Saturday, July 18, 2020

जल्द आ रही मारुति की यह कार, जानें डीटेल July 18, 2020 at 08:19PM

नई दिल्ली की बहुप्रतीक्षित कार S-Cross का पेट्रोल मॉडल (Maruti Suzuki BS6) 5 अगस्त को लॉन्च होगा। Maruti S-cross पेट्रोल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। तब से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार हो रहा है। पहले इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाना था, लेकिन COVID-19 महामारी की वजह से लॉन्चिंग टाल दी गई है। इसके बाद रिपोर्ट्स में कहा गया कि 28/29 जुलाई को लॉन्च हो सकती है। हालांकि, अब इसे 5 अगस्त को लॉन्च किए जाने की तैयारी है। बीएस4 वर्जन में मारुति एस-क्रॉस सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती थी। वहीं, अपडेटेड एस-क्रॉस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मारुति ब्रेजा में दिया गया है। यह इंजन 105bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। मारुति की अन्य कारों की तरह अब एस-क्रॉस में भी डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसका मतलब, पहले जहां एस-क्रॉस सिर्फ डीजल मॉडल थी, वहीं अब यह सिर्फ पेट्रोल मॉडल होगी। चार वेरियंट और माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी चार वेरियंट- Sigma, Delta, Zeta और Alpha में आएगी। हालांकि, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स टॉप तीन वेरियंट्स में मिलेगा, यानी Sigma वेरियंट में ऑटोमैटिक का ऑप्शन नहीं होगा। बीएस4 मॉडल में एस-क्रॉस की पूरी रेंज सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आती थी। वहीं, अब पेट्रोल मॉडल में सिर्फ ऑटोमैटिक वर्जन में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। डिजाइन और डायमेंशन्स में कोई बदलाव नहीं नए इंजन के अलावा मारुति एस-क्रॉस की डिजाइन और डायमेंशन्स में कोई और बदलाव नहीं होगा। पहले की तरह मारुति की यह क्रॉसओवर एसयूवी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 16-इंच अलॉय वील्ज और क्रूज कंट्रोल के साथ आएगी। कैबिन में हल्के अपडेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच का नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट-की, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ऑटो-फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर्स और ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। पहले से कम हो सकती है कीमतडीजल इंजन वाली एस-क्रॉस की कीमत 8.81 लाख से 11.44 लाख रुपये के बीच थी। पेट्रोल मॉडल की कीमत इससे कुछ कम रखी जा सकती है। अपडेटेड एस-क्रॉस के दाम 8.5-11.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, रेनॉ डस्टर और निसान किक्स जैसी एसयूवी से होगी।

Watch: 2020 Volkswagen Polo road test review July 18, 2020 at 05:31PM

Long-term story of India, 2-wheeler industry remain intact: Hero MotoCorp July 18, 2020 at 03:41AM

First public EV charging station in Delhi inaugurated July 18, 2020 at 04:04AM

आर्मी को डिलीवर की गईं 700 से ज्यादा मारुति जिप्सी July 18, 2020 at 02:38AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने अपनी आइकॉनिक टू-डोर ऑफ रोडर जिप्सी (Gypsy) को पिछले साल बंद कर दिया था। नए सेफ्टी और एमिशन नॉर्म्स पूरा न कर पाने की अक्षमता के कारण इस मॉडल को बंद किया गया था। लेकिन, अपनी ऑफ-रोड कैपबिलिटीज, मजबूती और भरोसे के कारण मारुति जिप्सी अब भी आर्मी की पसंद बनी हुई है। रसलेन की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी ने जून 2020 में इंडियन आर्मी को BS4 मारुति जिप्सी 4X4 की 718 यूनिट्स डिलीवर की हैं। अब प्राइवेट बायर्स को नहीं बेची जाती जिप्सी मौजूदा नॉर्म्स के हिसाब से सेफ्टी फीचर्स न होने और BS4 इंजन के कारण मारुति जिप्सी को अब प्राइवेट बायर्स को नहीं बेचा जाता है। हालांकि, आर्मी को इस पुरानी SUV की मजबूती पर काफी भरोसा है। मारुति जिप्सी 4X4 आर्मी की पसंदीदा गाड़ियों में है और इसकी एक मुख्य वजह यह है कि सिंपल हार्डवेयर कॉन्फिगरेशन के कारण इसको मेंटेन और रिपेयर करना बहुत आसान होता है। चूंकि, ये वीकल्स दूरदराज की लोकेशंस में तैनात की जाती हैं, इसलिए ऑन-द-स्पॉट रिपेयर्स इनकी एक मुख्य जरूरत है। यह भी पढ़ें- जिप्सी में नहीं हैं मौजूदा सेफ्टी नॉर्म्स के हिसाब से फीचर मारुति जिप्सी 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन से पावर्ड है। यह इंजन, लंबे समय पहले ही मारुति के पैंसेजर कार पोर्टफोलियो से बाहर हो गया है। 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 80bhp का पावर और 103Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ऑफ-रोड SUV में लो-रेशियो के साथ 4WD (फोर-वील ड्राइव) सिस्टम और 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, मारुति जिप्सी में कोई ABS, एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स जैसे सेफ्टी फीचर नहीं हैं। इसके अलावा, इसका चेसिस काफी पुराना है, ऐसे में यह मौजूदा क्रैश टेस्ट नॉर्म्स को पास नहीं कर सकती है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आर्मी भविष्य में जिप्सी के और ऑर्डर देगी या यह आखिरी बैच है। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी जिप्सी (विदेशी मार्केट में इसका नाम सुजुकी जिम्नी) भारत में अपनी सेकंड जेनरेशन में 33 साल पहले पेश की गई थी। इसके बाद से यह इसी अवतार में बिकती रही है। ग्लोबल मार्केट में ऑफ-रोड SUV 1998 में थर्ड जेनरेशन में आई। वहीं, 2019 में इसकी फोर्थ जेनरेशन आई। चौथी जेनरेशन वाली सुजुकी जिम्नी (थ्री-डोर वर्जन) को इस साल के ऑटो-एक्सपो में पेश किया गया था।

Cautiously optimistic over sales trend: HMSI July 18, 2020 at 01:10AM

Clean energy can support economic recovery in downturn: Niti Aayog CEO July 18, 2020 at 01:17AM

बढ़ता जा रहा Hyundai Creta का क्रेज, 14 दिन में ही 5000 बुकिंग July 17, 2020 at 09:13PM

नई दिल्ली।ग्राहकों में ह्यूंदै की नई क्रेटा कार (Hyundai Creta) को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। दक्षिण कोरिया की ह्यूंदै ने बताया कि नई-जेनरेशन क्रेटा को अब तक 40 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। वहीं, जुलाई महीने के 14 दिन में ही इस सब-कॉम्पैक्ट SUV को 5000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई है। बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में नई जेनरेशन क्रेटा की लॉन्चिंग की थी। जिसके बाद 16 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हुई थी।

मार्च के बाद से काफी समय तक लॉकडाउन रहने के बाद भी क्रेटा को काफी बुकिंग मिलती रही हैं। 2020 Hyundai Creta अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों को पछाड़ते हुए मई और जून महीने में सेग्मेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। यहां तक कि मई महीने में यह मारुति सुजुकी को भी पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी।

कंपनी ने बताया कि अधिकतर ग्राहक नई क्रेटा के डीजल मॉडल और ह्यूंदै ब्लूलिंक के फीचर वाले वेरियंट को खरीदना पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने नए मॉडल में स्टाइलिंग बदलने के अलावा, प्रीमियम इंटीरियर और कई कनेक्टेड फीचर्स दिए थे।

नई ह्यूंदै क्रेटा की कीमत (एक्स-शोरूम) 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है। यह कार पांच मॉडल्स - E, EX, S, SX और SX (O) में आती है। इसका इंजन और गियरबॉक्स किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) से लिया गया है। यह तीन इंजन ऑप्शन में आती है- 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल। ये इंजन क्रमश: 115PS की पावर व 144Nm टॉर्क, 115PS की पावर व 250Nm टॉर्क, और 140PS की पावर व 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।


Are CNG cars viable alternative amid fuel price hike July 17, 2020 at 10:25PM

In Pics: All-new BMW GS Series line-up July 17, 2020 at 10:40PM

Diesel now more than rupee expensive than petrol in Delhi July 17, 2020 at 08:35PM