Saturday, July 18, 2020
जल्द आ रही मारुति की यह कार, जानें डीटेल July 18, 2020 at 08:19PM
आर्मी को डिलीवर की गईं 700 से ज्यादा मारुति जिप्सी July 18, 2020 at 02:38AM
बढ़ता जा रहा Hyundai Creta का क्रेज, 14 दिन में ही 5000 बुकिंग July 17, 2020 at 09:13PM
मार्च के बाद से काफी समय तक लॉकडाउन रहने के बाद भी क्रेटा को काफी बुकिंग मिलती रही हैं। 2020 Hyundai Creta अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों को पछाड़ते हुए मई और जून महीने में सेग्मेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। यहां तक कि मई महीने में यह मारुति सुजुकी को भी पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी।
कंपनी ने बताया कि अधिकतर ग्राहक नई क्रेटा के डीजल मॉडल और ह्यूंदै ब्लूलिंक के फीचर वाले वेरियंट को खरीदना पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने नए मॉडल में स्टाइलिंग बदलने के अलावा, प्रीमियम इंटीरियर और कई कनेक्टेड फीचर्स दिए थे।
नई ह्यूंदै क्रेटा की कीमत (एक्स-शोरूम) 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है। यह कार पांच मॉडल्स - E, EX, S, SX और SX (O) में आती है। इसका इंजन और गियरबॉक्स किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) से लिया गया है। यह तीन इंजन ऑप्शन में आती है- 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल। ये इंजन क्रमश: 115PS की पावर व 144Nm टॉर्क, 115PS की पावर व 250Nm टॉर्क, और 140PS की पावर व 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।