Sunday, October 31, 2021

इस महीने Suzuki की एक और धांसू कार से उठेगा पर्दा, लुक और फीचर्स देख दिल खुश हो जाएगा October 31, 2021 at 07:27PM

नई दिल्ली। India Look Price Features: भारत समेत दुनियाभर के प्रमुख मार्केट में जल्द ही सुजुकी की नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। भारत में जहां मारुति सुजुकी अपनी कई पॉपुलर कारों के नेस्क्ट जेनरेशन मॉडल New Maruti Alto, Next Gen Maruti Celerio, New Suzuki Vitara Brezza पेश करने वाली है, वहीं यूरोपियन मार्केट में सुजुकी जल्द ही अपनी धांसू क्रॉसओवर Suzuki S-Cross का अपग्रेडेड मॉडल पेश करने वाली है। भारत में भी इस महीने नई सिलेरियो और नई ऑल्टो से पर्दा उठ सकता है। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक और फीचर्स!S-Cross सुजुकी की काफी शानदार कार है, जो अपने बेहतरीन लुक, इंटीरियर और खास फीचर्स की वजह से लोगों के बीच पॉपुलर है। अब खबर आ रही है कि New Generation Suzuki S-Cross से इस महीने की आखिर में पर्दा उठ जाएगा। इसके बाद क्रिसमस के आसपास इसे स्पेन में लॉन्च कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग एस-क्रॉस में बेहतर लुक और फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें नई फ्रंट ग्रिल, लाइटिंग सिस्टम, बेहतर इंटीरियर के साथ ही और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- हाइब्रिड सिस्टम से लैससुजुकी की अपकमिंग नई एस-क्रॉस को हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके संभावित इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही 48-volt हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिलेगा। यह इंजन 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं इसमें 1.4 लीटर बूस्टरजेट टर्बो इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो 127bhp की पावर और 235Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह कार सुजुकी के AllGrip 4×4 ड्राइव सिस्टम से लैस होगी। इस क्रॉसओवर में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

आ रही ज्यादा लंबी और बड़े कैबिन वाली ऑल्टो, स्पाई इमेज में सामने आया फर्स्ट लुक October 31, 2021 at 06:42PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki अपने प्रॉडक्ट्स की एक नई रेंज लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपने कई मौजूदा मॉडल्स को भी अपडेट करने वाली है। अगले दो सालों में कंपनी कई मॉडल्स अपडेट करने वाली है। मारुति सिलैरियो (Maruti Celerio) का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसके बाद मारुति ऑल्टो (Maruti Alto), बलेनो फेसलिफ्ट (Baleno Facelift) नई विटारा ब्रेजा () 5 डोर जिम्नी और एक नई मिड साइज एसयूवी भी लॉन्च करेगी। आ रही नई ऑल्टो मारुति सुजुकी ऑल्टो () को कंपनी नए अवतार में ला रही है। यह कंपनी का एक बड़ा लॉन्च है। ऑल्टो इंडिया की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है और इसके नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। नई ऑल्टो को डिस्गाइज में एक यूट्यूब चैनल Wanderlust Shashank ने स्पॉट किया है। पहले से ज्यादा बड़ी और स्पेसियस ऑल्टो स्पाई इमेज से पता चलता है कि नई ऑल्टो पहले से ज्यादा बड़ी और स्पेसियस है। नया मॉडल ज्यादा टॉल, वाइडर और लॉन्गर है। इस मॉडल में सुजुकी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर चलाना होगा। ऑल्टो के मौजूदा मॉडल में ड्यूल टोन कलर कैबिन है। कार का डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल नया है, जिसकी डिजाइन ऑल्‍टो के10 से प्रेरित है। सेंटर कंसोल में दो कप होल्‍डर दिए गए हैं। पुरानी ऑल्‍टो वाले म्‍यूजिक सिस्‍टम को भी बदल दिया गया है। नई कार में नया म्‍यूजिक सिस्‍टम है, जिसमें ब्‍लूटूथ कनेक्‍टिविटी की सुविधा उपलब्‍ध है। इसका 796cc का पेट्रोल इंजन 47 bhp का पावर और 69 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्‍पीड गियरबॉक्‍स से लैस है।

Nissan Magnite का सबसे सस्ता मॉडल कौन सा, सभी वेरिएंट की कीमत और माइलेज देखें October 31, 2021 at 01:08AM

नई दिल्ली। Mileage: भारत में निसान ने कम दाम में अच्छे फीचर्स के साथ Nissan Magnite पेश किया है, जो कि सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कार है। इस 5 सीटर एसयूवी को 1 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 100PS तक की पावर और 160Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। भारत में निसान मैग्नाइट का मुकाबला Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Brezza, Toyota Urban Cruiser, Mahindra XUV300, Renault Kiger और अपकमिंग Citroen C3 जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारनिसान मैग्नाइट के 20 से ज्यादा वेरिएंट्स है और यह मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। निसान मैग्नाइट की कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 16 इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर, जेबीएल स्पीकर, एंबिएंट लाइटिंग, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, LED हेडलैंप के साथ ही LED DRL, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। कंपनी का दावा कि मैग्नाइट की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- कीमत 5.71 लाख रुपये से शुरूNissan Magnite Price की बात करें तो Nissan Magnite XE Manual वेरिएंट की कीमत 5.71 लाख रुपये है। वहीं, Nissan Magnite XL Manual वेरिएंट की कीमत 6.47 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Manual वेरिएंट की कीमत 7.05 लाख रुपये है। वहीं, Nissan Magnite XV DT Manual वेरिएंट की कीमत 7.21 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XL Manual वेरिएंट की कीमत 7.62 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Premium Manual वेरिएंट की कीमत 7.85 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन मेंNissan Magnite XV Premium DT Manual वेरिएंट की कीमत 8.01 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV Manual वेरिएंट की कीमत 8.20 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV DT Manual वेरिएंट की कीमत 8.36 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XL Automatic वेरिएंट की कीमत 8.51 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV Premium Manual वेरिएंट की कीमत 9.00 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XV Automatic वेरिएंट की कीमत 9.09 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में Nissan Magnite Turbo XV Premium Opt Manual वेरिएंट की कीमत 9.10 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV Premium DT Manual वेरिएंट की कीमत 9.16 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XV DT Automatic वेरिएंट की कीमत 9.25 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV Premium Opt DT Manual वेरिएंट की कीमत 9.26 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XV Premium Automatic वेरिएंट की कीमत 9.89 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- मैग्नाइट के महंगे मॉडलNissan Magnite Turbo CVT XV Premium Opt Automatic वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XV Premium DT Automatic वेरिएंट की कीमत 10.05 लाख रुपये है। वहीं, Nissan Magnite Turbo CVT XV Prm Opt DT Automatic वेरिएंट की कीमत 10.15 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-

Most Expensive Bikes: भारत में बिकने वाली 10 सबसे महंगी बाइक की देखें फोटो और प्राइस October 30, 2021 at 10:41PM

नई दिल्ली।Top 10 Most Expensive Bikes In India: भारत की सबसे महंगी बाइक्स की टॉप 10 लिस्ट की बात करें तो इसमें Kawasaki Ninja H2R, BMW M 1000 RR, Indian Roadmaster, Honda Goldwing Tour, Harley-Davidson Road Glide Special, Honda CBR1000RR-R और Harley-Davidson Road King समेत और भी कई धांसू बाइक्स हैं। इनकी कीमत लाखों में है और ये युवाओं के साथ ही स्पोर्ट्स पर्सन, फिल्म स्टार और बिजनेसमैन के बीच काफी पॉपुलर हैं। देखें इनकी कीमत। (साभार- ऑटोकार)

भारत में युवाओं के बीच महंगी बाइक्स का काफी क्रेज है। भारत में Harley Davidson, Ducati, BMW, Kawasaki, Honda, Indian Roadmaster समेत अन्य कंपनियों की काफी महंगी बाइक्स की बिक्री होती है। इन बाइक्स की कीमत लाखों रुपये हैं। वहीं अगर कोई अपनी सुपरबाइक या स्पोर्ट्स बाइक के साथ ही प्रीमियम क्रूजर बाइक कस्टमाइज कराता है तो और खर्चे आते हैं। आप भी देखें भारत में बिकने वालीं 10 सबसे महंगी मोटरसाइकल।


Most Expensive Bikes: भारत में बिकने वाली 10 सबसे महंगी बाइक की देखें फोटो और प्राइस

नई दिल्ली।
Top 10 Most Expensive Bikes In India:

भारत की सबसे महंगी बाइक्स की टॉप 10 लिस्ट की बात करें तो इसमें Kawasaki Ninja H2R, BMW M 1000 RR, Indian Roadmaster, Honda Goldwing Tour, Harley-Davidson Road Glide Special, Honda CBR1000RR-R और Harley-Davidson Road King समेत और भी कई धांसू बाइक्स हैं। इनकी कीमत लाखों में है और ये युवाओं के साथ ही स्पोर्ट्स पर्सन, फिल्म स्टार और बिजनेसमैन के बीच काफी पॉपुलर हैं। देखें इनकी कीमत। (साभार- ऑटोकार)



Harley-Davidson Road King
Harley-Davidson Road King

हार्ले की इस बाइक की कीमत 26.99 लाख रुपये है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाली इस बााइक में 1,746cc का इंजन लगा है। इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स हैं।



Harley-Davidson Street Glide Special
Harley-Davidson Street Glide Special

हार्ले डेविडसन की इस धांसू बाइक की कीमत 31.99 लाख रुपये है। इसमें 1,868cc का इंजन लगा है। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला 6.5 इंच की कलर टीएफटी स्क्रीन इसे और भी खास बनाती है।



Indian Springfield
Indian Springfield

इंडियन की इस क्रूजर बाइक की कीमत 33.06 लाख रुपये है। इसमें 1,890cc का इंजन लगा है। यह बाइक भी ढेर सारे आकर्षक फीचर्स से लैस है।



Honda CBR1000RR-R
Honda CBR1000RR-R

होंडा कंपनी की इस बेहद खास बाइक की कीमत 32.64 लाख रुपये से लेकर 33.14 लाख रुपये तक है। इस सुपरबाइक में 999cc का इंजन लगा है। यह बाइक ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस है, जो कि मौजूदा समय में बेहद जरूरी हैं।



Indian Chieftain Dark Horse
Indian Chieftain Dark Horse

इंडियन कंपनी की इस धांसू बाइक की कीमत 33.29 लाख रुपये से लेकर 33.54 लाख रुपये तक है। इसमें एप्पल कार प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ ही 100 वॉट का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है।



Harley-Davidson Road Glide Special
Harley-Davidson Road Glide Special

हार्ले डेविडसन की इस सुपरबाइक की कीमत करीब 35 लाख रुपये है। देखने में यह काफी मस्कुलर है और जो लोग कंफर्टेबल और महंगी क्रूजर बाइक की तलाश में हैं, उनके लिए यह परफेक्ट है।



Honda Goldwing Tour
Honda Goldwing Tour

होंडा की यह टूरर बाइक लुक और फीचर्स के मामले में काफी पावरफुल है। इसकी कीमत 37.20 लाख रुपये से लेकर 39.16 लाख रुपये तक है। इसमें 1,833cc का इंजन लगा है।



Indian Roadmaster
Indian Roadmaster

भारत में इस पॉपुलर बाइक की कीमत 43.21 लाख रुपये से लेकर 43.96 लाख रुपये तक है। यह बेहद खास क्रूजर बाइक है, जो देखने में भी काफी बड़ी है।



BMW M 1000 RR
BMW M 1000 RR

भारत में बीएमडबल्यू की इस बाइक की कीमत 42 लाख रुपये से लेकर 45 लाख रुपये तक है। इसकी टॉप स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 299kmph तक जा सकती है। लग्जरी और स्पोर्टी लुक वाली बाइक के दीवानों के लिए यह बेहद खास है।



Kawasaki Ninja H2R
Kawasaki Ninja H2R

कावासाकी की इस बाइक की कीमत करीब 80 लाख रुपये है और यह भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक मानी जा रही है। बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स वाली यह बाइक रेसिंग के लिए काफी अच्छी है।




ई-रिक्शा में 'बैटरी डिस्चार्ज' का झंझट खत्म, होंडा ला रही नई सर्विस October 30, 2021 at 10:22PM

नई दिल्ली ई-रिक्शा में सवारी करने वाले और ई-रिक्शा चालकों के लिए नई सर्विस ला रही है। कंपनी ई-रिक्शा के लिए बैटरी शेयरिंग सर्विस लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले साल के 2022 की पहली छमाही में इस सर्विस को लॉन्च कर सकती है। इस सर्विस में कंपनी की पोर्टेबल और स्वैपेबल बैटरीज का इस्तेमाल किया जाएगा। फरवरी में शुरू हुई सर्विस की टेस्टिंग कंपनी ने इस सर्विस के लिए टेस्टिंग और डेमॉन्सट्रेशन फरवरी में शुरू कर दी थी। इसके लिए 30 बैटरी रिक्शा की 2 लाख किमी तक टेस्टिंग की गई है। यह सर्विस ई-रिक्शा चालकों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। सर्विस से क्या फायदा ? इस सर्विस के जरिए ई-रिक्शा चालकों को रेंज की चिंता नहीं होगी और बैटरी लो होने की स्थिति में फुली चार्ज्ड बैटरी वो होंडा के बैटरी स्वॉपिंग स्टेशन से ले सकेंगे और अपनी डिस्चार्ज बैटरी वहां दे सकेंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में होंडा अगले साल कंपनी भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की कोशिश में है। अगले साल ही भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो फिलहाल की टेस्टिंग हो रही है और यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। हालांकि, जिस तरह से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बढ़ रही है और कई कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश कर रही है, उससे निश्चित रूप से होंडा की प्लानिंग पर असर पड़ना तय है।

आ रही है पहली Toyota Electric SUV bZ4X, देखें लुक और फीचर्स समेत सारी डिटेल्स October 30, 2021 at 10:05PM

नई दिल्ली।Toyota Electric SUV bZ4X Launch Soon: भारत समेत दुनियाभर के मार्केट में अगले साल ढेर सारी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं। जी हां, साल 2022 में बहुत सी नई देसी-विदेशी कंपनियों के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में Toyota भी नई कार लॉन्च करने वाली है। टोयोटा अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X अगले साल लॉन्च करेगी, जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल से इसी साल पर्दा उठा था। यह एसयूवी देखने में काफी जबरदस्त है और इसके फीचर्स भी लेटेस्ट होंगे। ये भी पढ़ें- मिलेंगे कई खास फीचर्सटोयोटा की पहली Electric SUV Toyota bZ4X में बीजेड नाम जापानी ब्रैंड बियॉन्ड जीरो पर रखा गया है। आने वाले समय में बीजेड मोनिकर पर और भी कई इलेक्ट्रिक कारें आने वाली हैं। हालांकि, टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च होगी कि नहीं, इसके बारे में कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है। टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में यह भी सुनने को मिल रहा है कि इसमें सोलर पैनल भी देखने को मिल सकते हैं, जिससे कार सूरज की रोशनी में चार्ज भी हो सकेगी। ये भी पढ़ें- सिंगल चार्ज पर चलेगी 450 किलोमीटर! टोयोटा की अकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X की संभावित खूबियों की बात करें तो इसका इलेक्ट्रिक मोटर 204hp की पावर और 265Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं पावर बूस्ट करने पर यह 218hp की पावर और 336Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। यह महज 7.7 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चल सकेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका 71.4kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 450km तक की रेंज दे सकेगा। फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। ये भी पढ़ें-

कार खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें ये 5 सेफ्टी फीचर्स October 30, 2021 at 08:34PM

नई दिल्ली बीते कुछ सालों में कार निर्माता कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स की सेफ्टी पर खास ध्यान दे रही हैं। कंपनियां लगातार अपने सेफ्टी फीचर्स ज्यादा बेहतर कर रही हैं। अब 10 लाख से कम कीमत की कार में भी हाई एंड सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं। वहीं कार बायर्स भी अब सेफ्टी फीचर्स पर खासा ध्यान देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये सेफ्टी फीचर्स आखिर काम कैसे करते हैं। आइए जानते हैं। सीट बेल्ट यह कारों में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे पुराने सेफ्टी फीचर्स में से एक है। यह फीचर आपको एक्सीडेंट की स्थिति अपनी जगह पर बने रहने में मदद करता है क्योंकि मूविंग कार में इनर्शिया के चलते झटका लगने की स्थिति में आप अपनी जगह से डिस्प्लेस हो सकते हैं जिससे इंजरी की संभावना बढ़ जाती है। एयरबैग्स एयरबैग एक वीकल सेफ्टी डिवाइस है जो एक्सिडेंट का स्थिति में तेजी से इन्फ्लेट हो जाता है एक्सिडेट के इंपैक्ट को कम कर देता है जिससे ऑक्यूपेंट को काफी सुरक्षा मिलता है। एक्सिडेंट होने पर एयरबैग यूनिट में छोटा सा एक्सप्लोजन होता है जिसके बाद बैग्स में तेजी से हवा भरती है और यह एयरबैग ऑक्युपेंट के लिए कुशन का काम करता है। ABS with एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) या इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) का जिक्र का ब्रॉशर्स में एक साथ ही होता है। इस सेफ्टी फीचर का मुख्य काम ब्रेकिंग के वक्त वीकल का कंट्रोल मेनटेन करना होता है। हिल होल्ड कंट्रोल हिल होल्ड कंट्रोल () कार को स्टेबल यानी स्थिर रखता है जब आप किसी ढलान वाले सर्फेस पर होते हैं और ऊपर की और बढ़ते हैं। क्योंकि जब आप ब्रेक को डिसइंगेज करते हैं तो ग्रैविटी के चलते कार पीछे की ओर जा सकती है। यह फीचर ऐसी ही स्थिति में कार को कंट्रोल में रखता है। रियर पार्किंग सेंसर भारत में यह फीचर अब सभी कारों में अनिवार्य कर दिया गया है। रियर पार्किंग सेंसर कार के रियर बंपर पर लगे होते हैं और रिवर्स गियर का इस्तेमाल करने पर अल्ट्रासॉनिक वेव जेनेरेट करते हैं जिससे आप किसी ऑब्जेक्ट से दूर रहते हैं जिनसे टक्कर हो सकती है।

Saturday, October 30, 2021

Top 10 Electric Scooters: 165 KM तक की बैटरी रेंज, कीमत एक लाख रुपये से कम October 30, 2021 at 08:09PM

नई दिल्ली।Electric Scooters Below 1 Lac Price Features Range: भारत में लोग अब धड़ल्ले से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने लगे हैं, क्योंकि डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने से जहां लोग एक तरफ परेशान हो गए हैं, वहीं वे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए तत्पर हो गए हैं, ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर उन्हें यातायात के एक किफायती साधन के रूप में नजर आने लगा है। आप भी अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, जिसकी बैटरी रेंज काफी शानदार हो तो आज हम आपको एक लाख रुपये से कम के टॉप 10 स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिससे आपको अपने लिए कोई अच्छा स्कूटर चुनने में आसानी होगी। ये भी पढ़ें- इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्यार हो जाएगा...एक लाख रुपये से कम में आपको कई अच्छी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएंगे, जो लुक और फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी जबरदस्त हैं। इन्हीं इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक है Ola S1, जिसकी कीमत 85,099 रुपये (सब्सिडी समेत, दिल्ली) है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप 115kmph की है और सिंगल चार्ज पर यह 121km तक चल सकती है। इसके बाद TVS iQube Electric भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये है। टीवीएस का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 75 km तक चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 78 kmph की है। ये भी पढ़ें- कमाल की बैटरी रेंजएक लाख रुपये तक में आपको Bajaj Chetak का बेस मॉडल भी मिल जाएगा, जिसकी बैटरी रेंज 95 km/charge और टॉप स्पीड 70 kmph की है। आपके पास Hero Electric Optima भी अच्छ ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 51,440 रुपये से लेकर 67,440 रुपये तक है। कंपनी का दावा है कि इन्हे सिंगल चार्ज पर 122 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। Ampere Magnus के इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 49,999 रुपये से लेकर 73,990 रुपये तक मिल जाएंगे और इनकी बैटरी रेंज को लेकर दावा किया गया है कि इन्हें एक बार चार्ज करने पर 121 km तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- कम दाम में भी बेहतरीन ऑप्शनHero Electric NYX भी एक लाख रुपये से कम में शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 62,954 रुपये से लेकर 67,440 रुपये तक है। वहीं बैटरी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इन्हें एक बार चार्ज करने पर 165 km तक चला सकते हैं। Okinawa iPraise+ की कीमत 99,708 रुपये है और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 139 km तक चला सकते हैं। PURE EV Epluto 7G की कीमत 83,999 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 90 km तक की है। Komaki XGT KM की कीमत 42,500 रुपये है और इसे आप एक बार चार्ज करने पर 85 km तक चला सकते हैं। वहीं टॉप 10 लिस्ट में आखिरी नंबर पर AMO Electric Jaunty है, जिसकी कीमत 61,442 रुपये से लेकर 87,692 रुपये तक है इसकी बैटरी रेंज 80 km तक है। ये भी पढ़ें-

लॉन्च से पहले Royal Enfield Super Meteor 650 की दिखी पहली झलक, शानदार है यह बाइक October 30, 2021 at 06:42PM

नई दिल्ली। Image Look Features: भारत में जल्द ही लॉन्च होने जा रही देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड की सबसे पावरफुल बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 की पहली झलक दिख गई है। जी हां, लॉन्च से पहले इसकी स्पाई इमेज सामने आई है, जिसमें सुपर मीटियॉर 360 के लुक और संभावित फीचर्स के बारे में पता चलता है। अगामी 2021 EICMA मोटर शो के दौरान रॉयल एनफील्ड की इस नई 650 सीसी क्रूजर बाइक Royal Enfield Super Meteor से पर्दा उठने वाला है और फिर आने वाले समय में इसे भारत समेत देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- कंपनी की सबसे पावरफुल बाइकRoyal Enfield Super Meteor 650 के बारे में कहा जा रहा है कि यह कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक होगी। यह क्रूजर सेगमेंट की बाइक होगी। इससे पहले कंपनी ने 350cc सेगमेंट में Meteor 350 क्रूजर बाइक भारतीय बाजार में पेश की है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सुपर मीटियॉर 650 की इमेज लीक हो गई, जिसमें इस बाइक के लुक, डिजाइन और संभावित फीचर्स के बारे में पता चला है। ये भी पढ़ें- बेहतरीन लुक और कंफर्ट पर खास जोरअपकमिंग बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम बेजल के साथ सर्कुलर हेडलैंप, स्प्लिट सीट्स, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, डबल एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंड टेललाइट, फॉरवर्ड सेट फूटपेग्स समेत अन्य खास बातें दिखेंगी। ओवरऑल इसका लुक प्रीमियम क्रूजर बाइक की तरह है, जिसमें कंफर्टेबल राइडिंग के लिए एर्गोनॉमिक्स पर खास ध्यान दिया गया है। ये भी पढ़ें- संभावित फीचर्स और इंजन-पावररॉयल एनफील्ड सुपर मीटियॉर 650 के संभावित फीचर्स और इंजन-पावर की बात करें तो इसमें ट्वीन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा, जो कि ट्रिपर नैविगेशन से लैस होगा। रॉयल एनफील्ड ने हालिया लॉन्च बाइक्स को ट्रिपर नैविगेशन के साथ पेश किया है, जो कि मौजूदा समय की जरूरत है। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 648cc का एयर कूल्ड पैरेलल ट्वीन इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 47 bhp की पावर और 52 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी। अपकमिंग मीटियॉर 650 में 19 इंच की फ्रंट व्हील और 17 इंच की रियर व्हील होगी। इसमें डुअल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक भी होगा। ये भी पढ़ें-

Audi का दिल्ली में बढ़ा दायरा, पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर में खुला नया शोरूम, ये सभी कारें बिकेंगी October 30, 2021 at 05:39PM

नई दिल्ली।Audi New Showroom in West Delhi Moti Nagar: लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने भारत की राजधानी दिल्ली में अपना दायरा और बढ़ा दिया है और पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) स्थित मोतीनगर में नया शोरूम खोला है, जहां कंपनी की कई धांसू कारें बिकेंगी, जिनमें हालिया लॉन्च Audi E-tron समेत पॉपुलर लाइनअप की और भी कारें हैं। शोरूम ग्राहकों को कारों का शानदार लुक और एक्सपीरियंस देने के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) की खूबियों से लैस है। ऑडी दिल्ली वेस्ट में 20बे और अत्याधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल करने वाली इंटिग्रेटेड सर्विस फैसिलिटी भी है, जो कि ऑडी की इलेक्ट्रिक वीइकल रेंज की सर्विसिंग करने में भी सक्षम है। ये भी पढ़ें- कहां है और शोरूम और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?ऑडी इंडिया का वेस्ट दिल्ली में पहला शोरूम एडवेंचर ऑटो कार इंडिया लिमिटेड, 19, शिवाजी मेन रोड, नजफगढ़ रोड, मोती नगर, नई दिल्ली-110015 में स्थित है। यह शोरूम 4600 स्क्वॉयर फुट में फैला है। इस नए शोरूम में ऑडी डिजिटल रिटेल सर्विस से खरीदारी का मजा दोगुना हो जाएगा। नए शोरूम का उद्घाटन करते हुए ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि पश्चिमी दिल्ली में अपने वर्ल्ड क्लास शोरूम का उद्घाटन करके हम नॉर्थ इंडियन मार्केट में अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं। इस नए शोरूम में ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी तकनीक के जरिये ग्राहक पूरा विजुअलाइजेशन का मजा ले सकते हैं। ये भी पढ़ें- ऑडी का विशाल नेटवर्कआपको बता दें कि ऑडी ग्रुप अपने ब्रैंड ऑडी, डुकाटी और लैम्बोर्गिनी के साथ प्रीमियम सेग्मेंट में ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल के सबसे सफल निर्माताओं में से एक है। यह दुनियाभर के 100 से ज्यादा बाजारों में मौजूद है। 2020 में ऑडी ग्रुप ने ग्राहकों को ऑडी ब्रैंड के लगभग 1.693 मिलियन ऑटोमोबाइल, लैम्बोर्गिनी ब्रैंड की 7,430 स्पोर्ट्स कारों और डुकाटी ब्रैंड की 48,042 बाइक्स की डिलीवरी की। 2020 वित्तीय वर्ष में ऑडी एजी ने 50.0 बिलियन यूरो का कुल राजस्व और 2.7 बिलियन यूरो के स्पेशल आइटम्स से ऑपरेटिंग प्रॉफिट हासिल किया। वर्तमान में पूरी दुनिया में कंपनी के लिए 87,000 लोग काम करते हैं, जिनमें से 60,000 लोग जर्मनी में हैं। ये भी पढ़ें-

Honda ला रही नई SUV, Nexon-Brezza-Sonet से होगा मुकाबला, देखें डिटेल्स October 30, 2021 at 03:35AM

नई दिल्ली।Honda ZRV SUV In India To Rival Nexon Brezza: भारत में कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी की बंपर बिक्री के बीच लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी में है। अब Honda ने भी इस सेगमेंट में अपनी नई कार का टीजर जारी किया है, जिसमें पता चल रहा है कि वह New Gen BR-V पर बेस्ड क्रॉसओवर या एसयूवी हो सकती है। भारत में होंडा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Brezza, Mahindra XUV300 और Kia Sonet के साथ ही निसान, रेनो जैसी कंपनियों के कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। ये भी पढ़ें- अगले महीने कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठेगा!होंडा की इस नई SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल से अगले महीने GIIAS 2021 में पर्दा उठने वाला है। यह उसी आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी, जिसपर New BR-V बनी है। ये भी खबर चल रही है कि होंडा इसे ZR-V नाम से पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी लुक और फीचर्स के मामले में बीआरवी से काफी इंस्पायर्ड होगी। माना जा रहा है कि होंडा की अपकमिंग एसयूवी में 1.2 लीटर i-Vtec नेचरली पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर i-Vtec पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। फीचर्स के मामले में यह एसयूवी काफी अडवांस्ड हो सकती है। ये भी पढ़ें- भारत में टाटा नेक्सॉन का जलवाआपको बता दें कि भारत में सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी की काफी डिमांड है और टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, किआ मोटर्स और ह्यूंदै मोटर्स ने लोगों की जरूरत का ध्यान रखते हुए अच्छे लुक और फीचर्स वाली एसयूवी पेश की है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन बेस्ट सेलिंग कार है। इसके बाद ह्यूंदै वेन्यू, मारुति ब्रेजा और किआ सॉनेट की भी अच्छी बिक्री होती है। आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को होंडा किस प्राइस रेंज में पेश कर सकती है। ये भी पढ़ें-

खुशखबरी! महिंद्रा लॉन्च करेंगी इलेक्ट्रिक कारें, eKUV100, eXUV300 और eXUV700 पर टिकीं निगाहें October 30, 2021 at 01:21AM

नई दिल्ली।Mahindra Upcoming Electric Cars eKUV100 eXUV300 eXUV700 Launch Soon: भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ने लगा है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का विस्तार होते देख और भी कंपनियां आने वाले समय में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में पेश करने वाली हैं। अब अच्छी खबर ये आ रही है कि Mahidra & Mahindra भी आने वाले वर्षों में कई इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में पेश करेगी, जिनमें Mahindra eKUV100, eXUV300 और eXUV700 जैसी एसयूवी होगी। ये भी पढ़ें- ‘इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट का विस्तार’हाल ही में सीएनबीसी से बातचीत में महिंद्रा ग्रुप के एमडी और सीईओ अनीश शाह ने बताया कि साल 2030 तक कंपनी की 50 पर्सेंट सेल इलेक्ट्रिक वीइकल्स की होगी और इस बाबत महिंद्रा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, लो कॉस्ट ऑनरशिप और शानदार बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें डिवेलप करने की तैयारी पर फोकस करेगी। महिंद्रा के बड़े अधिकारी की इन बातों से स्पष्ट होता है कि कंपनी आने वाले वर्षों में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लाने की योजना बना रही है और यह हर सेगमेंट की कार हो सकती है। फिलहाल कंपनी की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ ही थ्री-व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक सिडैन भी मार्केट में है। ये भी पढ़ें- अगले साल आ रही हैं ये इलेक्ट्रिक कारेंआपको बता दें कि अगले साल महिंद्रा की दो इलेक्ट्रिक कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें पहला नंबर Mahindra eKUV100 का है। इस मिनी एसयूवी को साल 2020 ऑटो एक्सपो में देखा गया था। इसमें 15.9kWh का बैटरी पैक हो सकता है। बैटरी रेंज की बात करें तो लॉन्च होने से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कही जा रही है कि यह सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है। हालांकि, आने वाले समय में ही इसके बारे में ठोस पता चल सकता है। महिंद्रा अगले साल अपनी बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट eXUV300 लॉन्च करने वाली है, जिसके बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 375km तक चल सकती है। ये भी पढ़ें-

पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुए ये 5 धांसू स्कूटर और बाइक्स, इस दिवाली किसे खरीद रहे आप? October 29, 2021 at 11:51PM

नई दिल्ली। अगर आप इस दिवाली (Diwali) नई बाइक या स्कूटर खरीदने वाले हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको उन टू-व्हीलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। इनमें (), KTM RC सीरीज की (केटीएम आरसी 125) और 2022 KTM RC 200 (केटीएम आरसी 200) के साथ () सीरीज की दो मोटरसाइकिलें ( एन250) और (बजाज पल्सर एफ250) शामिल हैं। आज हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप अपनी पसंद का टू-व्हीलर इस दिवाली खुद चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर... TVS Jupiter 125 (टीवीएस जुपिटर 125) टीवीएस जुपिटर 125 में 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। भारतीय बाजार में यह ऑरेंज, ब्लू और ग्रे कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 5.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • TVS Jupiter 125 (टीवीएस जुपिटर 125) के शीट मेटल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 81,300 रुपये है।
Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) Bajaj Pulsar N250 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है। यह केवल टेक्नो ग्रे (Techno Grey) कलर ऑप्शन में आती है। इसमें 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 248.07 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है, जो 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है।
Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) Bajaj Pulsar F250 एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है। भारतीय बाजार में यह दो कलर ऑप्शन्स में आती है। इसमें रेसिंग रेड और टेक्नो ग्रे शामिल हैं। इसमें 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 248.07 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है, जो 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है।
2022 KTM RC 125 (केटीएम आरसी 125) नई केटीएम RC 125 में 124.7 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20bhp की मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन वेट मल्टी डिस्क कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • 2022 KTM RC 125 (केटीएम आरसी 125) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है।
2022 KTM RC 200
  • 2022 KTM RC 200 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है।

आनंद महिंद्रा ने पूरा किया वादा! सुमित अंतिल को मिली XUV700 Javelin Gold Edition की चाबी October 29, 2021 at 11:34PM

नई दिल्ली। Sumit Antil: अपनी दरियादिली के लिए मशहूर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से किया वादा पूरा किया है। जी हां, आज महिंद्रा की नई एसयूवी Mahindra XUV700 की डिलिवरी शुरू होते ही टोक्यो पैरालिंपिक में जैवलिन थ्रो कैटिगरी में गोल्ड जीतने वाले पैरालिंपियन सुमित अंतिल को Mahindra XUV700 Javelin Gold Edition की चाबी सौंपी गई। जल्द ही टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को भी एक्सयूवी700 के खास गोल्ड जैवलिन एडिशन एसयूवी दी जाएगी। ये भी पढ़ें- एक्सयूवी700 को लेकर जबरदस्त क्रेजआपको बता दें कि 30 अक्टूबर यानी आज से Mahindra XUV700 की भारत में डिलिवरी शुरू हुई है। सबसे पहले एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू होगी, उसके बाद नवंबर में इसके डीजल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू होगी। कंपनी ने टारगेट रखा है कि 14 जनवरी तय यानी अगले 75 दिनों में फर्स्ट बैच की कम से कम 14000 गाड़ियां ग्राहकों को डिलिवर कर दी जाएंगी। महिंद्रा की इस नई एसयूवी को लेकर इतना क्रेज है कि इसके लिए ग्राहकों को अब 6 महीने से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। इसकी बंपर बुकिंग हुई है और लोगों को डिलिवरी के लिए अच्छा खासा इंतजार करना पड़ेगा। ये भी पढ़ें- प्रताप बोस ने किया डिजाइनफिलहाल आपके मन में आ रहा होगा कि आखिरकार सुमित अंतिल को दी गई और नीरज चोपड़ा समेत अन्य गोल्ड मेडलिस्ट को दी जाने वाली Mahindra XUV700 Javelin Gold Edition में क्या कुछ खास है? आपको बता दें कि इसे कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस ने डिजाइन किया है, जो कि मिडनाइट ब्लैक कलर के साथ है और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में गोल्ड एक्सेंट है, जो कि देखने में काफी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ खास है...सुमित अंतिल को जो महिंद्रा एक्सयूवी700 जैवलिन गोल्ड एडिशन एसयूवी मिली है, उसमें फेंडर और टेलगेट पर बैज में रेकॉर्ड लिखे हैं। इसके साथ ही सभी 6 हेडरेस्ट पर भी उनके रेकॉर्ड अंकित हैं। इसमें कस्टम मेड फ्रंट ग्रिल, गोल्ड कलर में नई महिंद्रा लोगो और सीट्स के साथ ही आईपी पैनल पर गोल्ड एक्सेंट दिखते हैं। एक्सयूवी700 जैवलिन गोल्ड एडिशन को देखने पर पता चल जाता है कि यह बेहद खास है। ये भी पढ़ें-

Bajaj Pulsar 250, Yamaha FZ 25 या Suzuki Gixxer 250 में कौन है आपके बजट में सबसे किफायती? October 29, 2021 at 11:04PM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अभी हाल ही में अपनी () सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। यह बाइक Bajaj Pulsar F250 ( एफ250) और Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) जैसे दो वैरिएंट्स में आती है। भारतीय बाजार में Pulsar 250 सीरीज का Yamaha FZ 25 (यामाहा एफजी 25) और Suzuki Gixxer 250 (सुजुकी जिक्सर 250) सीरीज से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इन तीनों ही सीरीज की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी सीरीज ( Vs Suzuki Gixxer 250) सबसे किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर.... Bajaj Pulsar 250 Vs Yamaha FZ 25 Bajaj Pulsar 250 सीरीज की कीमतें
  • Bajaj Pulsar N250: 1.38 लाख रुपये
  • Bajaj Pulsar F250: 1.40 लाख रुपये
Yamaha FZ 25 सीरीज की कीमतें
  • Yamaha FZ 25: 1.37 लाख रुपये
  • Yamaha FZS 25: 1.41 लाख रुपये
Bajaj Pulsar 250 सीरीज की कीमतें
  • Bajaj Pulsar N250: 1.38 लाख रुपये
  • Bajaj Pulsar F250: 1.40 लाख रुपये
Suzuki Gixxer 250 सीरीज की कीमतें
  • Suzuki Gixxer 250: 1.73 लाख रुपये
  • Suzuki Gixxer SF 250: 1.83 लाख रुपये
Bajaj Pulsar 250 के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 248.07 सीसी कe सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज पल्सर 250 का इसका इंजन कॉन्सटेंट मेश 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। बजाज पल्सर 250 का व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। इसमें 14 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।

Tata Altroz का सबसे सस्ता मॉडल कितने का, जानें सभी वेरिएंट की कीमत, आपके लिए बेस्ट कौन? October 29, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली। Mileage: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में देसी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बेहतरीन कार Tata Altroz का जलवा है और लॉन्च के दो साल के अंदर ही इस कार ने अपनी खास जगह बना ली है। हर महीने इसकी हजारों यूनिट बिकती है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स की वजह से टाटा अल्ट्रोज भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार मानी जाती है। आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन टाटा अल्ट्रोज खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको इसके सभी ट्रिम और वेरिएंट्स के साथ ही प्राइस और फीचर्स की जानकारी देने वाले हैं। ये भी पढ़ें- जरा ट्रिम, वेरिएंट्स और फीचर्स देखेंTata Altroz को भारत में 5.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ टाटा अल्ट्रोज को XE, XM, XM+, XT, XZ, XZ (O) और XZ+ जैसे 7 ट्रिम लेवल और 20 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसमें1497 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 108.49 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इस 5 सीटर हैचबैक को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 25.11 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा की टॉप सेलिंग हैचबैक कारTata Altroz के वेरिएंट्स और उनकी प्राइस की बात करें तो बेस वेरिएंट Tata Altroz XE Manual Petrol की कीमत 5.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसके बाद Tata Altroz XM Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये है। Tata Altroz XM plus Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये है। वहीं, Tata Altroz XE Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 7.04 लाख रुपये है। Tata Altroz XT Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.38 लाख रुपये है। Tata Altroz XM Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 7.64 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- शानदार खूबियों से लैस है यह कारप्रीमियम हैचबैक Tata Altroz XZ Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.92 लाख रुपये है। वहीं, Tata Altroz XM plus Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 7.94 लाख रुपये है। Tata Altroz XT Turbo Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.02 लाख रुपये है। वहीं, Tata Altroz XZ Option Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.04 लाख रुपये है। Tata Altroz XZ Plus Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.44 लाख रुपये है। Tata Altroz XT Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 8.53 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- ज्यादा माइलेज वाले वेरिएंट्सभारत में Tata Altroz XZ Plus Dark Edition Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.70 लाख रुपये है। वहीं, Tata Altroz XZ Opt Turbo Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.72 लाख रुपये है। Tata Altroz XZ Turbo Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.72 लाख रुपये है। Tata Altroz XZ Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 9.07 लाख रुपये है। Tata Altroz XZ Plus Turbo Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 9.09 लाख रुपये है। Tata Altroz XZ Option Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 9.19 लाख रुपये है। Tata Altroz XZ Plus Turbo Dark Edition Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 9.35 लाख रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट Tata Altroz XZ Plus Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 9.59 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान में बिकने वालीं ये 10 कारें भारत में नहीं हैं, Kia और Toyota के कई धांसू मॉडल October 29, 2021 at 09:01PM

नई दिल्ली। Kia Toyota Honda: भारत भले ही ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सबसे बड़े मार्केट में से एक है, लेकिन यहां बहुत सी कंपनियों ने अपने बेहतरीन मॉडल्स लॉन्च नहीं किए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान में कई ऐसी धांसू कारें बिकती हैं, जो कि अब तक इंडियन मार्केट में नहीं है और इसमें Maruti Suzuki Jimny समेत अन्य एसयूवी और बाकी सेगमेंट की कारें हैं। कम से कम 10 ऐसी खास कारें हैं, जो पाकिस्तान में तो बिकती हैं, लेकिन भारत में नहीं हैं। आप भी अगर जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान में ऐसी कौन-कौन सी कारें हैं, जो कि भारत में नहीं हैं, तो चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- Kia और Toyota की कई खास कारेंभारत में किआ मोटर्स ने अपनी दो पॉपुलर कारें अब तक लॉन्च नहीं की है, लेकिन पाकिस्तान में ये कारें धड़ल्ले से बिक रही हैं। इनमें Kia Rio और Kia Sportage जैसी कारें हैं। प्रीमियम हैचबैक और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की ये कारें जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकती हैं। किआ मोटर्स के बाद टोयोटा भी ऐसी कंपनी है, जिसके कई सारे मॉडल पाकिस्तान में तो हैं, लेकिन भारतीय बाजार में अब तक इसकी मौजूदगी नहीं दिखी है। टोयोटा की इन कारों में एमपीवी सेगमेंट की Toyota Avanza और पिकअप ट्रक सेगमेंट की Toyota Hilux है। इसके साथ ही Toyota Rush जैसी एसयूवी भी पाकिस्तान में काफी पॉपुलर है। Toyota Hiace भी कॉमर्शियल सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। ये भी पढ़ें- इन कारों की भारत में लॉन्चिंग जल्दभारत में मारुति सुजुकी की जिस ऑफ-रोडिंग एसयूवी Maruti Jimny का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, वो पाकिस्तान में पहले से ही मौजूद है। माना जा रहा है कि अगले साल भारत में मारुति जिम्नी लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही प्रीमियम मिड साइज एसयूवी Suzuki Vitara भी पाकिस्तान में तो है, लेकिन भारत में अब तक नहीं है और अगले साल यह भारत में लॉन्च हो सकती है। होंडा ने भी अपनी धांसू एसयूवी Honda HR-V भारत में लॉन्च की है, लेकिन अब तक भारत में इसकी मौजूदगी नहीं दिखी है। हो सकता है कि आने वाले समय में इसे भारत में लॉन्च किया जाए। लग्जरी सिडैन BMW M3 Competition भी पाकिस्तान में है, लेकिन अब तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है। यह लेख Gomechanic की रिपोर्ट से प्रेरित है। ये भी पढ़ें-

Friday, October 29, 2021

120 km तक की बैटरी रेंज वाले PURE EV के इन धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत-खासियत देखें October 29, 2021 at 07:59PM

नई दिल्ली।PURE EV Bike Electric Scooters Price Features: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ने के साथ ही लोगों का इस बात पर भी फोकस बढ़ा है कि आखिरकार यह एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर तक चल सकता है। दरअसल, कंपनी के दावे और हकीकत में काफी अंतर हो जाता है। हालांकि, बहुत सी कंपनियों का दावा होता है कि इसे आदर्श स्थिति में आप इतने किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसके लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है। आप भी अगर अच्छे लुक और फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको PURE EV कंपनी के कुछ धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और खासियत के साथ ही बैटरी रेंज की जानकारी देने वाले हैं। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर लवर्स के लिए अच्छे ऑप्शंसप्योर ईवी की इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की कीमत और खासियत की बात करें तो सबसे कम दाम में आपको PURE EV Etron Plus मिल जाएगा, जिसकी कीमत 39,999 रुपये (एक्स शोरूम) है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं और आप इसे सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक चल सकते हैं। इसके बाद आपके पास प्योर ईवी के इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार विकल्प के रूप में पेश हैं, जिनमें PURE EV Epluto की कीमत 71,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी का दावा कि इसे सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं। ये भी पढ़ें- शानदार बैटरी रेंज और टॉप स्पीडअच्छी बैटरी रेंज वाले PURE EV इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो आपके पास PURE EV Epluto 7G भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 83,999 रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर आप 90-120 km तक चला सकते हैं, वहीं इसकी टॉप स्पीड 60 kmph तक की है। इसके बाद PURE EV ETrance इलेक्ट्रिक स्कूटर भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 51,999 रुपये से लेकर 67,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 70 km तक चला सकते हैं। PURE EV ETrance Neo भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 78,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 60 kmph और बैटरी रेंज 90-120 km तक है। ये भी पढ़ें-

धांसू फीचर्स से लैस Kia Sportage SUV से उठा पर्दा, यहां जानें डीटेल October 29, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली ने अपनी Sportage SUV का 2023 मॉडल पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे यूएस में अनाउंस किया है। इस कार को Kia यूरोप और साउथ कोरिया में पहले ही पेश कर चुकी है। यह कार LX, EX, SX, SX-Prestige, X-Line, X-Pro, और X-Pro Prestige वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यह कार अग्रेसिव डिजाइन और अपस्केल कैबिन के साथ आती है। इसके अलावा आप हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है। N3 प्लेटफॉर्म पर आधारित कार यह कार N3 प्लेटफॉर्म पर आधारित कार है। कार में पहले के मॉडल के मुकाबले लार्ज डाइमेंशन दिए गए हैं। कार में टू पार्ट टाइगर नोज ग्रिल दिए गए हैं जिसके साथ ब्लैक्ड आउट डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बूमरैंग शेप वाले DRLs भी दिए गए हैं। किआ स्पोर्टेज में ब्लैक्ड आउट B पिलर्स और 17/19 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। मिलेंगे 2 इंजन ऑप्शन इस कार में 187hp, 2.5 लीटर, 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यूएस में लॉन्च होने वाले इस मॉडल के फुल स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। कार में एक हाइब्रिड पावरट्रेन का भी ऑप्शन भी मिलेगा। प्रीमियम इंटीरियर किआ स्पोर्टेज में प्रीमियम इंटीरियर फीचर्स दिए गए हैं। स्पोर्टेज में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, 3 स्पोक मल्टिफंक्शनल स्टियरिंग वील, क्लाइमेंट कंट्रोल और ऑडियो कंट्रोल के लिए टचपैड दिए गए हैं। इसके अलावा 12.3 इंच इंफोटेंटमेंट सिस्टम और 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। कितनी है कीमत ? इस कार की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है। कार के 2022 मॉडल की कीमत $24,090 यानी लगभग 18 लाख रुपये है। नया मॉडल थोड़ा महंगा हो सकता है।

Skoda Rapid Discontinued: Honda City और Verna के टक्कर की इस सिडैन का प्रोडक्शन बंद October 29, 2021 at 06:50PM

नई दिल्ली।Skoda Rapid Discontinued In Indian Market: भारत में Skoda ने अपनी एक बेहद पॉपुलर सिडैन कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार कौन सी सिडैन, तो आपको बता दें कि Skoda Rapid का प्रोडक्शन बंद हो गया है। हालांकि, यहां एक बात बताना जरूरी है कि कंपनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में Skoda Rapid Matt Edition लॉन्च की है और इस कार की जितनी यूनिट तैयार है, उसकी बिक्री होगी, जिसके बाद स्कोडा रैपिड की बिक्री भी बंद हो जाएगी। इसके साथ ही अच्छी खबर ये है कि स्कोडा जल्द ही Slavia नाम से नई सिडैन कार भारत में लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- इन धांसू कारों से स्कोडा की सिडैन का मुकाबलाभारत में स्कोडा रैपिड बेहद पॉपुलर सिडैन कार है, जिसका मुकाबला Honda City, Hyundai Verna, Volkswagen Vento, Maruti Ciaz, Maruti Suzuki SX4 जैसी धांसू कारों से होती है। Skoda India के ब्रैंड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने बताया है कि भारत में स्कोडा रैपिड का प्रोडक्शन बंद हो गया है और लास्ट बैच में स्कोडा रैपिड मैट एडिशन की जितनी यूनिट तैयार हुई है, उसकी बिक्री होती रहेगी। Skoda Rapid साल 2011 में भारत में लॉन्च हुई थी और बीते 10 वर्षों में इस कार की एक लाख यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- 18 नवंबर को Slavia से पर्दा उठेगास्कोडा रैपिड को लेकर कंपनी का कहना है कि इस कार ने भारत में एंट्री लेवल फुल साइज सिडैन सेगमेंट में होंडा, ह्यूंदै और मारुति सुजुकी की कारों को कड़ी टक्कर दी और इस सेगमेंट में रैपिड का मार्केट शेयर 10 पर्सेंट रहा। कंपनी अब इस सेगमेंट में नई सिडैन Skoda Slavia ला रही है, जिससे आगामी 18 नवंबर को पर्दा उठेगा। स्लैविया भारत में रैपिड को रिप्लेस करेगी और यह बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर और फीचर्सफिलहाल Skoda Slavia की डिटेल्स जानकारी दें तो इसे Skoda Kushaq की तरह MQB AO IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस सिडैन की लंबाई करीब 4.5 मीटर होगी। इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 115bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। साथ ही 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 147bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। स्लैविया में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वेंटिलेटिड सीट्स, 6 एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

eBikeGo के साथ इनकम का मौका, फ्री में Electric Charging स्टेशन लगाकर करें कमाई October 29, 2021 at 05:24PM

नई दिल्ली ने अपने को पोर्टेबल बनाया है यानी इसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। इसे आसानी से किसी भी वॉल पर इंस्टॉल किया जा सकता है। यह चार्जर 3.3 kW तक के आउटपुट के साथ 16-amp यूनिट का है, जिसमें तीन-पिन पावर सॉकेट, चार्ज हो रहा है या नहीं उसके लिए इसमें LED लाइट और साथ ही Wifi और RFID की भी सुविधा होगी। कंपनी हर 500 मीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था करना चाहती है। जिससे राइडर्स को अपनी बाइक और स्कूटर चार्ज करने में आसानी रहे और ट्रेवलिंग के दौरान उन्हें रेंज की चिंता न रहे। eBikeGo को मिले 1 लाख से ज्यादा ऑर्डर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाल बनाने वाली कंपनी eBikeGo को इसकी के लिए अब तक 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अब तक कंपनी को 1,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर मिल चुके हैं। कंपनी को मिले ऑर्डर्स की खास बात यह है कि कुल ऑर्डर्स में से 67 पर्सेंट ऑर्डर रूरल एरिया और टायर 2 सिटी से आए हैं। ईबाइकगो ने अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर अगस्त में उतारा था। रग्ड को उतारने के बाद कंपनी ने देशभर में 22 डीलरशिप के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने कहा, ‘‘उसे आज की तारीख तक 1,000 करोड़ रुपये की 1,06,650 बुकिंग मिली हैं।’’ इसके अलावा कंपनी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में मास्टर फ्रेंचाइजी को अंतिम रूप दे दिया है।’’ कंपनी ने कहा कि इन बुकिंग में से 67 प्रतिशत दूसरी श्रेणी के शहरों और ग्रामीण इलाकों से आई हैं।

इंतजार खत्म ! आज से शुरू हो रहीं Mahindra XUV700 की डिलिवरी October 29, 2021 at 04:16PM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता Mahindra & Mahindra ने कुछ वक्त पहले ही अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV ) लॉन्च की थी। इस कार को इंडिया में लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और लोग धड़ाधड़ इसकी बुकिंग कर रहे हैं। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कार की डिलिवरी का इंतजार था। बहरहाल अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि कंपनी आज से इस कार के लिए डिलिवरी शुरू कर रही है। 7 अक्टूबर से शुरू हुई थी बुकिंग्स Mahindra XUV700 SUV के लिए बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू हुई थीं। कंपनी की ओर से बुकिंग ओपन किए जाने के बाद से ही लोगों ने इस कार में खूब दिलचस्पी दिखाते हुए इसे हाथों हाथ लिया। मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन इस कार में कंपनी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन दे रही है। ये दोनों इंजन ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ आने वाले हैं। जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक वेरियंट चुन सकें। Mahindra XUV700 के वेरियंट्स की कीमत Mahindra XUV700 MX Petrol - Rs- 11.99 लाख Mahindra XUV700 MX Diesel - Rs- 12.49 लाख Mahindra XUV700 AX3 Petrol - Rs- 13.99 लाख Mahindra XUV700 AX5 Petrol - Rs- 14.99 लाख महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ा ट्विन C-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक से चलने वाले ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इसके रियर में स्टाइलिश रैपअराउंड LED टेललैंप्स के साथ टेलगेट दिया है।

दिवाली से पहले इन 10 स्कूटरों की हो रही बंपर खरीदारी, हर उम्र के लोगों को खूब आ रहे पसंद October 29, 2021 at 05:38AM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन 10 स्कूटरों (top 10 ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पिछले महीने सबसे ज्यादा खरीदा गया। पिछले महीने भी () देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। इस दौरान (टीवीएस जुपिटर) दूसरे और (सुजुकी एक्सेस) तीसरे नंबर पर रहा। तो डालते हैं सितंबर महीने के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स (best selling scooters) पर एक नजर...
रैंक टॉप 10 स्कूटरों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया?
1 Honda Activa 2,45,353 यूनिट्स 2,57,900 यूनिट्स 4.87 फीसदी बिक्री घटी
2 TVS Jupiter 56,339 यूनिट्स 56,085 यूनिट्स 0.45 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Suzuki Access 45,040 यूनिट्स 53,031 यूनिट्स 15.07 फीसदी घटी बिक्री
4 Honda Dio 34,557 यूनिट्स 33,639 यूनिट्स 2.73 फीसदी घटी बिक्री
5 TVS Ntorq 29,452 यूनिट्स 26,150 यूनिट्स 12.63 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Hero Pleasure 21,648 यूनिट्स 20,068 यूनिट्स 7.87 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Yamaha RayZR 16,121 यूनिट्स 19,540 यूनिट्स 17.50 फीसदी बिक्री घटी
8 Yamaha Fascino 14,244 यूनिट्स 13,640 यूनिट्स 4.43 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Hero Destini 12,358 यूनिट्स 19,644 यूनिट्स 37.09 फीसदी बिक्री घटी
10 Honda Grazia 9,065 यूनिट्स 9,844 यूनिट्स 7.91 फीसदी घटी बिक्री
सितंबर 2021 में 2,45,353 यूनिट्स यूनिट्स की बिक्री के साथ Honda Activa देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। वहीं, इस दौरान 56,339 यूनिट्स यूनिट्स की बिक्री के साथ TVS Jupiter दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में भले ही TVS Jupiter दूसरे नंबर पर हो, लेकिन Honda Activa और इसकी बिक्री में करीब पांच गुना का अंतर है। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों में 45,040 यूनिट्स की बिक्री के साथ TVS Jupiter ने अपनी जगह बनाई। अगस्त महीने की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में Honda और TVS के 2-2 स्कूटर शामिल रहे।
सितंबर 2021 के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में Honda के सबसे ज्यादा 3 स्कूटर शामिल हैं। वहीं, Hero, TVS और Yamaha के 2-2 स्कूटर शामिल रहे। जबकि, इस लिस्ट में Suzuki का 1-स्कूटर शामिल है।

TVS Apache RTR 160 4V Special Edition: पहले से कितनी बदल गई है बाइक? देखें वीडियो October 29, 2021 at 05:05AM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने हाल ही में अपनी 2021 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। आज हम आपको इसके टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल यानी कि Special Edition के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पहले के मुकाबले कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा हम आपको नई Apache RTR 160 4V में किए गए बदलावों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं 2021 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर... शामिल हुए राइडिंग मोड्स 2021 4V के सभी वैरिएंट्स में अब तीन राइड मोड्स मिलते हैं। इनमें Sport, Urban और Rain शामिल हैं। कंसोल में मिलेंगे नए फीचर नई TVS Apache RTR 160 4V का कंसोल भले ही देखने में पहले जैसा लगता हो, लेकिन इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको राइड मोड की रियल टाइम जानकारी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने अब इसमें गियर इंडीकेटर को शामिल किया है। Special Edition में क्या मिलता है खास?TVS Apache RTR 160 4V के सबसे टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल की बात करें तो इसके Special Edition में हेडलैंप्स के साथ DRL/ FPL, रियर में रेडियल टायर और ब्लूटूथ (Bluetooth connectivity) कनेक्टिविटी मिलती है। बता दें कि इसके बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट्स के रियर में रेडियल टायर मिलता है। बीच में दिया गया है DRL पुरानी Apache RTR 160 4V के फ्रंट में ऊपर की ओर DRL दिए गए थे, लेकिन नए वर्जन में अब हेडलैंप के बीच में DRL मिलता है। Special Edition में मिलता है स्टाइलिश लुक 2021 TVS Apache RTR 160 4V Special Edition में ब्लैक थीम दिया गया है। इसके अलॉय व्हील्स और सीट पर रेड कलर के एक्सेंट्स दिए गए हैं। परफॉर्मेंस में नहीं किया गया है कोई भी बदलाव इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। में पहले जैसा ही BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। 2021 TVS Apache RTR 160 4V का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। 2021 TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है। इसके सस्पेंशन फीचर की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। सभी वैरिएंट्स की कीमतें 2021 TVS Apache RTR 160 4V की कीमतें पहले के मुकाबले महंगी हो गई हैं। इसके
  • ड्रम ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,15,265 रुपये
  • डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1,17,350 रुपये
  • BT डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1,20,050 रुपये
  • Special Edition वैरिएंट की कीमत 1,21,450 रुपये है

कार या बाइक खरीदने से पहले जान लें क्या है देश का मूड? पढ़ें सितंबर महीने की टॉप-10 लिस्ट October 29, 2021 at 03:15AM

नई दिल्ली। सितंबर महीने की बेस्ट सेलिंग कार और टू-व्हीलर्स की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने () देश की () और टू-व्हीलर (best selling two wheeler) रही। वहीं, () ने सितंबर महीने में देश की बेस्ट सेलिंग कार () का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान Honda Activa () देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। आज हम आपको स्कूटर, कार और बाइक के बेस्ट सेलिंग वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Hero Splendor 2,77,296 यूनिट्स
2 Honda CB Shine 1,42,386 यूनिट्स
3 HeroHF Deluxe 1,34,539 यूनिट्स
4 Bajaj Platina 82,559 यूनिट्स
5 Bajaj Pulsar 52,974 यूनिट्स
6 TVS Apache 40,661 यूनिट्स
7 Hero Glamour 26,866 यूनिट्स
8 Bajaj CT 100 25,852 यूनिट्स
9 Hero Passion 17,191 यूनिट्स
10 Honda Dream 15,210 यूनिट्स
टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारें
रैंक टॉप-10 कारों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Maruti Suzuki Alto 12,143 यूनिट्स
2 Maruti Suzuki Ertiga 11,308 यूनिट्स
3 Kia Seltos 9,583 यूनिट्स
4 Tata Nexon 9,211 यूनिट्स
5 Hyundai Creta 8,193 यूनिट्स
6 Maruti Suzuki Baleno 8,077 यूनिट्स
7 Hyundai Venue 7,924 यूनिट्स
8 Maruti Suzuki Eeco 7,844 यूनिट्स
9 Maruti Suzuki WagonR 7,632 यूनिट्स
10 Tata Altroz 5,772 यूनिट्स
टॉप-10 स्कूटरों के नाम
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Honda Activa 2,45,353 यूनिट्स
2 TVS Jupiter 56,339 यूनिट्स
3 Suzuki Access 45,040 यूनिट्स
4 Honda Dio 34,557 यूनिट्स
5 TVS Ntorq 29,452 यूनिट्स
6 Hero Pleasure 21,648 यूनिट्स
7 Yamaha RayZR 16,121 यूनिट्स
8 Yamaha Fascino 14,244 यूनिट्स
9 Hero Destini 12,358 यूनिट्स
10 Honda Grazia 9,065 यूनिट्स