Friday, November 5, 2021

ये हैं इंडिया के 5 सबसे धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी बजट में November 05, 2021 at 07:33PM

नई दिल्ली पेट्रोल और डीजल की कीमतें मौजूदा दौर में आसमान छू रही हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक टू वीलर एक अच्छा विकल्प हैं। इसके अलावा बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां भी अब पहले से ज्यादा 0 एमिशन वाले मॉडल्स बाजार में उतार रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे टू वीलर्स के बारे में जो वर्तमान भारतीय बाजार में आप खरीद सकते हैं। TVS iQube: ₹1 लाख TVS iQube में ड्यूल टोन बॉडी, वाइट फ्रंट अप्रॉन, स्क्वायर शेप्ड मिरर, ब्लूटथ इनबेल्ड डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, ऑल LED लाइटिंग सेटअप मिलता है। इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये है। बजाज चेतक - ₹1 लाख बजाज चेतक एक समय इंडिया का सबसे पॉप्युलर स्कूटर था। कंपनी ने इसे नए अवतार में यानी इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया। यह बेहद खूबसूरत स्कूटर है जिसे 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। सिंपल वन: ₹1.09 लाख सिंपल वन ने हाल ही में इंडियन मार्केट में डेब्यू किया है। यह स्कूटर फ्लैट टाइप सीट और 30 लीटर अंडरसीट स्टोरेज के साथ आता है। इस स्कूटर में 4.5kWh बैटरी दी गई है। यह स्कूटर 105km/h के साथ आता है। ओला S1 प्रो: ₹1.1 लाख यह कंपनी का पहला स्कूटर है। कंपनी ने इसे 10 कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है। ओला का यह स्कूटर 12 इंच अलॉय वील्ज के साथ आता है। स्कूटर में 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 115km/h है। Ather 450X: ₹1.13 लाख इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.13 लाख रुपये है। स्कूटर में 2.9kWh बैटरी दी गई है और साथ में दिया गया है फुल LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। स्कूटर में 85 किमी की रेंज मिलती है।

आ रही है ‘सस्ती’ Royal Enfield Scram 411, देखें लुक और फीचर्स समेत सारी डिटेल्स November 05, 2021 at 07:11PM

नई दिल्ली।Royal Enfield New Bike In India: भारत में अपनी 350 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकलों (350cc Bikes In India) से जलवा बिखेर रही देसी कंपनी Royal Enfield जल्द ही मार्केट में दो धांसू बाइक Royal Enfield Super Meteor 350 और लॉन्च करने वाली है, जो बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 कंपनी के मौजूदा एडवेंचर ऑफ रोडिंग बाइक RE Himalayam का सस्ता वेरिएंट हो सकती है, जो एडवेंचर बाइक लवर्स के लिए अच्छी खबर है। ये भी पढ़ें- लीक इमेज में बहुत कुछ दिखाहाल ही में Royal Enfield Scram 411 की स्पाई इमेज सामने आई है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक एडवेंचर बाइक होगी, जो लुक और फीचर्स के मामले में भी लोगों को आकर्षित करेगी। @this_is_comet ने हाल ही में इसकी लीक इमेज जारी की, जिसमें इसके लुक और डिजाइन के बारे में पता चला है। लीक इमेज के मुताबिक यह हिमालयन से काफी इंस्पायर्ड है। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बाइक में 19 इंच की फ्रंट व्हील, स्पोक व्हील, सिंगल पीस ग्रैब रेल और हिमायलन स्टाइल के फ्यूल टैंक समेत अन्य सिमिलर डिजाइन दिखेंगे। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर, लुक और संभावित कीमतअपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में हिमालयन की अपेक्षा अलग तरीके के टेललैंप और रियर इंडिकेटर के साथ ही रिवाइज्ड हेडलैंप मास्क और बड़ी विंड स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसमें स्प्लिट सीट और कंफर्टेबल पीलियन सीट देखने को मिलेंगे। साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिल सकते हैं। इंजन और पावर की बात करें तो अपकमिंग स्क्रैम 411 में 411cc का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड SOHC इंजन लगा होगा, जो 24.3 bhp की पावर और 32 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता है। रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग स्क्रैम 411 को 2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें-

Honda की 'धाकड़' कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, यहां जानें पूरी डीटेल November 05, 2021 at 06:27PM

नई दिल्ली भारत में कारों के मामले में सेफ्टी के पैमाने बीते कुछ सालों में तेजी से बदले हैं। अब वर्तमान समय में 10 लाख से कम कीमत वाली कार में भी आपको हाइ एंड सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं। हाल ही में कई भारतीय कारों ने इस मामले में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। अब एक और ऐसी कार है जिसे में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस कार के EL+ वेरियंट की टेस्टिंग की गई थी लेकिन यह रेटिंग ASEAN देशों में सेल होने वाली सभी वेरियंट्स पर एप्लीकेबल होगी। पॉप्युलर सिडैन कार है सिविक होंडा सिविक भारत समेत दुनिया के कई देशों में काफी पॉप्युलर सिडैन कार है। बीते काफी समय से यह कई बाजारों में लंबे समय से मौजूद है। इस कार के लिए ये सेफ्टी रेटिंग्स काफी मायने रखती है क्योंकि मौजूदा दौर में ग्राहक कार खरीदने से पहले कार की सेफ्टी पर काफी ध्यान देते हैं। नहीं मिलेंगे ये 2 सेफ्टी फीचर्स इस कार को 5 स्टार रेटिंग जरूर मिली है लेकिन कार दो खास सेफ्टी फीचर नहीं दिए गए हैं। इस मॉडल में आपको रियर व्यू कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनीटर जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं। होंडा सिविक: सेफ्टी स्कोर इस कार को अडल्ट ऑक्युपेंट प्रटेक्शन में 32 में से 29.28 स्कोर हासिल हुआ। वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रटेक्शन में इस कार 51 में से 46.72 स्कोर हासिल हुआ। कार का ओवरऑल स्कोर 83.47 रहा।

पेट्रोल-डीजल की टेंशन खत्म! एक बार चार्ज करने पर 481 किलोमीटर तक चलती हैं ये धांसू कारें November 05, 2021 at 05:59PM

नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से भले ही इन दिनों पेट्रोल और डीजल () पर टैक्स को घटाया जा रहा हो, लेकिन अभी भी इनकी कीमतें काफी ज्यादा हैं। ऐसे में लोगों को रिझान तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ा है। दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कारों के मुकाबले भले ही इलेक्ट्रिक कारें महंगी होती हैं, लेकिन प्रति किलोमीटर सफर करने पर इनमें सबसे ज्यादा बचत () होती है। यानी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों में आप 5 सालों में करीब चार गुना तक की भारी बचत कर सकतें हैं। ऐसे में आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद सस्ती () और प्रीमियम दोनों ही इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। (टाटा टिगोर ईवी), (टाटा नेक्सन ईवी), (एमजी जीएस ईवी) से लेकर Hyundai Kona Electric (ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक) तक शामिल हैं। तो डालते हैं एक नजर... Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) Tigor के इलेक्ट्रिफाइड इटरेशन की कीमत 11.99 लाख रुपये है। Tata Tigor EV कंपनी की Ziptron EV तकनीक के साथ आती है। इसमें 306 किमी की ड्राइविंग रेंज दी गई है। रेग्यूलर चार्जर से इसे 0 से 80 फीसदी तक चार्ज करने के लिए करीब 8 घंटे 45 मिनट का समय लगता है। दूसरी तरफ, डीसी फास्ट चार्जर के साथ यह 65 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। Tigor EV का पावर आउटपुट 74 एचपी है और 170 एनएम का पीक टॉर्क देता है। Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी) इस लिस्ट में अगला टाटा नेक्सन ईवी है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। Nexon EV को कंपनी की Ziptron तकनीक के जरिए एक हाई-वोल्टेज पावरट्रेन भी मिलता है। इसमें बोनट के नीचे एक डीसी मोटर दी गई है जो 129 पीएस और 245 एनएम के साथ आगे के पहियों की मदद करती है। Nexon EV 10 सेकेंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है। इसकी क्लेम्ड रेंज 312 किमी है। Mahindra E Verito इसकी कीमत 10.15 लाख रुपये है। महिंद्रा ई वेरिटो एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है जो महिंद्रा के पास अभी सेल केल लिए उपलब्ध है। यह 181 किमी की रेंज उपलब्ध कराता है। इसमें 41 एचपी और 91 एनएम की पीक आउटपुट मोटर उपलब्ध कराई गई है। यह 288 की Ah बैटरी पैक के साथ आता है। एक रेग्यूलर चार्जर का इस्तेमाल करते समय इसका चार्जिंग का समय 11 घंटे 35 मिनट है। डीसी फास्ट चार्जर से यह 1 घंटे 30 मिनट तक कम हो जाता है। Hyundai Kona Electric (ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक) Hyundai Kona Electric ने भारतीय बाजार में सबसे पहले एंट्री की थी। यह जुलाई 2019 में पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई थी। कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती हैं। हाई-वोल्टेज ईवी डीसी मोटर का इस्तेमाल करती है। यह 134 एचपी के पीक पावर आउटपुट के साथ आती है। इसकी अधिकतम टॉर्क के 395 एनएम है। एक नियमित चार्जर से चार्ज होने में इसे 6 घंटे 10 मिनट लगते हैं, जबकि फास्ट चार्जर केवल 57 मिनट (0-80%) में काम करता है। ड्राइविंग रेंज 452 किमी है। MG ZS EV (एमजी जीएस ईवी) एमजी जेडएस ईवी एक और इलेक्ट्रिक वाहन है जिसे 25 लाख रुपये की कीमत के अंदर खरीदी जा सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 21 लाख रपये है और इसकी ड्राइविंग रेंज 420 किमी है। MG ZS EV की बैटरी क्षमता 44.5 kWh रेट की गई है। इसमें डीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 140 एचपी की पावर आउटपुट उपलब्ध कराती है और इसका अधिकतम टॉर्क 353 एनएम है। BYD E6 इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट एडिशन BYD E6 MPV है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी की कीमत 29.15 लाख रुपये से शुरू होती है। यह केवल फ्लीट-ओनली व्हीकल के रूप में उपलब्ध कराया गया है। इसे प्राइवेट ग्राहक नहीं खरीद पाएंगे। इसकी ड्राइविंग रेंज 415 किमी है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटे है। दिलचस्प बात यह है कि यह एमपीवी एसी और डीसी दोनों फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Mercedes-Benz EQC Mercedes-Benz EQC देश की पहली लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV में से एक थी, जिसकी कीमत 99.30 लाख रुपये है। जीएलसी के आधार पर, ईक्यूसी 400 एचपी और 760 एनएम के कंबाइंड आउटपुट को डेवलप करने के लिए दो मोटर्स का उपयोग करता है। महज 5.5 सेकेंड में ही यह 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बैटरी की बात करें तो यह एक बार चार्ज करने पर 450 किमी तक चल सकती है। Jaguar I-Pace इसकी कीमत 1.06 करोड़ रुपये है। यह काफी महंगी है। इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस एसयूवी को WCOTY अवार्ड मिला है। इसकी ड्राइविंग रेंज 470 किमी है। I-Pace 2.2 टन के पैमाने पर सुझाव देता है। यह केवल 4.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। इसके अलावा, जगुआर आई-पेस सभी तरह की बेल्स और व्हीसल्स के साथ आती है। Audi e-tron sportback ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 99.99 लाख रुपये से होती है। यह 1.18 करोड़ रुपये तक जाती है। रेंज की बात करें तो इसकी बैटरी के दो विकल्प में आती हैं जो 71 kW (379 किमी) और 95 kW (484 किमी) है। इसके अलावा, दो ट्रिम विकल्प भी इसमें उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें 50 क्वाट्रो और 55 क्वाट्रो उपलब्ध है। यह 5.7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। Audi etron GT & RS etron GT इस लिस्ट में इलेक्ट्रीफाइड ऑडी कार्स भी मौजूद हैं। इसमें सेट ईट्रॉन जीटी और आरएस ईट्रॉन जीटी शामिल हैं। ईट्रॉन जीटी के लिए 1.80 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। वहीं, आरएस ईट्रॉन जीटी के लिए 2.05 करोड़ रुपये देने होंगे। स्पोर्ट्स कूप 93 kWh बैटरी पैक और डुअल-मोटर सेटअप के साथ उपलब्ध कराए गए हैं। जबकि ईट्रॉन जीटी को 100 किमी प्रति घंटे तक रफ्तार पकड़ने में 4.1 सेकंड का समय लगता है। आरएस को इस स्पीड को पकड़ने में 3.3 सेकेंड लगते हैं। ईट्रॉन जीटी के लिए डब्ल्यूएलटीपी रेंज 500 किमी है, जबकि आरएस ईट्रॉन जीटी की रेंज 481 किमी है।

ज्यादा स्पोर्टी अवतार में आ रही है Ertiga, सिर्फ 125 यूनिट की होगी बिक्री, देखें खासियत November 05, 2021 at 05:52PM

नई दिल्ली। Features: भारत समेत एशिया के अन्य देशों में किफायती MPV Ertiga का जलवा है और अब Suzuki इसे नए अवतार में पेश करने वाली है, जो कि 2021 Suzuki Ertiga Sport Edition के रूप में आएगी। जी हां, सुजुकी एशियाई देशों में अपनी नई एर्टिगा लॉन्च करने वाली है, जो कि ज्यादा स्पोर्टी लुक और कई खास फीचर्स से लैस होगी। भारत में सुजुकी मारुति के साथ मिलकर कार बनाती है और यहां Maruti Ertiga बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है, जिसकी हर महीने 10-12 हजार यूनिट बिक रही है। 7 सीटर एर्टिगा की कीमत भी काफी कम है, जिससे यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। ये भी पढ़ें- लिमिटेड एडिशन2021 Suzuki Ertiga Sport Edition एक लिमिटेड एडिशन कार है, जिसकी महज 125 यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह एशियाई देशों में Mitsubishi Xpander और Toyota Avanza जैसी कारों से मुकाबला करेगी। अपकमिंग एर्टिगा स्पोर्ट एडिशन को Gaikindo Indonesia International Auto Show (GIIAS) में 11-21 नवंबर के बीच शोकेस किया जाएगा। अपकमिंग एर्टिगा में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि ग्राहकों को काफी आकर्षित करेंगे। ये भी पढ़ें- देखने में बेहतर2021 Suzuki Ertiga Sport Edition में पियानो ब्लैक फिनिश के साथ ही रियर स्पॉयलर, फ्रंट और रियर बंपर पर रेड एक्सेंट, जगह-जगह बैजिंग, ब्लैक रूफ, नई फ्रंट ग्रिल, एयर डैम और फॉग लैंप के साथ ही एक्सटीरियर में काफी आकर्षक चीजें दिखेंगी, जिससे लुक और डिजाइन में यह जबरदस्त होगी। इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 103 hp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। 2021 सुजुकी एर्टिगा स्पोर्ट एडिशन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसे सीएनजी ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमार2021 Suzuki Ertiga Sport Edition के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंजन मोबिलाइजर, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, हाई स्पीड अलर्ट, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हाई स्पीड अलर्ट, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, सिक्यॉरिटी अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे। इसे 10 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Seltos और Nexon को पछाड़ Hyundai की यह कार बनी बेस्ट सेलिंग SUV, देखें टॉप 10 लिस्ट November 05, 2021 at 04:51PM

नई दिल्ली।Best Selling SUV Hyundai Venue Seltos Nexon Brezza: भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारें (SUV Segment Cars) लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही हैं और इसी वजह से बीते 3-4 वर्षों के दौरान इस सेगमेंट की कारों की भारत में बंपर बिक्री हुई है। इस फेस्टिवल सीजन यानी अक्टूबर 2021 भी (Festival Season Car Sales) भारत में कॉम्पैक्ट, मिड साइज और फुल साइज एसयूवी (Compact, Mid Size And Full Size SUV) सेगमेंट की कारें खूब बिकी हैं और इसमें Hyundai Venue ने बाकी सभी कंपनियों की एसयूवी को पीछे छोड़ बेस्ट सेलिंग एसयूवी का पोजिशन हासिल किया है। Kia Seltos, Tata Nexon, Hyundai Creta, Maruti Suzuki Brezza जैसी एसययूवी पीछे छूट गई हैं। देखें पिछले महीने की टॉप 10 एसयूवी सेल्स रिपोर्ट। ये भी पढ़ें- Hyundai Venue सबसे ज्यादा बिकीभारत में पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 में एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Venue की सबसे ज्यादा 10,554 यूनिट बिकी, जो कि 19.5% की सालाना ग्रोथ के साथ है। फिलहाल 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक बिकने वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की माइलेज 23.7 kmpl तक की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर Kia Seltos रही, जिसकी कुल 10,448 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी और यह 17.8% की सालाना ग्रोथ के साथ है। किआ सेल्टॉस की मौजूदा कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है और किआ मोटर्स का दावा है कि इसकी माइलेज 20.8 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा की इन कारों ने मचाया कहर भारत में सितंबर 2021 में बेस्ट सेलिंग कारों की टॉप 10 लिस्ट में चौथे नंबर पर रही Tata Nexon अब एसयूवी सेगमेंट में तीसरी बेस्ट सेलिंग कार बन गई है और नेक्सॉन की कुल 10,096 यूनिट पिछले महीने बिकी, जो कि 46.5% की सालाना ग्रोथ के साथ है। टाटा नेक्सॉन की मौजूदा कीमत 7.28 लाख रुपये से लेकर 13.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की है। टाटा मोटर्स का दावा है कि इसकी माइलेज 21.5 kmpl तक की है। भारत में लॉन्च होते ही टाटा मोटर्स की नई माइक्रो एसयूवी Tata Punch ने धमाल मचा दिया है और अक्टूबर में पंच की कुल 8,453 यूनिट बिकी। टाटा पंच की कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये तक है और माइलेज 18.97 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- Hyundai Creta का जलवा घटाबीते अक्टूबर की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर Maruti Vitara Brezza है, जिसकी कुल 8,032 यूनिट बिकी और यह 33 फीसदी से ज्यादा की सालाना कमी है। ब्रेजा की मौजूदा कीमत 7.61 लाख रुपये से लेकर 11.19 लाख रुपये तक है। इसकी माइलेज 18.76 kmpl तक की है। भारत में लंबे समय तक रही Hyundai Creta एसयूवी की बिक्री में इन दिनों काफी कमी आई है और इसकी पिछले महीने कुल 6,455 यूनिट बिकी, जो कि 53.9% की सालाना कमी दिखाती है। ह्यूंदै की मौजूदा कीमत 10.16 लाख रुपये से लेकर 17.87 लाख रुपये तक है। इसकी माइलेज 21.4 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- Kia Sonet की बिक्री काफी घट गई हैबेस्ट सेलिंग एसयूवी की टॉप 10 लिस्टमें 7वें नंबर पर Kia Sonet है, जिसकी कुल 4,203 यूनिट पिछले महीने बिकी है यह यह 53.5% की सालाना कमी दिखाती है। किआ सॉनेट की मौजूदा कीमत 6.89 लाख रुपये से लेकर 13.55 लाख रुपये तक है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 24.1 kmpl तक की है। इसके बाद Mahindra XUV300 का नंबर आता है, जिसकी कुल 5,443 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी है और यह 13.9% फीसदी की कमी दिखाती है। महिंद्रा की इस धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 7.95 लाख रुपये से लेकर 13.46 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- जलवा Mahindra XUV700 ने मचाया धमालहाल ही में लॉन्च Mahindra XUV700 ने भी धमाल मचा दिया है और इसकी कुल 3,407 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी हैं। इस एसयूवी की मौजूदा कीमत 12.49 - 22.99 लाख रुपये तक है। वहीं माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज अच्छी है। टॉप 10 लिस्ट में आखिरी पायदान पर Nissan Magnite है, जिसकी कुल 3,389 यूनिट बिकी है। इसकी कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये तक है। इसकी माइलेज 20.0 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

गियर लगाने का टेंशन खत्म! 10 लाख रुपये से सस्ती ये हैं 14 धांसू ऑटोमैटिक कारें, देखें तस्वीरें November 04, 2021 at 11:25PM

नई दिल्ली। दिनों-दिन सड़कों पर कार, टू-व्हीलर्स की तादाद बढ़ती जा रही है| लगातार हज़ारों की संख्या में बढ़ रहे वाहनों की वजह से ट्रैफिक जाम अब आम बात हो गई है| ट्रैफिक जाम की वजह से ड्राइविंग कुछ लोगों के लिए तकलीफदेह होता है| ऐसे में आटोमेटिक कारें ज्यादातर लोगों की पहली पसंद बन गई हैं। इस वजह से ज्यादातर कंपनियां अब 7 से 10 लाख रुपये () की रेंज में AMTs, CVTs और यहां तक कि टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक्स भी लॉन्च कर रही हैं। आज हम आपको भारत में बिक रही 7 से 10 लाख रुपये की रेंज की सभी तरह की आटोमेटिक कारों () की जानकारी देंगे। तो डालते हैं नजर... (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) मारुति सुजुकी स्विफ्ट में है 90hp, 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जो 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। हालांकि इसमें एएमटी कोई ख़ास नहीं है, मगर इसे मैन्युअल मोड में डालने से इसका पेपी इंजन और फुर्तीली हैंडलिंग ड्राइविंग को बेहतर बनाती है। स्विफ्ट के बेस ट्रिम को छोड़कर बाकी सभी ट्रिम में एएमटी गियरबॉक्स उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.14 से 8.53 लाख रुपये के बीच है। इसमें बहुत सारे इक्विपमेंट्स हैं और इसमें ऑटो इंजन स्टार्ट/स्टॉप का फीचर भी है। Volkswagen Polo (फॉक्सवैगन पोलो) फॉक्सवैगन पोलो में 110hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी है। हालांकि इसमें BS4 पोलो की सेवन-स्पीड DSG फीचर नहीं हैं, मगर इसका नया सिक्स-स्पीड AT भी काफी तेज है। इसमें एक मैनुअल मोड भी है मगर पैडल शिफ्टर्स नहीं है। इसके गियरबॉक्स में एक स्पोर्ट मोड भी है| ते हुए इंजन को उबाल पर रखता है। पोलो एटी रेंज की कम्फर्टलाइन, हाईलाइन प्लस और जीटी ट्रिम्स की कीमतें 8.70 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच हैं। इसका नया लॉन्च किया गया मैट वर्ज़न भी 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) बलेनो मारुति की एकमात्र कार है जिसमें CVT गियरबॉक्स दिया गया है। अभी भारत में बलेनो 83hp, 1.2-लीटर पेट्रोल और 90hp, 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में बिक रही है| मगर बलेनो में CVT ऑटोमैटिक सिर्फ नॉन-हाइब्रिड इंजन वाले मॉडल में ही है| Baleno में CVT के लिए मैन्युअल मोड नहीं है, मगर ज्यादा टॉर्क के लिए इसमें लो मोड दिया गया है। बलेनो के बेस ट्रिम को छोड़कर बाकी सभी पर सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी कीमत 8.06 लाख से 9.45 लाख रुपये के बीच है| Toyota Glanza (टोयोटा ग्लांजा) Toyota Glanza में 83hp, 1.2-लीटर पेट्रोल और 90hp, 1.2-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स केवल गैर-हाइब्रिड इंजन के साथ दिया गया है| इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से 9.45 लाख रुपये के बीच है। Honda Jazz (होंडा जैज) Honda Jazz 90hp, 1.2-लीटर के पेट्रोल इंजन और CVT ऑटोमैटिक यूनिट के साथ बिक रही है। इस सेगमेंट में Honda Jazz एकमात्र हैचबैक है जिसमें सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स हैं और इसमें स्पोर्ट मोड भी मिलता है। इसकी माइलेज 17.1 kpl है। Honda Jazz - V, VX और ZX के सभी तीन वेरिएंट पर सीवीटी गियरबॉक्स दे रहा है| कार की कीमत 8.74 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये के बीच है। Hyundai i20 (ह्यूंदै आई20) Hyundai i20 का सिर्फ पेट्रोल इंजन वर्ज़न ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ बिक रहा है। 83hp, 1.2-लीटर वाला पेट्रोल इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है| जबकि 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल सेवन-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 10.74 लाख रुपये से शुरू होती हैं। पेट्रोल-सीवीटी की कीमत 8.77 लाख से 10.3 लाख रुपये के बीच है| पेट्रोल-सीवीटी अभी स्पोर्ट्ज़ और एस्टा ट्रिम्स पर उपलब्ध है। i20 CVT में एक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक और एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। Hyundai Aura (ह्यूंदै औरा) Hyundai Aura तीन इंजन वेरिएंट में बिक रही है - 1.0 टर्बो-पेट्रोल, 1.2 पेट्रोल और 1.2 डीजल| 1.2 पेट्रोल और 1.2 डीजल वाले दो वेरिएंट एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं। S और SX Plus ट्रिम्स इसका पेट्रोल-AMT वेरिएंट की कीमत 7.28 लाख से 8.22 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल-एएमटी की कीमत 8.41 लाख से 9.36 लाख रुपये के बीच है। डीजल-AMT वेरिएंट में, Hyundai Aura की माइलेज 25.4 kpl है। Hyundai Aura का डीजल-एएमटी वेरिएंट इस समय भारत में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है| Honda Amaze (होंडा अमेज) Honda Amaze दो इंजन ऑप्शंस - 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल में आ रही है| दोनों वेरिएंट CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसके पेट्रोल-सीवीटी वेरिएंट भी पैडल शिफ्टर्स के साथ आते हैं। अमेज पेट्रोल-सीवीटी वेरिएंट की कीमत 8.06 लाख-9.05 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल-सीवीटी केवल टॉप-स्पेक VX ट्रिम पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत 11.15 लाख रुपये है। Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) मारुति सुजुकी डिजायर की खासियत है इसका 90hp, 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जो 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने पर 24.12kpl की माइलेज देती है| मारुति सुजुकी डिजायर इस समय भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार है। बेस ट्रिम को छोड़कर डिजायर एएमटी की कीमत 7.64 लाख रुपये से 9.08 लाख रुपये के बीच है। स्विफ्ट की तरह ही डिजायर में ऑटो इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर है जो इसकी फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाती है। Renault Kiger (रेनो कीगर) Kiger फाइव-स्पीड AMT और एक CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ उपलब्ध है। फाइव-स्पीड AMT में 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जबकि CVT वाले वेरिएंट में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। Kiger के AMT वेरिएंट की कीमत 7.04 लाख से 8.61 लाख रुपये के बीच है, और ये भारत में सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कॉम्पैक्ट SUV है। वहीं, CVT वेरिएंट की कीमत 9 लाख से 10 लाख रुपये के बीच है। Kiger में AMT गियरबॉक्स कम गति पर बहुत धीमा और झटके देता है, लेकिन जैसे-जैसे स्पीड बढ़ती है, इसके झटके कम हो जाते हैं। इसका CVT गियरबॉक्स बेहद स्मूथ और कंसिस्टेंट है| Kiger में CVT गियरबॉक्स के साथ मैनुअल मोड नहीं मिलता है, मगर पहाड़ी में ड्राइव करने के लिए इसमें अधिकतम टॉर्क के लिए L या लो मोड जरूर है। Nissan Magnite (निसान मैगनाइट) मैग्नाइट में एकमात्र आटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन 100hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली CVT है। मैग्नाइट सीवीटी की टॉप-स्पेक XL और XV ट्रिम्स की कीमत 8.51 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये के बीच है। इस रेंज में पेट्रोल-सीवीटी पावरट्रेन रेंज में सबसे अच्छी कार है। गियरबॉक्स में कोई मैन्युअल मोड नहीं है, मगर इसमें एक स्पोर्ट मोड भी है। Tata Nexon (टाटा नेक्सन) Tata Nexon में 120hp, 1.2-लीटर पेट्रोल और 110hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन दोनों के साथ छह-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिए गए है। नेक्सॉन AMT के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में करीब 20 अलग-अलग वर्ज़न है| नेक्सन एएमटी की कीमत 8.89 लाख रुपये से 13.23 लाख रुपये के बीच है। नेक्सॉन की सबसे बड़ी खूबी इसकी 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग है और इसमें सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं से लैस है। Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा) विटारा ब्रेज़ा में 105hp, 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है। ARAI के दावे के मुताबिक़ इसके ऑटोमेटिक वर्ज़न की माइलेज 18.76kpl है, जोकि मैनुअल से 1.73kpl अधिक है। बेस ट्रिम को छोड़कर ब्रेज़ा ऑटोमैटिक रेंज की कीमतें 9.87 लाख से 11.10 लाख रुपये के बीच हैं। Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) मारुति सुजुकी अर्टिगा में 105hp, 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन और Ciaz और Brezza से प्रेरित फोर-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। मिड-स्पेक VXi और ZXi ट्रिम्स में Ertiga की ऑटोमैटिक रेंज की कीमत 9.96 लाख रुपये से 10.69 लाख रुपये के बीच है। टॉप-स्पेक ZXi+ ट्रिम में एर्टिगा का ऑटोमैटिक वेरिएंट उपलब्ध नहीं है| इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट में लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, रियर-व्यू कैमरा जैसे कुछ फीचर्स भी नहीं हैं।