Sunday, August 2, 2020

Auto Weekly: Personal mobility revs up vehicle sales in June August 01, 2020 at 09:11PM

मारुति ऑल्टो का नंबर-1 पर कब्जा, देखें टॉप 10 कारें August 02, 2020 at 05:13AM

नई दिल्ली।कारों की बिक्री अब पटरी पर लौटती दिख रही है। अप्रैल में लॉकडाउन के चलते देश में पैसेंजर वीइकल्स की सेल्स का आंकड़ा शून्य रहा। उसके बाद मई और जून में बिक्री काफी सुस्त रही। अब जुलाई में हुई कारों की बिक्री के आंकड़े आ गए हैं, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि चरणबद्ध तरीक से खत्म हो रहे लॉकडाउन के साथ इंडियन ऑटो इंडस्ट्री ने मजबूत रिकवरी की है। जून के मुकाबले जुलाई में कारों की बिक्री में काफी सुधार हुआ है और यह जुलाई 2019 में हुई बिक्री के स्तर पर पहुंच गई है। इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में मारुति सुजुकी की 7 कारों ने जगह बनाई है। वहीं, जून की तरह जुलाई में भी मारुति ऑल्टो ने नंबर -1 पर कब्जा किया है। यहां हम आपको जुलाई 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में बता रहे हैं।

किआ मोटर्स की यह पॉप्युलर एसयूवी जुलाई में भारतीय बाजार में 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जुलाई में 8,270 यूनिट सेल्टॉस बिकी हैं।

ह्यूंदै की यह हैचबैक 8,368 यूनिट बिक्री के साथ इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है। जुलाई 2019 के मुकाबले इस साल जुलाई में इसकी बिक्री करीब 65 पर्सेंट बढ़ी है। पिछले साल जुलाई में 5,081 ग्रैंड आई10 बिकी थी।

मारुति की यह वैन जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाले पैसेंजर वीइकल्स की लिस्ट में 8वें नंबर पर है। पिछले महीने 8,501 मारुति ईको बिकी हैं। वहीं, जुलाई 2019 में इसकी बिक्री 9,814 यूनिट थी, यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल जुलाई में ईको की सेल्स में 13 पर्सेंट की गिरावट हुई है।

जुलाई में 8,504 यूनिट बिक्री के साथ मारुति सुजुकी की यह पॉप्युलर MPV इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है। जुलाई 2019 में 9,222 यूनिट सेल्स के मुकाबले इस बार अर्टिगा की बिक्री 8 पर्सेंट कम रही।

मारुति की यह पॉप्युलर कार इस लिस्ट में छठे नंबर पर है। जुलाई में 9,046 मारुति डिजायर बिकी हैं। जुलाई 2019 में डिजायर की सेल्स 12,923 यूनिट थी, जिसके मुकाबले इस बार इसकी बिक्री करीब 30 पर्सेंट घटी है।

जुलाई में 10,173 यूनिट बिक्री के साथ स्विफ्ट टॉप 10 की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही। हालांकि, जुलाई 2019 के मुकाबले इस बार जुलाई में इस कार की सेल्स करीब 20 पर्सेंट कम रही। जुलाई 2019 में 12,677 स्विफ्ट बिकी थीं।

ह्यूंदै की यह पॉप्युलर एसयूवी 11,549 यूनिट बिक्री के साथ जुलाई की टॉप 10 कारों की लिस्ट में चौथे नंबर है। जुलाई 2019 के मुकाबले क्रेटा की बिक्री करीब 75 पर्सेंट बढ़ी है। पिछले साल जुलाई में 6,585 क्रेटा बिकी थी।

मारुति की यह प्रीमियम हैचबैक 11,575 यूनिट बिक्री के साथ टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। जुलाई 2019 में 10,482 बलेनो बिकी थीं, जिसके मुकाबले इस बार जुलाई में इसकी सेल्स में करीब 10 पर्सेंट का इजाफा हुआ है।

मारुति की यह टॉलबॉय हैचबैक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। जुलाई में 13,515 मारुति वैगनआर बिकी हैं। जुलाई 2019 में 15,062 वैगनआर बिकी थीं, जिसके मुकाबले इस बार जुलाई में इसकी सेल्स लगभग 10 पर्सेंट घटी है।


पढ़ें: नया इलेक्ट्रिक टू-वीलर, 12 रुपये में चलेगा 60 km

मारुति की यह पॉप्युलर छोटी कार 13,654 यूनिट बिक्री के साथ जुलाई 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जुलाई 2019 के मुकाबले इस बार ऑल्टो की सेल्स करीब 18 पर्सेंट बढ़ी है। पिछले साल जुलाई में 11,577 ऑल्टो बिकी थीं।

सोर्स


पढ़ें: धांसू ऑफर, ₹2999 में लें हीरो इलेक्ट्रिक का स्कूटर


How Renault is planning to cement position in India: '330 rural towns earmarked' August 02, 2020 at 01:51AM

Audi drops teaser, RS Q8 to pave its way to India July 31, 2020 at 11:42PM

नया इलेक्ट्रिक टू-वीलर, 12 रुपये में चलेगा 60 km August 01, 2020 at 10:39PM

नई दिल्ली एक नया इलेक्ट्रिक मोपेड लेकर आई है। इसे नाम से पेश किया गया है। इसकी कीमत 57,697 रुपये है (पुणे में ऑन रोड)। कंपनी की वेबसाइट से इस इलेक्ट्रिक मोपेड को बुक किया जा सकता है। Techo Electra Saathi की डिलिवरी सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी। का यह इलेक्ट्रिक मोपेड कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें एलईडी हेडलाइट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म, स्मार्ट रिपेयर फंक्शन, फ्रंट और रियर बास्केट और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। 'साथी' मोपेड में दोनों तरफ टेलेस्कोपिक सस्पेंशन, ब्लैक अलॉय वील्ज, 10-इंच ट्यूबलेस टायर और ड्रम ब्रेक जैसी खूबियां भी हैं। रेंज और चार्जिंग टाइम टेको इलेक्ट्रा का दावा है कि साथी मोपेड एक बार फुल चार्ज होने पर 60-70 किलोमीटर तक चलेगा। इसमें BLDC मोटर और 48V 26 Ah Li-ion बैटरी दी गई है। बैटरी के बिना मोपेड का वजन 50 किलोग्राम से भी कम है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगेगा। 12 रुपये में 60 किलोमीटर कंपनी का दावा है कि साथी मोपेड को एक बार चार्ज करने के लिए सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली लगेगी। इस तरह मात्र 12 रुपये के खर्च पर यह 60 किलोमीटर तक चलेगा। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। साइज टेको इलेक्ट्रा साथी की लंबाई 1720mm, चौड़ाई 620mm और ऊंचाई 1050mm है। यह स्टील-रेनफोर्स्ड चेसिस पर आधारित है। मार्केट में इसकी टक्कर Gemopai Miso से होगी।

For Innova and Fortuner, customers prefer diesel powertrains: Toyota August 01, 2020 at 10:03PM

धांसू ऑफर, ₹2999 में लें हीरो इलेक्ट्रिक का स्कूटर August 01, 2020 at 08:54PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से प्रभावित सेल्स को रफ्तार देने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां कई तरह के ऑफर ला रही हैं। इसी क्रम में इलेक्ट्रिक टू-वीलर निर्माता सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आई है। इस प्लान के तहत हर महीने 2,999 रुपये देकर का नया स्कूटर घर ला सकते हैं। हीरो इलेक्ट्रिक ने बेंगलुरु की ऑटोवर्ट टेक्नॉलजी के साथ साझेदारी में यह सब्सक्रिप्शन-बेस्ड प्लान पेश किया है। इसकी शुरुआत 2,999 रुपये प्रति माह से होती है। इस 2,999 रुपये में कंपनी के के साथ इंश्योरेंस, सर्विस ऐंड मेनटेनेंस, लॉयल्टी बोनस और अपग्रेड ऑप्शन जैसी सर्विस शामिल हैं। हीरो इलेक्ट्रिक और ऑटोवर्ट टेक्नॉलजी का कहना है कि ये सब्सक्रिप्शन प्लान अल्टरनेटिव ओनरशिप ऑप्शन्स के लिए ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करेंगे और ट्रेडिशनल ऑटो फाइनैंस की तुलना में ज्यादा अधिक लचीलापन और सुविधाएं देंगे। रक्षा बंधन स्पेशल ऑफररक्षा बंधन के मौके पर हीरो इलेक्ट्रिक 'राखी स्पेशल' ऑफर दे रहा है। इसके तहत कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2,999 रुपये में बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग करने पर 3 हजार रुपये की छूट मिलेगी। ऑफर 3 अगस्त तक के लिए है। हालांकि, कंपनी के वेलोसिटी और ग्लाइड वीइकल्स इस ऑफर में शामिल नहीं हैं। हीरो इलेक्ट्रिक के पास तीन कैटिगरी के स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक तीन कैटिगरी में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचता है। इनमें कम्फर्ट स्पीड, सिटी स्पीड और ऐक्सटेंड रेंज शामिल हैं। कम्फर्ट स्पीड कैटिगरी में कंपनी के पास 5 इलेक्ट्रिक वीइकल, सिटी स्पीड के तहत 4 और ऐक्सटेंड रेंज के तहत 2 इलेक्ट्रिक वीइकल मौजूद हैं। एक्सटेंडेड रेंज वाले स्कूटर की खूबियांहीरो इलेक्ट्रिक के एक्टेंडेड रेंज में दो स्कूटर- Optima ER और Nyx ER आते हैं। ऑप्टिमा ईआर स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर और Nyx ER स्कूटर 100 किलोमीटर तक चलता है। दोनों स्कूटर्स की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Auto Weekly: Personal mobility revs up vehicle sales in June August 01, 2020 at 09:11PM

Watch: 2020 Honda City Petrol MT road test review August 01, 2020 at 09:30PM

Covid-19 impact: Rise in number of first-time buyers, additional purchase, says Maruti Suzuki August 01, 2020 at 09:43PM