
नई दिल्ली एक नई लो-कॉस्ट छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही है। कंपनी यह एसयूवी 'स्मार्ट ईवी' प्रॉजेक्ट के तहत बनाई जाएगी। इस मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी के 90 प्रतिशत हिस्से भारत में बनाए जाएंगे। कार को 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। 10 लाख रुपये से कम होगी कीमत इस कार की ऑफिशल कीमत तो सामने नहीं आई है पर माना जा रहा है यह कार 10 लाख रुपये से कम कीमत होगी। इस कार को कोड नेम दिया गया है। इस कार को हाल ही में साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। नए अवतार में आई कोना इलेक्ट्रिक कंपनी ने कुछ समय पहले कोना इलेक्ट्रिक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। ऑनगोइंग मॉडल के मुकाबले नया मॉडल 40मिमी ज्यादा लंबा है। इसके अलावा यह कार 16 अलग अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। न 16 रंगों में से 8 कलर नए है जिनमें यह कार पहली बार उपलब्ध होगी। इस कार में 39.2 kWh और 64kWh के दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं जो क्रमश: 136hp और 204hp पावर जेनेरेट करता है। ह्यूंदै की यह इलेक्ट्रिक कार छोटी बैटरी के साथ 305 किमी और बड़ी बैटरी के साथ 480 किमी की दूरी तय करती है। भारत में इस कार के 2019 मॉडल की कीमत 23.9 लाख रुपये है। कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट भारत में कब लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।