Thursday, December 17, 2020

लॉन्च से पहले सामने आई नई MG Hector की तस्वीर, धांसू हैं लुक December 17, 2020 at 08:50PM

नई दिल्ली ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG भारत में नई अपडेटेड MG Hector लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 2021 के पहले महीने में यह कार भारतीय बाजार में उतार देगी। अब MG के ऑफिशल लॉन्च से पहले इस कार तस्वीरें सामने आई हैं। ICN की रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीरें इस कार के TV कमर्शल शूट के दौरान ली गई हैं। क्या होगा नया ? एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के फ्रंट लुक में कुछ बदलाव किए गए हैं अब यह कार नए ब्लैक मेश ग्रिल और स्टेन ग्रे सराउंड्स के साथ आएगी। इसके अलावा इस कार में स्प्लिट हेडलैम्प्स, बंपर और फॉग लैम्प का इस्तेमाल किया गया है। नई हेक्टर में कंपनी 18 इंच अलॉय वील का इस्तेमाल कर सकती है जबकि ऑनगोइंग मॉडल में 17 इंच अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया गया है। कितनी होगी कीमत ? नई हेक्टर की कीमत के बारे में कोई |जानकारी अभी तक सामन नहीं आई है। कंपनी ने हाल ही में इस कार का ड्यूल टोन वेरियंट भी लॉन्च किया गया था। कार की मौजूदा कीमत 16.84 लाख रुपये से 18.08 लाख रुपये के बीच है। संभावित इंजन और गियरबॉक्स हेक्टर फेसलिफ्ट को कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल, 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आ सकती है। पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन के लिए 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल 6 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी आएगा।

Hyundai to end domestic sales of Kona EVs after recalls: Reports December 17, 2020 at 09:13PM

South Korea's Hyundai Motor Co will end domestic sales of its best-selling electric vehicle (EV), the Kona EV, after a series of fires and faulty braking systems prompted mass recalls, local media reported on Friday.

और लंबा होगा Maruti Suzuki की इस SUV का इंतजार, यह है वजह December 17, 2020 at 08:02PM

नई दिल्ली ने साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में पेश की थी। पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि यह कार भारत में अगले 2 सालों में लॉन्च हो सकती है। इस कार को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा, पर अब सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने यह साफ कर दिया है कि कंपनी का अभी भारत में यह कार लॉन्च करने का कोई इरादा नहीं है। क्या है वजह ? इंटरनेशनल मार्केट में कार का 3 डोर वर्जन ही उपलब्ध है। कंपनी का मानना है कि भारत में इस कार की 3 डोर वर्जन कामयाब नहीं होगा। भारत में ऐसी लाइफस्टाइल एसयूवी की डिमांड काफी कम है। धांसू है कार का लुक बॉक्सी प्रोफाइल वाली यह एसयूवी रग्ड स्टाइलिंग के साथ आती है। इसके फ्रंट में 5-स्लेट ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प और ब्लैक बंपर दिए गए हैं। बॉडी के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बाहर की तरफ निकले हुए वील आर्च और रियर माउंटेड स्पेयर वील इस एसयूवी के मस्क्युलर लुक को और बढ़ाते हैं। इंजन और पावर पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति जिम्नी भारत में 4-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी, जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बढ़ाएगा। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 100bhp का पावर और 130Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।

अगले महीने से Hero Bikes और Scooters के बढ़ेंगे दाम, इनपर पड़ेगा असर December 17, 2020 at 08:49AM

नई दिल्ली।हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अगले महीने यानी साल 2021 से अपनी कई पॉप्युलर बाइक और स्कूटर में बढ़ोतरी का फैसला किया है। यानी एक जनवरी से आपको हीरो की मोटरसाइकल और स्कूटर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। Hero Motocorp ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor के साथ ही Deluxe, Passion और Glamour के साथ ही Hero Destini, Pleasure, Maestro जैसी पॉप्युलर स्कूटर की कीमत में भी बढ़ोतरी का फैसला किया है। ये भी पढ़ें- 1500 रुपये तक बढ़ेंगे दामइस सब बाइक्स और स्कूटर के अलावा हीरो की प्रीमियन रेंज बाइक Hero Xpulse और Hero Xtreme की कीमतों में इजाफा का फैसला किया है। फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है कि हीरो मोटोकॉर्प की किस बाइक और स्कूटर के दाम में कितना इजाफा होगा। लेकिन माना जा रहा है कि हीरो अपनी बाइक और स्कूटर के दाम में 1500 रुपये तक का बढ़ावा कर सकती है, जो कि एक जनवरी 2021 से लागू होगी। ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने का हवालाआने वाले समय में हीरो के देशभर के डीलरशिप को प्राइस हाइक की जानकारी दी जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प ने प्रोडक्शन कॉस्ट का हवाला देते हुए यह फैसला किया है। कंपनी की दलील है कि समय के साथ बाइक बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्टील, अल्यूमिनियम, प्लास्टिक समेत अन्य मेटल्स की कीमतें बढ़ रही हैं और ओवरऑल प्रोडक्शन कॉस्ट में इजाफा हो रहा है। ऐसी स्थिति में टू व्हीलर्स की कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। ये भी पढ़ें- इस महीने उठा लें ऑफर और डिस्काउंट का लाभआप अगर हीरो मोटोकॉर्प की बाइक और स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपतो इस महीने यानी दिसंबर 2020 में कई बाइक्स और स्कूटर पर छूट मिल जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प अपनी प्रीमियम बाइक्स Hero Xtreme 200S, Hero Xtreme 160R और Hero Xpulse 200 पर 4000 रुपये तक के कैश बेनिफिट्स दे रही है। ये भी पढ़ें- Hero Glamour पर 2,100 रुपये का कैश डिस्काउंट और Hero Passion Pro, Hero Super Splendor, Hero Destini 125, Hero Maestro 125, Hero Maestro 110 पर 2,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस दे रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक और स्कूटर की खरीद पर फाइनैंस ऑफर्स की भी घोषणा की है। ये भी पढ़ें-

India to be tollbooth-free in 2 years: Nitin Gadkari December 17, 2020 at 04:15AM

Nitin Gadkari, Minister for Road Transport and Highways, on Thursday said that India would be tollbooth free within 2 years. Speaking at the ASSOCHAM Foundation Week, the minister also revealed that the upcoming toll collection would be GPS (global positioning system) based.

दुनिया भर से होंडा ने वापस बुलाई लाखों कारें, जानें वजह December 17, 2020 at 03:06AM

नई दिल्ली बड़ी संख्या में अपने वीकल्ज को वापस बुला रही है। कंपनी सेफ्टी से जुड़ी खामियों के चलते इन कारों को वापस बुला रही है। कंपनी 1.79 मिलियन वीकल्ज को वापस बुला रही है। यूएस में सबसे ज्यादा रिकॉल किए गए वीकल्ज इस कड़ी में कंपनी ने सबसे ज्यादा वीकल्ज यूएस से रिकॉल किए गए। कंपनी ने 1.4 मिलियन वीकल्ज यूएस से रिकॉल की गई। कंपनी ने बताया कि एक रिकॉल में 268,000 यूनिट्स 2002-2006 होंडा सीआरवी शामिल हैं। इन कारों में पावर विंडो मास्टर स्विच में खामी थी। कंपनी ने बताया कि इस वजह से अभी तक कोई इंजरी की रिपोर्ट नहीं की गई हालांकि आग से जुड़ी 16 रिपोर्ट्स सामने आई। ये कारें भी हुई रिकॉल कंपनी ने 735,000 यूनिट्स यूएस Accord 2018-2020 को भी रिकॉल किया गया है। की भी कुछ यूनिट्स रिकॉल की गई हैं। इसके बॉडी कंट्रोल मॉड्यूल सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा होंडा सिविक हाइब्रिड, , की यूनिट्स भी रिकॉल की गई हैं। होंडा भारत में भी ऑटोमोबाइल ब्रैंड के तौर पर काफी पॉप्युलर है। कंपनी का ऐक्टिवा स्कूटर भारत में सबसे पॉप्युलर टू वीलर्स में से एक है। हाल ही में इस स्कूटर ने भारतीय बाजार में 20 साल पूरे किए। इस मौके पर कंपनी ने भारत में Honda Activa Anniversary Edition लॉन्च किया था। होंडा एक्टिवा के इस खास एडिशन को भारत में 66,816 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। होंडा ने एक्टिवा के स्टैंडर्ड और डीलक्स दोनों वेरियंट का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। होंडा एक्टिवा एनिवर्सरी एडिशन के डीलक्स वेरियंट को भारत में 68,316 रुपये (एक्स शोरूम गुरुग्राम) में लॉन्च किया गया है।

Maruti Suzuki की इस नई SUV से होगा Nexon, Venue और Kia Sonet का मुकाबला December 17, 2020 at 02:20AM

नई दिल्ली।भारत में मिड साइज यानी 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों के बीच जंग काफी तेज हो रही है। बीते नवंबर में अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza की बिक्री घटने के बाद Maruti Suzuki जल्द ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक धांसू कार लॉन्च करने वाली है, जो कीमत में कम, लेकिन फीचर्स के मामले में Kia Sonet, Tata Nexon और Hyundai Venue के साथ ही भारत की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite से कम नहीं होगी। मारुति सुजुकी अपनी नई एसयूवी के जरिये फिर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में छाने की कोशिश करेगी, जो कि फिलहाल किआ मोटर्स, ह्यूंदै इंडिया और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के सिर माथे है। ये भी पढ़ें- Baleno की तर्ज पर डिवेलपMaruti Suzuki की इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को फिलहाल कोडनेम YTB कोडनेम दिया गया है और इसे कंपनी की पॉप्युलर hatchback Baleno की तर्ज पर डिवेलप किया जाएगा। इस कार के फीचर्स बहुत हद तक Maruti Suzuki Etriga और Maruti Suzuki XL6 जैसी एमपीवी से मिलते-जुलते रहेंगे। मारुति सुजुकी अपनी नई एसयूवी को Arena डीलरशिप की मदद से बेचेगी। फिलहाल बलेनो और एक्सएल 6 जैसी कारें Nexa डीलरशिप के जरिये बिकती हैं। ये भी पढ़ें- कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का विस्तारबीते दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Maruti Vitara Brezza के पिछड़ने के बाद कंपनी अब लोगों को नई कार ऑफर करेगी और ब्रेजा की कीमत कम नहीं करेगी। दरअसल, किआ सॉनेट और निसान मैग्नाइट की एंट्री के बाद सबसे ज्यादा नुकसान मारुति सुजुकी को ही हुआ है। ऐसे में मारुति सुजुकी अब इस सेगमेंट का विस्तार करना चाहती है। बाकी ह्यूंदै और टाटा मोटर्स आने वाले समय में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को बढ़ाने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें- Engine और Transmissionमारुति सुजुकी की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में बलेनो की तरह ही 1.2 लीटर Dualjet पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी लॉन्च की जा सकती है। ये भी पढ़ें- आ रही हैं कई नई कारेंमारुति सुजुकी की यह एसयूवी 2021 या 2022 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 6 लाख से 10 लाख रुपये तक हो सकती है। आपको बता दूं कि मारुति सुजुकी साल 2023 तक 4 नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक नई एमपीवी लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है, जिनकी डीटेल्स आने वाले समय में आएंगी। ये भी पढ़ें-

Honda ने अपडेट किया अपना 110cc स्कूटर, जानें क्या है खूबियां December 17, 2020 at 01:38AM

नई दिल्ली Honda ने अपने पॉप्युलर विजन 110 स्कूटर के अपडेटेड मॉडल की घोषणा की है। कंपनी ने इसे नई स्टाइलिंग, न्यू स्मार्ट की सिस्टम, लाइट फ्रेम जैसे फीचर्स के साथ अपडेट किया है। कंपनी ने स्कूटर के इंजन को भी अपडेट किया है। यह स्कूटर लेटेस्ट यूरो 5 एमिशन रेग्युलेशन के साथ भी आता है। होंडा का बिग सेलर स्कूटर होंडा का इंटरनेशनल मार्केट में काफी पॉप्युलर स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर को अपडेट जरूर किया पर ओवरऑल स्टाइलिंग में बदलाव नहीं किया गया। हालांकि यह इंटरनेशनल मार्केट में होने के बावजूद भारत में इस स्कूटर को नहीं उतारा गया है। क्या हैं नए फीचर्स ? होंडा ने अपने स्कूटर में स्मार्ट की सिस्टम इंट्रोड्यूस किया इससे राइडर अंडरसीट स्टोरेज स्पेस को ओपन कर सकता है और बाइक स्टार्ट कर सकते हैं और इसके लिए चाभी आपको पॉकेट से निकालने की जरूरत नहीं होगी। इस अपडेट में आपको नया फ्रेम दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक के वजन में भी कमी की है। अब यह स्कूटर 2kg कम वजन के साथ आएगा। अब स्कूटर का वजन 100 किलोग्राम है। इंजन और पावर इस स्कूटर में 109.5cc टू वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है और यह इंजन 8.6bhp पावर जेनेरेट करता है और 9Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। यह स्कूटर 55kmpl की माइलेज के साथ आता है यानी अब स्कूटर में 5 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलता है।

Hyundai Creta 7 Seater SUV 4 कलर और शानदार फीचर्स के साथ, देखें डीटेल December 17, 2020 at 01:04AM

नई दिल्ली।अगले साल यानी 2021 में जिस एक धांसू SUV का सभी को इंतजार है, वो है Hyundai Creta 7 Seater, जो कि मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार All New Hyundai Creta का बड़ा और ज्यादा स्पेस वाला वर्जन है। भारत में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान इस एसयूवी की झलक दिखी और इसके फीचर्स से जुड़ीं कुछ-कुछ जानकारियां बाहर आती रहीं। अब इस कार के बेहतरीन फीचर्स और कलर ऑप्शंस के बारे में पता चला है। यह कार अगले साल के शुरुआती महीनों में लॉन्च होगी और MG Hector Plus, Tata Harrier, Mahindra की New XUV500 समेत कई और 7 सीटर एसयूवी के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी। ये भी पढ़ें- कलर ऑप्शन और लुकHyundai Creta 7 Seater को कंपनी Red, Black, Blue और Grey कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं लुक की बात करें तो इस एसयूवी में नए डिजाइन के ग्रिल्स के साथ ही C-shaped LED हेडलैंप्स दिखेंगे। हालांकि, अलॉय व्हील्स के डिजाइन 5 सीटों वाली क्रेटा की तरह है। लेकिन इसकी टायर चौड़ी होगी। वहीं 7 सीटों वाली क्रेटा के रियर में एलईडी टेललैप्स के साथ ही बेहतर बंपर, ज्यादा बड़े रियर ओवरहैंड्स और रियर क्वॉर्टर ग्लास लगे होंगे। ये भी पढ़ें- इस तरह के बदलाव दिखेंगे7 सीटों वाली Hyundai Creta के केबिन में मौजूदा क्रेटा की अपेक्षा कई तरह के बदवाल देखने को मिलेंगे। सबसे पहले तो कई क्रेटा 7 सीटर 3 row seats सेटअप के साथ आएगी, जिसकी दूसरी कतार में कैप्टन सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ होंगे। माना जा रहा है कि Hyundai Creta 7 Seater की लंबाई 5 सीटों वाली क्रेटा की अपेक्षा 30 एमएम ज्यादा बड़ी होगी, जिससे थर्ड रॉ की सीटें कंफर्टेबल होंगी। ये भी पढ़ें- इंजन किस तरह का?Hyundai Creta 7 Seater के इंजन की बात करें तो इसे 5 सीटों वाली क्रेटा की तरह ही 3 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है, जो कि 140bhp की पावर वाला 1.4 लीटर turbo petrol, 115bhp की पावर वाला 1.5 लीटर naturally-aspirated petrol और 115bhp की पावर वाला 1.5L turbo diesel इंजन है। ह्यूंदै क्रेटा 7 सीटर को 7 और 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह से ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। ये भी पढ़ें- फीचर्स और संभावित कीमतह्यूंदै क्रेटा 7 सीटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें नई ह्यूंदै क्रेटा 5 सीटर की तरह ही ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, एयर प्यूरिफायर, स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे धांसू फीचर्स के साथ ही एयरबैग्स, ईबीडी विद एबीएस समेत कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी हैं। ह्यूंदै क्रेटा 7 सीटर को भारत में 11 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-