Tuesday, September 21, 2021

पावरफुल पंच! Tata Punch Micro SUV में होंगे कई खास फीचर्स, लॉन्च से पहले देखें सारी खूबियां September 21, 2021 at 07:45PM

नई दिल्ली।Tata Punch SUV Launch Date Price Features Colour Options: पॉपुलर देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors भारत में इस फेस्टिवल सीजन किफायती Micro SUV Tata Punch लॉन्च करने वाली है, जो कि पावरफुल लुक और प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी। लॉन्च से पहले ही टाटा पंच की संभावित खूबियां, कलर ऑप्शंस और प्राइस का अंदाजा हो गया है। समय-समय पर टाटा मोटर्स खुद अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी के एक्सटीरियर-इंटीरियर फीचर्स डिटेल बता रही है। अब इसी कड़ी में टाटा पंच के कुछ और फीचर्स सामने आए हैं, जिनसे पता चला है कि इसमें प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz जैसे इंटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- इंटीरियर फीचर्स कमाल के होंगेTata Punch के बारे में जो नई बातें पता चली हैं, वो ये हैं कि इसे डुअल टोन इंटीरियर के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इसके एसी वेंट्स में ब्लू एक्सेंट देखने को मिलेगा। इस माइक्रो एसयूवी के डैशबोर्ड से ही टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट इंटिग्रेटेड है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसका सेटअप काफी शानदार है। इसमें 3 स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे फीचर्स भी है। इन सबसे अलग टाटा पंच माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में पहली ऐसी कार होगी, जिसमं हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और स्नो, रॉक, सैंड और मड जैसे ट्रैक्शन मोड्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें भारत में बिकने वाली पॉपुलर मिड साइड एसयूवी में होने वाले इको, सिटी और स्पोर्ट जैसे ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। ये भी पढ़ें- इन कारों से होगा मुकाबलाआपको बता दें कि Micro SUV Tata Punch का मुकाबला Maruti Ignis और Mahindra KUV100 से होगा। टाटा पंच को रेड, ऑरेंज, ग्रे समेत कई आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ ही डुअल टोन में भी पेश किया जाएगा। यह माइक्रो एसयूवी टाटा मोटर्स के नए ALFA-ARC (Agile Light Flexible Advanced Architecture) प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसमें Impact 2.0 डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेंगे। इसमें सी-पिलर इंटिग्रेटेड डोर हैंडल, प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, स्प्लिट हेडलैंप, स्क्वॉयर व्हील आर्चेज और बड़े फ्रंट बंपर के साथ ही LED DRL और LED टेललैंप देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- इंजन पावर और फीचर्सटाटा मोटर्स की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch को 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 86 hp की पावर और 115 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, टाटा पंच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल एयर बैग्स, क्रूज कंट्रोल, रियर आर्मरेस्ट कप होल्डर, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। टाटा पंच को भारत में 5 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Skoda Kushaq ने मचाई बाजार में धूम, लॉन्च से अब तक में 10000 लोगों ने किया बुक September 21, 2021 at 05:48AM

नई दिल्ली। () इस साल जून महीने में लॉन्च हुई थी। तब से अब तक में इसे भारतीय ग्राहकों का शानदार साथ मिल रहा है। इस एसयूवी ने 10,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर 17.6 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में इसका Hyundai Creta और Kia Seltos से सीधा और कड़ा मुकाबला है। Skoda Kushaq एसयूवी दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है। यह अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है। इसकी लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। भारतीय बाजार में Skoda Kushaq पांच कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं।

TVS Raider 125 या Bajaj Pulsar 125 में कौन है सबसे धांसू बाइक? पढ़ें स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन September 21, 2021 at 05:23AM

नई दिल्ली। TVS Raider 125 ( 125) भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई है। 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस बाइक का Bajaj Pulsar 125 () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन (TVS Raider 125 Vs Bajaj Pulsar 125 specification comparison) करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider 125 Vs Bajaj Pulsar 125: इंजन
  • TVS Raider 125 में पावर के लिए 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar 125 में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.45 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i Ei इंजन दिया गया है।
TVS Raider 125 Vs Bajaj Pulsar 125: परफॉर्मेंस
  • TVS Raider 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Bajaj Pulsar 125 का इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
TVS Raider 125 Vs Bajaj Pulsar 125: ट्रांसमिशन
  • TVS Raider 125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Bajaj Pulsar 125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
TVS Raider 125 Vs Bajaj Pulsar 125: सस्पेंशन
  • TVS Raider 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में गैस चार्ज्ड, मोनोशॉक, 5-स्टेप एडजस्टेबल दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन गैस शॉक सस्पेंशन दिया है।
TVS Raider 125 Vs Bajaj Pulsar 125: ब्रेकिंग
  • TVS Raider 125 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर सिंक्रो ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी दी गई है।
  • Bajaj Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 170 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।
TVS Raider 125 Vs Bajaj Pulsar 125: फ्यूल क्षमता
  • TVS Raider 125 में 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar 125 स्प्लिट सीट में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
TVS Raider 125 Vs Bajaj Pulsar 125: डायमेंशन
  • TVS Raider 125 की लंबाई 2070 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1028 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1326 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है।
  • Bajaj Pulsar 125 की लंबाई 2055 मिलीमीटर, चौड़ाई 755 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1320 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है।
TVS Raider 125 Vs Bajaj Pulsar 125: कीमत
  • भारतीय बाजार में TVS Raider 125 की शुरुआती (ड्रम ब्रेक) एक्स-शोरूम कीमत 98,234 रुपये है।
  • Bajaj Pulsar 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 80,698 रुपये है।

भारत का पहला इलेक्ट्रिक SCV हुआ पेश, सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर का देगा रेंज September 21, 2021 at 02:38AM

नई दिल्ली। एंग्लियन ओमेगा समूह की कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी प्राइवेट (ओएसएम) ने भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (एससीवी) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम M1KA रखा है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी 2021 की चौथी तिमाही से वाहन की बुकिंग लेना शुरू कर देगी। M1KA में एनएमसी आधारित 90 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर की रेंज देगा। यानी एक बार इसे फुल चार्ज करने पर यह बिना रुके 250 किलोमीटर चलेगा। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। रफ्तार की बात करें तो इसमें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। इसमें 20 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। इसमें ग्राहकों को एंड्रॉइ़ड ऑटो की कनेक्टिविटी मिलेगी। इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल में 2 टन की लोडिंग क्षमता दी गई है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉगलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस मौके पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा, ‘‘ वाणिज्यिक वाहन के बाजार में ईवी के आगे निकलने की खास वजह लागत पर लाभ, स्थायी समाधान और केंद्र और राज्य सरकार से अधिक से अधिक समर्थन मिलना है। मौजूदा समय में लागू एसओपी और अनुकूल परिवेश प्रेरित करता है कि हम ग्राहकों के लिए नए-नए ईवी पेश करते रह ें।" नारंग ने आगे कहा, ‘‘हम अत्याधुनिक प्रोडक्ट एम1केए पेश करते हुए बहुत उत्साहित हैं। ओमेगा सेकी मोबिलिटी नई पीढ़ी के इलेक्टिक कॉमर्शियल व्हीकल पेश कर नेट-जीरो कार्बन मोबिलिटी का विकास करने का मिशन मजबूत बना रही है।’’ ओमेगा सेकी मोबिलिटी के एमडी डॉ. देब मुखर्जी ने कहा, ‘‘भविष्य के परिवहन की जरूरत पूरी करने के लिए हाइ क्वालिटी की इंजीनियरिंग औक तकनीकी वाहनों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ओमेगा सेकी मोबिलिटी के वाहन बाजार में अग्रणी रहे हैं। इनके निर्माण के प्लेटफार्म को अनुकूल बनाया जा सकता है और इस तरह हम ग्राहकों को हमारी प्रोपराइटरी तकनीक से ई-मोबाइल सॉल्यूशन देते रहे हैं जो इन्हें खरीदने-चलाने की कुल लागत न्यूनतम कर देते हैं।”

77,500 रुपये में कितनी पैसा वसूल बाइक है TVS Raider 125, दो मिनट में खुद करें फैसला September 21, 2021 at 12:48AM

नई दिल्ली। () हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने इसे 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स (), स्पेसिफिकेशन्स () और कीमतों ( ) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह कैसी बाइक है। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider 125: इंजन टीवीएस रेडर में पावर के लिए 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है। TVS Raider 125: परफॉर्मेंस टीवीएस रेडर 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Raider 125: ट्रांसमिशन इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। TVS Raider 125: कलर ऑप्शन्स टीवीएस रेडर 125 भारतीय बाजार में चार कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें,
  • Fiery Yellow
  • Striking Red
  • Blazing Blue
  • Wicked Black
TVS Raider 125: डायमेंशन इसकी लंबाई 2070 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1028 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1326 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। TVS Raider 125: वजन इसका कर्ब वजन 123 किलोग्राम है। TVS Raider 125: फ्यूल क्षमता इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। TVS Raider 125: ब्रेक इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर सिंक्रो ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी दी गई है। TVS Raider 125: सस्पेंशन इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में गैस चार्ज्ड, मोनोशॉक, 5-स्टेप एडजस्टेबल दिया गया है। TVS Raider 125: कीमत भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती (ड्रम ब्रेक) एक्स-शोरूम कीमत 77,500 रुपये है।

Mahindra XUV700 के बाद लॉन्च होगी New Gen Mahindra Scorpio, होंगे लेटेस्ट फीचर्स September 20, 2021 at 11:24PM

नई दिल्ली। Features: देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी Mahindra XUV700 लॉन्च को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है और अगले महीने इसे भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाएगा। लेकिन एक बड़ी खबर यह है कि महिंद्रा एक्सयूवी700 के बाद भारत में कंपनी अपनी शानदार एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ Next Generation Mahindra Scorpio के रूप में पेश करने वाली है। New Mahindra Scorpio को बेहतरीन लुक और कई सारे लेटेस्ट और अडवांस फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- कई सारे कॉस्मेटिक बदलावखबर आ रही है कि New Generation Mahindra Scorpio में मौजूदा मॉडल की अपेक्षा कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें रिवाइज्ड मल्टी स्लैटेड ग्रिल्स, डुअल बीम प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप्स के साथ बड़ा फ्रंट बंपर, डीआरएल, रूफ रेल्स, रूफ माउंटेड स्पॉयलर, शार्क फिन एंटिना के साथ ही लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस समेत कई खास फीचर्स हैं। अपकमिंग स्कॉर्पियो में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, दोनों साइड एसी वेंट्स, डिजिटल एमआईडी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ ही अडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे अडवांस स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे। ये भी पढ़ें- देखें इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शनNew Mahindra Scorpio SUV को ZEN3 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसपर महिंद्रा थार को डिवेलप किया गया है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2.2 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पेट्रोल इंजन 130bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 150bhp की पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे। ये भी पढ़ें- सीटिंग ऑप्शन और संभावित कीमतअपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो को 5 सीटर और 7 सीटर जैसे दोनों ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है। संभावित कीमत की बात करें तो इसे 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये तक लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी का मुकाबला टक्कर टाटा हैरियर, किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै क्रेटा और एमजी हेक्टर जैसी धांसू एसयूवी से होगा। ये भी पढ़ें-

बुरी खबर! 1 अक्तूबर से महंगे हो जाएंगे Tata के कॉमर्शियल वाहन, मौजूदा कीमत पर खरीदने का आखिरी मौका September 20, 2021 at 10:33PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रही है। देश की सबसे बड़ी बनाने वाली कंपनी 1 अक्तूबर से अपने कॉमर्शियल वाहनों की रेंज को महंगा () करने जा रही है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी () की जाएगी। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडलों और वैरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। ऐसे में ग्राहक 30 सितंबर तक टाटा के कॉमर्शियल वाहनों को मौजूदा कीमतों पर खरीद सकते हैं। कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कंपनी का कहना है कि इन वाहनों को बनाने में आने वाली लागत में लगातार बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला करना पड़ा। हालांकि, कंपनी का कहना है कि ग्राहकों पर कम से कम भार डालने की कोशिश की गई है। टाटा के वाहनों की बढ़ी कीमतें इससे पहले टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अगस्त 2021 में कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 57,995 वाहनों की बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 36,505 वाहनों की बिक्री की थी। अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इतना ही नहीं, इस साल के जुलाई महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री अगस्त महीने में बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में टाटा मोटर्स ने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 54,119 वाहनों की बिक्री की थी। भारत में Tata की कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
26,172 यूनिट्स 16,837 यूनिट्स 55 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
26,172 यूनिट्स 21,796 यूनिट्स 20 फीसदी बढ़ी बिक्री

Yamaha R15 V4 और R15M बाइक के साथ ही Aerox 155 स्कूटर भारत में लॉन्च, देखें प्राइस-फीचर्स September 20, 2021 at 10:15PM

नई दिल्ली।Yamaha YZF R15 V4 YZF R15M ‌Bike And Aerox 155 RayZR 125 Scooter Launch: यामाहा ने भारत में दो नई बाइक और दो स्कूटर लॉन्च किए हैं, जो शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस हैं। यामाहा ने जहां रेसिंग पसंद करने वालों के लिए New Yamaha YZF-R15 V4 और Yamaha YZF-R15M बाइक लॉन्च की है, वहीं आइकॉनिक Yamaha AEROX 155 Maxi Sports Scooter के साथ ही Yamaha RayZR 125 स्कूटर भी लॉन्च किए हैं। चलिए, आपको यामाहा की इन नई बाइक और स्कूटर की कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस देख लेंयामाहा की दो नई धांसू बाइक की कीमत की बात करें तो Yamaha R15 V4 Metallic Red कलर ऑप्शन वाली बाइक की कीमत 1,67,800 रुपये है। वहीं, Yamaha R15 V4 Dark Knight कलर ऑप्शन की कीमत 1,68,800 रुपये और Yamaha R15 V4 Racing Blue कलर ऑप्शन वाली बाइक की कीमत 1,72,800 रुपये है। कंपनी ने Yamaha R15M को भारत में 1,77,800 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी ने R15M Monster Energy Yamaha MotoGP Edition को भी लॉन्च किया है, जिसमें फ्यूल टैंक, फ्रंट मड गार्ड और रियर साइड पैनल के साथ ही फेयरिंग पर MotoGP की ब्रैंडिंग है। ये भी पढ़ें- स्कूटर के वेरिएंट्स और उनकी कीमतेंयामाहा के प्रीमियम मैक्सी स्कूटर Yamaha Aerox 155 को भारत में 1,29,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर Racing Blue और Grey Vermillion जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन के साथ है। आपको बता दू कि AEROX 155 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition में भी उपलब्ध है। कंपनी ने अपने शानदार स्कूटर Yamaha New RayZR 125 को 76,830 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। Yamaha RayZR Street Rally वेरिएंट की कीमत 83,830 रुपये, Yamaha New RayZR 125 Fi DX की कीमत 80,830 रुपये और Yamaha New RayZR 125 Fi Standard Disc वेरिएंट की कीमत 79,830 रुपये है। ये भी पढ़ें- यामाहा की नई बाइक के फीचर्स देख लेंNew Yamaha YZF-R15 V4 और Yamaha YZF-R15M बाइक की फीचर्स की बात करें तो Yamaha YZF-R15 V4 को अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर, ब्लूटूथ के जरिये यामाहा मोटरसाइकल कनेक्ट ऐप सपोर्ट के साथ ही नई LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ट्रैंक एंड स्ट्रीट मोड, नई विंडस्क्रीन, नए डीआरएल, रिडिजाइन्ड टेललैंप समेत कई खास फीचर्स हैं। New Yamaha R15 और Yamaha R15M में 155cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि VVA टेक्नॉलजी से लैस है। यह इंजन 18.35PS की पावर और 14.1Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इन दोनों बाइक्स को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- Yamaha के नए स्कूटर में क्या कुछ खासNew Yamaha Aerox 155 Maxi Scooter को कंपनी ने नए R15 V3.0 इंजन प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया है, जो कि 155cc के सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है। यह इंजन 15.4bhp की पावर और 13.9Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक, ABS, ऐप कनेक्ट सपोर्ट, स्मार्टफोन सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। वहीं Yamaha New RayZR 125 में 125cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो कि हाइब्रिड असिस्ट पावर से लैस है। यह इंजन 8.2PS की पावर और 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ये भी पढ़ें-