Saturday, August 15, 2020

TOI Auto Weekly: New Thar in town, Mercedes-Benz EQC almost there August 15, 2020 at 06:49PM

This week was all about some exciting debuts, and a few automakers dropping teasers to test waters ahead of big launches. Respite to thousands as the Supreme Court allowed registration of BS4 vehicles sold during March. The buzz, however, was around the electric mobility. In this edition of TOI Auto Weekly, we bring you everything from the automotive domain that deserves your attention:

2020 Mahindra Thar: The lion roars, again August 15, 2020 at 05:32AM

Gazoo Racing an exciting prospect, to help build greater interest for Urban Cruiser: Toyota August 15, 2020 at 03:10AM

धांसू फीचर्स वाली नई कार, फुल चार्ज में चलेगी 800 किलोमीटर August 15, 2020 at 12:42AM

नई दिल्ली एक नई इलेक्ट्रिक कार आ रही है। अपनी रेंज के मामले में यह कार नायाब होगी। यह कार कैलिफोर्निया की स्टार्ट-अप कंपनी Lucid मोटर्स की है। इसका नाम Air इलेक्ट्रिक सेडान है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, फुल चार्ज में Lucid मोटर्स की यह कार 517 माइल्स (करीब 832 किलोमीटर) चलती है। इस कार का शिपमेंट 2021 में शुरू होगा। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार को कैलिफोर्निया की 170वीं फाउंडिंग ऐनिवर्सरी के मौके पर 9 सितंबर 2020 को पेश किया जाएगा। 2.5 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार रिपोर्ट के मुताबिक, Lucid मोटर्स की इस कार की रेंज टेस्ला () की टॉप-इंड कारों से कहीं ज्यादा होगी। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक कार 2.5 सेकंड्स से भी कम में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। साथ ही, इसकी टॉप स्पीड 200 माइल्स प्रति घंटे से अधिक है। Lucid कई सालों से इस कार पर काम कर रही थी। कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की है कि उसकी नई सेडान की अनुमानित रेंज 517 माइल्स (832 किलोमीटर) होगी। यह भी पढ़ें- कुछ इतनी हो सकती है इस कार की कीमत Lucid मोटर्स के सीईओ पीटर रॉलिन्सन का कहना है कि शुरुआत में Air इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 100,000 डॉलर से अधिक (करीब 75 लाख रुपये) होगी। फिलहाल, सबसे ज्यादा रेंज वाली कार टेस्ला की मॉडल S है, जो कि सिंगल चार्ज में 400 माइल्स से ज्यादा (करीब 640 किलोमीटर) चलती है। टेस्ला मॉडल S सेडान की कीमत 75,000 डॉलर (करीब 56 लाख रुपये) से शुरू होती है। यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार के सस्ते वेरियंट भी लगाएगी कंपनी Lucid के सीईओ रॉलिन्सन ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक कार के कम कीमत वाले वेरियंट भी बाद में आएंगे। कंपनी का कहना है कि इंडीपेंडेंट टेस्टिंग में इस कार की रेंज को वैरिफाई किया गया है। उन्होंने बताया कि Lucid Air के बाद कंपनी साल 2023 की शुरुआत में एक SUV लेकर आएगी, जो कि इसी वीकल प्लैटफॉर्म पर बनी होगी। टेस्ला के मॉडल 3 की रेंज करीब 518 किलोमीटर है। जबकि सिंगल चार्ज में जगुआर I-Pace की रेंज करीब 470 किलोमीटर है। यह भी पढ़ें-

In Pics: 2020 Mahindra Thar breaks cover August 14, 2020 at 10:13PM

Mahindra reveals 2020 Thar, to launch on October 2 August 14, 2020 at 08:15PM

Mahindra on Saturday revealed the 2020 Thar. The launch and bookings for off-road capable SUV will being on October 2. The new Thar comes with two engine options- 2.0-litre mStallion petrol engine and the 2.2-litre mHawk diesel engine. The petrol engine can churn out 152 PS of power and offers a peak torque of 320 Nm. The diesel engine can churn out 131 PS of power and offer a peak torque of 300 Nm.