Friday, July 31, 2020

सेल्टॉस SUV के दम पर किआ ने बनाया रेकॉर्ड July 31, 2020 at 01:37AM

नई दिल्ली की भारतीय बाजार में एंट्री धमाकेदार रही है। कंपनी यहां 1 लाख से ज्यादा कारें बेच चुकी है। इंडिया ने यह आंकड़ा 11 महीने में पार किया है। इसी के साथ किआ मोटर्स भारतीय बाजार में सबसे तेजी से 1 लाख कारें बेचने वाली कंपनी बन गई है। किआ मोटर्स की भारत में पहली कार थी, जिसे अगस्त 2019 में बाजार में उतारा गया था। एसयूवी इंडियन मार्केट में हिट रही। इसके बाद कंपनी की दूसरी कार MPV थी, जो इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में लॉन्च की गई थी। किआ मोटर्स इंडिया अब तक 97,745 सेल्टॉस और 3,164 बेच चुकी है। किआ की दोनों कारें, यानी सेल्टॉस और कार्निवल कंपनी की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी UVO के साथ आती हैं। किआ ने जुलाई की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह सेल्टॉस की लॉन्चिंग के करीब 10 महीने के भीतर 50 हजार से ज्यादा कनेक्टेड टेक्नॉलजी वाली कारें बेच चुकी है। इंडियन मार्केट में कई अन्य कंपनियों की कारें भी कनेक्टेड टेक्नॉलजी के साथ आती हैं, लेकिन किआ भारत में पहली और इकलौती कंपनी है, जिसने कनेक्टेड टेक्नॉलजी वाली 50 हजार कारें बेचने का आंकड़ा पार किया है। जल्द आ रही किआ की छोटी एसयूवीकिआ मोटर्स की भारत में तीसरी कार सॉनेट एसयूवी है। इसका ग्लोबल डेब्यू 7 अगस्त को होगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग सितंबर में की जाएगी। कंपनी ने हाल में अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्केच जारी किए हैं, जिससे सॉनेट के एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक मिली है। किआ सॉनेट के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसका फाइनल मॉडल (मार्केट में लॉन्च होने वाला) काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह है। इसके इंजन ह्यूंदै की वेन्यू एसयूवी से लिए जाने की उम्मीद है। किआ की यह नई एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी कारों की टक्कर में आ रही है।

रॉयल एनफील्ड का जलवा, UK में नंबर-1 पर कब्जा July 30, 2020 at 11:33PM

नई दिल्ली की मोटरसाइकल दुनिया भर में पसंद की जाती हैं। कंपनी की 650सीसी वाली शानदार बाइक और अडवेंचर बाइक ने एक नया रेकॉर्ड बनाया है। जून 2020 में में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक (125cc से ऊपर के सेगमेंट की) रही। इतना ही नहीं, पिछले एक साल से (जून 2019 से जून 2020) यह बाइक यूके में सबसे ज्यादा बिकने वाली नेकेड-स्टाइल मोटरसाइकल है। दूसरी ओर, Royal Enfield की अडवेंचर बाइक Himalayan ने जून 2019 से जून 2020 के बीच मिडलवेट कैटिगरी (250cc से 750cc) में ब्रिटेन की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल में जगह बनाई है। में दमदार इंजन इंटरसेप्टर 650 में 648cc, पैरलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 47 hp की पावर और 52 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। भारतीय बाजार में यह बाइक तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 2.65 लाख से 2.85 लाख रुपये के बीच है। सस्पेंशन और ब्रेकिंगरॉयल एनफील्ड की इस शानदार बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन में दिए गए हैं। फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। हिमालयन की पावर और कीमत अडवेंचर-टूरिंग बाइक है। इसमें 411cc का इंजन दिया गया है, जो 24.3 bhp की पावर और 32 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रॉयल एनफील्ड की यह मोटरसाइकल भी तीन वेरियंट में आती है। इसकी कीमत 1.90 लाख से 1.94 लाख रुपये के बीच है।

Seltos surges Kia Motors to fastest 1-lakh sales feat July 30, 2020 at 11:11PM

Kia Motors on Friday announced that the car manufacturer has achieved 1 lakh cumulative sales in the Indian market. Kia made its India debut 11 months ago and now claims to be the fastest automaker to achieve the sales figure.

मारुति सुजुकी ला रही 3 धांसू कारें, जानें खास बातें July 30, 2020 at 08:36PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार के लिए कई नई कारों पर काम कर रही है। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अगले दो साल में भारत में तीन शानदार मॉडल पेश करेगी, जिनमें दो एसयूवी और एक यूटिलिटी वीइकल स्टाइल-हैचबैक कार शामिल हैं। Emkay ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ऑफ-रोडर एसयूवी जिम्नी, एक नई मिड-साइज एसयूवी और XL5 नाम से यूटिलिटी-वीइकल स्टाइल वाली हैचबैक कार लॉन्च करेगी। XL5 मूलरूप से वैगनआर पर आधारित होगी, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें तीन लाइन में सीट्स मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा। ऑफ-रोडर एसयूवी जिम्नी की बात करें, तो पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत में आने वाली जिम्नी 5-डोर मॉडल होगी और इसका वीलबेस ज्यादा लंबा होगा। इस 5-डोर मॉडल को नई मारुति सुजुकी जिप्सी के नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर महिंद्रा थार से होगी। जिम्नी एसयूवी के इंडियन मॉडल में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। इस ऑफ-रोडर SUV में सुजुकी का अडवांस्ड ऑल-ग्रिप 4×4 सिस्टम मिलेगा। क्रेटा-सेल्टॉस की टक्कर में नई मिड-साइज एसयूवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी की नई मिड-साइज एसयूवी टोयोटा के DNGA प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल टोयोटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी Raize में किया गया है। इस नए मॉडल को साल 2022 की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस से होगी। इस मिड-साइज एसयूवी और 5-डोर वाली जिम्नी को भी मारुति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा। एक इलेक्ट्रिक और एक 800सीसी इंजन वाली कार भी लाने की तैयारी इन तीन नई कारों के अलावा मारुति 800सीसी की एक नई कार पर भी काम कर रही है, जिससे ऑल्टो को रिप्लेस किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक कार भी लाने वाली है। दूसरी ओर, मारुति सुजुकी अगस्त में अपनी क्रॉसओवर एसयूवी एस-क्रॉस का पेट्रोल मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। दोबारा डीजल इंजन वाली कारें ला सकती है मारुति Emkay ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मारुति सुजुकी अपनी कुछ कारों के डीजल मॉडल पेश कर सकती है। इनमें एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, सियाज, अर्टिगा और एक्सएल6 शामिल हैं। इन कारों में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2020 में नए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही डीजल इंजन वाली कारें बंद कर दी हैं।

2021 Mercedes-Benz S-Class offers predictive collision system July 30, 2020 at 09:20PM