Monday, August 30, 2021

इस महीने लॉन्च हुईं ये 3 धांसू कारें, कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद August 30, 2021 at 08:04PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुई। इनमें (), () और () फेसलिफ्ट शामिल हैं। हम आपको इन कारों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Honda Amaze Facelift होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी 2021 Honda Amaze Facelift (2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट) को E, S और VX जैसे तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके बेस वैरिएंट के अलावा सभी तीन ट्रिम्स में CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है। वहीं, पेट्रोल वर्जन के S और VX वैरिएंट्स में CVT ऑटोमैटिक मिलता है। जबकि, डीजल में केवल VX ट्रिम में CVT ऑटोमैटिक मिलता है। इसका फेसलिफ्ट 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 3600 आरपीएम पर 80 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसका 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 18.6 kmpl और 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 24.7 kmpl का माइलेज मिलता है।
  • भारतीय बाजार में 2021 Honda Amaze Facelift (2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख है, जो 11.15 लाख रुपये (Honda Amaze Price) तक जाती है।
Mahindra XUV700 Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) भारतीय बाजार में 5-सीटर और 7-सीटर जैसे दो ऑपशन्स में आती है। यह एसयूवी MX और AX (AdrenoX) जैसे दो ट्रिम्स में आती है। इसके अलावा इसमें AX3, AX5, और AX7 जैसे वैरिएंट्स मिलते हैं। कंपनी ने इसे 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन में उतारा है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें Zip, Zap, और Zoom जैसे तीन प्री-सेट ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को इसमें एक अतिरिक्त Custom सेटिंग मिलेगी।
  • Mahindra XUV700 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है, जो 14.99 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Tata Tiago NRG 2021 Tata Tiago NRG (2021 टाटा टियागो एनआरजी) फेसलिफ्ट में पावर के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 84 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का भी विकल्प मिलता है। इसमें फॉरेस्ट ग्रीन, फायर रेड,क्लाउडी ग्रे और स्नो व्हाइट के साथ कंट्रास्ट ब्लैक बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम (2021 Tata Tiago NRG Price) कीमत 6.57 लाख रुपये रखी है, जो इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) पर 7.09 लाख रुपये तक जाती है।

धांसू फीचर्स से लैस TVS Apache RR 310 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें August 30, 2021 at 06:22PM

नई दिल्ली। 2021 RR 310 (टीवीएस अपाचे आरआर 310) भारत में लॉन्च हो गई है। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.59 लाख रुपये () है। कंपनी ने अपनी Apache RR 310 को साल 2017 में लॉन्च किया था। इसके बाद से लगातार इसमें कई अपडेट्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें इंडस्ट्री फर्स्ट, फैक्ट्री बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) सिस्टम दिया गया है, जहां TVS ARIVE एप के जरिए ग्राहक अपनी जरूरतों के हिसाब से RR 310 को स्पेसिफाई कर सकते हैं। BTO सिस्टम की मदद से ग्राहक अपनी पूरी यात्रा को रियल-टाइम में ट्रैक कर सकते हैं। बता दें कि टीवीएस हर महीने केवल इसके 100 कस्टमाइज यूनिट्स को डिलीवर करेगी। TVS की तरफ से इसमें कस्टमाइज किट्स दिए गए हैं। इनमें डायनेमिक और रेस किट्स शामिल हैं। डायनेमिक किट में फुली एडजस्टेबल फ्रंट फॉर्क, फुल एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक और एंटी रस्ट ब्रास कोटेड ड्राइव चैन दिया गया है। इसके फ्रंट फॉर्क में 20-स्टेप कम्प्रेशन डैम्पिंग, 20-स्टेप रिबाउंड डैम्पिंग और 15 मिलीमीटर का प्रीलोड एडजस्टमेंट दिया गया है। वहीं, इसके रियर मोनोशॉक में 20-स्टेप रिबाउंड डैम्पिंग और 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट दिया गया है। रेस किट की बात करें तो, इसमें नया हैंडलबार दिया गया है, जो 8 डिग्री नीचे है। यह ज्यादा अग्रेसिव है। के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें पावर के लिए 313 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9,700 आरपीएम पर 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जो रेस ट्यून्ड स्लिपर कल्च के साथ आता है। इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ राइड-बाइ-वायर फीचर दिया गया है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें 4 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन शामिल हैं। TVS Apache RR 310 का भारतीय बाजार में KTM RC 390 से सीधा और कड़ा मुकाबला है। बता दें कि टीवीएस इसे पहले ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसका लॉन्च टल गया।

1 सितंबर को आ रही नई Royal Enfield Classic 350, जानें कितनी होगी कीमत August 29, 2021 at 08:45PM

नई दिल्ली मौजूदा वक्त में बाइक के शौकीन हर शख्स को 2021 के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है। इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। 1 सितंबर को कंपनी इस बाइक से पर्दा उठा देगी। तो आइए जानते है इस बाइक की संभावित कीमत और अन्य की फीचर्स के बारे में। कैसा होगा डिजाइन बात करें नई RE Classic 350 की डिजाइन की तो इस बाइक में कंपनी रॉयल एनफील्ड मीटियर (Royal Enfield Metior) की तरह नया ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम दिया जाएगा। वहीं बाइक मीटियर में इस्तेमाल किए जाने वाला 349cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा जो 20.2bhp पावर और 27Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। ये फीचर्स भी होंगे मौजूद नई क्लासिक 350 की सबसे खास बात ये होने वाली है कि इसमें मीटियर 350 की तरह ही नई Tripper Navigation system का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिये राइडर अपने स्मार्टफोन में Royal Enfield App डाउनलोड कर नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से उठा सकते हैं। रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 के जरिये हालिया लॉन्च Honda H’Ness CB350 समेत इस रेंज की अन्य बाइक्स को टक्कर देने की कोशिश करेगी। कितनी होगी कीमत ? इस बाइक के ऑनगोइंग मॉडल की कीमत 1.79 लाख रुपये से 2.06 लाख रुपये है. न्यू जेनेरेशन मॉडल इससे थोड़ा महंगा हो सकता है। नए मॉडल की कीमत 1.90 लाख से 2.15 लाख रुपये तक हो सकती है।