Tuesday, March 16, 2021

2021 Mercedes-Benz E-Class भारत में हुई लॉन्च, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक March 16, 2021 at 08:38PM

2021 भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 63.6 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 80.9 लाख रुपये तक जाती है। इसकी स्टाइलिंग और डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। यह एक कनेक्टेड कार है, जिसमें नया जेनरेशन NTG 6 टेलिमेटिक्स के साथ MBUX सिस्टम दिया गया है। इस कार में बड़ा रियर कैबिन दिया गया है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इसमें 3079 मिलीमीटर का लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इसकी लंबाई 5075 मिलीमीटर है। को भारत में लंबी व्हीलबेस कार लाने के लिए पहचाना जाता है। यही कारण है कि लंबे व्हीलबेस के लिए E-Class की इस सेगमेंट में अलग ही पहचान है। में सिंगल LED DRL दिया गया है। वहीं, इसके बोनेट पर उभार इसे और भी अग्रेसिव लुक दे रहे हैं। इसमें नए LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसके रियर को नए तरह से डिजाइन किया गया है। इसके रियर में नया स्प्लिट टेल लाइट डिजाइन दिया गया है, जो इसे फ्रेश लुक दे रहा है। इसमें Burmester सराउंड साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके कैबिन में Mercedes-Benz का यूजर एक्सपीरियंस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ग्राहकों को इसमें डिजिटल कॉकपिट के साथ डुअल 12.3-इंच का डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगा। इसमें ग्राहकों को Hey Mercedes वॉयस असिस्टेंस मिलेगा। 2021 Mercedes-Benz E-Class भारतीय बाजार में 3 इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें 2-लीटर पेट्रोल, 2-लीटर डीजल और AMG लाइन में 3-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इसकी पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका 2-लीटर पेट्रोल इंजन 194 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2-लीटर डीजल इंजन 192 bhp की पावर पैदा करता है। जबकि, इसका सबसे पावर फुल 3-लीटर डीजल इंजन 282 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।

2021 Mercedes-Benz GLC review: Comfy and practical March 16, 2021 at 08:04PM

Moving into 2021, Mercedes-Benz hasn’t done anything abrupt over the facelift that was launched a couple of years ago, instead steadied the cargo with greater convenience - a few of them segment-first as well.

Auto companies to pay max Rs 1 crore penalty for mandated recall of 'faulty' vehicles March 16, 2021 at 09:31AM

Come April and auto manufacturers and importers may have to pay a penalty of Rs 10 lakh to Rs 1 crore for selling “defective vehicles” if the government orders mandatory recall.

3rd-gen Creta crosses 1.2 lakh cumulative sales mark in one year of launch March 16, 2021 at 02:48AM

Hyundai Motor India on Tuesday said the all-new version of its SUV Creta has crossed the 1.21 lakh cumulative sales mark in the country since its launch one year ago. The company has sold over 5.8 lakh units of the Creta in the domestic market so far since 2015. Besides, around 2.16 lakh units of the model have been exported to different markets abroad.

Hero Electric retains e-2W crown, retailed 50,000 units in 2020 March 16, 2021 at 02:06AM

Hero Electric on Tuesday announced that it retailed over 50,000 units in CY2020, the highest ever figure for an electric 2-wheeler manufacturer in India.

महंगे पेट्रोल और डीजल का दिखने लगा असर, फरवरी महीने ने बढ़ाई देश की चिंता March 16, 2021 at 03:40AM

नई दिल्ली। भारत में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों का असर अब दिखने लगा है। फरवरी महीने में देश में ईंधन की खपत में भारी गिरावट दर्ज की गई, जो यह साफ बताता है कि लोगों ने बढ़ी कीमतों के बाद फ्यूल की खपत में कटौती की है। इस गिरावट को ऐसे समझा जा सकता है कि पिछले साल के सितंबर महीने के बाद इस साल फरवरी महीने में देश में सबसे कम ईंधन की खपत हुई है। बता दें कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है, जो तेल का आयात करता है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक मंत्रालय के पेट्रोल प्लेनिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2020 के मुकाबले इस साल फरवरी महीने में ईंधन की खपत में 4.9 फीसदी की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई है। भारत में फरवरी 2021 में 17.2 मिलियन टन ईंधन की खपत हुई। वहीं, जनवरी 2021 की तुलना में फरवरी 2021 में ईंधन की खपत में 4.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को असर इस साल जनवरी महीने में देखने को मिला था, जहां पिछले 5 महीनों में ईंधन की सबसे कम खपत हुई थी। पेट्रोल की बिक्री में आई भारी गिरावट फरवरी 2020 की तुलना में फरवरी 2021 में पेट्रोल या गैसोलीन की बिक्री में 3 फीसदी की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई है। जबकि, जनवरी 2021 की तुलना में पेट्रोल की खपत में 6.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि फरवरी 2021 में भारत में 2.44 मिलियन टन गैसोलीन या पेट्रोल की बिक्री हुई। डीजल की बिक्री में भी आई गिरावट भारत की अर्थव्यवस्था पर डीजल की कीमतों का बड़ा असर पड़ता है। भारत में कुल ईंधन का 40 फीसदी हिस्सा डीजल के तौर पर खपत किया जाता है। फरवरी 2020 की तुलना में फरवरी 2021 में डीजल की बिक्री में 8 फीसदी की भारी साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई। जबकि, जनवरी 2021 की तुलना में डीजल की खपत में 3.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि फरवरी 2021 में भारत में 6.55 मिलियन टन डीजल की बिक्री हुई। LPG की बिक्री बढ़ी फरवरी 2021 में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) की बिक्री में 7.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इस महीने LPG के 2.27 मिलियन टन की बिक्री हुई।

Demand for e-vehicles in India more than doubled in 3 years March 16, 2021 at 01:54AM

The adoption of an electric vehicle by commuters is on the rise in the country as falling prices and government support is pushing up demand and increasing adoption of these green vehicles. As against 69,012 units of electric vehicles sold in India during 2017-18, its numbers increased to 143,358 units in 2018-19 and again rising in 2019-20 to 167,041 units.

Bentley launches new version of Bentayga SUV at Rs 4.10 crore March 16, 2021 at 02:06AM

British luxury car brand Bentley Motors on Tuesday launched the facelift version of the Bentayga SUV in the domestic market, priced at Rs 4.10 crore (ex-showroom-Delhi). According to the release, the new Bentayga is built on the popularity of the first-generation model, of which more than 20,000 examples have now been handcrafted.

2021 Royal Enfield Himalayan: First impression March 16, 2021 at 12:01AM

In 2016 Royal Enfield debuted the Himalayan and in about 5 years, many things have been changed and the world has gone upside down but our love for this adventure bike is still shining like the sun.

2021 Mercedes-Benz E-Class launched, starts at Rs 63.60 lakh March 15, 2021 at 09:44PM

Mercedes-Benz India on Tuesday launched the 2021 E-Class. The E-Class comes as a part of the German automaker’s ongoing product offensive to launch 15 new offerings in 2021.

160 सीसी सेगमेंट में कौन है सबसे धांसू मोटरसाइकिल? 2 मिनट में खुद करें फैसला March 15, 2021 at 09:44PM

अगर आप 160 सीसी सेगमेंट में एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आप फैसला नहीं कर पा रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। हम आपको इस सेगमेंट में आने वाली पांच सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको इन बाइक्स की कीमतों के साथ इनके परफॉर्मेंस के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको 160 सीसी सेगमेंट में आने वाली पांच सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं।


160 सीसी सेगमेंट में कौन है सबसे धांसू मोटरसाइकिल? 2 मिनट में खुद करें फैसला

अगर आप 160 सीसी सेगमेंट में एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आप फैसला नहीं कर पा रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। हम आपको इस सेगमेंट में आने वाली पांच सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको इन बाइक्स की कीमतों के साथ इनके परफॉर्मेंस के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



2021 TVS Apache RTR 160 4V
2021 TVS Apache RTR 160 4V

2021 TVS Apache RTR 160 4V में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है। इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Apache RTR 160 4V का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

2021 TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये है।



Suzuki Gixxer
Suzuki Gixxer

2020 Suzuki Gixxer में BS6 कम्प्लायंट वाला 155 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, FI, SOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 ps की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Suzuki Gixxer का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।

Suzuki Gixxer की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,16,700 रुपये है।



Honda X-Blade
Honda X-Blade

Honda X-Blade में BS6 कम्प्लायंट वाला 162.71 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 hp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 14.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda X-Blade में मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। इसमें 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।

Honda X-Blade के सिंगल डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,851 रुपये है। जबकि, इसके डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,12,241 रुपये है।



Bajaj Pulsar NS160
Bajaj Pulsar NS160

Bajaj Pulsar NS160 में BS6 कम्प्लायंट वाला 160.3 सीसी का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 17.2 PS की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Pulsar NS160 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

Bajaj Pulsar NS160 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 110,086 रुपये है, जो स्पेशल एडिशन पर 108,750 रुपये तक जाती है।



Hero Xtreme 160R
Hero Xtreme 160R

Hero Xtreme 160R में पावर के लिए 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। इसमें 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।

Hero Xtreme 160R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 103,900 रुपये है, जो स्पेशल एडिशन पर 108,750 रुपये तक जाती है।




Audi S5 Sportback to launch on March 22 March 15, 2021 at 08:39PM

The Audi S5 Sportback will be positioned above the A5 and below the RS5 in the Indian portfolio.