Wednesday, June 2, 2021

Maruti की इस कार ने सेकेंड हैंड मार्केट में मचाया तहलका, बंपर डिमांड June 02, 2021 at 08:30PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki को कंपनी ने भारत में 6 साल पहले लॉन्च किया था। इस कार ने लंबे समय तक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर लंबे समय कब्जा कर रखा था। लॉन्च के 6 साल बाद भी यह कार अभी भी भारतीय बाजार में काफी पॉप्युलर है। कंपनी ने कार में कुछ माइनर कॉस्मेटिक अपडेट्स भी दिए हैं। पहले यह कार सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती थी बाद में BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ सेल करने का फैसला किया। यूज्ड कार मार्केट में तगड़ी डिमांड मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की सेकेंड हैंड कार मार्केट में भी काफी डिमांड है। इस कार के लिए डिमांड का आलम यह है कि डीलर डिमांड के मुताबिक यूज्ड विटारा ब्रेजा की सप्लाई नहीं कर पा रहे। धांसू हैं विटारा ब्रेजा के फीचर्स मारुति ब्रेजा में फिलहाल 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरियंट में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी दी गई है। मैन्युअल गियरबॉक्स में ब्रेजा का माइलेज 17.03 किलोमीटर, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। कैबिन की बात करें, तो ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल में रिवाइज्ड अपहोल्स्ट्री, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील और नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में अब लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट जैसी सुविधाएं हैं। साथ ही पहले की तरह इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले भी सपॉर्ट करता है। नई विटारा ब्रेजा का इंतजार यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है लिहाजा कंपनी इस कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल भी जल्द ही भारतीय बाजार में उतारेगी। हालांकि इस बारे में अभी कोई तय तारीख अभी नहीं सामने आई है।

खुशखबरी ! सरकार के इस फैसले के बाद सस्ते हो रहे स्कूटर और कारें, जानें पूरी डीटेल June 02, 2021 at 06:48PM

नई दिल्ली भारत सरकार देश में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स में भी छूट दी जा रही है। अब सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इन पर लगने वाले रजिस्ट्रेशन चार्ज और रजिस्ट्रेशन रेनेवल चार्ज को हटाने का फैसला किया है। सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वीकल रजिस्ट्रेशन चार्ज हटने की किसी भी इलेक्ट्रिक वीकल की कीमत कम हो जाएगी यानी आप और सस्ते में इलेक्ट्रिक वीकल खरीद सकेंगे। यानी बजाज चेतक हो टाटा नेक्सॉन ईवी आप इन्हें अब कम दाम में खरीद सकेंगे। भारत में इलेक्ट्रिक वीकल मौजूदा समय में भारत में , , , , , जैसे ब्रैंड्स इलेक्ट्रिक टू वीलर्स बेच रहे हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स भी Tigor EV और Nexon EV सेल करता है। टाटा नेक्सॉन भी होगी सस्ती सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन फी हटाने के फैसलो के बाद टाटा नेक्सॉन समेत सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में कमी आएगी। बजाज चेतक भी एक पॉप्युलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसे भी आप पहले से कम कीमत में खरीद सकेंगे। Bajaj Chetak भारतीय बाजार में Urban और Premium जैसे दो वेरिएंट्स में आती है। सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर तक का रेंज देती है। आसान भाषा में कहें, तो एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना रुके 95 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। हालांकि, इको मोड में इस स्कूटर में 85 किलोमीटर का रेंज मिलता है। इसमें रेट्रो लुक के साथ राउंड DRL दिए गए हैं। इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जहां रियर टाइम में ग्राहकों को सारी जानकारी मिलती है।

लॉकडाउन में आधी हुई Hyundai की कारों की बिक्री, जानें मई महीने में कितने ग्राहकों ने खरीदी गाड़ियां June 02, 2021 at 08:16AM

नई दिल्ली। मोटर इंडिया () ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में ह्यूंदै मोटर ने बताया कि मई 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 30,703 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, मई 2020 में कंपनी ने 12,583 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, मई 2020 के मुकाबले इस साल मई महीने में कंपनी की बिक्री में 144 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले साल के मई महीने के मुकाबले भले ही कंपनी की बिक्री बढ़ी है, लेकिन अगर इस साल के अप्रैल महीने से तुलना करें तो कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि अप्रैल 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू + निर्यात) 59,203 यूनिट्स की बिक्री की। अप्रैल महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री मई महीने में लगभग आधी हो गई। ऐसे में यह साफ देखा जा सकता है कि कोरोना की दूसरी लहर का कंपनी की बिक्री पर बहुत बुरा असर पड़ा है। दरअसल, मई महीने में कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश के कई राज्यों में Hyundai की कारों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
25,001 यूनिट्स 6,883 यूनिट्स 263.22 फीसदी बिक्री बढ़ी
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
25,001 यूनिट्स 49,002 यूनिट्स 48.97 फीसदी बिक्री घटी
भारत से बाहर Hyundai की कितनी कारों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
5,702 यूनिट्स 5,700 यूनिट्स -
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
5,702 यूनिट्स 10,201 यूनिट्स -

कोरोना इम्पैक्ट: एक महीने में 93 फीसदी घट गई Toyota की बिक्री, मई में केवल 707 कारें ही बिकीं June 02, 2021 at 06:17AM

नई दिल्ली। किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में जापान की दिग्गज कार निर्माता ने बताया कि मई 2021 में उसने केवल 707 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, मई 2020 में कंपनी ने 1,639 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। पिछले साल की तुलना में इस साल मई महीने में कंपनी की बिक्री में 57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अगर इस साल के अप्रैल महीने से तुलना करें, तो कंपनी की बिक्री में 93 फीसदी की भारी गिरावट आई है। बता दें कि अप्रैल 2021 में कंपनी ने 9,622 गाड़ियों की भारत में बिक्री की थी। कोरोनो वायरस महामारी की दूसरी लहर से कंपनी की बिक्री पर भारी असर पड़ा है। दरअसल, कोरोना के कारण कंपनी ने अपने प्रोडक्शन यूनिट में मैटेनेंस की घोषणा की, जिसके कारण 16 अप्रैल से 14 मई, 2021 तक, कंपनी का प्रोडक्शन बंद रहा। आसान भाषा में कहें, तो कंपनी ने इस दौरान एक भी गाड़ी का प्रोडक्शन नहीं किया। वहीं, मैनटेनेंस की अवधि खत्म होने के बाद भी कंपनी का प्रोडक्शन कई बार प्रभावित हुआ। वहीं, कोरोना के कारण देश के कई राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन के कारण कंपनी की बिक्री पर बहुत बुरा असर पड़ा है। मार्च महीने में कितनी बिक्री हुई थी? भारतीय बाजार में Toyota ने मार्च 2021 में कुल 15,001 कारों की बिक्री की थी। जबकि, मार्च 2020 में कंपनी के कुल 7023 यूनिट्स बिके थे। यानी, मार्च महीने 2020 की तुलना में मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री 114 फीसदी बढ़ी थी। जनवरी और फरवरी में क्या था हाल? Toyota ने फरवरी 2021 में कुल 14,075 यूनिट्स की भारत में बिक्री की थी। जबकि, जनवरी 2021 में कंपनी ने 11,126 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री थी।

लॉकडाउन में घटी Royal Enfield की बिक्री, मोटरसाइकिलों की मांग में आई 49% की भारी गिरावट June 02, 2021 at 03:12AM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि मई 2021 में उसके कुल 27,294 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, मई 2020 में के 19,113 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी, मई 2021 की तुलना इस साल मई महीने में Royal Enfield की बिक्री में 42.80 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले साल के मुकाबले Royal Enfield की बिक्री भले ही बढ़ी है, लेकिन इस साल अप्रैल महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री में 48.79 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि अप्रैल 2021 में Royal Enfield के 53,298 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। भारत से बाहर कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
20,073 यूनिट्स 18,429 यूनिट्स यूनिट्स 8.92 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले साल के मुकाबले इस साल मई महीने रॉयल एनफील्ड ने 1,644 ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की। एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
20,073 यूनिट्स 48,789 यूनिट्स यूनिट्स 58.86 फीसदी घटी बिक्री
अप्रैल 2021 के मुकाबले इस साल मई महीने में रॉयल एनफील्ड की 28,716 बाइक्स कम बिकी हैं। भारत से बाहर कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
7,221 यूनिट्स 684 यूनिट्स यूनिट्स 956 फीसदी बढ़ा निर्यात
पिछले साल के मुकाबले इस साल मई महीने रॉयल एनफील्ड ने 6,537 ज्यादा यूनिट्स का निर्यात किया है। एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
7,221 यूनिट्स 4,509 यूनिट्स यूनिट्स 60.15 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल 2021 के मुकाबले इस साल मई महीने रॉयल एनफील्ड ने 2,712 ज्यादा यूनिट्स का निर्यात किया है।

लॉकडाउन के बावजूद देश में धुआंधार हुई इन 10 कारों की खरीदारी, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद June 02, 2021 at 01:48AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 10 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी लॉकडाउन के बावजूद देश में धुआंधार बिक्री हुई। हम आपको मई महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि, इन सभी कारों पर कोरोना की दूसरी लहर का असर पड़ा है, जहां लॉकडाउन के कारण इन सभी 10 कारों की अप्रैल महीने के मुकाबले बिक्री घटी है।तो डालते हैं एक नजर...
रैंक मई महीने की टॉप-10 कारें मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hyundai Creta 7,527 यूनिट्स 3,212 यूनिट्स 134 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Maruti Suzuki Swift 7,005 यूनिट्स 597 यूनिट्स 1073 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Kia Sonet 6,627 यूनिट्स - -
4 Tata Nexon 6,439 यूनिट्स 623 यूनिट्स 934 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Maruti Suzuki Dzire 5,819 यूनिट्स 2,215 यूनिट्स 162 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Hyundai Venue 4,840 यूनिट्स 1,242 यूनिट्स 289 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Maruti Suzuki Baleno 4,803 यूनिट्स 1,587 यूनिट्स 203 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 Kia Seltos 4,277 यूनिट्स 1,611 यूनिट्स 166 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Hyundai Grand i10 3,804 यूनिट्स 718 यूनिट्स 430 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 Mahindra Bolero 3,517 यूनिट्स 1,715 यूनिट्स 105 फीसदी बिक्री बढ़ी
अप्रैल महीने के मुकाबले कितना अंतर आया?
रैंक टॉप-10 कारें मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hyundai Creta 7,527 यूनिट्स 12,463 यूनिट्स 40 फीसदी बिक्री घटी
2 Maruti Suzuki Swift 7,005 यूनिट्स 18,316 यूनिट्स 62 फीसदी बिक्री घटी
3 Kia Sonet 6,627 यूनिट्स 7,724 यूनिट्स 14.2 फीसदी बिक्री घटी
4 Tata Nexon 6,439 यूनिट्स 6,938 यूनिट्स 7.2 फीसदी बिक्री घटी
5 Maruti Suzuki Dzire 5,819 यूनिट्स 14,073 यूनिट्स 58.7 फीसदी बिक्री घटी
6 Hyundai Venue 4,840 यूनिट्स 11,245 यूनिट्स 57 फीसदी बिक्री घटी
7 Maruti Suzuki Baleno 4,803 यूनिट्स 16,384 यूनिट्स 70.7 फीसदी बिक्री घटी
8 Kia Seltos 4,277 यूनिट्स 8,086 यूनिट्स 47 फीसदी बिक्री घटी
9 Hyundai Grand i10 3,804 यूनिट्स 11,540 यूनिट्स 67 फीसदी बिक्री घटी
10 Mahindra Bolero 3,517 यूनिट्स 6,152 यूनिट्स 42.8 फीसदी बिक्री घटी

सेफ्टी टेस्ट: 'देसी' कारों ने छुड़ाए विदेशी कंपनियों के छक्के, टॉप 5 भारत का कब्जा June 02, 2021 at 12:40AM

नई दिल्ली बीते कुछ वक्त में भारत में कार खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। पहले के मुकाबले में काफी ज्यादा कार बायर्स हैं। ऐसे में कार कंपनियां भी अब पहले के मुकाबले सेफ्टी पर भी खासा ध्यान देते हैं। ने भारत में सबसे सेफ कारों की लिस्ट जारी की है। आइए नजर डालते हैं टॉप 5 सेफेस्ट कारों पर। महिंद्रा की फ्लैगशिप सब कॉम्पैक्ट एसयूवी इस लिस्ट में पहले नंबर पर रही। इस कार को Global NCAP ने ‘Safer Choice’ अवॉर्ड दिया था। कार को अडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी में 4 स्टार मिले। टाटा अल्ट्रॉज Tata Altroz भारत की सबसे सेफ कारों में से एक है। इस को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल हुई थी। टाटा की इस हैचबैक में हेड, नेक प्रटेक्शन के लिए अच्छा स्पेस दिया गया है। यह टाटा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस लिस्ट में यह कार तीसरे नंबर पर है। कार को अडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी में 4 स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी में 3 स्टार मिले थे। टेस्ट में कार के बॉडी शेल को स्टेबल बताया गया है। महिंद्रा थार Mahindra Thar कंपनी की ऑफरोडर एसयूवी है। इस लिस्ट में कार चौथा स्थान दिया गया है। कार क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली थी। नवंबर 2020 में इस कार की टेस्टिंग की गई थी। टाटा टिगोर टाटा टिगोर भी सेफ कारों की लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही। इस कार को 4 स्टार अलडल्ट सेफ्टी के लिए और 3 स्टार चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3 स्टार मिले थे।

Mahindra XUV300 की बंपर बुकिंग से बढ़ा वेटिंग पीरियड, जानें डिलीवरी के लिए कितना करना होगा इंतजार? June 01, 2021 at 10:27PM

नई दिल्ली। का जादू देश में बरकरार है। महिंद्रा की इस लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्राहकों को जबरदस्त साथ मिल रहा है। इसकी मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अक्तूबर 2019- मार्च 2020 की तुलना में अक्तूबर 2020- मार्च 2021 के दौरान इसकी बुकिंग में 90 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यही कारण है कि इस पर 12 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि, इस पर वेटिंग पीरियड अलग-अलग राज्यों औऱ डीलरशिप्स पर अलग-अलग है। नया Mahindra XUV300 पेट्रोल AMT महिंद्रा ने हाल ही में अपनी Mahindra XUV300 का नया पेट्रोल AMT वर्जन भारत में लॉन्च किया। इस नए वर्जन को कंपनी की तरफ से ऑटोशिफ्ट ट्रांसमिशन (AutoShift Transmission) कहा गया है। नया AMT वर्जन इसके W6 वेरिएंट में मिलेगा, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है। यहां ध्यान देना जरूरी है किXUV300 के टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट W8(O) में अब कंपनी का नया BlueSense Plus कनेक्टेड एसयूवी तकनीक मिलता है, जिसमें इमबेड सिम दिया गया है। इसका सिस्टम 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है। परफॉर्मेंस
  • पेट्रोल वेरिएंट: इसका 1197 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम पर 108.59 HP की पावर और 2000-3500 आरपीएम पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • डीजल वेरिएंट: इसका 1497 सीसी का इंजन 3750 आरपीएम पर 115 HP की पावर और 1500-2500 आरपीएम पर 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
देश की सबसे सुरक्षित कार Mahindra XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है। Global NCAP की तरफ से इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट के दौरान इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 अंक और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.44 अंक मिले।

आ रही नई 7 सीटर क्रेटा, लॉन्च से पहले लीक हुए कलर और वेरियंट्स, जानें पूरी डीटेल June 01, 2021 at 09:48PM

नई दिल्ली Hyundai Alcazar का प्रीव्यू अप्रैल 2021 में हुआ था। इसके बाद मई में इस कार लॉन्च डेट तय की थी मगर कोविड संक्रमण के चलते कार के लॉन्च को आगे बढ़ाना पड़ा। इस कार के जरिए कंपनी ग्राहकों स्पेस, परफॉर्मेंस और प्रीमियम एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगी। ह्यूंदै क्रेटा का 7 सीटर वर्जन है अल्काजार आपको बता दें अल्काजार ह्यूंदै क्रेटा का 7 सीटर वर्जन है। बीते काफी समय से इस कार के बारे में खबरें आ रही है। ग्राहकों को बेसब्री से इस कार का इंतजार है। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद लोगों का इंतजार खत्म हो सकता है। लीक हुए कलर वेरियंट्स Rushlane की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Hyundai Alcazar एसयूवी टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टाइगा ब्राउन, स्टैरी नाइट, पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक रंगों में लॉन्च होगी। वेरियंट्स की डीटेल भी हुई लीक Hyundai Alcazar सिग्नेचर, सिग्नेचर (O), प्रेस्टिज, प्रेस्टिज (O) प्लेटिनम और प्लेटिनम (O) वेरियंट में उपलब्ध होगी। इसमें प्लेटिनम (O) टॉप ऑफ द लाइन वेरियंट होगा। ये 7 ट्रिम कुल 17 वेरियंट में उपलब्ध होंगे। दमदार है अल्काजार के फीचर्स ह्यूंदै अल्कजार में 10.25 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेन्मेंट सिस्टम है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है। एसयूवी में ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, Isofix माउंटेड सीट,पैनोरमिक सनरूफ, वीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) मिलेंगे। Hyundai ALCAZAR की टक्कर भारत में Hector Plus, XUV500 और Tata Safari जैसी गाड़ियों से होगा।

Hero पर टूटा कोरोना का कहर, एक महीने में 50% से भी ज्यादा घट गई बिक्री June 01, 2021 at 09:23PM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने मई 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 1,83,044 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, मई 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 112,682 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, मई 2020 के मुकाबले इस साल मई महीने में कंपनी की बिक्री में 62.44 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले साल के मुकाबले भले ही कंपनी की बिक्री बढ़ी है, लेकिन इस साल अप्रैल महीने की तुलना में हीरो की बिक्री में 50.83 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि कंपनी ने अप्रैल 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 3,72,285 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। ऐसे में यह साफ देखा जा सकता है कि कोरोना की दूसरी लहर का दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता पर बहुत बुरा असर पड़ा है। दरअसल, कोरोना के कारण देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लगा है, जिसके कारण कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, इस दौरान कंपनी का प्रोडक्शन भी बंद रहा। दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,59,561 यूनिट्स 1,08,848 यूनिट्स 46.59 फीसदी बिक्री बढ़ी
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,59,561 यूनिट्स 3,42,614 यूनिट्स 53.43 फीसदी बिक्री घटी
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,78,076 यूनिट्स - यूनिट्स 68 फीसदी बिक्री बढ़ी
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,78,076 यूनिट्स 3,39,329 यूनिट्स -
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,338 यूनिट्स यूनिट्स 34.71 फीसदी बिक्री घटी
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,338 यूनिट्स 32,956 यूनिट्स -
भारत से बाहर Hero के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
23,483 यूनिट्स 3,834 यूनिट्स 512.49 फीसदी बढ़ा
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
23,483 यूनिट्स 29,671 यूनिट्स -