविया के साथ सेडान में उपभोक्ताओं का प्यार फिर जागेगा। यह शानदार कार उपभोक्ताओं से केवल एक कदम की दूरी पर है। यह मौका इसलिए और भी भव्य और विशाल बन जाता है कि भारत और दुनिया भर के देशों में भी स्लाविया का नाम एक नई विरासत का आगमन है। ये भी पढ़ें- स्कोडा स्लाविया जबरदस्त हैआपको बता दें कि पिछले साल ही स्कोडा स्लाविया से पर्दा उठा दिया गया और फिर लोगों को एक्सटीरियर, इंटीरियर से लेकर सारे फीचर्स की भी जानकारी मिल गई थी। जुलाई 2021 में कुशाक एसयूवी की लॉन्चिंग के बाद स्लाविया स्कोडा ऑटो इंडिया का दूसरा वाहन है, जो मेड-फॉर-इंडिया MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। 1.0 लीटर के 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर के 4 सिंलिंडर और 85 किलोवॉट (115 पीपीएस) और 110 किलोवॉट (150पीएस) के इंजन से सह संचालित होती है। स्लाविया 6 स्पीड मैनुचल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन ऑप्शंस में आती है। ये भी पढ़ें- आपको बता दें कि स्कोडा ऑटो मौजूदा समय में अपने उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसेंजर कार सीरीज पेश करती है, जिसमें फाबिया, रैपिड, स्काला, ऑक्‍टैविया, सुपर्ब के साथ कामिक, कारूक, कोडियाक, इनयाक 4 और कुशाक शामिल है। स्कोडा ऑटो ने पिछले साल दुनियाभर में उपभोक्ताओं को 870,000 से ज्यादा वाहनों की डिलिवरी दी। ये भी पढ़ें-

शोरूम में इन 10 गाड़ियों की हो रही बंपर डिमांड, 30 दिनों के अंदर खूब पसंद कर रहे लोग: देखें तस्वीरें February 07, 2022 at 01:04AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपना दबदबा साबित कर दिया है। दरअसल, पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग कारों (best selling car in India) की लिस्ट आ गई है। ऐसे में पिछले महीने मारुति वैगनआन ने Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Maruti Baleno (मारुति नेक्सा बलेनो), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) से लेकर Kia Seltos (किया सेल्टॉस) जैसी कारों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि पिछले साल अक्तूबर महीने में Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) देश की देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, लेकिन इसके बाद लगातार 90 दिनों से वैगन आर बिक्री के मामले में नंबर 1 बनी हुई है। आज हम आपको सभी 10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपना दबदबा साबित कर दिया है। दरअसल, पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग कारों (best selling car in India) की लिस्ट आ गई है, जहां वैगनआर ने सभी कारों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है।


शोरूम में इन 10 गाड़ियों ने मचाया गदर, 30 दिनों में बंपर डिमांड से टूटे रिकॉर्ड: देखें तस्वीरें

नई दिल्ली।

Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपना दबदबा साबित कर दिया है। दरअसल, पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग कारों (best selling car in India) की लिस्ट आ गई है। ऐसे में पिछले महीने मारुति वैगनआन ने Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Maruti Baleno (मारुति नेक्सा बलेनो), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) से लेकर Kia Seltos (किया सेल्टॉस) जैसी कारों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि पिछले साल अक्तूबर महीने में Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) देश की देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, लेकिन इसके बाद लगातार 90 दिनों से वैगन आर बिक्री के मामले में नंबर 1 बनी हुई है। आज हम आपको सभी 10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



Maruti Suzuki WagonR
Maruti Suzuki WagonR

Maruti Suzuki की WagonR को पिछले महीने 20,334 ग्राहकों ने खरीदा। यह पिछले 3 महीने से देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.18 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.58 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पिछले महीने 19,108 ग्राहकों ने खरीदा। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है, जो 8.63 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी डिजायर के पिछले महीने 14,967 मॉडल बिके। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये है, जो 9.13 लाख रुपये तक जाती है।



Tata Nexon
Tata Nexon

टाटा नेक्सन को जनवरी महीने में 13,816 ग्राहकों ने खरीदा। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.40 लाख रुपये है, जो 13.35 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto

देश की सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी ऑल्टो के पिछले महीने 12,342 यूनिट्स बिके। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये है, जो इसके सीएनजी मॉडल पर 4.95 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Ertiga
Maruti Suzuki Ertiga

मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है। पिछले महीने इसे 11,847 ग्राहकों ने खरीदा। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.13 लाख रुपये है, जो 10.86 लाख रुपये तक जाती है।



Kia Seltos ​
Kia Seltos ​

यह किया इंडिया की भारत में पहली कार थी, जिसे भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिला। पिछले महीने किया सेल्टॉस को 11,483 ग्राहकों ने खरीदा। इस एसयूवी की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है, जो 16.85 लाख रुपये तक जाती है।



Hyundai Venue
Hyundai Venue

ह्यूंदै वैन्यू को पिछले महीने 11,377 ग्राहकों ने खरीदा। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है, जो 11.84 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Eeco
Maruti Suzuki Eeco

मारुति सुजुकी ईको के 10,528 यूनिट्स की पिछले महीने बिक्री हुई। मारुति की इस किफायती वैन की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.53 लाख रुपये है।



Tata Punch
Tata Punch

टाटा की यह मिनी एसयूवी दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। टाटा पंच को ग्राहकों की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में इसने अपनी जगह बना ली है। टाटा पंच को पिछले महीने 10,027 ग्राहकों ने खरीदा। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये है, जो 9.29 लाख रुपये तक जाती है।




फरवरी महीने में मिल रहा Maruti NEXA गाड़ियों पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट, देखें डिटेल February 07, 2022 at 01:20AM

अंकित दुबे, नई दिल्ली।Maruti Nexa Baleno Ignis Ciaz Discount offers: फरवरी महीने में मारुति की फेसलिफ्ट बलेनो लॉन्च होने जा रही है और कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। पर नई गाड़ी पर आपको थोड़ा लंबा वेटिंग पीरियड देखना पड़ सकता है और पुराना मॉडल ही खरीने का विचार कर रहे हैं तो बढ़िया डिस्काउंट मिल सकता है। जी हां, हम इस वीडियो में बताने जा रहे हैं फरवरी महीने में Nexa लाइनअप पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में, जिसमें Nexa शोरूम के जरिये बिकने वाली सभी गाड़ियां हैं सिर्फ XL6 को छोड़कर। ये भी पढ़ें- मारुति बलेनो पर कितना लाभअब मारुति नेक्सा कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट की डिटेल जानकारी दें तो मारुति बलेनो के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स में 23,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति बलेनो के Sigma Anniversary Edition और Delta Anniversary Edition के साथ भी यही एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, खरीदारों को कैश डिस्काउंट की बजाय 18,700 रुपये और 11,990 रुपये का क्रमश: भुगतान करना होगा। Sigma Anniversary kit की कीमत 28,700 रुपये और Delta Anniversary kit की कीमत 21,990 रुपये है। इसके अलावा मारुति Baleno के CVT वेरिएंट्स पर भी कैश डिस्काउंट को छोड़ यह लाभ हासिल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति इग्निस पर ऑफरमारुति इग्निस पर इस महीने 5,000 रुपये कैश डिस्काउंट 10,000 रुपये एक्सचेंज बॉनस के साथ ही 2,100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कुल मिलाकर इस गाड़ी पर 17,100 रुपये का लाभ मिल सकता है। मारुति इग्निस के एनिवर्सरी एडिशन पर खरीदारों को कैश डिस्काउंट मिलने की बजाय Sigma Anniversary Edition के लिए 19,200 रुपये और Delta, Zeta और Alpha Anniversary Editions के लिए 13,700 ज्यादा खर्च करने होंगे। एनिवर्सरी किट की कीमत 24,200 रुपये है, जो कि सिग्मा वेरिएंट के लिए है और बाकी के तीनों वेरिएंट के लिए 18,700 रुपये देने होंगे। ये भी पढ़ें- ये से शुरू मारुति सियाज पर ऑफरइस गाड़ी पर कोई भी कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा। हालांकि, आपको 25,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस, 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल सकता है। यानी कुल 30,000 रुपये का का लाभ आपको Ciaz खरीदने पर मिल जाएगा। Ciaz Anniversary Edition पर भी आपको Same एक्सचेंज बॉनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल जाएगा, लेकिन कैश डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है। इसकी बजाय, खरीदारों को 24,990 रुपये का भुगतान करना होगा। एनिवर्सरी एडिशन किट अगर सिआज के लिए चाहिए तो अतिरिक्त 21,990 रुपये खर्च करने होंगे। ये भी पढ़ें- मारुति एस-क्रॉस फरवरी ऑफरमारुति की फ्लैगशिप एसयूवी S-Cross पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी कुल मिलाकर इस गाड़ी पर आपको 45,000 रुपये का फायदा हो सकता है। यह ऑफर एस-क्रॉस के सभी वेरिएंट्स पर उपलब्ध है। S-Cross Anniversary Edition में भी आपको यही फायदे मिलेंगे, लेकिन कैश डिस्काउंट नहीं मिलेगा और इसके लिए खरीदारों को 10,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। एनिवर्सरी किट की कीमत 26,000 रुपये है। Disclaimer- ये सभी डिस्काउंट और बेनेफिट्स हर शहर, हर राज्य में अलग अलग हो सकते हैं, ऐसे में डीलरशिप पर जाकर जरूर चेक करें। ये भी पढ़ें-

बिना बैटरी चार्ज किए 4011KM चली यह 'मेड इन इंडिया' बाइक, कन्याकुमारी से लद्दाख पहुंच कर बनाया नया रेकॉर्ड February 07, 2022 at 12:16AM

नई दिल्ली हैदराबाद की इलेक्ट्रिक वीकल स्टार्टअप कंपनी Gravton Motors की एक इलेक्ट्रिक बाइक ने अनोखा और शानदार रेकॉर्ड बनाया है जिसके बारे में जानकर आपको भी आश्चर्य होगा। कंपनी के Quanta इलेक्ट्रिक टू-वीलर ने 4011 किलोमीटर का सफर एक रेकॉर्ड समय में पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक वीकल ने कन्याकुमारी से खारदुंग ला (लद्दाख) की दूरी मात्र 164 घंटे और 30 मिनट यानी 7 दिन से भी कम वक्त में पूरी कर ली। इन आंकड़ों की तरह एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर लिया है। बिना बैटरी चार्ज किए तय की दूरी जानकारी के मुताबिक, यह राइड कन्याकुमारी से 13 सितंबर 2021 को शुरू हुई और 20 सितंबर 2021 को खारदुंग ला तक की दूरी तय की। जो बात इस यात्रा को और खास बनाती है वह यह है कियह इलेक्ट्रिक टू-वीलर कहीं भी बैटरी चार्जिंग के लिए नहीं रुका। कंपनी के मुताबिक टीम ने बिना किसी चार्जिंग स्टॉप के यह दूरी तय की, क्योंकि बाइक स्वैपेबल बैटरी तकनीक पर काम करती है। यानी बैटरी डिस्चार्ज होने पर उसे बदल कर चार्ज बैटरी लगा दी जाती है और चार्जिंग में लगने वाले समय को बचाया जा सकता है। 320km की मिलती है रेंज इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3KW की मोटर का यूज किया गया है, जो 172 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड्स- सिटी, स्पोर्ट्स और ईको मिलेंगे। ग्रैवटॉन मोटर्स की यह बाइक ईको मोड में यह 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। वहीं डुअल बैटरी के साथ इसमें आप 320KM तक की लंबी रेंज पा सकते हैं।