Sunday, May 31, 2020

सेल्टॉस SUV का नया अवतार, मिलेंगे धांसू फीचर्स May 31, 2020 at 08:10PM

नई दिल्लीKia Motors की पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई SUV इंडियन मार्केट में जबरदस्त पॉप्युलर है। कंपनी जल्द को अपडेट करने की तैयारी में है। इंटरनेट पर लीक हुए डॉक्युमेंट से इसका खुलासा हुआ है। लीक डॉक्युमेंट के अनुसार में ज्यादातर अपडेट इसकी फीचर लिस्ट में देखने को मिलेंगे। अपडेटेड Seltos की कीमत में भी कुछ इजाफा हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी ऑफिशली इसके बारे में घोषणा नहीं की है। लीक डॉक्युमेंट के अनुसार, अब के HTE वेरियंट से फ्रंट व रियर USB चार्जिंग और इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल फीचर मिलेंगे। इसका मतलब अब ये फीचर्स सेल्टॉस के सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड होंगे। दूसरी ओर, HTK+ वेरियंट में लेदर फिनिश गियर नॉब, डायनैमिक पैटर्न के साथ ग्लॉस ब्लैक डैशबोर्ड, ड्यूल मफलर डिजाइन और की-FOB के इस्तेमाल से रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर शामिल किए गए हैं। अपडेटेड के HTX और HTX+ वेरियंट में Kia के लोगो के साथ मेटल स्कफ प्लेट मिलेगा। HTX, HTX+, GTX और GTX+ वेरियंट में एसी कंट्रोल पैनल और ग्रैब हैंडल पर मेटल गार्निश देखने को मिलेगी। HTX और GTX वेरियंट्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ और एलईडी रूम लैंप भी शामिल किए गए हैं। नए AI वॉयस कमांड फीचर्स किआ मोटर्स अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी में नए AI वॉयस कमांड फीचर्स भी पेश करेगी, जिसमें 'हेलो किआ' वेक अप कमांड, क्रिकेट स्कोर सर्च और इंडियन हॉलिडे इंफो सर्च आदि शामिल हैं। कंपनी HTX+ और GTX+ वेरियंट्स पर ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर स्कीम भी पेश करेगी। इसके अलावा GTX+ वेरियंट में रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक इंटीरियर कलर स्कीम मिलेगी। मकैनिकल बदलाव होने की उम्मीद नहीं किआ सेल्टॉस के अपडेटेड मॉडल में मकैनिकली कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। एसयूवी में अभी की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन होंगे। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा पेट्रोल इंजन के साथ CVT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है। वहीं, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT यूनिट से लैस है।

Ford to rerun Mustang Mach 1 in 2021 with V8 engine May 31, 2020 at 02:35AM

Toyota sells 1,639 units in May, says surge in digital queries May 31, 2020 at 01:45AM

Closure of economic activities should have been reviewed carefully: Yamaha May 31, 2020 at 02:06AM

NHAI to develop 57 highway stretches near state capitals May 31, 2020 at 01:54AM

Auto dealers seek higher sales margin, cost reduction measures to tide over dwindling profitability May 31, 2020 at 01:18AM

Santro से लेकर Creta तक, Hyundai ने इस महीने एक्सपोर्ट कीं 5000 कारें May 30, 2020 at 11:49PM

नई दिल्ली लॉकडाउन के दौरान कारमेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन अब लिमिटेड स्टाफ के साथ दोबारा प्रोडक्शन शुरू हो गया है। अप्रैल महीने में मारुति-सुजुकी और Hyundai जैसे काम मेकर्स के एक वीइकल की सेल तक नहीं हुई थी। इस बीच अच्छी खबर आ रही है कि Hyundai इंडिया ने मई महीने में करीब 5000 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया है। Hyundai की ओर से भारत में 8 मई से दोबारा प्रोडक्शन शुरू किया गया था। चेन्नै प्लांट में शुरू हुए लिमिटेड प्रोडक्शन के बाद पहले ही दिन करीब 200 गाड़ियां बनाई गई थीं। इसके अलावा मारुति की ओर से भी एक्सपोर्ट और प्रोडक्शन दोनों का काम शुरू हो गया है, जो राहत देने वाला है। Hyundai इंडिया मोटर्स लिमिटेड की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। कंपनी अभी करीब 10 मॉडल एक्सपोर्ट करती है। प्रोडक्शन फिर से शुरू कंपनी की ओर से कहा गया है कि सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए ना सिर्फ प्रोडक्शन बल्कि एक्सपोर्ट भी शुरू कर दिया गया है। मई महीने में कंपनी ने 5000 से ज्यादा गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया है। ह्यूंदै इंडिया मोटर्स लिमिटेड के सीईओ एसएम किम ने बताया कि प्लांट में सामान्य तरीके से काम शुरू कर दिया गया है। आगे भी ऐसी ही डिमांड की उम्मीद की जा रही है। इन गाड़ियों की डिमांड कारमेकर कंपनी के सीईओ ने कहा कि अप्रैल में भले ही कंपनी की सेल इंडिया में जीरो रही लेकिन इस दौरान भी 1341 यूनिट्स वीइकल एक्सपोर्ट किए गए। बता दें, Hyundai साल 1999 से ही भारत से कारें एक्सपोर्ट कर रही है। विदेश में क्रेटा, वेन्यू और सैंट्रो जैसी कॉम्पैक्ट कारों की काफी डिमांड है, जो भारत से ही पूरी की जाती है। पिछले साल Hyundai की ओर से कुल 1,81,200 वीइकल्स का एक्सपोर्ट किया गया है।

वेस्पा लाया सबसे सस्ता स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स May 30, 2020 at 09:24PM

नई दिल्ली। Piaggio इंडिया ने भारत में अपने Vespa Notte 125 स्कूटर का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 17 हजार रुपये ज्यादा है। zigwheels की रिपोर्ट के मुताबिक, नए वेस्पा नोटे 125 की कीमत 91,864 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी गई है। सबसे महंगे 125 सीसी स्कूटर्स में से एक होते हुए भी यह इटैलियन ब्रैंड का सबसे सस्ता स्कूटर है। कंपनी के BS4 वर्जन की कीमत 72,030 रुपये थी।

बीएस4 के मुकाबले, बीएस6 मॉडल में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और OBD पोर्ट के अलावा कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। स्कूटर में 125सीसी का सिंगल सिलिंडर मोटर दिया गया है, जो 9.8bhp की पावर और 9.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के सभी 125 सीसी वेस्पा और एप्रिलिया मॉडल्स में इतनी ही पावर का मोटर दिया जाता है।

Vespa Notte 125 के दोनों वील्ज में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट ड्रम ब्रेक 149 mm और रियर ड्रम ब्रेक 140 mm का है। इसमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन नहीं मिलता है। यह स्कूटर अपने रेट्रो-मॉडर्न स्टाइल के लिए जाना जाता है। इसमें राउंड हेडलैंप, ट्रेडिशनल रियरव्यू मिरर, चौड़ी और आरामदायक सीट और शानदार फ्लोरबोर्ड मिलता है।

स्कूटर को पहले की तरह ही डार्क कलर स्कीम में रखा गया है। स्कूटर में कहीं भी क्रोम फिनिश नहीं दी गई है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला होंडा Grazia 125, टीवीएस Ntorq 125, सुजुकी Burgman Street 125, सुजुकी Access 125 और एप्रिलिया SR 125 जैसे स्कूटरों से रहता है।


Saturday, May 30, 2020

मारुति सुजुकी का तोहफा, फ्री सर्विस और वारंटी 30 जून तक बढ़ाई May 30, 2020 at 07:19PM

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी () ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। कंपनी ने फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी को बढ़ाने का ऐलान किया है। मारुति सुजुकी ने अपनी इन तीनों सर्विस को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इस ऑफर का लाभ कंपनी के उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनकी कार की वारंटी 15 मार्च से 31 मई 2020 के बीच खत्म हो गई हो। कंपनी ने यह फैसला कोरोना लॉकडाउन के चलते लिया है। क्या कहा मारुति सुजुकी ने मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने कहा कि कंपनी ने मौजूदा स्थिति को देखते हुये ग्राहकों के लिये वारंटी और सर्विसिंग की समयसीमा एक महीने बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने जून अंत तक ग्राहकों को मुफ्त सर्विसिंग, वारंटी और विस्तारित वारंटी की पेशकश करने का फैसला किया है। इस पहल से उन ग्राहकों को लाभ होगा, जो लॉकडाउन के कारण सर्विसिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाये थे। इससे उन ग्राहकों को भी फायदा होगा, जिनके वाहनों की वारंटी लॉकडाउन की अवधि के दौरान समाप्त हुई। कंपनी की नई EMI स्कीम अपनी कारों कि बिक्री को रफ्तार देने के लिए मारुति सुजुकी ने नई EMI स्कीम भी शुरू की है। इसके लिए कंपनी ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। नई स्कीम के तहत मारुति की कार को आप 1,111 रुपये प्रति लाख की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसके तहत लोन 84 महीने के लिए मिलेगा। इस स्कीम का लाभ मारुति सुजुकी के सभी प्राइवेट वाहन खरीद पर लिया जा सकता है। इसके अलावा फीमेल कस्टमर्स के लिए स्पेशल इंट्रेस्ट रेट और फ्लेक्सी EMI स्कीम जैसी सुविधाएं भी लाई गई हैं।

किआ की नई कार के लिए हो जाएं तैयार, कम दाम में मिलेंगे धांसू फीचर May 30, 2020 at 06:46AM

नई दिल्ली किआ मोटर्स ने सेल्टॉस () के साथ भारत मेे एंट्री की थी। इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला। अब कंपनी भारत में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी हर 6 महीनें में भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। कंपनी भारत में अपनी तीसरी लॉन्चिंग अगस्त से अक्टूबर के बीच करेगी। भारत में इस कार की टक्कर मारुति सुजकी अर्टिगा से होगी। ये कार भी लॉन्च कर सकती है किआ इसके अलावा किआ नई कार किआ सॉल ( Saul) भारत में लॉन्च करने का इंतजार कर रही है। इस कार का पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्जन कंपनी दोनों लॉन्च करेगी। यह कार भारतीय ऑटो एक्सपो में पेश की चुकी है जिसे भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसा होगा कार का इंजन एसयूवी 3 इंजन ऑप्शन में आएगी। 1-लीटर पंट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन। कार का 1.0 लीटर इंजन 118bhp की पावर, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 1.5 लीटर डीजल इंजन 99bhp की पावर जेनरेट करेगा। ऐसे होंगे कार के फीचर्स सेल्टॉस की तरह किआ की यह नई एसयूवी भी फीचर लोडेड होगी। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। एसयूवी UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस होगी, जिसमें 5 अलग-अलग कैटिगरी के तहत 37 फीचर्स मिलेंगे। इनके अलावा सॉनेट में कई और लेटेस्ट फीचर होंगे। किआ सेल्टॉल है पहली कार सेल्टॉस में दिया गया 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138hp का पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 16.1 किलोमीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह इंजन 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा। यह इंजन सिर्फ जीटी लाइन में मिलेगा।

How inter-state movement rules change in Unlock 1.0 May 30, 2020 at 04:08AM

MG ZS EV now available for booking in 6 more cities May 30, 2020 at 03:20AM

Drive-in UK care home visits for socially distant times May 30, 2020 at 12:50AM

Renault is slashing its workforce, other carmakers may follow May 30, 2020 at 01:18AM

Govt mulls home delivery of petrol, CNG May 30, 2020 at 01:09AM

Indian Oil Corp (IOC), the nation's largest fuel retailer, in September 2018 started home delivery of diesel through a mobile dispenser. This service is available only in a handful of cities.

Maruti Suzuki extends free service, warranty period till June May 29, 2020 at 08:01PM

Customers, whose validity period expired between March 15, 2020 and May 31, 2020 and could not avail the benefits due to the Covid-19 lockdown will be able to avail free service, warranty and extended warranty till June 30, 2020.

Hyundai exports 5000 cars in May May 29, 2020 at 08:58PM

Swindon Powertrain launches compact 80 kW ‘Crate’ electric motor; to hit production in June May 30, 2020 at 12:29AM

The company said, “Swindon Powertrain's High-Power Density (HPD) EV system will ease the transition for manufacturers currently frustrated by the lack of compact, high power EV systems available to buy in low volumes,”

Lamborghini enters eSports with tournament series May 29, 2020 at 08:18PM

मारुति लाई धमाकेदार स्कीम, अब लीज पर देगी कार May 29, 2020 at 09:36PM

नई दिल्ली भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। ज्यादातर कंपनियों की सेल पिछले महीने शून्य रही। ऐसे में सभी कंपनियां अपनी सेल को बूस्ट करने के लिए नई स्कीम ला रही हैं। अब मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ग्राहकों के लिए नई स्कीम लाई है। इस स्कीम के तहत कंपनी अपने रिटेल कस्टमर्स को डीलरशिप नेटवर्क के जरिए कार लीज पर उपलब्ध कराएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस स्कीम पर लगभग एक साल से काम कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, 'मौजूदा परिस्थिति में ऐसी सर्विस लॉन्च करना मारुति के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, अर्बन कस्टमर्स वीकल लीजिंग मॉडल को प्राथमिकता दे सकते हैं।' अर्बन मार्केट में कार सेल को ऐसी स्कीम एक नया आयाम दे सकती है। यूरोप और अमेरिका में पॉप्युलर है वीकल लीजिंग वीकल लीजिंग स्ट्रैटिजी अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित बाजारों में काफी पॉप्युलर है। अब भारत में यह सर्विस उपलब्ध होगी। कंपनी कॉर्पोरेट्स के लिए कंपनी पहले ही वीकल लीजिंग सर्विस ला चुकी है जिसे ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। ह्यूंदै और महिंद्रा ला चुके हैं वीकल लीजिंग सर्विस साल 2018 में ह्यूंदै इंडिया और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भी वीकल लीजिंग सर्विस ला चुके हैं। महिंद्रा ने जूमकार () में 176 करोड़ का निवेश भी किया है। वहीं ह्यूंदै ने भी Revv में निवेश किया है। मर्सेडीज बेंज इंडिया और BMW भी देती है कार लीज सर्विस मर्सेडीज बेंज इंडिया और BMW इंडिया भी अपने ग्राहकों को कस्टमाइज्ड लीजिंग ऑप्शन देती हैं। फोक्सवैगन ने भी हाल ही में वीकल लीजिंग और फाइनेंसिंग सर्विस की घोषणा अपने ग्राहकों के लिए की है। फाइनेंसिंग स्कीम भी लाई मारुति मारुति सुजुकी ने आईसीआईसीआई बैंक और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (CIFCL) के साथ पार्टरनशिप में ग्राहकों के लिए कई फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश की हैं। इनमें अभी कार खरीदें और दो महीने बाद ईएमआई शुरू करें, कम ईएमआई, लंबे समय के लिए लोन समेत कई तरह के फाइनैंसिंग ऑप्शन दिए गए हैं।

Friday, May 29, 2020

महंगी हुईं टीवीएस की अपाचे बाइक, जानें नई कीमत May 29, 2020 at 08:11PM

नई दिल्ली पॉप्युलर बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V () और अपाचे आरटीआर 200 4V () के BS6 वेरियंट की कीमत में कंपनी ने बढ़ोतरी कर दी है। RTR 160 4V के ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरियंट्स वेरियंट्स की कीमत में 2000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इन दोनों वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 102,950 रुपये और 106,000 है। वहीं 200 4V की कीमत में 2500 रुपये का इजाफा किया गया है अब इसकी कीमत 127,500 रुपये है। टीवीएस अपाचे RTR 160 4v की खूबियां BS4 वर्जन के मुकाबले BS6 इंजन के साथ आने वाली TVS Apache RTR 160 बाइक थोड़ी ज्यादा पावरफुल है। बाइक में 159.7cc, टू-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 15.5bhp का पावर और 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक का BS4 वर्जन 14.9bhp का पावर और 13.03Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Apache RTR 200 4V की खूबियां 2020 टीवीएस अपाचे RTR 200 4V में BS6 कंप्लायंट 197.75cc का सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। इंजन 20.5PS का पावर और 16.80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक ग्लास ब्लैक और पर्ल व्हाइट इन 2 कलर के साथ खरीदी जा सकती है। लो-स्पीड राइडिंड मोड GTT के साथ आती हैं दोनों बाइक दोनों ही बाइक्स में नया लो-स्पीड राइडिंड मोड GTT दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कंट्रोल्ड और स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। टीवीएस की यह दोनों बाइक नई LED हेडलाइट, नई तरीके से डिजाइन किए गए मिरर्स और फेदर टच स्मार्ट के साथ आती हैं। बीते कई हफ्तों से देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है जिसका असर सभी कार और बाइक निर्माता कंपनियों पर हुआ है। इस बीच हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियां हर संभव प्रयास कर रही है। कंपनियां कई मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं जिससे सेल को बूस्ट किया जा सके तो वहीं कुछ मॉडल्स की कीमत में इजाफा करके नुकसान की भरपाई की कोशिश कंपनियां कर रही हैं।

Volkswagen T-Roc Black Edition breaks cover May 29, 2020 at 04:48AM

साढे़ 10 लाख की नई स्पोर्ट्स बाइक, जानें खूबियां May 29, 2020 at 04:22AM

नई दिल्लीKawasaki ने भारतीय बाजार में नई बाइक लॉन्च की है। 2020 Ninja 1000SX BS6 की कीमत 10.79 लाख रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई बाइक की कीमत 50 हजार रुपये ज्यादा है। नई बाइक दो कलर ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है, जिनमें मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/मेटैलिक डायब्लो ब्लैक और मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/ एमरल्ड ब्लैज्ड ग्रीन शामिल हैं। नई निन्जा 1000SX में अपडेटेड इंजन और पहले से बेहतर फीचर दिए गए हैं। 1000SX में बीएस6 कम्प्लायंट 1,043cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm पर 142 PS की पावर और 8,000 rpm पर 111 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें चार राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर -मिलते हैं। निन्जा 1000SX स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। इसमें नए एलईडी हेडलाइट, सिंगल-साइड एग्जॉस्ट, 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इस शानदार बाइक में 3-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल, कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, कावासाकी इंटेलिजेंट एबीएस और कावासाकी क्विकशिफ्टर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। बाइक में इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन निन्जा 1000SX के दोनों वील्ज 17-इंच के हैं। फ्रंट में 300 mm ड्यूल-डिस्क और रियर में 250 mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। फ्रंट में 120mm वील ट्रैवल के साथ USD फोर्क्स और रियर में 144mm वील ट्रैवल के साथ गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बुकिंग शुरू कावासाकी ने नई Ninja 1000SX की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की डीलरशिप और वेबसाइट से इस शानदार बाइक को बुक किया जा सकता है।

Volvo evaluating markets, confirms to drive in XC40 recharge in India May 29, 2020 at 03:48AM

12 नई कारें ला रहा निसान, दिखाई छोटी SUV की झलक May 29, 2020 at 02:22AM

नई दिल्ली जापान की ऑटोमेकर बड़ी प्लानिंग पर काम कर रही है। कंपनी अगले 18 महीने में 12 नई कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। ने एक विडियो जारी कर इन नई कारों की झलक दिखाई है। इन सभी 12 नई कारों को साल 2021 खत्म होने से पहले बाजार में उतार दिया जाएगा। निसान की आने वाली 12 कारों में बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट शामिल है। टीजर विडियो में इस छोटी एसयूवी की भी झलक दिखाई गई है, जिससे इसके सिल्हूट का खुलासा हुआ है। यह निसान की कुछ ग्लोबल एसयूवी से प्रेरित लग रही है, जिनमें एक्स-ट्रेल, किक्स और ज्यूक शामिल हैं। में स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैम्प और फ्रंट बम्पर पर L-शेप की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं। टीजर से यह भी साफ हुआ है कि एसयूवी में यूजेबल रूफ रेल्स, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, स्लोपिंग रूफलाइन और रैप अराउंड टेल-लैम्प होंगे। नीचे देखें टीजर विडियो: CMF-A मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिजाइन और डिवेलप की जाएगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल रेनॉ ट्राइबर एमपीवी में भी किया गया है। रेनॉ भी इसी प्लैटफॉर्म पर आधारित HBC कोडनाम वाली 4-मीटर से छोटी एसयूवी और LBA कोडनाम वाली नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार लाने वाली है। यह प्लैटफॉर्म मूल रूप से रेनॉ क्विड और दैटसन रेडी-गो वाले CMF-A प्लैटफॉर्म का मॉडिफाइड वर्जन है। हाई-एंड फीचर्स से होगी लैस रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निसान मैग्नाइट कई हाई-एंड फीचर्स से लैस होगी। इनमें 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फैक्ट्री फिटेड सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी निसान कनेक्ट और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर शामिल हैं। पावर निसान मैग्नाइट एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें इंजन के दो ऑप्शन होंगे। एक 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड इंजन और दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। नेचुरली-ऐस्परेटेड इंजन 71bhp की पावर पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 bhp की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। टर्बो इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी होगा। सबसे सस्ती छोटी एसयूवी निसान मैग्नाइट सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये होगी। वहीं, सीवीटी गियरबॉक्स के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत भी 6 लाख रुपये से कम में शुरू होने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से होगी।

'Car sales may boom post-lockdown, not relevant to luxury segment' May 29, 2020 at 01:58AM

Mercedes-Benz India to launch 2020 GLS on June 17 May 29, 2020 at 02:11AM

GLS is the largest-SUV of Mercedes measuring more than 5m. It sits right on top of the German luxury car maker’s monocoque bodied SUVs

Renault to stay in Formula One despite job cuts May 29, 2020 at 02:10AM

आ रही नई टोयोटा फॉर्च्यूनर, जानें क्या होगा खास May 29, 2020 at 12:51AM

नई दिल्लीToyota अपनी पॉप्युलर एसयूवी Fortuner का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी में है। नई Toyota Fortuner की लीक तस्वीरें पहले सामने आ चुकी हैं। अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 4 जून को थाईलैंड में का ग्लोबल अनवील किया जाएगा। लीक तस्वीरों से के कई डीटेल सामने आ चुके हैं। अपडेटेड मॉडल का फ्रंट लुक मौजूदा मॉडल से अलग होगा। इसमें नया फ्रंट बंपर, नई ग्रिल, एलईडी लाइट्स के साथ रिस्टाइल्ड हेडलैम्प दिए गए हैं। एसयूवी के बोनट की शेप में भी हल्के बदलाव हुए हैं। अपडेटेड फॉर्च्यूनर में 17-इंच के नए अलॉय वील्ज और रिडिजाइन्ड एलईडी टेललैम्प मिलेंगे। रियर बंपर की डिजाइन में भी हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर अपडेटेड फॉर्च्यूनर की डिजाइन टोयोटा की RAV4 और Raize जैसी नई एसयूवी से प्रेरित है। कैबिन की बात करें, तो एसयूवी के अंदर ज्यादा अडवांस्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ कुछ अन्य हल्के बदलाव होने की उम्मीद है। ज्यादा पावरफुल इंजन इंटरनैशनल मार्केट्स में अपडेटेड में 2.8-लीटर डीजल इंजन का ज्यादा पावरफुल वर्जन मिलेगा। कहा जा रहा है कि पावरफुल वर्जन में 200hp से ज्यादा पावर मिलेगी, जबकि अभी यह इंजन 177hp की पावर देता है। भारतीय बाजार की बात करें, तो यहां नई फॉर्च्यूनर में मौजूदा मॉडल वाले बीएस6 कम्प्लायंट 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन ही मिलने की उम्मीद है। भारत में कब लॉन्च होगी नई फॉर्च्यूनर? फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद एसयूवी अन्य इंटरनैशनल मार्केट्स में उतारी जाएगी। भारतीय बाजार में नई फॉर्च्यूनर के अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी भारत में फॉर्च्यूनर के मौजूदा मॉडल का 'स्पेशल एडिशन' लाने की तैयारी में है।

Volkswagen showcases coupe-shaped Nivus SUV May 28, 2020 at 11:50PM

Nivus draws its power from three-cylinder 200 TSI, with direct fuel injection engine that delivers a maximum power up to 126 PS and 288 Nm of torque, when fuelled with ethanol and comes mated to a six-speed automatic transmission gearbox.

Squad Solar City Car updated with doors and airconditioning options May 28, 2020 at 11:28PM

स्प्लेंडर, पैशन, प्लैटिना... 110cc वाली बेस्ट बाइक May 28, 2020 at 10:53PM

नई दिल्लीबीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही कुछ टू-वीलर कंपनियों ने 100-110cc सेगमेंट से दूरी बना ली है। सुजुकी और यामाहा अब सिर्फ परफॉर्मेंस बाइक्स पर फोकस कर रही हैं। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस जैसी कंपनियां अभी भी 100-110 सीसी की कई बाइक ऑफर कर रही हैं। वहीं, होंडा अपनी ड्रीम सीरीज को बीएस6 अवतार में ला सकती है। अगर आप 110cc की बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस लिस्ट पर नजर डालें। यहां हम आपको मार्केट में मौजूद बीएस6 कम्प्लायंट 110cc बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

हीरो मोटोकॉर्प की इस पॉप्युलर बाइक में 113cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 9 hp की पावर और 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक दो वेरियंट- डिस्क और ड्रम में उपलब्ध है। ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 65,740 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरियंट 67,940 रुपये है।

हीरो की यह बाइक भी 110सीसी सेगमेंट में उपलब्ध है। इसमें 113.2cc का इंजन दिया गया है, जो 9 bhp की पावर और 9.89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सेल्फ स्टार्ट और डिस्क ब्रेक से लैस इस बाइक की कीमत 67,900 रुपये है।

110 सीसी सेगमेंट में यह बाइक भी काफी पसंद की जाती है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 109.7 cc का इंजन है, जो 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक तीन वेरियंट में उपलब्ध है, जिनमें बेस, ड्रम और डिस्क शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 59742 रुपये, 62742 रुपये और 65742 रुपये है।

टीवीएस की यह बाइक भी 110 सीसी सेगमेंट में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 109.7cc इंजन 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्टार सिटी प्लस के मोनो टोन वेरियंट की कीमत 62,784 रुपये और ड्यूल टोन वेरियंट की 63,284 रुपये है।

इस लिस्ट में टीवीएस की यह बाइक भी शामिल है। इसमें 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करने वाला 109.7cc इंजन दिया गया है। यह बाइक दो वेरियंट में उलब्ध है। टीवीएस स्पोर्ट के किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 52,500 रुपये, जबकि सेल्फ स्टार्ट वेरियंट की 59,675 रुपये है।

110 सीसी सेगमेंट में आने वाली बजाज की इस बाइक में 115.45 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सीटी 110 के किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 46,912 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की कीमत 51,520 रुपये है।

पढ़ें: ₹3 लाख से कम में आई नई कार, जानें पूरी डीटेल

बजाज की इस बाइक में भी 115.45 cc वाला इंजन है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली प्लैटिन एच-गियर की कीमत 60,550 है।


पढ़ें: मारुति का धांसू ऑफर, 899 रुपये EMI पर नई कार


Largest electric aircraft completes successful flight May 28, 2020 at 10:43PM

Nissan aims to turn the table, unveils 4-year plan May 28, 2020 at 10:42PM

Skoda merges Connect, OneApp; unified app set to enhance user convenience May 28, 2020 at 11:42PM

Watch: World's largest electric aircraft makes successful flight May 28, 2020 at 10:03PM

Renault to restructure factories, confirms 15,000 job cuts May 28, 2020 at 08:25PM

Volkswagen pumps 2 billion euro into China electric vehicle bet May 28, 2020 at 08:25PM

Volkswagen said it will invest 1 billion euro to take a 50% stake in the state-owned parent of Anhui Jianghuai Automobile Group (JAC Motors), also raising its stake in an existing electric vehicle joint venture with JAC to 75% from 50%.

Covid impact: World's largest airbag-maker sees April sales tumble May 28, 2020 at 08:51PM

Thursday, May 28, 2020

सुजुकी जिक्सर हुईं महंगी, जानें नई कीमत May 28, 2020 at 07:56PM

नई दिल्लीSuzuki ने कम्प्लायंट और Gixxer SF 250 बाइक्स लॉन्च कर दीं। 250 BS6 की कीमत 1.63 लाख और Suzuki Gixxer SF 250 BS6 की 1.74 लाख रुपये है। वहीं, Gixxer SF 250 MotoGP एडिशन का दाम अब 1.75 लाख रुपये हो गया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 जिक्सर 250 की कीमत में 3,400 रुपये और बीएस6 जिक्सर एसएफ 250 की कीमत में 3 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। जिक्सर 250 नेकेड स्ट्रीटफाइटर, जबकि जिक्सर एसएफ 250 फुल-फेयर्ड बाइक है। की इन दोनों बाइक में 249 cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन मिलता है। यह इंजन 9300 rpm पर 26 bhp की पावर और 7300 rpm पर 22. 2 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएस6 इंजन का आउटपुट बीएस4 मॉडल के बराबर है। फीचर्स इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा सुजुकी ने इन दोनों मोटरसाइकल में कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया है। इनका लुक पहले की तरह ही है। फीचर्स की बात करें, तो बाइक्स में एलईडी हेडलैम्प, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रोम-टिप्ड ड्यूल-पोर्ट मफलर, स्प्लिट सीट्स और ड्यूल-चैनल एबीएस जैसे फीचर हैं। किनसे मुकाबला? जिक्सर एसएफ 250 को सीधी टक्कर देने वाली इंडियन मार्केट में कोई दूसरी बाइक नहीं है। वहीं, जिक्सर 250 का मुकाबला यामाहा FZ25 और बजाज डॉमिनार जैसी मोटरसाइकल से है। बता दें कि सुजुकी ने फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पूरी बीएस6 लाइन-अप को पेश किया था। कंपनी इन मॉडल्स को मार्च में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इनकी लॉन्चिंग कुछ महीने टल गई।

Volkswagen board formally OKs Ford alliance projects May 28, 2020 at 07:48AM

Porsche's €15bn investment mantra: 'E-mobility, sustainability, digitalization' May 28, 2020 at 06:42AM

"We’re sticking to our CO2 targets and not budging from our sustainability strategy. We’re receiving expert advice on this. Over the next five years, we’ll be investing 15 billion euros in areas like electromobility, sustainable production, and digitalization. The coronavirus will not change this in the slightest," Porsche CEO Oliver Blume said in a press statement on Thursday.

मारुति का धांसू ऑफर, 899 रुपये EMI पर नई कार May 28, 2020 at 04:13AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से नई कारों की बिक्री काफी प्रभावित हुई है। कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां कई तरह की फाइनैंसिंग स्कीम्स ला रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी भी लगातार नए फाइनैंसिंग ऑप्शन ला रही है, जिससे ग्राहकों को लुभाया जा सके। अब मारुति ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी ने कम ईएमआई और लंबे समय के लिए लोन समेत कई स्कीम्स पेश की हैं। स्टेप-अप EMI प्लस बलून स्कीम: इस स्कीम के तहत मारुति की कार को आप 1,111 रुपये प्रति लाख की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसके तहत लोन 84 महीने के लिए मिलेगा। मात्र 899 रुपये EMI: इस स्कीम के तहत मात्र 899 रुपये प्रति लाख की ईएमआई पर कार खरीद सकते हैं। सैलरीड कस्टमर के लिए यह ईएमआई शुरुआती 6 महीने के लिए, जबकि सेल्फ-एम्प्लॉयी कस्टमर्स के लिए यह शुरुआती 3 महीने के लिए रहेगी। फ्लेक्सी EMI स्कीम: अगर इस स्कीम के तहत मारुति की कार खरीदते हैं, तो आपके पास हर साल 3 महीने के लिए कम ईएमआई देने की सुविधा रहेगी। यह सुविधा पूरे लोन टेन्योर, यानी जितने साल के लिए लोन होगा, उतने साल तक मिलेगी। फीमेल कस्टमर्स के लिए स्पेशल इंट्रेस्ट रेट इसके अलावा कार पर एचडीएफसी बैंक 100 पर्सेंट ऑन-रोड फंडिंग कर रहा है। साथ ही बैंक फीमेल कस्टमर्स के लिए स्पेशल इंट्रेस्ट रेट पर कार लोन भी ऑफर कर रहा है। कई और फाइनैंसिंग स्कीम्स ला चुकी है मारुति सुजुकी एचडीएफसी बैंक से पहले हाल में मारुति सुजुकी ने आईसीआईसीआई बैंक और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (CIFCL) के साथ पार्टरनशिप में भी ग्राहकों के लिए कई फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश की हैं। इनमें अभी कार खरीदें और दो महीने बाद ईएमआई शुरू करें, कम ईएमआई, लंबे समय के लिए लोन समेत कई तरह के फाइनैंसिंग ऑप्शन दिए गए हैं।

ऑल्टो, क्विड या नई रेडी-गो, जानें कौन सी सस्ती कार बेस्ट May 28, 2020 at 02:08AM

नई दिल्ली।Datsun ने अपनी छोटी कार Redi-Go का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। पुराने मॉडल के मुकाबले Datsun Redi-Go फेसलिफ्ट के लुक में काफी बदलाव किए गए हैं। नई कार ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश दिखती है। साथ ही इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। रेडी-गो फेसलिफ्ट की मार्केट में सीधी टक्कर मारुति ऑल्टो और रेनॉ क्विड से होगी। यहां हम आपको इन तीनों कारों की खूबियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से अंदाजा लगा पाएंगे कि इनमें से आपके लिए कौन सी कार बेस्ट है। बता दें कि ये तीनों कारें 0.8-लीटर इंजन में उपलब्ध हैं, जबकि रेडी-गो और क्विड में 1.0-लीटर इंजन का भी ऑप्शन है। यहां हम सिर्फ 0.8-लीटर इंजन के आधार पर बात कर रहे हैं।

दैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट का 0.8-लीटर इंजन 54 bhp की पावर और 72 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति ऑल्टो का इंजन 47 hp की पावर और 69 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। रेनॉ क्विड का 0.8-लीटर इंजन 53 hp की पावर और 72 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों कारों के इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। पावर के आंकड़ों के आधार पर देखें, तो ऑल्टो में सबसे कम, जबकि नई रेडी-गो में सबसे ज्यादा पावर मिलती है।

नई दैटसन रेडी-गो के 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऑल्टो का माइलेज 22.05 किलोमीटर, जबकि क्विड के 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। माइलेज के आंकड़े ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के अनुसार हैं।

दैटसन, रेनॉ और मारुति की इन कारों में एसी, फ्रंट पावर विंडो, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, दो एयरबैग और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। नई रेडी-गो और क्विड में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जबकि ऑल्टो में 7-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। रेडी-गो और क्विड के टॉप वेरियंट्स में गाइड के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है, जबकि मारुति ऑल्टो में यह फीचर नहीं है।

दैटसन रेडी-गो की लंबाई 3435 mm, चौड़ाई 1574 mm, ऊंचाई 1546 mm और वीलबेस 2348 mm है। मारुति ऑल्टो 3445 mm लंबी, 1490 mm चौड़ी और 1475 mm ऊंची है, जबकि इसका वीलबेस 2360 mm है। रेनॉ क्विड 3731 mm लंबी, 1579 mm चौड़ी, 1474 ऊंची है, जबकि वीलबेस 2422 है। साइज के मामले में रेडी-गो की लंबाई सबसे कम है, जबकि क्विड सबसे ज्यादा लंबी और चौड़ी है। ऊंचाई के मामले में रेडी-गो इन तीनों कारों में सबसे आगे हैं, जबकि क्विड और ऑल्टो की ऊंचाई लगभग बराबर है।

पढ़ें: ₹3 लाख से कम में आई नई कार, जानें पूरी डीटेल

दैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट के 0.8-लीटर इंजन मॉडल की कीमत 2.83 लाख से 4.16 लाख रुपये के बीच है। रेनॉ क्विड के 0.8-लीटर इंजन मॉडल की कीमत 2.92 लाख से 4.22 लाख रुपये के बीच है। वहीं, मारुति ऑल्टो के पेट्रोल मॉडल की कीमत 2.95 लाख से 3.90 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। शुरुआती कीमत के हिसाब से नई रेडी-गो सबसे सस्ती है, जबकि टॉप वेरियंट में ऑल्टो की कीमत सबसे कम है।


पढ़ें: मारुति का ऑफर, कम EMI पर खरीदें नई कार


Travelling by bus post-lockdown? This can be new normal May 28, 2020 at 02:38AM

Kia Motors to invest $54 million in Andhra Plant May 28, 2020 at 01:11AM

Rolls-Royce-Daimler Truck AG to jointly develop stationary fuel-cell systems May 28, 2020 at 12:43AM

Royal Enfield set to launch anti-bacterial headgears May 28, 2020 at 12:45AM

BS6 Suzuki Gixxer 250 series launched, starts at Rs 1.63 lakh May 28, 2020 at 01:03AM

Gixxer 250m is priced at RS 1.63 lakh (ex-showroom), Gixxer SF 250 costs Rs1.74 lakh (ex-showroom) and Gixxer SF 250 MotoGP costs Rs 1.74 lakh (ex-showroom)

हीरो लाया सस्ती बाइक, जानें कितनी कीमत May 28, 2020 at 12:38AM

नई दिल्लीBS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड होने के बाद लगभग सभी बाइक्स की कीमत में इजाफा हुआ है। इसके चलते देश में अब 100cc और 110cc की ज्यादातर मोटरसाइकल्स की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा है। हालांकि, कुछ चुनिंदा 100cc बाइक्स 50 हजार रुपये से कम दाम में उपलब्ध हैं। Hero MotoCorp ने अपनी एंट्री लेवल बाइक HF Deluxe के सस्ते वेरियंट लॉन्च करके इस रेंज में वापसी की है। इसकी शुरुआती कीमत 46,800 रुपये है। दरअसल, बीएस6 को पहले तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत 56,675 रुपये से 58 हजार रुपये के बीच थी। अब कंपनी ने इस बाइक के दो और वेरियंट- किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक वील और किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय वील- लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत क्रमश: 46,800 और 47,800 रुपये है। इस तरह अब कुल पांच वेरियंट और 50 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। पावर और माइलेज एचएफ डीलक्स के इन दोनों सस्ते वेरियंट में इलेक्ट्रिक स्टार्ट का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसके अलावा मोटरसाइकल में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। बाइक में फ्यूल-इंजेक्टेड 97.2cc इंजन है, जो 7.94hp की पावर और 8.05Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इन बाइक से मुकाबला हीरो एचएफ डीलक्स के नए वेरियंट्स का वजन (कर्ब वेट) 109 किलोग्राम है। इस बाइक में 9.6-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जबकि इस ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है। ब्रेकिंग की बात करें, तो फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। हीरो की इस एंट्री लेवल बाइक की मार्केट में टक्कर बजाज CT100, बजाज प्लैटिना 100 और टीवीएस स्पोर्ट जैसी मोटरसाइकल से है।

Nissan sets out survival plan after first loss in 11 years May 27, 2020 at 11:28PM